Raibareli

Jun 16 2024, 19:35

लो वोल्टेज और कटौती से नहीं मिल नहीं राहत, अघोषित कटौती के साथ ही लोकल फाल्ट बनी परेशानी का सबब

रायबरेली। भीषण गर्मी और उमस से जहां लोग परेशान हैं वहीं बिजली कटौती भी बड़ी समस्या बनी हुई है दिन रात हो रही है कटौती से लोग परेशान हैं तो वही लो वोल्टेज की समस्या से मोटर ना चलने के कारण पेयजल संकट भी खड़ा हो रहा है। रविवार की रात अचानक घोरवारा कस्बे में लाइन आधी हो गई। ग्रामीणों ने जेई को फोन मिलाना शुरू कर दिया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। किसी तरह लाइन मैन से ग्रामीणों की बात हुई तो तीन घंटे बाद कस्बे वासियों को राहत मिली।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आधा अंधा -धुंध हो रही है बिजली कटौती

सरकार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कटौती मुक्ति बिजली देने की आदेश भले दिए हो लेकिन विभाग के अधिकारी ही सरकार के आदेशों का माखौल उड़ा रहे हैं। जिले के 54 उपकेन्द्रों के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता बिजली कटौती व को वोटिंग की समस्या से परेशान हो चुके हैं रही कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रही है लोकल फाल्ट होने पर कई घंटे बिजली काटी जा रही है।

लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान, विद्युत उपकरण बने शोपीस

गर्मियों में हर साल विभाग निर्बाध आपूर्ति का दवा करता है,लेकिन गर्मी शुरू होते ही सारी दावों की हवा निकल जाती है। उपकेन्द्र कठगर, डलमऊ,जगतपुर, गदागंज, ऊंचाहार जमुनापुर,इटौरा बुजुर्ग,रोहनिया सहित शहर के उपकेद्र गोराबाजार, इंदिरा नगर ,त्रिपुला सहित सभी उपकेद्रों में बिजली कटौती जारी है।

गर्म हवा फेंक रहे पंखे,पेयजल समस्या बढ़ी

शहरी क्षेत्र में जहां 4 से 6 घंटे कटौती हो रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे कटौती की जा रही है बाकी कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या के कारण पेज और संकट भी खड़ा हो गया है लोगों के घर की मोटर नहीं चल पा रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारी कोई प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। वही एसी कमरों में बैठकर अधिकारी जल्द सुधार का दवा जरूर करते हैं।

लोकल फाल्ट की वजह से कुछ जगह समस्या आ रही है।लोकल फाल्ट जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं ट्रांसमिशन से जितनी आपूर्ति मिल रही है वह देने का प्रयास किया जा रहा है।

आर एन सरोज

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम

Raibareli

Jun 13 2024, 19:52

फिरोज गांधी कालेज में नाट्य और पोस्टर,पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित ,नाट्य में अमन तो पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता में उम्मे ऐमन रहे अव्वल

रायबरेली।फीरोज गाँधी कालेज नाट्य और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाट्य में अमन तो पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता में उम्मे ऐमन अव्वल रहे। कालेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कालेज में सांस्कृतिक विभाग और भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रायोजित पंख कल्चरल क्लब के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नाट्य एवं पोस्टर-पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार त्रिपाठी, चीफ प्राक्टर व कल्चरल क्लब के सह प्रभारी डॉ अरविन्द सिंह, इन्चार्ज डॉ शामिनी श्रीवास्तव, समन्वयक विष्णु शरण, कोषाध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार व सचिव डॉ सोनम कुमारी रावत उपस्थित रही। नाट्य प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान अमन, द्वितीय स्थान प्राची व तृतीय स्थान अभिषेक सौरभ ने प्राप्त किया। पोस्टर एवं पेन्टिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उम्मे ऐमन, द्वितीय स्थान श्रुति व तृतीय स्थान आकृति मौर्या ने प्राप्त किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागिओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

Raibareli

Jun 12 2024, 20:15

चोरियों पर हो रही है चोरियां, थाना प्रभारी को दे रही चुनौतियों,15 दिन के अंदर लगभग आधा दर्जन हुई चोरियां


