Amethi

Jun 16 2024, 18:29

थाना रामगंज पुलिस ने हरे आम के पेड़ काटने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 भीमसेन सिंह थाना रामगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दी कि ग्राम गाजीपुर में हरे आम के पेड़ काटे जा रहे है ।

मौके पर जाकर अभियुक्त 1.दयाराम कोरी पुत्र रामटहल निवासी ग्राम अमटाही थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी व 2.रोहित कोरी पुत्र वासू निवासी ग्राम अमटाही थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को 02 अदद लकड़ी काटने वाली मशीन व 09 अदद हरे आम के पेड़ के कटे हुये बोटे के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Amethi

Jun 16 2024, 15:31

गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व पर हुए विविध आयोजन

अमेठी। रविवार को गायत्री शक्ति पीठ अमेठी पर गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कई पालियों में परिव्राजक इन्द्र देव शर्मा व सविता शर्मा ने सम्पन्न कराया गया। साथ ही इस पावन अवसर पर दर्पण एवं आकांक्षा श्रीवास्तव के पुत्र का अन्नप्रासन संस्कार भी सम्पन्न हुआ।

गायत्री जयंती से पूर्व शनिवार से गायत्री मंत्र साधना का क्रम शुरू हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार से लाए गए शक्ति कलश के सम्मुख गायत्री मंत्र जप का क्रम गुरु पूर्णिमा तक चलता रहेगा। परिव्राजक इंद्रदेव ने उपस्थित सभी परिजनों से मंत्र जप साधना से जुड़ने का आवाह्न किया।

परिजनों को सम्बोधित करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि गायत्री ज्ञान- विज्ञान की देवी हैं, गायत्री को वेदमाता, ज्ञान गंगोत्री,संस्कृति की जननी एवं आत्मबल की अधिष्ठात्री कहा जाता है , इसे गुरु मंत्र कहते हैं। गायत्री देवत्व, सत्प्रवृत्ति और सदाचार की जननी है। आज गंगा और गायत्री के जन्म दिन का पुनीत पर्व हम सबके कर्म में गंगा जैसी सरसता और चिन्तन में गायत्री़ जैसी ज्योति उत्पन्न करें ऐसी कृपा गुरुदेव प्रदान करें। उन्होंने गायत्री शक्ति पीठ के माध्यम से चलाए जा रहे गृहे गृहे गायत्री यज्ञ की चर्चा करते हुए कहा कि गुरुदेव ने उनके विचारों को, माँ गायत्री को घर-घर पहुंचाने का विराट संकल्प लिया और आज पूरी दुनिया गायत्री की महिमा को समझ रही है।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि मार्च 2025 में अमेठी में आयोजित 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ हम सबके लिए सौभाग्य और एक बड़े अवसर के रूप में आया है। अमेठी के घर-घर में माँ गायत्री की स्थापना का दायित्व हम सभी का है, हमने गुरुदीक्षा के वक्त समयदान का संकल्प लिया था। हमें गांव-गांव घर-घर पहुँचना होगा तभी सच्चे अर्थों में हम गुरुदेव के सैनिक कहलाने के अधिकारी होंगे।

गुरुदेव के महाप्रयाण दिवस पर उभरे संकल्प

गायत्री जयंती के दिन ही 2 जून 1990 को वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने स्थूल शरीर का त्याग कर दिया था। आज उनके 34वें महाप्रयाण दिवस पर उनकी समाधि स्थल के प्रतीक प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा पर अक्षत पुष्प चढ़ाकर लोगों ने अपने संकल्पों को पूरा करने की शक्ति माँगी। इसके पूर्व युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने गुरुदेव के द्वारा अपने नैष्ठिक कार्यकर्ताओं को दिये गये संदेश ‘अपने अंग अवयवों से’ पढ़कर सुनाया जिसमें गुरुदेव ने लिखा है कि युग परिवर्तन दैवीय योजना है और ये पूर्ण होकर रहेगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि अपनी पूरी क्षमता से युग निर्माण अभियान में लगे रहे।

आज के कार्यक्रम में डॉ० चंद्रावती सिंह, मगन लाल कौशल, राणा प्रताप सिंह, डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, गायत्री सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, डॉ० आर०पी० सिंह, महेश बरनवाल, कोमल मिश्रा, चिरौंजी लाल, प्रदीप त्रिपाठी, घनश्याम वर्मा, लाल अशोक सिंह, कुसुम सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, चन्द्रभान मिश्रा, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, अशोक शर्मा, प्रेम गुप्ता, सतीश कुमार, कृष्णा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 15 2024, 19:48

*पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकारों के हित में प्रस्ताव पारित किया*

