हाई टेंशन लाइन की चिंगारी गिरने से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख, ग्रामीणों ने की कड़ी मशक्कत
अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम बेंचेपट्टी मे 11 हजार की लाइन की गिरी चिंगारी से आग लगने से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। बताते चले कि क्षेत्र के ग्राम बेंचेपट्टी मे बस्ती के ऊपर से निकली 11 हजार की विद्युत लाइन के तारों मे हुई स्पार्किंग से गिरी चिंगारी से कमल प्रकाश के घर मे आग लग गई। देखते देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।
आग ने पड़ोसी कृष्ण मुरारी के घर को भी चपेट मे ले लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। पंपिंग सेट चलाकर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक कमल प्रकाश का परचून का खोखा, खोखे मे रखी नगदी, समान ,गृहस्थी का सामान, गेहूं, धान, सरसों आदि जलकर राख हो गया। कमल प्रकाश के घर पर बंधी भैंस भी झुलस गई। खोखे से नगदी निकालने के प्रयास मे बेटी शिवांगी बेटा शिवम भी झुलस गए।
कमल प्रकाश के पड़ोसी कृष्ण मुरारी की भी गृहस्थी भी आग के चपेट मे आने से जलकर राख हो गई।सूचना पर उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, एसओ अमृतपुर मिनेश पचौरी घटना स्थल पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया क्षति का आंकलन कराकर पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों ने एसडीएम से बस्ती के अंदर से गुजरी 11 हजार की विद्युत लाइन हटवाने की मांग की।
Jun 17 2024, 17:12