Bahraich1

Jun 15 2024, 19:07

*इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में योग सप्ताह का शुभारम्भ*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। ऐसे में र अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योगाभ्यास कार्यक्रम में जोड़ने के उद्देश्य से ‘‘योगा-स्वयं और समाज के लिए‘‘ की थीम पर 15 से 21 जून 2024 तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह के शुभारम्भ इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. द्वारा सुयंक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं आदिदेव भगवान धन्वन्तारि के चित्र के समक्ष माल्यापर्ण कर किया। जबकि सामूहिक योगाभ्यास का संचालन राकेश दूबे, कादिम्बरी पटेल एवं गायत्री परिवार के योगाचार्य दीप नरायण द्वारा किया गया।

योग सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित हुए सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन एवं घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशांक आसन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकराआसन, भुजंगासन, सेतुबंधआसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, शलभ आसन, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायम, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी प्राणायम इत्यादि योगासनों का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि योग सप्ताह अन्तर्गत 15 से 21 जून 2024 तक इन्दिरा स्टेडियम में प्रातः 06.00 बजे से 07.00 बजे तक योगा प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया जायेगा। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप प्रबन्ध, आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व, जीवन शैली समस्याओं में योग के महत्व, मानसिक स्वास्थ्य योग एक सम्पूर्ण विकल्प विषय पर सेमिनार, संगोष्ठी, योगासन प्रर्दशन, स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता, योग से सम्बन्धित रंगोली/निबंध लेखन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थन प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।

योग सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पूर्व चिकित्साधिकारी एवं कवि डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भूपेन्द्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रभात कुमार मिश्रा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. अंतरिक्ष बैसवार, डॉ. उमेश चन्द, डॉ. सुधीर उपाध्याय, डॉ. पियूष नायक, डॉ. अजय सिंह, डॉ. पुनीत, डॉ. संतोष एवं समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक एवं अभिषेक धानुक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के योगाचार्य दीप नरायण द्वारा किया गया।

Bahraich1

Jun 15 2024, 19:02

*पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य ने जिले का किया भ्रमण. स्वास्थ्य सेवाओं का जाना हाल*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय, सीएचसी कैसरगंज व 50 बेडेड मैटरनिटी विंग कैसरंगज का निरीक्षण विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि चिकित्सालयों में सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 50 बेडेड मैटरनिटी विंग कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, ओपीडी, लेबर रूम, ब्लड बैंक, कोल्ड चेन, स्टाफ, दवाओं की उपलब्धता एवं रख-रखाव, एक्सरे रूम, पैथोलॉजी, इमरजेंसी तथा वार्डों का अवलोकन किया। वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीज़ों व तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोल्ड चेन मे मौजूद प्रतिरक्षण अधिकारी संगीता श्रीवास्तव से स्टॉक व दवाओं के रखरखाव की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और चिकित्सालय की साफ सफाई में और सुधार लाने के निर्देश दिये।

महिला मैटर्निटी विंग के निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने सुझाव दिया कि नियमित अन्तराल पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जाये ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी न होने पाये। संस्थागत प्रसवों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मोबाइल पर मरीज़ों से फीड बैक भी प्राप्त किया। मरीज़ों की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने पर श्री पटेल ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है उसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने अधीक्षक डा. एन.के. सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने अस्पताल की ओवर आल व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

मैटरनिटी विंग के निरीक्षण के उपरान्त श्री पटेल ने तहसील सभागार कैसरगंज पहुंचकर एसडीएम पंकज दीक्षित के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए एसडीएम व सीओ रूपेन्द्र गौड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री पटेल ने नगर पंचायत कैसरगंज का भी निरीक्षण कर विकास कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि स्टाफ की कमी की समस्या का शीघ्र ही निदान कराया जायेगा। निरीक्षण के समय डा. बी.के.सिंह, डा. बीडी वर्मा, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, उत्कर्ष राजपूत आदि मौजूद रहे।

