सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत अपने क्षेत्र के समर्थकों के लिए दिन-रात एक किए हुए

अमृतपुर फरुर्खाबाद। लोकसभा चुनाव तो निपट गया है। फरुर्खाबाद भाजपा मुकेश राजपूत को कड़ी मशक्कत के बाद 2678 वोटो से जीत हासिल हुई। जिसका मुख्य उद्देश्य यह था। कि सांसद मुकेश राजपूत के अमृतपुर विधानसभा से प्रतिनिधि अनिल राजपूत ने वोटरों के लिए सुख-दुख में खड़े होकर वोटरों के दिलों में अपनी जगह भरपूर बना रखी थी। सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत ने ब्लाक राजेपुर के मतदाताओं के लिए मदद करने में पीछे नहीं हटते थे। मतदाताओं का कहना था कि मैं वोट पार्टी और सांसद नही दे रहे है।

 प्रतिनिधि अनिल राजपूत को दे रहे हैं। उसका आज जीता जागता सबूत सामने आ गया और राजेपुर से बढ़त बनाकर सांसद मुकेश राजपूत को संसद तक पहुंचाने का काम प्रतिनिधि अनिल राजपूत ने किया है। वहीं सांसद तो अपने कामकाज में अधिक बिजी रहते हैं। लेकिन प्रतिनिधि अनिल राजपूत आज भी अपने वोटर चहेतों के लिए खाना पीना हराम किए हुए हैं। दिन-रात सेवा कर रहे हैं। उसी का नतीजा आने वाले 2027 में भी देखने को मिलेगा अगर ऐसे कार्य कर्ता जी जान अपने वोटरों के लिए लगाए हुए हैं। तो सांसद व विधायक भी अपने प्रतिनिधियों का विशेष ध्यान रखें। जो आपको जीत हासिल कर के विधानसभा व लोकसभा भवन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत सचिव को परसेंट न मिलने पर ग्राम प्रधान का पेमेंट रोका

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत डवरी की ग्राम प्रधान निधि राजपूत ने तहसील दिवस पर पहुंचकर जिलाशिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सचिव शिव सिंह प्रजापति विना परसेंट लिए काम नहीं करते है। 

उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायत को संज्ञान न लिए जाने पर मंगलवार को सांसद मुकेश राजपूत को अगवत कराया। कि मेरी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अपात्रों को अंत्योदय राशन कार्ड दिए गए।

अपात्रों से रुपए लेकर शौचालय दिए। और पात्रों के सचिव को रुपए न देने पर काट दिए। सामुदायिक शौचालय के लगी केयर टेकर के 10 प्रतिशत रुपए मांग रहे है।सामुदायिक शौचालय में मरम्मत का भुगतान नहीं किया।ग्राम पंचायत सदस्यों का मीटिंग भत्ता नहीं निकला।

सचिव डोगल लगाने पर 15 प्रतिशत विना लिए काम नहीं करते मनरेगा के कार्य पर भी एम.आर पर हस्ताक्षर नहीं करता।

जब अपना पैसा निकालना तो न तो प्रधान से पूछते है। चाहे फर्जी बिल क्यू ना हो।

जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अतुल से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान मेरे पास मौजूद हैं। जांच कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अमृतपुर तहसील सभागार में मनाया गया योग दिवस ,मौके पर पहुंचे अधिकारी व कर्मचारी

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर तहसील सभागार में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।जिसमें अमृतपुर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह ,चिकित्साअधिकारी अमृतपुर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डॉक्टर शैफाली भदौरिया,आदि आला अधिकारियों की मौजूदगी में योग प्रशिक्षक रंजीत यादव द्वारा लोगों को योग के प्रति प्रशिक्षित किया जा रहा है।

समस्त स्टाफ अमृतपुर आयुर्वेदिक चिकित्सक के द्वारा लोगों को योग सिखाया जा रहा है।योग से होने वाले लाभों के प्रति लोगों को सचेत किया जा रहा है।तहसील क्षेत्र के कई आला अधिकारी योग शिविर में योग का आनंद ले रहे हैं। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है।योग करने से मन को शांति मिलती है।योग करने से शरीर निरोग रहता है।योग को सभी मर्जो का इलाज बताया गया है।

जिलाधिकारी वीके सिंह द्वारा फीता काटकर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया था।जो 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया था कि सभी अधिकारियों को योग सप्ताह के अंतर्गत योग करने तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाना चाहिए।जिसके क्रम में अमृतपुर तहसील सभागार में प्रतिदिन सुबह तहसील के आला अधिकारियों की मौजूदगी में योग किया जाता है।जिसमें समस्त कर्मचारी व कई लोग मौके पर मौजूद रहे। योग प्रशिक्षक रंजीत यादव ने बताया कि कार्यक्रम 15 जून से शुरू हुआ था जो निरंतर 21 जून तक चलेगा।यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

