पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

मिल्कीपुर अयोध्या।नेहा सिंह सुसाइड कांड में आखिरकार ससुरालियों पर शिकंजा कस गया है। मृतका की मां की तहरीर पर प्रोफेसर पति डॉ अनूप सिंह, सासू और देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व गैर इरादतन हत्या का केस कुमारगंज थाने में दर्ज हुआ है।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के वेटरनरी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ अनूप सिंह नियुक्ति हुई थी वह विश्वविद्यालय के मकान संख्या बी - 87 में अपनी पत्नी व 9 माह बेटे के साथ रह रहे थे। बीते शनिवार की देर रात उनकी पत्नी नेहा दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक गई थी। पति डॉ अनूप सिंह ने किसी तरह से नेहा को फंदे से नीचे उतार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां मौत हो गई थी। नेहा के शव शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जहां पति डॉ अनूप सिंह ने अन्तिम संस्कार किया तो वहीं मृतका की मां नेहा के गोद में पल रहे 9 माह के बेटे को अपने साथ ले गई।और पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी है । जिसमें मृतका की मां ज्ञान्ति देवी निवासी धरमपुर थाना अथमलगोला जिला पटना ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी पुत्री नेहा 25 की शादी 2022 में डॉ अनूप कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कैली रोड वार्ड नं 02 शास्त्री नगर पंचायत जिला चन्दौली के साथ की थी। वर्तमान में पशुपालन महाविद्यालय LPAM विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर थे। शादी के बाद से ही दहेज के लिए बेटी को पति, सासू और देवर मानसिक शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे, जिस कारण बेटी की जान चली गई।थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि मृतका के पति डॉ अनूप सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह, सासू जामवन्ती देवी पत्नी राजेन्द्र प्रताप सिंह और देवर अंशु प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एक गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ओम मोटर ने किया ट्रांसपोर्ट नगर में विशाल भंडारे का आयोजन

अयोध्या। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में ओम मोटर वा उनके सहयोगियों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन। भंडारे में पूडी ,सब्जी के साथ लोगों ने ठंडई का भी लिया आनंद।सैकड़ो की संख्या में ट्रांसपोर्ट नगर में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

ओम मोटर के मालिक प्रकाश मिश्रा ने बताया यह भंडारा कई वर्षों से लगातार ज्येष्ठ माह में होता चला आ रहा है। इस अवसर पर सुनील अरोड़ा, तरुण यादव ,राजू सोनी, बंटी सेठ, विकास यादव, संजय वर्मा ,जगदीश वर्मा आदि तमाम भक्तों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

मां शांति सेवा फाउंडेशन ने चतुर्थ बड़े मंगल को आयोजित किया पशु भंडारा

अयोध्या । मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज ने चतुर्थ बड़े मंगल के शुभ अवसर पर अयोध्या रेलवे कैंट के समीप पशु भंडारे का आयोजन किया जिसमें संरक्षक बसंत राम के नेतृत्व में अध्यक्ष नेहा कुमारी कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव सदस्य रेनू जायसवाल एकता रस्तोगी विकास रस्तोगी विनय प्रकाश मौर्य ने बंदर एवं पशुओं को चना ब्रेड बिस्कुट केला आदि सामग्री खिलाया। सारे सदस्यों में हर्षोल्लास, मानवता एवं पशुओं के प्रति भावुकता दिखाई दिया।

संरक्षक बसंत राम ने बताया कि संस्था सामाजिक कार्य में हर प्रकार से तत्पर है बड़े मंगल के शुभ अवसर पर पशुओं के लिए फल सहित अन्य सामग्री का भंडारा आयोजन किया क्योंकि जनमानव के लिए शहर में सैकड़ो भंडारे का आयोजन एवम व्यवस्था रहती है लेकिन पशु पक्षियों के लिए बहुत कम ही व्यवस्था दिखाई देती है ऐसे में फाउंडेशन ने पशु भंडारा का आयोजन किया जिससे जन मानव में भी पशु पक्षियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो समाज सेवा किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं है। सेवा का दूसरा नाम है मानवता और इंसानियत सभी व्यक्तियों को थोड़ा-थोड़ा सहयोग कर जन सेवक बनना चाहिए कार्यक्रम संयोजक ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ।

