Farrukhabad1

Jun 16 2024, 11:46

भीषण सड़क हादसा: कामाख्या के महंत मनोज भारती बब्बा गुरु सहित दो की मौत
फर्रुखाबाद l सड़क हादसे में कामाख्या के माहंत मनोज भारती बब्बा गुरु सहित दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है lथाना राजपुर क्षेत्र के गांधी गांव के सामने बब्बा गुरु फर्रुखाबाद से अपने शिष्यों के साथ कार से कामाख्या जा रहे थे l

तेज रफ्तार पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दी lपिकअप कार की भिड़ंत में बब्बा गुरु व कार ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई l शिष्य गंभीर रूप से घायल हुआ lजोरदार भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए l तीनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है l डॉक्टर ने बब्बा गुरु व ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया है l ड्राइवर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया है l बब्बा गुरु की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल में उनके अनुयायियों की बड़ी तादाद में भीड़ एकत्र हो गई है l

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 20:04

*एफएसडीए ने बिना खाद्य लाइसेन्स के 7 कोल्ड स्टोरेज को भेजा नोटिस, 6 नमूने फेल होने पर मुकदमे की तैयारी*

फर्रुखाबाद- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में लाइसेन्स एवं पंजीकरण की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्वि का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आशुतोष राय के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरूण कुमार मिश्र द्वारा बिना खाद्य लाइसेन्स प्राप्त किये खाद्य कारोबार करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तहत कोल्ड स्टोरेज को नोटिस निर्गत किये गये हैं।

मेसर्स स्वामी आत्मानन्द सरस्वती कोल्ड स्टोरेज, बिरिया नगला, जहानगंज।

मेसर्स पी0डी0 कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, महमदपुर अमलैया।

मेसर्स जे0के0 कोल्ड स्टोरेज, पतौजा।

मेसर्स जितेन्द्र कोल्ड प्रा0लि0, गैसिंहपुर।

मेसर्स सागर सिंह सोमवती कोल्ड स्टोरेज, नहरैया, मोहम्मदाबाद।

मेसर्स शैलेश कोल्ड स्टोरेज (इण्डिया) लिमिटेड, मुरहास कन्हैया।

मेसर्स आर0के0 कोल्ड, मानिकपुर।

एफएसडीए के लिए 6 नमूने जांच में फेल, मुकदमे की तैय्यारी

जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा जाँच के लिए संग्रहित एवं प्रेषित नमूनों की माह-मई में प्राप्त जाँच रिपोर्टों में से फेल रिपोर्ट का विवरण है। 16 फरवरी 2024 को फतेहपुर, जहानगंज स्थित हरिओम पुत्र लज्जाराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Food Supplement (Vitamin B complex with Lysis Syrup) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। 22 मार्च 2024 को मीरा दरवाजा, शमसाबाद स्थित मोहम्मद हसीन पुत्र मोहम्मद नईम के खाद्य प्रतिष्ठान एक्सपेलर से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। 18 मार्च 2024 को बेवर रोड, मोहम्मदाबाद स्थित अवधेश कुमार पुत्र दयाराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ रंगीन कचरी का नमूना जाँच में असुरक्षित पाया गया है।

दिनांक 22.03.2024 को मीरा दरवाजा, शमसाबाद स्थित कमलेश कुमार पुत्र जगराम शर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान एक्सपेलर से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। 20 फरवरी 2024 को गंगा रोड, मो0 गोदाम, शमसाबाद स्थित आफताब अली पुत्र नूर अली के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अपना मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Supplement (Brand-Nano D-2, protein, protein powder) pkd का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। 20 फरवरी 2024 को कायमगंज रोड, फैजबाग स्थित अंकित कुमार पुत्र इन्द्रेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स प्रतीक्षा मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Syrofer XT (Ferrous Ascorbate, Folic Acid and Zinc Syrup) 200ml packed का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। रिपोर्टों के आधार पर-

सम्बन्धित खाद्य कारोबार कर्ताओ को नोटिस प्रेषित की जा चुकी है।

असुरक्षित नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति के लिए पत्रावली आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सेवा में वाद स्वीकृति के लिए प्रेषित किए गए हैं। सक्षम न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (प्रथम) की कोर्ट में दायर किया जायेगा।