बछरावां, रायबरेली।बीते 15 दिन  के अंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग आधा दर्जन  से अधिक चोरियां कर चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं, वही स्थानीय पुलिस चोरियों पर लगाम लगाने में नाकाम एवं पस्त दिखाई दे रही है, जो स्थानीय पुलिस की गस्त की पोल खोलती हुई बछरावां थाना प्रभारी को खुलेआम चोरियों पर विराम लगाने की चुनौती पेश कर रही हैह्ण

*ये हैं जल्द हुई चोरी की घटनाएं*

केस -1 चोरी की पहली घटना बीते 27 मई की रात की है, जब थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबंस खेड़ा मजरे इचौली में स्थित काली माता के मंदिर में चोरों ने 21-21 किलो के 2 घंटे पारकर वहीं से थाना प्रभारी के सामने पहली चुनौती पेश कीह्ण


केस -2 दूसरी घटना 5 मई की रात की है, जब थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीवा गाँव की है जहाँ चोरों ने चोरों ने शिव मंदिर से लगभग 25 से 30 किलो घंटे पार कर थाना प्रभारी को एक और चुनौती देते हुए उनकी सक्रियता पर गहरा आघात कर रहे हैंह्ण 

केस-3  वही चोरी की तीसरी घटना 31 मई की है, जब थाना क्षेत्र के देवईया मजरे इचौली गांव की है, जहां पर देवाई वीर बाबा मंदिर से चोर लगभग 15 से 20 किलो घंटे उड़ा ले गए और पुलिस की गस्त पर तमाचा मारते हुए पुलिस के सामने एक और नई चुनौती पेश कर दीह्ण

केस-4 वही चोरी की चौथी घटना 8 जून की है, थाना क्षेत्र के अघौरा गांव की है, जहां के रहने वाले रघुवर के घर में चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी व बक्से का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखें नगद ?10000 सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पार कर ले गए घटना की सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रार्थी द्वारा पुलिस को भी दी गईह्ण परंतु कर अभी भी नौ दो ग्यारह हो रहे हैं चोरो से पुलिस कोसो दूर दिखाई दे रही हैह्ण

केस -5पांचवीं घटना थाना क्षेत्र के बबुआ खेड़ा मजरे राजामऊ निवासी अब्दुल कादिर पुत्र बाबू के घर की है जहां 9 जून को प्रार्थी दावत में गया था जब वह 11 जून को अपने घर वापस लौटा तो उसके घर में चोरों ने दिवाल में सेंध कर ?12000 नगदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिएह्ण


केस -6 छठवीं घटना 2 जून की रात की है, जब थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलुई खेड़ा मजरे राजमऊ गांव की है जहां के रहने वाले सालिकराम पुत्र हरिश्चंद्र ने थाने में नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए यह बताया कि उसके घर से  ?30000 नगद समेत लाखों रुपए सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गया जिसकी सूचना उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय थाने में दीह्ण परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईह्ण

*ताबड़तोड़ चोरियों से परेशान लोग*

थाना क्षेत्र के तहत 15 दिनों के अंदर हुई लगभग आधा दर्जन ताबड़तोड़ चोरियों को मद्देनजर रखते हुए अगर यह कहा जाए की वर्तमान थाना प्रभारी चोरों पर लगाम लगाने के साथ-साथ निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं तो कतई गलत नहीं होगा, क्योंकि बीते कुछ वर्ष पूर्व बछरावां थाना प्रभारी के पद पर तैनात रहे राकेश सिंह ने जब थाना क्षेत्र में चोरियों पर लगाम लगाते हुए लगातार खुलासा करने के साथ-साथ चोरों के अंदर जो भय व्याप्त किया था उसका असर अभी तक दिखाई दे रहा थाह्ण परंतु वर्तमान थाना प्रभारी के कार्यकाल में चोर उन्हें खुले आम चुनौती देते हुए निरंकुश होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो वर्तमान थाना प्रभारी के लिए एक बड़ी जटिल समस्या का रूप धारण कर रही हैह्ण


*क्या बोले जिम्मेदार*

वहीं थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों संबंध मे जब संवाददाता ने क्षेत्राधिकारी महाराजगंज यादुवेंद्र पाल से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि घटनाओं की जानकारी है जल्द ही इन चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

Raibareli

Jun 12 2024, 19:40

लोकल फाल्ट एवं डिस्कनेक्शन की वजह से हो रही कटौती


रायबरेली। गर्मी और उमस डेली एक नया रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं बिजली कटौती लोगों की परेशानी का सबक बनी हुई है। गर्मी के मौसम में ही बिजली विभाग ने डिस्कनेक्शन करना शुरू कर दिया है। जिसके कारण घंटे बिजली काटी जा रही है वही अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण लोकल फाल्ट भी कम नहीं हो रहे हैं।