अमेठी- निरीक्षण भवन अमेठी में पत्रकारों की एक बैठक वरिष्ठ पत्रकार सुधीर रंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को वरिष्ठ पत्रकार अंबरीष मिश्र, सहारा जीवन के संपादक संतोष श्रीवास्तव, एएनआई ब्यूरो चीफ आलोक रंजन, लोकमित्र ब्यूरो चीफ विजय चंद्र मिश्र, दैनिक शगुन समाचार के ब्यूरो चीफ मनोज अग्रहरि, समाचार नेशन टीवी के ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र सिंह, दैनिक धारा लक्ष्य के ब्यूरो चीफ रवि यादव और लोकप्रिय साहित्यकार मनोज शुक्ल मार्मिक आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

बैठक में पत्रकारों ने पत्रकारों के हित में निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किये:

1.पत्रकार समन्वय समिति के गठन पर विचार किया गया।

2.जिसमे पत्रकारों के हित व समस्याओं पर विचार किया गया।

3.समन्वय समिति पत्रकारों की हरेक समस्या पर विचार करेगी

4.पत्रकारो को आवास हेतु भूमि आवंटन की मांग

6. गैर मान्यता प्राप्त तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी जिले भर में मुफ्त यात्रा सुविधा मिले

7. पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

8. वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना लागू करने की मांग

Amethi

Jun 15 2024, 17:56

*50 शैय्या अस्पताल में गालीबाज डॉक्टर लोगों से करता है अभद्रता, नशे में करता है ओपीडी*

अमेठी- 50 शैय्या आयुष अस्पताल बेनीपुर में आयुर्वेद में कई डॉक्टरों की नियुक्ति है। जिसमें सभी डॉक्टर प्रतिदिन ओपीडी करते है और सभी मरीजों को देखते है। जिसमे एसएमओ के पद पर डॉक्टर दिपेन्द्र कुमार मलिक नियुक्त है। ये आये दिन ओपीडी से गायब रहते है।

14 जून को एसएमओ डॉक्टर मलिक बिना किसी को बताये अस्पताल से गायब हो गए और दो तीन घंटे बाद वापस आये। जब अस्पताल में वापस आये तो वे शराब के नशे में थे। इसकी सूचना किसी ने सीएमएस को दे दी। जब सीएमएस ने डॉक्टर मलिक से उनके गायब होने की पूछताछ किया। तो डॉक्टर मलिक वहा से निकलकर डॉक्टर कौशलेन्द्र सिंह को उनके ओपीडी रूम में जाकर अभद्रता करने लगे और भद्दी भद्दी गाली देने लगे। जिसको सुनकर वहां पर उपस्थित लोग व कर्मचारी इकठ्ठा हो गए और डॉक्टर मलिक को वहां से बाहर निकाल दिया।

इस मामले में अस्पताल सीएमएस डॉक्टर काशिफ ने बताया की एक परिवार का मामला है। डॉक्टर मलिक को नोटिस दे दिया है, जल्दी ही इसका समाधान निकाल देंगे।

Amethi

Jun 15 2024, 15:16

*जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में योग सप्ताह शुभारंभ, डीएम समेत अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास*

अमेठी- आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत, सम्मानित जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा जन सामान्य ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र वर्मा, प्रेम सुधा सिंह एवं राघवेंद्र द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के विभिन्न आसन सिखाए गए।

बताते चलें कि 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शासन के निर्देश पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इसके साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों, हेल्थ वेलनेस सेंटर, नगरीय निकायों आदि जगहों पर भी सामूहिक योग्याभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योग के महत्व के बारे में बताया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में जिलाधिकारी ने सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया, कहा कि योग के माध्यम से शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।

Amethi

Jun 14 2024, 20:38

हीटवेव से बचाव कर, रहे स्वस्थ्य

अमेठी। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)अर्पित गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी हीट वेव बुलेटिन के अनुसार आने वाले 05 दिनों में उष्ण लहर (लू) की संभावना है जिससे आगामी दिनों में तापमान बढ़ने की सम्भावना के कारण जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आम नागरिकों के लिए हीटवेव (लू) से बचाव हेतु आवश्यक उपायों को अपनाने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने कहा कि दोपहर में 12:00 से 4:00 बजे तक अनावश्यक रूप से धूप में बाहर ना निकले यदि अपरिहार्य कारणों से बाहर निकलना पड़ रहा है तो छाता का प्रयोग अवश्य करें, हल्के वस्त्र तथा सिर को ढक कर बाहर निकले तथा आवश्यकतानुसार पानी की बोतल अवश्य साथ में रखें। समस्त ईंट भट्ठा के मालिकों/ निर्माण कार्यदायी संस्थाओं से अपेक्षा है कि अपने यहां काम करने वाले श्रमिकों को तापमान बढ़ने पर दोपहर में 12:00 से 4:00 बजे तक काम न करायें बल्कि प्रातःकाल एवं सायंकाल काम कराने का प्रयत्न करें ।

कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छायादार व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें । छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को लू से बचाव करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है। तरल पदार्थों के साथ-साथ मौसमी फल तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि का सेवन अधिक करें ।मानव जीवन के साथ-साथ पशु पक्षियों का जीवन भी उतना ही महत्वपूर्ण है अतः आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वह पशुओं के लिए साफ पीने के पानी का प्रबंध करें तथा पक्षियों के लिए दाना एवं पानी रखेंगे।

धूप में खड़े वाहनों में बच्चो एवं जानवरो को न छोड़े और बाहर निकलते समय सर को कैप या कपड़े से ढ़क कर रखें। तापमान अधिक होने पर ज्यादा मेहनत वाले काम कम करें अथवा सूर्योदय या सूर्यास्त के बाद करें । कॉफी, शराब,सॉफ्ट ड्रिंक का उपयोग कम करें यह शरीर को डिहाइड्रेट करते है। साफ़ पीने योग्य पानी का अधिकतम प्रयोग करने के साथ नींबू -पानी, छाछ अथवा लस्सी आदि का प्रयोग करें। किसी भी तरह की बेचैनी, सिर दर्द या शरीर का तापमान बढ़ने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें जहां पर हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध है।

Amethi

Jun 14 2024, 18:01

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने किया रक्तदान

अमेठी। आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंचकर ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में स्थापित ब्लड बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हुई है इससे जरूरतमंदों को ब्लड की दिक्कत नहीं होगी, हर जरूरतमंद को ब्लड मिलेगा। उन्होंने कहा कि मरीज को समय रहते ब्लड मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के उपरांत घायल व्यक्ति को रक्त की जरूरत होती है जिसके लिए अभी तक उसके रिश्तेदार, सगे-संबंधियों को इधर-उधर भटकना पड़ता था अब जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हो जाने से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सभी लोग जो स्वस्थ हैं वह रक्तदान जरूर करें क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, रक्तदान कर महादानी बने। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए तथा उपस्थित सभी डॉक्टर व स्टाफ को मरीजों के साथ बहुत ही शालीन व्यवहार करने को कहा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पावन कार्य है जिन लोगों ने रक्तदान किया है वह बधाई के पात्र हैं रक्तदान भगवान के द्वारा दिए जीवन को बचाने का कार्य करता है जो लोग स्वस्थ हैं वह रक्तदान जरूर करें आपका यह कार्य किसी का जीवन बचा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक से वहां पर पुलिस चौकी खोलने का अनुरोध किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी पहले से संचालित है पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी जाएगी जिससे जिला अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 14 2024, 17:15

15 जून को प्रातः 6:00 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योग सप्ताह का होगा शुभारंभ

अमेठी। 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा 15 से 21 जून तक योग सप्ताह आयोजित किए जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अब्दुल बारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत सामूहिक योग सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाया जाना है एवं 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि 15 जून को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योगा अभ्यास का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, इसके साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारीगण एवं जन सामान्य द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी तहसीलों, ब्लॉकों, थानों, पुलिस लाइन, अमृत सरोवर, खेल मैदान, पंचायत भवन, गौशाला आदि स्थानों पर भी योगाभ्यास कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योगा अभ्यास कराने को कहा।

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को योगा अभ्यास कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 से 21 जून तक सभी जगह नियमित रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा योगाभ्यास के फोटो/वीडियो Ayush kavach app तथा Bhuvan yoga app पर अपलोड किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बीएसए व डीआईओएस को स्लोगन, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि आमजन को भी प्रेरित करें कि योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 13 2024, 16:43

जिलाधिकारी ने गौरीगंज विकासखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज गौरीगंज विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक कंचन सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को दिए।

जिलाधिकारी ने पूरे कार्यालय परिसर, कार्यालय पटल का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति को जाना एवं साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ ही अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 13 2024, 10:04

मण्डलायुक्त अयोध्या, मण्डल अयोध्या  एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में बड़ा खाना (सामू
               
अमेठी।जनपद अमेठी में जनपदीय पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराया गया जिसके उपलक्ष्य में आज  बुधवार को मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अमेठी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में अधि0/कर्म0गण के उत्साह वर्धन एवं पुलिस में परिवार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया ।


अधिकारीगण द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को भोजन परोसा गया तदोपरान्त स्वयं भोजन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, चुनाव सेल, पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्म0गण व गैर जनपद चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने पर प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया एवं भविष्य में लगन, परिश्रम के साथ निष्पक्ष होकर कर्तव्यों के निर्वहन हेतु बताया गया ।

इस अवसर पर मु्ख्य विकास अधिकारी अमेठी, अपर जिलाधिकारी अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।