व्यापारी के ऊपर हमले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

अयोध्या । व्यापारी विकास गुप्ता विवेक गुप्ता के ऊपर दुकान कब्जे को लेकर 16 जून की रात लगभग 9 बजे कथित साधुओं द्वारा किये गये जानलेवा हमले के विरोध मे श्रृगांरहाट मे व्यापारी नेताओ की एक बैठक दोपहर 2 बजे व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।संचालन नन्द लाल गुप्ता ने किया। बैठक व्यापारी नेता नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " ने कहा यदि तीन पहले उपरोक्त व्यापारीयों पर हुए हमले के बाद दर्ज एफआईआर पर कार्यवाही(गिरफ्तारी) हुई होती तो आज घटना की पुनरावृत्ति ना होती। वयापारी नेता अचल गुप्ता भरे बाजार में व्यापारीयों पर हुए जानलेवा हमला निंदनीय है ।

इस घटना से व्यापारी समाज आक्रोशित है। संचालन कर रहे महामंत्री नन्द लाल गुप्ता ने कहा इधर दो तीन महीने से इस प्रकार की घटनाएं बढ़ी है पुलिस प्रशासन को इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर हो रही ऐसे घटनाओं पर लगाम लगाना चाहिए। अन्त मे बैठक की अध्यक्षता करे पंकज गुप्ता ने बताया उपरोक्त घटी घटना पर कड़ी कार्यवाही किये जाने एंव आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारीयों का प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को कल दिनांक 18 जून दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे ञापन देगा। श्री गुप्ता ने यह चेतावनी भी दिया कि यदि जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो व्यापारी समाज आन्दोलन के बाध्य होगा। बैठक प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू " पंकज गुप्ता, नन्द लाल गुप्ता, अचल गुप्ता आदि शामिल रहे।

जनता ही भगवान का रूप उसकी सेवा का सौभाग्य मिलना मुश्किल - सुल्तान अंसारी

अयोध्या धाम । भगवान राम की नगरी में लोगों सेवा की जो भावना दिख रही है शायद और किसी वार्ड में नही दिख रहा है । बताते चले कि बाबा अभिराम दास वार्ड नंबर 1 पार्षद सुल्तान अंसारी सरल व्यक्तित्व व मिलनसार व्यक्ति है । पार्षद सुल्तान अंसारी ने प्रेस प्रतिनिधि से वार्ता के दौरान बताया कि अयोध्या की जनता ने जो अवसर हमें सेवा का दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करते है । प्रतिदिन जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्या सुनकर निस्तारण करने का प्रयास करते रहते हैं । जनता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है ।

जनता ही भगवान का रूप उसकी सेवा का सौभाग्य मिलना मुश्किल । वार्डों में सफाई प्रकाश सड़क और नाली की विशेष सुविधा हेतु प्रयासरत रहकर लोगों को सुविधा मुहैया करा रहे हैं । प्रत्येक घरों में वाटर सप्लाई सड़कों की साफ सफाई व गलियों में नए विद्युत पोल लगवा कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं । वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसके लिए जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर निस्तारण करने का प्रयास करते रहते हैं । हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण पर भी ध्यान दे रहे हैं । रामनगरी में बाहर से आने वाले श्रद्धालु पर्यटक आॅन एवं राम भक्तों की सुविधा हेतु विश्राम वाले जलपान एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा समाज सेवी सुल्तान अंसारी ले रहे है ।

बाबा अभिरामदास वार्ड में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और दवा के अभाव में परेशान ना रहे । गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु उनके परिजनों को आर्थिक मदद भी समय समय पर करते रहे है । वार्ड में धार्मिक कार्यक्रम अनुष्ठान यज्ञ एवं भंडारे पर नगर निगम द्वारा जल की व्यवस्था सफाई की व्यवस्था एवं प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देकर करने का प्रयास करते रहते हैं। जिससे अयोध्या की मान मयार्दा पर आंच न आने पाये ।

