Farrukhabad1

Jun 16 2024, 16:07

शराबी कर चालक ने तीन होमगार्ड को कुचला एक की हालत गंभीर

रवि नंदन मिश्रा, फर्रुखाबाद l शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चालक ने सेल्फी प्वाइंट परी चौक पर टक्कर मारी फिर पिकअप ड्यूटी कर रहे । होमगार्डों के ऊपर कार चढ़ा दी l जिससे एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो ने कूद कर अपनी जान बचाई ।

कोतवाली टाइमिंग क्षेत्र के कायमगंज क्षेत्र के पुलिया पुल गालिब के पास शराब के नशे में ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से नगर पालिका के बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को तोड़ते हुए होमगार्ड के ऊपर कार को चढ़ दिया फिर भी होम गार्ड ने ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया l तो वह होमगार्ड के साथ हाथापाई करने लगा l सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है l

Farrukhabad1

Jun 16 2024, 15:27

गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी,घाटों पर गंगा नहाने वालों की रही खासी भीड़, गंगा नहाते जीजा साले डूबे जीजा की मौत
फर्रुखाबाद l पांचाल घाट पर रविवार को गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी रही , श्रद्धालुओं ने गंगा जी में श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई, बताते चले कि आज गंगा दशहरा और दोनों तरफ से रोड खुदा होने के कारण काफी लंबा जाम लगा,जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को  कड़ी मेहनत करनी पड़ी

वहीं श्रद्धालुओं को लंबे जाम से निकल कर गंगा के घाट पर पहुंचे और गंगा स्नान किया l गंगा स्नान करके  पूजा अर्चना की  और वहीं पर गंगा के घाट पर गंगा पुत्रों कन्याओ और पूजा अर्चना के बाद दान भी किया l पांचाल घाट के गंगा पुत्रों का कहना है कि गंगा दशहरा गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है इस दिन गंगा जी का गोमुख से भगवान भोलेनाथ की जटाओं से मुक्ति होकर पृथ्वी पर आई थी l

Farrukhabad1

Jun 16 2024, 15:25

गंगा नहाते जीजा साले डूब गए, जीजा की मौत साला बचा
फर्रुखाबाद l गंगा दशहरा पर स्न्नान करनें आये जीजा-साले अचानक डूब गये | साले को पहले ही बचा लिया गया l बहनोई को लगभग आधा घंटे बाद निकाला गया l  परिजन लोहिया अस्पताल लेकर आये जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया |

जनपद आगरा के फतेहाबाद ताजगंज तोरा निवासी 35 वर्षीय यतेन्द्र प्रताप राजपूत पुत्र सत्यवीर अपनी पत्नी रुमा ,साले राम सेवक आदि के साथ पांचाल घाट पुरानी घटिया पर गंगा नहाने आये था| अचानक यतेन्द्र व उसका साला राम सेवक डूब गये| रामसेवक को गोताखोरों ने बचा लिया गया जबकि यतेन्द्र को गोताखोर आधा घंटे बाद निकाल पाए l परिजनों ने बहनोई को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डा. नीरज वर्मा नें मृत घोषित कर दिया l

Farrukhabad1

Jun 16 2024, 15:00

रूट डायवर्जेन नहीं आया काम नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

अमृतपुर फर्रुखाबाद । महाभारत काल मे पाण्डवो की तप स्थली रहे पांचाल घाट गंगा तट पर गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही शुरू हो गया था। आसपास के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट से फर्रुखाबाद पहुंचने लगे थे।सुबह तड़के से ही गंगा स्नान कर पूजा अर्चना का क्रम शुरू हो गया।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु तडके सुवह तक स्नान कर चुके थे। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते रूट डायवर्जेंन भी कारगर साबित नहीं हुआ। इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।थाना कादरी गेट क्षेत्र स्थित पांचाल घाट गंगा तट पर रविवार को गंगा दशहरा पर भागीरथी में स्नान हेतु भारी संख्या में भक्त सुबह से उमड़ने लगे।सुबह चार बजे से ही पांचाल घाट गंगा तट हर-हर गंगे उद्घोष से गूंजने लगा।

भक्तों ने मां गंगा के पावन जल में डुबकी लगाकर, पूजन कर आरती की। पुरोहितों से सत्यनारायण की कथा, हवन पूजन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने कराया।पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम से लेकर पुल तक गंगा तट पर भारी भीड़ रही।घाटों पर गहरे पानी से लोगों को बचाने के लिए बांस-बल्ली से की गई बैरीकेडिंग सुबह ही टूट गई। प्रशासन के गहरे पानी में स्नान न करने के हिदायत के बाद लोग चेतावनी झंडी को पार कर मझधार में स्नान करते दिखे।सुबह चार बजे से ही पांचाल घाट गंगा तट पर हर-हर गंगे, जय मां गंगे का उद्घोष गूंजने लगे। भक्तों ने भागीरथी में डुबकी लगाई और पूजन कर आरती की।

