जनता ही भगवान का रूप उसकी सेवा का सौभाग्य मिलना मुश्किल - सुल्तान अंसारी
अयोध्या धाम । भगवान राम की नगरी में लोगों सेवा की जो भावना दिख रही है शायद और किसी वार्ड में नही दिख रहा है । बताते चले कि बाबा अभिराम दास वार्ड नंबर 1 पार्षद सुल्तान अंसारी सरल व्यक्तित्व व मिलनसार व्यक्ति है । पार्षद सुल्तान अंसारी ने प्रेस प्रतिनिधि से वार्ता के दौरान बताया कि अयोध्या की जनता ने जो अवसर हमें सेवा का दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करते है । प्रतिदिन जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्या सुनकर निस्तारण करने का प्रयास करते रहते हैं । जनता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है ।
जनता ही भगवान का रूप उसकी सेवा का सौभाग्य मिलना मुश्किल । वार्डों में सफाई प्रकाश सड़क और नाली की विशेष सुविधा हेतु प्रयासरत रहकर लोगों को सुविधा मुहैया करा रहे हैं । प्रत्येक घरों में वाटर सप्लाई सड़कों की साफ सफाई व गलियों में नए विद्युत पोल लगवा कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं । वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसके लिए जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर निस्तारण करने का प्रयास करते रहते हैं । हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण पर भी ध्यान दे रहे हैं । रामनगरी में बाहर से आने वाले श्रद्धालु पर्यटक आॅन एवं राम भक्तों की सुविधा हेतु विश्राम वाले जलपान एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा समाज सेवी सुल्तान अंसारी ले रहे है ।
बाबा अभिरामदास वार्ड में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और दवा के अभाव में परेशान ना रहे । गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु उनके परिजनों को आर्थिक मदद भी समय समय पर करते रहे है । वार्ड में धार्मिक कार्यक्रम अनुष्ठान यज्ञ एवं भंडारे पर नगर निगम द्वारा जल की व्यवस्था सफाई की व्यवस्था एवं प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देकर करने का प्रयास करते रहते हैं। जिससे अयोध्या की मान मयार्दा पर आंच न आने पाये ।
Jun 18 2024, 19:24