खिरौंनी नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र समेत पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के साल्हेपुर निमैचा गांव निवासी आजाद रावत के साथ हुई मारपीट जान से मारने की धमकी गाली गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है । घटना के बारे में पीड़ित आजाद रावत को रौनाही थाना पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा भारती के पुत्र दीपक भारती पुत्र राम सुमेर भारती और अभय कुमार पुत्र ओम प्रकाश समेत चार अन्य लोगो ने उसको 17 जून की रात करीब साढ़े सात बजे काफी पिटाई किया गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना की जानकारी पीड़ित आजाद रावत द्वारा रौनाही थाना पुलिस से करने के बाद रौंनाही थानाध्यक्ष पंकज सिंह के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है । पुलिस ने बताया कि पीड़ित आजाद रावत ने लिखित रूप से शिकायत करने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की गई है ।

कांग्रेस पार्टी ने की कड़ी निन्दा

अयोध्या । कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने पावर कॉरपोरेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति की दरों में दो रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि के प्रस्ताव की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रचंड गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं, ऊपर से आम जनता के ऊपर भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विद्युत दरों की वृद्धि के प्रस्ताव और असहनीय होगा।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने विद्युत दरों की वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की ।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा प्रदेश के विद्युत मंत्री बयान देते हैं कि 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही लेकिन अघोषित कटौती के चलते प्रचंड गर्मी में आम आदमी बिल विला रहा है।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने विद्युत कटौती बंद करने की मांग करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार जिन राज्यों में अधिक अतिरिक्त बिजली है वहां से खरीद कर प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराकर राहत देने की मांग की है ।

भारत रत्न चौधरी चरणसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत बैठक सम्पन्न

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की बैठक सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह की अध्यक्षता एवं नर्मदेश्वर सिंह के संचालन में संपन्न हुई । बैठक में बतौर अतिथि के रूप में अवध छेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल मौजूद रहे । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह उपस्थित मे बैठक शुरू होने से पहले भारत रत्न चौधरी चरणसिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया ।

बैठक में रालोद सुप्रीमो राज्यसभा सांसद माननीय चौधरी जयंतसिंह के केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने पर बधाई दी पदाधिकारियों से परिचय संवाद के उपरांत बठैक को संबोधित किया संगठन की मजबूती पर विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, महासचिव रामहर्ष गौतम, युवा प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, जिला प्रवक्ता अमरेन्द्र सोनी, बृजेश कुमार प्रजापति, शत्रुहन वर्मा, बिनोद सिंह, रंजीत गौतम, राम चन्द्र मिश्र, रामकिशोर वर्मा, इंद्र बहादुर सिंह ,अंजुल पटेल ,राम कैलाश विश्वकर्मा, वीरेंद्र, चन्द्रेज सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, मुकेश शुक्ल, राम अभिलाख, दिलीप पासवान, पंकज सिंह, सुनील दीक्षित, इन्द्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गंगा दशहरा बकरीद व ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल को लेकर पुलिस अलर्ट

अयोध्या।गंगा दशहरा बकरीद व ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल को लेकर अवध क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी, अयोध्या रेंज के पांचो जिलों में त्योहारो को लेकर सुरक्षा की गई कड़ी, अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए जोन सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती,

आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि, सभी सभ्रांत लोगों से वार्ता की गई है।

पीस कमेटी की बैठक में लोगों से सद्भावना बनाए रखने की अपील की गई है, इसके साथ ही सफाई सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा गया है, रेंज के सभी जनपदों में अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर अंबेडकरनगर में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, लगातार पुलिस अधिकारी भ्रमणसील रहेंगे, सरकार के जो दिशा निर्देश हैं उसका पालन करवाया जाएगा।

अवध क्षेत्र की जो गंगा जमुनी तहजीब रही है उसी हिसाब से सारे त्यौहार मनाए जाएंगे, गंगा दशहरा बकरीद और ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तीन दिनों में पर्वों की जो कड़ी है इसमें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी सकारात्मक भूमिका पुलिस प्रशासन को देंगे, सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस की निगहबानी रहेगी, प्रयास रहेगा की कोई खुराफात करने की कोशिश ना करें, लोगों से भी अपील है कि इस तरह की कोई अफवाह ऐसा मैसेज या संदेश आता है तो पुलिस को जरूर अवगत कराएं ताकि ऐसे लोगों को सिर्फ चिन्हित ही ना किया जाए बल्कि उस पर कठोरतम कार्रवाई भी की जाए।