मई महीने से शुरू हुई प्रचंड गर्मी से आम जनमानस बहुत परेशान है धूप और गर्मी के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं बिजली विभाग घोषित कटौती के साथ ही अन्य फाल्ट के नाम पर घंटे कटौती कर रहा है ।अब गर्मी के मौसम में ही बिजली विभाग ने डिस्कनेक्शन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में डिस्कनेक्शन के नाम पर भी घंटे बिजली काटी जा रही है वहीं गर्मी के मौसम में डिस्कनेक्शन होने के कारण लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है।

उपकेंद्र जगतपुर, गदागंज,डलमऊ, कठगर, ऊंचाहार, ऊंचाहार तहसील, जमुनापुर,रोहनिया जमुनापुर शिवगढ़, हरचंदपुर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल फाल्ट एमडीएस कनेक्शन के नाम पर घंटे बिजली काटी जा रही है। वहीं बिजली न मिलने के कारण किसानों को सिंचाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बिजली न होने के कारण किसने की फसले सूख रही हैं,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एसी कमरों में बैठकर जल्द सुधार का दवा जरूर कर रहे हैं।

Raibareli

Jun 11 2024, 20:16

बकायदार निजी नलकूप किसान पंजीकरण में नहीं ले रहे हैं रुचि

रायबरेली। योगी सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है जिसमें मार्च 2023 तक के बकायदारों को पंजीकरण कराने के साथ बकाया जमा करने पर ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं लेकिन निजी नलकूप किसान पंजीकरण कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

बिजली विभाग किसानों को मुक्त बिजली सभी उपलब्ध करा पाएगा जब किसानों का मार्च 2023 तक पूरा भुगतान हो चुका होगा वही इस योजना में शामिल किए जाएंगे। बकायेदार किसानों को राहत देते हुए विभाग ने पंजीकरण करा कर टैक्स में छूट देते हुए एक मुश्त एवं किस्तों में पैसे जमा करने योजना का लाभ मिलेगा पंजीकरण की आखिरी तारीख 30जून तक ही है लेकिन उसके बाद भी किसान बकाया जमा करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। बिजली विभाग के दोनों डिवीजन में मिलाकर में 16292 बकायदार है जिनका 22.63 करोड़ रुपए बकाया है 5 जून तक 1117 किसानों ने पंजीकरण कराने से 12 करोड़ का राजस्व विभाग को मिला। अधिकारियों के लाभ प्रयास के बाद भी बकायदार किसान इस योजना में पंजीकरण करने से कतरा रहे।

क्या बोले जिम्मेदार

किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ तभी मिल पाएगा जब मार्च 2023 तक बिजली का बिल जीरो होगा। पंजीकरण 30 जून तक होगा इसमें किसान पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

रामकुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय

Raibareli

Jun 11 2024, 20:13

रायबरेली में राहुल ने पीएम मोदी साधा निशाना,लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की जीत के बाद बुधवार को राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे।उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं। दोनों नेता रायबरेली एक पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद दोनों नेताओं का यह पहला दौरा है।

रायबरेली में पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर राहुल और प्रियंका का स्वागत किया। बता दें, राहुल गांधी ने दो लोकसभी सीटों से चुनाव लड़ा था।उन्होंने केरल की वायनाड के साथ-साथ यूपी की राय बरेली से भी चुनाव लड़ा था।राय बरेली से इससे पहले सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही हैं।

पीएम मोदी हार जाते वाराणसी का चुनाव- राहुल गांधी

सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अयोध्या सीट हार गई। न केवल अयोध्या में, बल्कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी में भी अपनी जान बचाई है।अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी ने वाराणसी से चुनाव लड़ते का फैसला लिया होता तो आज भारत के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने रायबरेली और अमेठी की जनता का आभार जताया है. राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा को, रायबरेली में मुझे और उत्तर प्रदेश में भारतीय गठबंधन के सांसदों को जिताया है।उन्होंने ने लोगों से कहा कि आपने राजनीति बदल दी है। बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में जनता ने देश के प्रधानमंत्री को संदेश दिया है कि अगर उन्होंने संविधान को छुआ तो देखिये लोग उनका क्या हाल करेंगे।