पुरोहितों से सत्यनारायण की कथा, हवन पूजन कराया।पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम से लेकर पुल तक गंगा तट पर भारी भीड़ रही। गंगा पुत्र प्रदीप नारायण ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन हस्त नक्षत्र में गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी। गंगा दशहरा पर दान और स्नान का अधिक महत्व बताया गया है। इस साल गंगा दशहरा 16 जून यानी आज मनाया जा रहा है। सनातन धर्म के अनुसार गंगा स्नान हजारों पाप कर्मों से मुक्ति प्रदान करता है।इस दिन विष्णुपदी, पुण्यसलिला मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ।यह दिन 'गंगा दशहरा' या जेठ का दशहरा के नाम से भी प्रचलित है। गंगा दशहरा पर गंगाजल के स्पर्श से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। हर सनातनी को गंगा दशहरा पर अवश्य मां गंगा के पावन तट पर स्नान करना चाहिए।

Farrukhabad1

Jun 16 2024, 11:46

भीषण सड़क हादसा: कामाख्या के महंत मनोज भारती बब्बा गुरु सहित दो की मौत
फर्रुखाबाद l सड़क हादसे में कामाख्या के माहंत मनोज भारती बब्बा गुरु सहित दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है lथाना राजपुर क्षेत्र के गांधी गांव के सामने बब्बा गुरु फर्रुखाबाद से अपने शिष्यों के साथ कार से कामाख्या जा रहे थे l

तेज रफ्तार पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दी lपिकअप कार की भिड़ंत में बब्बा गुरु व कार ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई l शिष्य गंभीर रूप से घायल हुआ lजोरदार भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए l तीनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है l डॉक्टर ने बब्बा गुरु व ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया है l ड्राइवर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया है l बब्बा गुरु की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल में उनके अनुयायियों की बड़ी तादाद में भीड़ एकत्र हो गई है l

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 20:04

*एफएसडीए ने बिना खाद्य लाइसेन्स के 7 कोल्ड स्टोरेज को भेजा नोटिस, 6 नमूने फेल होने पर मुकदमे की तैयारी*

फर्रुखाबाद- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में लाइसेन्स एवं पंजीकरण की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्वि का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आशुतोष राय के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरूण कुमार मिश्र द्वारा बिना खाद्य लाइसेन्स प्राप्त किये खाद्य कारोबार करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तहत कोल्ड स्टोरेज को नोटिस निर्गत किये गये हैं।

मेसर्स स्वामी आत्मानन्द सरस्वती कोल्ड स्टोरेज, बिरिया नगला, जहानगंज।

मेसर्स पी0डी0 कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, महमदपुर अमलैया।

मेसर्स जे0के0 कोल्ड स्टोरेज, पतौजा।

मेसर्स जितेन्द्र कोल्ड प्रा0लि0, गैसिंहपुर।

मेसर्स सागर सिंह सोमवती कोल्ड स्टोरेज, नहरैया, मोहम्मदाबाद।

मेसर्स शैलेश कोल्ड स्टोरेज (इण्डिया) लिमिटेड, मुरहास कन्हैया।

मेसर्स आर0के0 कोल्ड, मानिकपुर।

एफएसडीए के लिए 6 नमूने जांच में फेल, मुकदमे की तैय्यारी

जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा जाँच के लिए संग्रहित एवं प्रेषित नमूनों की माह-मई में प्राप्त जाँच रिपोर्टों में से फेल रिपोर्ट का विवरण है। 16 फरवरी 2024 को फतेहपुर, जहानगंज स्थित हरिओम पुत्र लज्जाराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Food Supplement (Vitamin B complex with Lysis Syrup) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। 22 मार्च 2024 को मीरा दरवाजा, शमसाबाद स्थित मोहम्मद हसीन पुत्र मोहम्मद नईम के खाद्य प्रतिष्ठान एक्सपेलर से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। 18 मार्च 2024 को बेवर रोड, मोहम्मदाबाद स्थित अवधेश कुमार पुत्र दयाराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ रंगीन कचरी का नमूना जाँच में असुरक्षित पाया गया है।