अयोध्या हमेशा से संवेदनशील नगरी के रूप में रही है, जो भी यहां सुरक्षा की मानक है उसके तहत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है, समय समय पर भ्रमणशील होते हुए सुरक्षा व्यवस्था परखी जाती है।

संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी का हुआ आगमन

अयोध्या।संसदीय कार्य औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी पहुंचे अयोध्या । इस अवसर पर उन्होंने राम लला का किया दर्शन पूजन, होने वाले उपचुनाव में भाजपा लड़ेगी पूरी ताकत से, आएंगे सकारात्मक परिणाम,

मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि भगवान राम लला का दर्शन करने के बाद सुखद अनुभूति हुई है, देशवासियों से अपील है कि सभी लोग अयोध्या आए और राम लला का दर्शन पूजन करें।

अयोध्या के डेवलपमेंट पर बोले जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि पहले की अयोध्या और अब की अयोध्या में बहुत फर्क हो गया है, चलने के लिए अच्छी सड़के, अच्छा सुंदर वातावरण बना है, भगवान राम अपने स्थान पर विराजमान हुए हैं हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है, लोकसभा चुनाव में हार पर बोले जसवंत सैनी कहा कि जो कुछ हुआ उसकी समीक्षा की जा रही है और आने वाले उपचुनाव में भाजपा ताकत के साथ लड़ेगी और अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, उद्योग डेवलपमेंट पर बोले जसवंत सिंह सैनी, कहा औद्योगिक विकास विभाग पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर उद्योग को बढ़ावा देने में लगा हुआ है, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था, अब तक निवेश किए 40 लाख करोड़ रूपए का प्रस्ताव मिला है, 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से प्राप्त हुए थे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी को शिलान्यास किया था, 10 लाख करोड रुपए के जो निवेश हैं इससे बेरोजगारों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

1100 किलो के धनुष और 1600 किलो की गदा भगवान श्री राम के मंदिर अयोध्या को किया समर्पित

अयोध्या। रामभक्तों की 108 बसों के साथ शिवगंज, सुमेरपुर राजस्थान से अयोध्या पहुंची यात्रा यात्रा में श्री राम रथ में पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष एवं 1600 किलो हनुमान गदा के पहुंचा अयोध्या।हुआ पूजा अर्चना एवं स्वागत कार्यक्रम

पांच पड़ाव पार कर अयोध्या पहुंची यात्रा यह पहला ऐसा धनुष व हनुमान गदा होंगे जो राम मंदिर परिसर में स्थापित होगा।

रामरथ अयोध्या यात्रा शिवगंज सिरोही राजस्थान से शुरू हुई जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपतराय व विश्व हिन्दू परिषद राजस्थान के संगठन मंत्री, पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद जालोर सिरोही लुम्बराम ने विशेष हवन पूजाकर इस यात्रा का शुभारंभ कराया, इस यात्रा का दूसरा पड़ाव श्री श्री माधव धाम कानोता जयपुर और तीसरा पड़ाव आगरा दक्षिणी हनुमान का मंदिर गुरद्वारे के पास वाई पास व चौथा पड़ाव रामस्वरूप इंजीनियर कॉलेज लखनऊ रहा है और पांचवा और अंतिम पड़ाव अयोध्या रहा है ।

यात्रा में 1600 किलोग्राम का गदा व 1100 किलोग्राम का राम धनुष जो भगवान श्रीराम के मंदिर अयोध्या में समर्पित किया गया।पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के आवास पर डा.सरस्वती गौर ने गदा और धनुष उनके हवाले किया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिता में अर्पिता एवं शांता अव्वल

कुमारगंज अयोध्या : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में "सर्कुलर इकोनॉमी एंड क्लीन एयर" विषय पर भाषण प्रतियोगिता और "स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ ग्रह" विषय पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी तरफ निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डॉ. ए.के सिंह की मौजूदगी में नेहरू लाइब्रेरी के सामने पौधरोपण किया गया। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए।