स्वामी महेश योगी सरयू नदी में लगातार 11000 डुबकियां लगाकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या । सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के लोकप्रिय संत स्वामी महेश दास उर्फ स्वामी महेश योगी अपनी निज आश्रम पर 2 अप्रैल 2024 से भोजन का त्याग कर अनवरत 11 घंटे प्रतिदिन कपालभाति की कठोर साधना कर रहे हैं। स्वामी जी प्रतिदिन 11 घंटे में 1 लाख स्ट्रोक कपालभाति करते हैं। अब तक 75 दिनों में स्वामी जी ने 75 लाख स्ट्रोक कपालभाति कर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। किंतु यह साधना अभी विराम नहीं हुआ है।

लगभग 1 करोड़ 51 लाख स्ट्रोक कपालभाति करने हेतु उनकी यह साधना अभी अनवरत छ: माह तक जारी रहेगी। साथ ही अयोध्या सरयू में जल योग के तहत एक और विश्व रिकार्ड बनाने का उन्होंने संकल्प लिया है। 19 जून, जल योग कार्यक्रम के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी 75 दिवस की साधना पूर्ण होने के उपरांत, योग साधना के परीक्षार्थ स्वामी महेश योगी 19 जून 2024 भारत योग एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर श्री अयोध्या धाम नया घाट ( आरती स्थल ) मां सरयू के पावन तट पर 19 जून 2024, दिन- बुधवार को सायं 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगभग 7 से 8 घंटे में अनवरत 11000 ( ग्यारह हजार ) डुबकियां लगाकर भारत के नाम एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जिसका शुभारंभ 19 जून 2024, सायं 3:00 बजे दयाशंकर मिश्र ( दयालू जी ) राज्यमंत्री - ( स्वतंत्र प्रभार ) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के शुभ कर कमल द्वारा होना सुनिश्चित है।

विशेष अतिथि के रूप में अयोध्या के वरिष्ठ पूज्य संत चरण की सादर उपस्थिति रहेगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मंडलायुक्त गौरव दयाल , आई जी प्रवीण कुमार ज, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि विशिष्ठ जनों की उपस्थिति रहेगी। स्वामी जी द्वारा अयोध्या सरयू जी में बनाया रहा यह विश्व रिकॉर्ड कोई आश्चर्य का विषय नहीं है, क्योंकि अयोध्या की धरती से स्वामी महेश योगी इसके पहले भी अनेकों आश्चर्यजनक विश्व रिकॉर्ड बनाकर संपूर्ण विश्व में अपना लोहा मनवा चुके हैं।

आपके द्वारा बनाए गए विशेष कीर्तिमानों में अनवरत 76 घंटे तक योग मैराथन करने का विश्व रिकॉर्ड, अनवरत 51 घंटे कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड, एक घंटा 15 मिनट शीर्षासन में कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, अयोध्या मां सरयू की गोद में लगातार 2378 बार डुबकियां लगाने का विश्व रिकॉर्ड, चित्रकला के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी व्यक्ति चित्र श्रृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड, अब तक 11000 चित्रों का सृजन करने का रिकॉर्ड तथा दिव्य भारत गौरव ग्रंथ एवं भारत ऋषि ज्ञान एनसाइक्लोपीडिया के लेखन कार्य जैसे अनेकों विशिष्ठ कीर्तिमान महेश योगी जी के नाम से दर्ज है।

खिरौंनी नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र समेत पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के साल्हेपुर निमैचा गांव निवासी आजाद रावत के साथ हुई मारपीट जान से मारने की धमकी गाली गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है । घटना के बारे में पीड़ित आजाद रावत को रौनाही थाना पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती के पुत्र दीपक भारती पुत्र राम सुमेर भारती और अभय कुमार पुत्र ओम प्रकाश समेत चार अन्य लोगो ने उसको 17 जून की रात करीब साढ़े सात बजे काफी पिटाई किया गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना की जानकारी पीड़ित आजाद रावत द्वारा रौनाही थाना पुलिस से करने के बाद रौंनाही थानाध्यक्ष पंकज सिंह के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है । पुलिस ने बताया कि पीड़ित आजाद रावत ने लिखित रूप से शिकायत करने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की गई है ।