दिनांक 22.03.2024 को मीरा दरवाजा, शमसाबाद स्थित कमलेश कुमार पुत्र जगराम शर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान एक्सपेलर से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। 20 फरवरी 2024 को गंगा रोड, मो0 गोदाम, शमसाबाद स्थित आफताब अली पुत्र नूर अली के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अपना मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Supplement (Brand-Nano D-2, protein, protein powder) pkd का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। 20 फरवरी 2024 को कायमगंज रोड, फैजबाग स्थित अंकित कुमार पुत्र इन्द्रेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स प्रतीक्षा मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Syrofer XT (Ferrous Ascorbate, Folic Acid and Zinc Syrup) 200ml packed का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। रिपोर्टों के आधार पर-

सम्बन्धित खाद्य कारोबार कर्ताओ को नोटिस प्रेषित की जा चुकी है।

असुरक्षित नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति के लिए पत्रावली आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सेवा में वाद स्वीकृति के लिए प्रेषित किए गए हैं। सक्षम न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (प्रथम) की कोर्ट में दायर किया जायेगा।

* अधोमानक अथवा विनियमों का उल्लंघन नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति अधोहस्ताक्षरी द्वारा दी जायेगी l खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की कोर्ट में दायर किये जायेगें।असुरक्षित मामलों में कारावास व अर्थदण्ड का प्राविधान है।

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 17:55

*राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण तहसील दिवस पर लगा जमावड़ा, 76 शिकायत में 3 का मौके पर निस्तारण*

फर्रुखाबाद- तहसील सभागार में 3 माह बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। जिसमें जिला अधिकारी डॉ बीके सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय, सीडोओ अरविंद मिश्रा, यूपी जिला अधिकारी रविंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, राजेपुर थाना अध्यक्ष रण विजय, बीएसए गौतम सिंह, एडीओ पंचायत अजीत पाठक मौजूद रहे।

इस दौरान 76 शिकायतें आई। जिसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 8 दिन के अंदर समस्त शिकायतों का निस्तान करें वरना कार्रवाई की जाएगी

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 15:55

*सिलेंडर से लगी आग, गृहस्थी जल राख*

फर्रुखाबाद- जिले के विकासखंड राजेपुर के कटरी सथरा में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक लड़की झुलस गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि ग्राम सथरा निवासी रतिपाल तथा उसका भाई जगपाल के घर सिलेंडर लीक होने के कारण चाय बनाते समय गैस सिलेंडर से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों भाइयों के घर की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। लगी भीषण आग में 35 बोरी गेंहू, 10 बोरी सरसों,4 बोरी धान जलकर राख हो गया तथा नगद जलकर राख हो गए।

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 15:13

*सवारी से भरी ई रिक्शा पुल से गंगा में गिरी, गोताखोरों ने बचाई लोगों की जान*

फर्रुखाबाद- शहर के एक मोहल्ला के रहने वाले एक ही परिवार के दो महिला और पुरुष ई रिक्शा पर बैठकर पुराने घटियाघाट पर बने पेंटून पुल से गंगा नहाने के लिए जा रहे थे। तभी पैंटोन पुल से ई रिक्शा अनियंत्रित होकर गंगा जी में सवारी सहित जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और डूब रहे रिक्शा और सवारियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद महिला पुरुष और ई रिक्शा चालक घबराए हुए अपने-अपने घरों को चले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर पुल से गिरे ई रिक्शा के बारे में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से जानकारी ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए l साथ ही पुल पर किसी भी तरीके का वाहन ना निकले इसके लिए सीओ सिटी और नगर मजिस्ट्रेट ने अपने सामने तार लगवाया,जिससे कोई भी व्यक्ति वाहन लेकर ना गुजार सके। साथ ही पुलिस कर्मियों पर कड़े निर्देश दिए की इस पर नजर रखी जाए यदि कोई वाहन लेकर पुल पर जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 20:08

खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर थाना क्षेत्र के पुरानी चौकी के पास खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने दो झोपड़ियां को जलाकर राख कर दिया।

अमृतपुर निवासी सोनी पत्नी मुराद अली शाम 6 बजे अपनी झोपड़ी में खाना बना रही थी। उसी समय चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई।देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। आग के प्रकोप से छप्पर और कमरे के दो दरवाजे, 4 कुंतल गेहूं, 2 रजाई, 4 कम्बल, 2 चारपाई, 10 किलो चावल जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज जगभान सिंह अपने साथी सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझा रहे ग्रामीणों का सहयोग किया। आग लगने से गरीब परिवार का काफी नुकसान हो गया। मुराद अली मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।उसने बताया है कि कल ही उन्होंने झोपड़ी रखी थी।