योग दिवस में भुजंगासन शीर्षासन सूर्य नमस्कार मयूरासन जैसे कई आसान सिखाए गए। उनके बारे में होने वाले लाभ को भी बताया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने समय निकालकर योगाभ्यास में शामिल होकर योग करते हुए शरीर को निरोगी व बलिस्ट बनाने का प्रयास किया।

पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र रामनिवास निवासी मनसूपुर गोटिया थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

पीड़ित ने लिखित तहरीर दी थी कि पुत्री को अभियुक्त सोनू द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान थाना कमालगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र रामनिवास निवासी मनसूपुर गोटिया थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 22 वर्ष को यूनियन बैंक तिराहा कस्बा तिलहर जनपद शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है l गिरफ्तार करने वाली थाना कमालगंज पुलिस थानाध्यक्ष राजेश राय उ0नि0 दीपक सिंह भाटी उ0नि0 किरनपाल नागर ,का0 संजीव कुमार ,का0 गीतम सिंह ,का0 अंकित कुमार मौजूद रहे l

पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जहानगंज पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र किशन स्वरुप निवासी ग्राम दानमंडी थाना जहानगंज को गिरफ्तार किया है l

ग्राम पंचायत सचिव को परसेंट न मिलने पर ग्राम प्रधान का पेमेंट रोका

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत डवरी की ग्राम प्रधान निधि राजपूत ने तहसील दिवस पर पहुंचकर जिलाशिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सचिव शिव सिंह प्रजापति विना परसेंट लिए काम नहीं करते है। उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायत को संज्ञान न लिए जाने पर मंगलवार को सांसद मुकेश राजपूत को अगवत कराया। कि मेरी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अपात्रों को अंत्योदय राशन कार्ड दिए गए।

अपात्रों से रुपए लेकर शौचालय दिए। और पात्रों के सचिव को रुपए न देने पर काट दिए। सामुदायिक शौचालय के लगी केयर टेकर के 10 प्रतिशत रुपए मांग रहे है।सामुदायिक शौचालय में मरम्मत का भुगतान नहीं किया।ग्राम पंचायत सदस्यों का मीटिंग भत्ता नहीं निकला।सचिव डोगल लगाने पर 15 प्रतिशत विना लिए काम नहीं करते मनरेगा के कार्य पर भी एम.आर पर हस्ताक्षर नहीं करता।

जब अपना पैसा निकालना तो न तो प्रधान से पूछते है। चाहे फर्जी बिल क्यू ना हो।जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अतुल से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान मेरे पास मौजूद हैं। जांच कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खनन माफियाओ से सेटिंग होने पर एसपी ने 29 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमा में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद l जनपद में खनन माफियाओ से थाना और चौकी में तैनात सिपाहियों की सेटिंग की जानकारी होने पर एसपी विकास कुमार ने जिले की कोतवाली, थाना, चौकियों में डटे चर्चित सिपाहियों के ऊपर चाबुक चलाया है l एसपी ने ऐसे सिपाहियों के खिलाफ सख्त रुक अख्तियार करते हुए 29 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है l

एसपी के इस एक्शन के बाद जिले की कोतवाली, थाना और पुलिस चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कम मचा हुआ है l

बीते दिनों थाना नवाबगंज क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचल का सिपाही की हत्या कर दी गयी थी l थानों के सिपाहियों की सेटिंग से क्षेत्र में माफिया अबैध कारोबार करते हैं l सिपाही की हत्या के बाद जनपद के थानों में तैनात चर्चित सिपाही एसपी की रडार पर थे l पुलिस अधीक्षक ने कादरी गेट थाना में तैनात योगेश कुमार और गौरव कुमार थाना मऊ दरवाजा में तैनात आशू कुमार दिनेश त्रिपाठी और कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात नरेश कुमार थाना जहानगंज में तैनात नईम खान और अंकित कुमार कुलदीप मनोज को भी लाइन हाजिर कर दिया है l

इसी तरह कमालगंज थाने में तैनात धर्मेंद्र चौधरी कुणाल और मोहमदाबाद थाने में तैनात राम लखन तरुण कुमार सुनील रौतेला अशोक कुमार विनोद कुमार सौरभ धीमान को लाइन हाजिर कर दिया है l थाना नवाबगंज के सिपाही रवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है थाना मऊ दरवाजा के धर्मेंद्र सिंह थाना कादरी गेट के नेतराम सिंह अनुज कुमार और थाना कायमगंज के राजकुमार थाना कपिल के सूरज कुमार और अवधेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है l एसपी ने इसी तरह थाना शमशाबाद में तैनात करतार सिंह और मोहनलाल को भी लाइन हाजिर कर दिया है l इसी तरह थाना मेरापुर के संतोष कुमार और रामकिशोर थाना राजेपुर को लाइन हाजिर कर दिया है l