कांग्रेस पार्टी ने की कड़ी निन्दा

अयोध्या । कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने पावर कॉरपोरेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति की दरों में दो रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि के प्रस्ताव की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रचंड गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं, ऊपर से आम जनता के ऊपर भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विद्युत दरों की वृद्धि के प्रस्ताव और असहनीय होगा।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने विद्युत दरों की वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की ।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा प्रदेश के विद्युत मंत्री बयान देते हैं कि 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही लेकिन अघोषित कटौती के चलते प्रचंड गर्मी में आम आदमी बिल विला रहा है।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने विद्युत कटौती बंद करने की मांग करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार जिन राज्यों में अधिक अतिरिक्त बिजली है वहां से खरीद कर प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराकर राहत देने की मांग की है ।

भारत रत्न चौधरी चरणसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत बैठक सम्पन्न

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की बैठक सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह की अध्यक्षता एवं नर्मदेश्वर सिंह के संचालन में संपन्न हुई । बैठक में बतौर अतिथि के रूप में अवध छेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल मौजूद रहे । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह उपस्थित मे बैठक शुरू होने से पहले भारत रत्न चौधरी चरणसिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया ।

बैठक में रालोद सुप्रीमो राज्यसभा सांसद माननीय चौधरी जयंतसिंह के केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने पर बधाई दी पदाधिकारियों से परिचय संवाद के उपरांत बठैक को संबोधित किया संगठन की मजबूती पर विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, महासचिव रामहर्ष गौतम, युवा प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, जिला प्रवक्ता अमरेन्द्र सोनी, बृजेश कुमार प्रजापति, शत्रुहन वर्मा, बिनोद सिंह, रंजीत गौतम, राम चन्द्र मिश्र, रामकिशोर वर्मा, इंद्र बहादुर सिंह ,अंजुल पटेल ,राम कैलाश विश्वकर्मा, वीरेंद्र, चन्द्रेज सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, मुकेश शुक्ल, राम अभिलाख, दिलीप पासवान, पंकज सिंह, सुनील दीक्षित, इन्द्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गंगा दशहरा बकरीद व ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल को लेकर पुलिस अलर्ट

अयोध्या।गंगा दशहरा बकरीद व ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल को लेकर अवध क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी, अयोध्या रेंज के पांचो जिलों में त्योहारो को लेकर सुरक्षा की गई कड़ी, अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए जोन सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती,

आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि, सभी सभ्रांत लोगों से वार्ता की गई है।

पीस कमेटी की बैठक में लोगों से सद्भावना बनाए रखने की अपील की गई है, इसके साथ ही सफाई सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा गया है, रेंज के सभी जनपदों में अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर अंबेडकरनगर में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, लगातार पुलिस अधिकारी भ्रमणसील रहेंगे, सरकार के जो दिशा निर्देश हैं उसका पालन करवाया जाएगा।

अवध क्षेत्र की जो गंगा जमुनी तहजीब रही है उसी हिसाब से सारे त्यौहार मनाए जाएंगे, गंगा दशहरा बकरीद और ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तीन दिनों में पर्वों की जो कड़ी है इसमें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी सकारात्मक भूमिका पुलिस प्रशासन को देंगे, सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस की निगहबानी रहेगी, प्रयास रहेगा की कोई खुराफात करने की कोशिश ना करें, लोगों से भी अपील है कि इस तरह की कोई अफवाह ऐसा मैसेज या संदेश आता है तो पुलिस को जरूर अवगत कराएं ताकि ऐसे लोगों को सिर्फ चिन्हित ही ना किया जाए बल्कि उस पर कठोरतम कार्रवाई भी की जाए।

अयोध्या हमेशा से संवेदनशील नगरी के रूप में रही है, जो भी यहां सुरक्षा की मानक है उसके तहत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है, समय समय पर भ्रमणशील होते हुए सुरक्षा व्यवस्था परखी जाती है।