* अधोमानक अथवा विनियमों का उल्लंघन नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति अधोहस्ताक्षरी द्वारा दी जायेगी l खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की कोर्ट में दायर किये जायेगें।असुरक्षित मामलों में कारावास व अर्थदण्ड का प्राविधान है।

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 17:55

*राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण तहसील दिवस पर लगा जमावड़ा, 76 शिकायत में 3 का मौके पर निस्तारण*

फर्रुखाबाद- तहसील सभागार में 3 माह बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। जिसमें जिला अधिकारी डॉ बीके सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय, सीडोओ अरविंद मिश्रा, यूपी जिला अधिकारी रविंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, राजेपुर थाना अध्यक्ष रण विजय, बीएसए गौतम सिंह, एडीओ पंचायत अजीत पाठक मौजूद रहे।

इस दौरान 76 शिकायतें आई। जिसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 8 दिन के अंदर समस्त शिकायतों का निस्तान करें वरना कार्रवाई की जाएगी

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 15:55

*सिलेंडर से लगी आग, गृहस्थी जल राख*

फर्रुखाबाद- जिले के विकासखंड राजेपुर के कटरी सथरा में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक लड़की झुलस गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि ग्राम सथरा निवासी रतिपाल तथा उसका भाई जगपाल के घर सिलेंडर लीक होने के कारण चाय बनाते समय गैस सिलेंडर से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों भाइयों के घर की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। लगी भीषण आग में 35 बोरी गेंहू, 10 बोरी सरसों,4 बोरी धान जलकर राख हो गया तथा नगद जलकर राख हो गए।

Farrukhabad1

Jun 15 2024, 15:13

*सवारी से भरी ई रिक्शा पुल से गंगा में गिरी, गोताखोरों ने बचाई लोगों की जान*

फर्रुखाबाद- शहर के एक मोहल्ला के रहने वाले एक ही परिवार के दो महिला और पुरुष ई रिक्शा पर बैठकर पुराने घटियाघाट पर बने पेंटून पुल से गंगा नहाने के लिए जा रहे थे। तभी पैंटोन पुल से ई रिक्शा अनियंत्रित होकर गंगा जी में सवारी सहित जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और डूब रहे रिक्शा और सवारियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद महिला पुरुष और ई रिक्शा चालक घबराए हुए अपने-अपने घरों को चले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर पुल से गिरे ई रिक्शा के बारे में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से जानकारी ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए l साथ ही पुल पर किसी भी तरीके का वाहन ना निकले इसके लिए सीओ सिटी और नगर मजिस्ट्रेट ने अपने सामने तार लगवाया,जिससे कोई भी व्यक्ति वाहन लेकर ना गुजार सके। साथ ही पुलिस कर्मियों पर कड़े निर्देश दिए की इस पर नजर रखी जाए यदि कोई वाहन लेकर पुल पर जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 20:08

खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर थाना क्षेत्र के पुरानी चौकी के पास खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने दो झोपड़ियां को जलाकर राख कर दिया।

अमृतपुर निवासी सोनी पत्नी मुराद अली शाम 6 बजे अपनी झोपड़ी में खाना बना रही थी। उसी समय चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई।देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। आग के प्रकोप से छप्पर और कमरे के दो दरवाजे, 4 कुंतल गेहूं, 2 रजाई, 4 कम्बल, 2 चारपाई, 10 किलो चावल जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज जगभान सिंह अपने साथी सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझा रहे ग्रामीणों का सहयोग किया। आग लगने से गरीब परिवार का काफी नुकसान हो गया। मुराद अली मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।उसने बताया है कि कल ही उन्होंने झोपड़ी रखी थी।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 20:07

आगामी त्यौहारों को लेकर जागरूक दिखे अधिकारी ,थाने में हुई व्यवस्था को लेकर बैठक

अमृतपुर फर्रुखाबाद 14 जून। थाना अमृतपुर के प्रांगण में क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय एवं उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान कोटेदार एवं संभ्रांत नागरिकों को बुलाया गया और उनसे आगामी त्यौहारों को लेकर राय मशवरा किया गया। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकार ने बताया कि सभी ग्राम प्रधान एवं कोटेदार अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहे। आने वाले त्योहारों के प्रति जागरूक रहे और मिलजुल कर त्योहार मनाएं।