अमेठी और रायबरेली की जनता का प्रियंका ने जताया आभार

वहीं, कांग्रेस ता सभा में राहुल गांधी के साथ आयीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत थी। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप सभी ने पूरे देश में एक संदेश दिया कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं। हमने इस परिणाम के लिए दिन-रात काम किया है. उन्होंने राय बरेली और अमेठी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई को जिताने के लिए रायबरेली की जनता की आभारी हूं कि आपने हमारे लिए जो उत्साह दिखाया है, उससे दोगुने उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करते रहेंगे।

वायनाड से भी सांसद हैं राहुल गांधी

18वीं लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ा था।राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था, और दोनों सीटों से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. इस सीट से पहले इंदिरा गांधी उसके बाद सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा है। सोनिया गांधी यहां से लगातार छह बार सांसद रही है।लोकसभा चुनाव 2024 राहुल गांधी ने इस सीट से लड़ा और जीत हासिल की।

Raibareli

Jun 10 2024, 20:12

बाईपास के डंपर ने तोड़ा 33000 का तार सैकड़ो गांव अंधेरे में डूबे

रायबरेली।जगतपुर बाईपास निर्माण में लगे मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर ने 33000 का डेढ़ किलोमीटर तक खंबे का तोडा तार सैकड़ो गांव की आबादी में अंधेरे में रहने को मजबूर ।

जगतपुर उप केंद्र को जाने वाली 33 केवीए लाइन को पूरे शमशेर मजरे जगतपुर में जगतपुर बाईपास के मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर ने डेढ़ किलोमीटर तक तार तोड़ दिया जिसके कारण जगतपुर उपेंकेद्र के अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए वहीं सूचना पाकर बिजली विभाग की टीम आनंन फानन घटना स्थल पर पहुंची और डंपर को पुलिस के हवाले कर दिया तथा लाइन मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है ।

खबर लिखे जाने तक लाइन मरम्मत का कार्य चालू है।वहीं बिजली विभाग के जेई एसडीओ भी मौके पर मौजूद हैं।

जगतपुर उपखंड के एसडीओ विशाल सिंह ने बताया कि लाइन मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लाइन मरम्मत होते ही सप्लाई चालू कर दी जाएगी। जगतपुर से जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया है। कि डंफरों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत तार तोड़े गए हैं। इसको लेकर उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की जाएगी।

Raibareli

Jun 09 2024, 20:55

जिले के तीन केंद्रों पर हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ,1284 के सापेक्ष 148 बच्चे रहे अनुपस्थित

रायबरेली। रविवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई। जिसमे कुल 1284 बच्चो के सापेक्ष 148 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई।

 जिले में फिरोज गांधी डिग्री कालेज में 450,राजकीय बालिका इंटर कालेज में 450और राजकीय इंटर कालेज में 384 बच्चो का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें प्रत्येक पाली में कुल 1284 अभ्यर्थी शामिल होंने थे।जिसमे148 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।

अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह ने बताया परीक्षा का आयोजन सफल रहा कोई अव्यवस्था नही हुई।

 परीक्षा में इलेक्ट्रानिक उपकरण नकल आदि पर चौकसी बरती गई। परीक्षा केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा।

रेलवे स्टेशन, बस स्टाफ होटलों के आस-पास भी खाकी की पैनी नजर रही। एण्टी रोमियो स्क्वाड की टीमें भी जिले में इन केंद्रों के पास घूमती रही।

 परीक्षा केन्द्रों, रेलवे स्टेशन में सुरक्षा, प्लेटफार्म, विश्राम गृह, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था रही।

जी आई सी के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने बताया की परीक्षा में कोई असुविधा नही हुई है। जिले में 1284 के सापेक्ष 148 बच्चे परीक्षा में शामिल नही हुए। राजकीय इंटर कालेज में 384 बच्चो का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमे 50 बच्चे अनुपस्थित रहे। कहीं कोई दिक्कत नही हुई परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।

Raibareli

Jun 08 2024, 20:47

पूर्व प्रधान बाईक से गिरी, मौत

रायबरेली- गदागंज थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान संतोष कुमारी बाईक से अपने लड़के के साथ मायके जा रही थी। अचानक बाइक से गिरने से उनकी मौत हो गई।इससे परिवार में मातम छा गया।