परिवार वालों ने जमीन पर कर लिया गलत तरीके से कब्जा,पीड़िता जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

फर्रुखाबाद पीड़िता पुष्पा राठौर पत्नी गजेंद्र सिंह राठौर खीमसेपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद की निवासिनी है l पीड़िता का कहना है की मैंने यह मकान मजदूरी करके अपने निजी धन से 26 जून वर्ष 2021 में समझौते के बाद प्राप्त भूमि पर लगभग चार लाख रुपए खर्च करके बनवाया था जिसमें वह निवास कर रही है तीन महा पूर्व पीड़िता अपनी पुत्री के पास उसके बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली गई थी ।

11 जून 2024 को अपने निज निवास स्थान पर वापस आई तो पता चला कि उसके परिवार वालों ने रविंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमकार सिंह उत्कर्ष राठौर पुत्र शैलेंद्र सिंह ,यतिन राठौर पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम खिमसेपुर ने पीड़िता की गैर मौजूदगी में किनहीं अज्ञात लोगों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में जो कीमती घरेलू सामान रखा था उसे निकाल लिया।

पीड़िता ने लोगों से पूछताछ कर और उसने अपना सामान वापस मांगा तो पीडिता को जानमाल की धमकी दी और कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे l पीडिता ने उसी दिन घटना की शिकायत थाना मोहम्मदाबाद पर दी है,परंतु प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई पीडिता ने प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया 12 जून 24 को उपस्थित होकर दिया था परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई परिवार वालों ने जमीन पर कर लिया गलत तरीके से कब्जा।

पीआरवी ने मार्ग दुर्घटना के घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती

फर्रुखाबाद l एक्सीडेण्ट की सूचना पर पीआरवी 2665 के कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शमसाबाद में भर्ती कराया गया है l

कॉलर मंगला नि० जलालाबाद ने कॉल करके डायल-112 पर सूचना दी कि दो बाइकों का आपस में एक्सीडेण्ट हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल राकेश पुत्र सोनपाल, धनदेवी पत्नी राकेश व निर्मला देवी पत्नी मोतीलाल निवासी मो० नौसेरा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना पीआरवी ने इलाज के लिए सीएचसी शमसाबाद में भर्ती कराया गया।

पीआरवी कर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की आम-जनमानस द्वारा प्रशंसा की गयी। पीआरवी थाना-शमसाबाद कर्मियों मैं आ0 अंकित कुमार,हो०गा०चा0 कुलदीप मौजूद रहे l

शादी में अतिरिक्त दहेज न देने पर पुत्री के साथ ससुराली जन कर रहे मारपीट, पुलिस को दी तहरीर

नवाबगंज फर्रुखाबाद l तीन वर्ष पूर्व अपनी समर्थ के अनुसार हिंदू रीति रिवाज के साथ पिता ने पुत्री की शादी की थी l शादी के बाद ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नव विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था l सूचना पाकर पुत्री को बुलाने गए पिता को भी ससुराली जनों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी l पीड़ित ने थाने में मारपीट करने की तहरीर दी है l

थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदेल निवासी प्रकाश पुत्र विसुनदयाल जाटव ने थाना पुलिस को तहरीर दी है l उन्होंने कहा है कि अपनी पुत्री गोल्डी की शादी नवाबगंज थाना क्षेत्र के ही गांव नगला दमोह निवासी संजय पुत्र रतिराम के साथ अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी l पिता ने सामर्थ के अनुसार दान दहेज के साथ पुत्री को ससुराल विदा किया था तब से आए दिन पुत्री के साथ मारपीट कर उसको प्रताड़ित करते रहते थे l सोमवार को पीड़ित के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री गोल्डी के साथ सभी ससुराली जनों ने मारपीट की जिसकी सूचना गोल्डी ने अपने पिता प्रकाश को दी सूचना पाकर पुत्री को बुलाने गए पिता के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे उसकी पुत्री को उसके साथ भेज दिया जाए।

जिस पर ससुराल जाना आग बबूला हो गए और पुत्री को मारने पीटने लगे जब पुत्री को बचाने पिता गए तो पिता को भी ससुराली जनों ने लाठी डंडों से मारा पीटा ,तब पीड़ित थाने आया और पुलिस को नामजद आरोपी क्षेत्र के गांव नगला दमोह निवासी संजय पुत्र रतीराम रतिराम पुत्र ना मालूम सानू तथा चांदनी पुत्री पुत्री रतीराम तथा सबीना पत्नी रतीराम के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है l पुलिस ने पीड़ित को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l