कार्यक्रम को डॉ. टी.एन. सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या ने बतौर मुख्यअतिथि संबोधित किया। कहा कि वर्तमान युग में स्वच्छ हवा का होना सबसे महत्वपूर्ण बात है। छात्रों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए पेड़ लगाना, साइकिल का उपयोग, कारपूलिंग के उपयोग आदि जैसी आदतें विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कला एवं चित्रकारी में अर्पित मिश्रा प्रथम, स्पर्श गुप्ता द्वितीय एवं प्रीति बरगाह तीसरे स्थान पर रही। एलोक्यूशन प्रतियोगिता में संता एम प्रथम, विजय लक्ष्मी द्वितीय एवं आशीष तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस मौके पर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क किट वितरित किये गये।

प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता मंच के माध्यम से विभिन्न कचरे के लिए कूड़ेदान का उपयोग , साइकिल का उपयोग, स्मार्ट कंपोस्टिंग सिस्टम तरीकों को दर्शाया। कार्यक्रम डॉ. उलमन यश्मिता नितिन के संयोजन में किया गया। संयोजक डॉ नवाज खान ने वित्तीय सहायता के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अयोध्या को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हीट स्ट्रोक में न करे लापरवाही, हो सकती है जानलेवा - डॉ के0 के0 मौर्य

अयोध्या l कई सालों बाद इस तरह की गर्मी देखने को मिल रही है l जिसको लेकर सरकार और चिकित्सा विभाग कई दिशा निर्देश दे रहे है ताकि लोग हीट स्ट्रोक से बचे इसी क्रम में डॉ के0 के0 मौर्य (बी0ए0एम0एस0) से हीट स्ट्रोक के लक्षण, और बचाव व चिकित्सा के बारे में बात की गयी तो डॉ के0 के0 मौर्य ने कहा कि हीट स्ट्रोक ग़ंभीर स्थिति है जिसमें शरीर का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है और शरीर का तापमान नियंत्रित करने की क्षमता खत्म हो जाती है l

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते है l धूप से बचें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक धूप से बचे l इस समय तापमान काफी अधिक होता है जिससे बचने की जरूरत होती है पर्याप्त मात्रा में पानी पिये हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सबसे अच्छा माध्यम तरल पदार्थ अर्थात पानी होता है गर्मी के दिनों में जितना अधिक से अधिक सादा पानी पिया जाए उतना ही स्ट्रोक की संभावना कम हो जाती है हिट स्ट्रोक से बचने के लिए नारियल पानी, शिकंजी , फलों का रस, खरबूज, तरबूज, खीरा केला, लौकी आदि के जूस का सेवन अधिक करने से इससे बचा जा सकता है l ढीले कपड़े पहने गर्मी के दिनों में जितना ही ढीले कपड़ा पहनते है उससे शरीर में आरामदायक स्थिति रहती है l खासकर सूती व सफेद कपड़े पहनने से गर्मी से बचा जा सकता है l

विटामिन बी व विटामिन डी का सेवन हिट स्ट्रोक को कम करने में मदद करता है और शरीर में स्ट्रोक का प्रभाव कम करता है इससे बचने के लिए छायादार स्थानों पर रहना सर्वोत्तम होता है l ठंडे स्थानों पर रहने से हीट स्ट्रोक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता शारीरिक गतिविधियों से बचें ज्यादा गर्मी होने से शरीर में लगातार पसीना निकलता है और सोडियम की मात्रा शरीर में कम हो जाती है जिसके कारण भी स्ट्रोक हो जाता है हीट स्ट्रोक से बचने के लिए शरीर को ठंडा रखें और कपड़े भिगोकर शरीर को कई बार पोछे l मैग्नेशियम साल्ट का शाम को स्नान करें l

हीट स्ट्रोक के लक्षणों में तेज बुखार, गर्म और रूखी त्वचा सिरदर्द, और चक्कर आना सामिल है l यदि किसी को हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करें और व्यक्ति को ठंडे स्थान पर ले जाकर उसके शरीर को आइस पैक से ठंड करने का प्रयास करें l

विश्व शान्ति और मानव कल्याण के लिए आयोजित हुआ सुंदरकांड पाठ - प्रो0 बिजय शंकर मौर्य