गंगा के घाटों पर ग्राम प्रधान अपनी तरफ से गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था बनाए रखें। जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सके। क्षेत्र में अगर कोई उपद्रवी उपद्रव करता है या सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करता है माहौल बिगड़ने का प्रयास करता है तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते समय रहते अमृतपुर थाने के सरकारी नंबर पर सूचना देकर उपद्रव करने वाले को कानून के हवाले करने का प्रयास करें। 1 घंटे से अधिक चले इस कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 19:11

रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती, सभी को रक्तदान करना चाहिए

फर्रुखाबाद l विश्व रक्तदान दिवस पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा जिला अस्पताल में उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन एवं जिला अस्पताल के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया l

43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया l जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह दिए,

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती। ब्लड बैंक में रक्त होने से इमरजेंसी में बहुत काम आता है। इस मुहिम को आप लोग आगे बढ़ाएं।सभी लोग मिलकर हर जगह रक्तदान करने के लिए सबको प्रेरित करें तभी इसकी सफलता है, रक्तदान से लोगो की जान बचाई जा सकती है।

इस दौरान जिला अधिकारी ने रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया । इस के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया जिलाधिकारी द्वारा मरीजो से उनके इलाज व मिल रहे भोजन व दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मिल रहे भोजन की गुडवत्ता पर नाराजगी जताई एवं सुधार के लिए निर्देशित किया l

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, व जिला अस्पताल के रक्त बैंक की पूरी टीम मौजूद रही।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 19:08

छेड़छाड़ के विवाद में दबंगों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद l युवती से छेड़छाड़ के विवाद में चाचा भतीजे के गोली मारकर घायल कर दिया गया l गोली लगने से घायल हुए चाचा भतीजे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है। घर में नामकरण संस्कार के बाद चल रही थी दावत। दबंगों ने डीजे बंद कर की गाली गलौज।

पीड़ितों ने रात में ही कोतवाली पहुंचकर की शिकायत और गोली मारने की जताई थी आशंका। इसके बाद डायल 112 पुलिस घायलों को घर छोड़कर आई थी। पीड़ित के अनुसार ट्यूबवेल पर चारपाई पर बैठे समय दबंगों ने चाचा भतीजे की गोली मार दी।

कोतवाली कायमगंज के ग्राम न्याजू नगला निवासी 40 वर्षीय वीकेश शाक्य पुत्र नेकराम व उसके भतीजे 23 वर्षीय सुखवीर पुत्र कल्लू शाक्य को बीती देर रात गोली मारकर घायल कर दिया l

सुखवीर के पेट में जबकि वीकेश के की जाँघ में गोली लगी l घटना के पीछे आरोपियों के द्वारा घायल पक्ष के परिवार की एक युवती से छेड़छाड़ का मामला बताया जा रहा है l दोनों घायलों को सुबह 3:35 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया l पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही। पीड़ित पक्ष का आरोप है की पूर्व में भी आरोपी युवती से छेड़छाड़ कर चुके हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की l घटना के समय भी आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी l

डायल 112 को सूचना दी लेकिन उसने भी कोई कार्यवाही नहीं की और आरोपियों ने गोली मार दी l घायल बीकेश ने बताया कि गुरुवार को घर में भतीजे के नामकरण संस्कार के कार्यक्रम की दावत चल रही थी और दरवाजे पर डीजे बज रहा था। उसी समय दबंग बाइक से पहुंचे और डीजे बंद कर गली गलौज की। जिसकी शिकायत रात में ही कायमगंज कोतवाली पहुंचकर की और पुलिस को बताया था कि दबंगों ने गोली मारने की धमकी दी है। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और वापस घर भेज दिया। इसके बाद हम लोग ट्यूबबेल पर चारपाई पर बैठे हुए थे तभी दबंगों ने गोली मार दी।जिससे हम दोनों लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायल बीकेश ने बताया कि पूर्व में युवक अमन ने मेरी भतीजी को पकड़ा था । जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी । इसी रंजिश में दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 19:01

रेड क्रॉस ने एसपी ऑफिस सहित थानों में दी व्हीलचेयर

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार परेड़ की सलामी ली l इस के बाद एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस लाइन सभागार में पुलिसकर्मियों की बीट बुक चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये l

परेड के बाद रेड क्रॉस संस्था की ओर से पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थाना व तीन पुलिस ऑफिस के लिए एक-एक व्हीलचेयर प्रदान की गयी ।