घटना शनिवार दोपहर की बताईं जा रही है। शनिवार की दोपहर अलीपुर चकराई की पूर्व प्रधान संतोष कुमारी पत्नी सुंदरलाल यादव लगभग (60 वर्ष) का अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बाईक से गिर गई। उन्हें सीएससी ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान अलीपुर चकराई संतोष कुमारी अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने मायके जा रही थी अचानक दीन शाह गौरा बाजार के पास पहुंचने पर संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी से फिसलकर गिर गई।जिससे सिर में गंभीर चोट आ गई।इलाज के लिए सीएचसी दीनशाह गौरा ले जाया गया उनकी मौत हो गई। गदागंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया तहरीर नहीं मिली है।

Raibareli

Jun 07 2024, 20:03

विनोबा भावे ने जिले के विनोवापुरी में जगाई थी भूदान की अलख

दुर्गेश मिश्र ,रायबरेली। भूदान आन्दोलन की अलख जगाने वाले विनोवा भावे की यादें जिले से जुड़ी हुई हैं। वह इस जिले में अपने समर्थकों के साथ जहां रुके थे बाद में उस स्थान को विनोवापुरी के नाम से बसाया गया। यह विनोवापुरी जिले के डलमऊ ब्लाक के उबरनी ग्राम पंचायत का हिस्सा है। सन्त विनोबा भावे ने सन 1951 में यह भूदान आंदोलन शुरू किया था।यह स्वैच्छिक भूमि सुधार आन्दोलन था। विनोबा की कोशिश थी कि भूमि का पुनर्वितरण सिर्फ सरकारी कानूनों से नही बल्कि दान से भी हो इसी विचार से आचार्य विनोबा भावे का भूदान आंदोलन शुरू हुआ था। यह आंदोलन 13 सालों तक चलता रहा। इस दौरान विनोबा ने देश के कोने-कोने का भ्रमण किया इसी क्रम में वह रायबरेली के इस गांव में भी आते। उन्होंने करीब 58,741 किलोमीटर सफर तय किया।

इस आंदोलन की शुरूआत गांधीवादी विनोबा भावे ने 1951 में पोचमपल्ली गांव, पोचमपल्ली में की थी। जो अब तेलांगाना में है। वह इसी क्रम में रायबरेली भी आए और भूदान के लिए प्रेरित किया जिसमे जिले के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया लोग बताते हैं की अभी भी जिले में सैकड़ों बीघे जमीन भूदान की ऐसे ही निर्प्रयोग पड़ी है बहुत पर लोगो ने कब्जा कर रखा है। विनोवापुरी गांव निवासी 70 वर्षीय शीतालदीन बताते हैं की भूदान के लिए विनोवा भावे यहां आते थे उसके बाद जिले के नेताओं मन्नु लाल द्विवेदी (तत्कालीन विधायक) सत्य शरण,संयोजक सिंह आदि ने उनके नाम पर यह विनोवापुरी बसाई थी। यहां आस पास करीब 500 बीघे जमीन भूदान में मिली थी। जो बंजर पड़ी हुई थी उसी के पास यह गांव बसाया गया था।

वह बताते हैं की वर्ष 1955 में 28 दलित परिवारों के साथ यह गांव विनोवापुरी बसाई गई थी। जिसमें पन्नालाल,रविशंकर, कल्लू,शीतलदीन,सत्ती,अयोध्या, विपाती,रामनाथ,मंगल,बोधन, भरोसे,बदलू,बिरजू, ननकऊ आदि के परिवार थे। इन सभी परिवारों को उनके सदस्यों के हिसाब से पांच से आठ बीघे जमीन भी दी गई थी। यह गांव 16 बीघे में बसा हुआ है अब इस भी इस गांव में पिछड़े और दलित ही रहते हैं। अब वर्तमान में इस गांव में करीब 150 घर बन गए हैं। इस गांव में दो पक्के भवन बनाए गए थे।जिसमे स्कूल चलता था। अब एक में हीरालाल का परिवार रहता है जबकि दूसरा जर्जर भवन खाली है उसका कोई प्रयोग नही है गांव वाले अपनी जरुरत के अनुसार उसका प्रयोग कर लेते हैं। इसी गांव में एक प्राथमिक स्कूल की स्थापना भी हुई थी जो अब भी चल रहा है जिसमे वर्तमान में 141 बच्चे अध्ययनरत हैं।