ग्राम पंचायत सचिव को परसेंट न मिलने पर ग्राम प्रधान का पेमेंट रोका
अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत डवरी की ग्राम प्रधान निधि राजपूत ने तहसील दिवस पर पहुंचकर जिलाशिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सचिव शिव सिंह प्रजापति विना परसेंट लिए काम नहीं करते है।
उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायत को संज्ञान न लिए जाने पर मंगलवार को सांसद मुकेश राजपूत को अगवत कराया। कि मेरी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अपात्रों को अंत्योदय राशन कार्ड दिए गए।
अपात्रों से रुपए लेकर शौचालय दिए। और पात्रों के सचिव को रुपए न देने पर काट दिए। सामुदायिक शौचालय के लगी केयर टेकर के 10 प्रतिशत रुपए मांग रहे है।सामुदायिक शौचालय में मरम्मत का भुगतान नहीं किया।ग्राम पंचायत सदस्यों का मीटिंग भत्ता नहीं निकला।
सचिव डोगल लगाने पर 15 प्रतिशत विना लिए काम नहीं करते मनरेगा के कार्य पर भी एम.आर पर हस्ताक्षर नहीं करता।
जब अपना पैसा निकालना तो न तो प्रधान से पूछते है। चाहे फर्जी बिल क्यू ना हो।
जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अतुल से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान मेरे पास मौजूद हैं। जांच कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Jun 18 2024, 18:37