अयोध्या :शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया अखंड रामायण के सुंदर कांड का पाठ l विश्व के सभी प्राणियों में सुख समृद्धि, शान्ति तथा मानवता के कल्याण के लिए शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया l आज के आधुनिकता के दौर में मानसिक शांति तथा आध्यात्मिक शांति की उन्नति का एकमात्र साधन है प्रभु का ध्यान करना l

हनुमान जी महाराज कलयुग के साक्षात देवता है तथा सभी विघ्न व कष्ट का नाश करने वाले है l उक्त आयोजन राघव बिहार कॉलोनी स्थित ट्रस्ट के हाल में किया गया l इस अवसर पर शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो0 विजय शंकर मौर्य ने बताया की हमारी संस्था हमेशा समाज सेवा के कार्य में लगी रहती है , जल प्याऊ, जरुरतमंदो के लिए वस्त्र, फल, बच्चो के लिए कापी किताब, वितरित किया जाता है l

संगीत युक्त सुंदरकांड पाठ में परमहंस डिग्री कॉलेज की डायरेक्टर वंदना उपाध्याय जी, गीता मिश्रा, एडवोकेट संजय मिश्रा, आलोक मिश्रा, डा0 शत्रुघन सिंह, डॉ गौरव श्रीवास्तव , अजीत पाण्डे, सुमन सिन्हा , सत्यम पाल, चंद्रेश चौधरी, आदि के साथ समाज के हर वर्ग के लोग सम्मिलित हुए l पाठ के समापन के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया l

*अयोध्या में गर्मी ने तोड़ा 12 सालों का रिकॉर्ड, 44°C दर्ज किया गया तापमान*

अयोध्या- मौसम वैज्ञानिक बोले- 14 जून को सबसे ज्यादा तपिश रही, अभी और बढ़ेगी गर्मी अयोध्या में गर्मी ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 14 जून को जिले का तापमान 44°C दर्ज किया गया। जो सामान्य से 6°C अधिक है। इससे पहले 2012 में 14 जून को इतनी गर्मी पड़ी थी। यह रिकार्ड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज मौसम विभाग का है। तो वही सीजन ही नहीं पिछले 20 सालों में सबसे गर्म रात शुक्रवार को रही। रात का न्यूनतम तापमान 30.5°C दर्ज किया गया।

राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं पर भी गर्मी का असर पड़ा है। जो श्रद्धालु अयोध्या आ भी रहे है, वे तेज धूप के चलते दिन में बाहर नहीं निकलते है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्रा ने बताया विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्वचालित मौसम वेधशाला के अलावा मैन्युअल रिकॉर्डर की व्यवस्था है। सुबह 7:01 पर न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया जाता है तथा 2:01 पर अधिकतम तापमान रिकार्ड किया जाता है। हवा की गति दिशा के अलावा आद्रता वर्षा नापन यंत्र स्थापित किए गए हैं, जो समय-समय पर सारी जानकारियां उपलब्ध कराते रहते हैं।

14 जून 2012 में पड़ी थी इतनी गर्मी

मौसम वेधशाला से प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार इतनी गर्मी वर्ष 2012 को 14 जून को रिकॉर्ड की गई थी। 12 साल बाद एक बार फिर 14 जून अयोध्या में सबसे गर्म दिन रहा। इसके के साथ 14 जून इस माह का सबसे गर्म दिन भी रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले दिनों में गर्मी में और इजाफा हो सकता है। लू चलेगी और सूरज की तपिश भी बढ़ेगी। शाम को भी उमस बढ़ेगी। मई में पारा 45°C के पार पहुंचा था मई में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। तपती धूप के बीच लोगों को बाहर निकलना मुश्किल साबित हो रहा है। मई माह की शुरुआत से लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। तीखी धूप तथा गर्म हवाओं के कारण लोग पूरे दिन बेचैन हो रहे हैं। कहा जाए तो मई के शुरुआती दिनों से गर्मी इस बार रिकार्ड बनाती नजर आ रही है। दिन बढ़ने के साथ सूरज की तपिश बढ़ती जाती है। लू के चलने से लोग बेबस नजर आ रहे है। जिससे अयोध्या में श्रद्धालु व आम जन बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर निकल रहे है। यही कारण है कि सुबह दस बजते ही राम पथ पर भीड़ न के बराबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार "आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना के दृष्टिगत अभी लू जैसी स्थितियों से निजात मिलने की संभावना नहीं है।