जिला मुख्यालय पहुंचकर सदस्य श्री पटेल ने महर्षि ब्लाक चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिल्ड्रेन वार्ड, इमरजेन्सी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरान्त श्री पटेल ने लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में लो.नि.वि., सिचाई, विद्युत, कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, अग्निशमन, वन, जिला पंचायत, लघु सिचाई, बाढ़ खण्ड, नलकूप इत्यादि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Bahraich1

Jun 15 2024, 19:01

कुर्बानी के दौरान निकलने वाले जानवरों के अपशिष्ट को खुले स्थान व कूड़ादान में न डालने का निर्देश*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- अधि.अधि. नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह ने नगर वासियों से अपील की है कि ईदुज्जुहा (बकरीद) के अवसर पर परम्परागत रूप से तीन दिनों तक चलने वाली कुर्बानी के दौरान जानवरों के अपशिष्ट को भीषण गर्मी एवं जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत खुले स्थान अथवा नगरपालिका के कूडादान में न डालें।

अधि.अधि. प्रमिता सिंह ने बताया कि अपशिष्ठ को नगरपालिका द्वारा कूडा वाहन की ट्राली में एकत्रित कराया जायेगा। इसलिए कुर्बानी के बाद जानवरों के अपशिष्ट को अपने घरों में ही रखें तथा नगरपालिका के सफाई वाहन के पहुंचने पर वाहन की ट्राली में अपशिष्ट को डलवाकर नगरपालिका का सहयोग करें।

Bahraich1

Jun 15 2024, 18:58

*आईटीआई परिसर में 18 जून को रोज़गार मेले का होगा आयोजन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के परिसर में आईटीआई, सेवायोजन एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 18 जून 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें सुजिकी मोटर गुजरात द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग किये जाने हेतु अपने प्रमाण-पत्रों के साथ मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई स्मृति शर्मा ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने प्रमाण-पत्रों के साथ रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Bahraich1

Jun 15 2024, 18:57

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, गुणवत्तापरक निस्तारण का दिया निर्देश*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जून के तृतीय शनिवार को तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिाकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। विशेषकर संवेदनशील प्रकरणों का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में निस्तारण कराये।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे। बैठक के अन्त में डीएम ने 03-03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा बच्चोे को अन्नप्रासन कराया।

उल्लेखनीय है कि तहसील सदर बहराइच में कैसरगंज में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 69 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 13 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 187 में 12, महसी में प्राप्त 65 में 08, नानपारा में प्राप्त 34 में 05 तथा पयागपुर में प्राप्त 88 में 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने भी एसडीएम पंकज दीक्षित के साथ जनससमयाओं की सुनवाई की।

Bahraich1

Jun 15 2024, 15:11

*बहराइच के नव सृजित वार्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में बिछेगा सड़कों का जाल, निर्माण को हरी झंडी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- नगर पालिका परिषद बहराइच के नव सृजित वार्ड पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में अभी तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है। लेकिन शासन की ओर से सड़क निर्माण की हरी झंडी दी गई है। जिस पर सभी मोहल्ले में सड़क की माप हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

बहराइच नगर पालिका के नव सृजित वार्ड पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में सड़कें नहीं बनी है। जिसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नाली न होने से जल निकासी की भी कोई सुविधा नहीं है। इसकी रिपोर्ट बनाकर अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने शासन को भेजी थी। शासन ने आचार संहिता हटते ही दोनों वार्ड में सड़क निर्माण कार्य को झंडी दे दी है। ऐसे में दोनों वार्ड के सभी मोहल्लों में सड़कों का निर्माण होगा। सड़क निर्माण से 40 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। ईओ ने बताया कि दोनों वार्ड के गली और मोहल्लों में लगभग 20 से अधिक सड़क बनेंगी। जिस पर एक करोड़ से अधिक का बजट खर्च हो सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अवर अभियंता प्रदीप शुक्ला की ओर से दोनों वार्ड से सभासद आशीष सिंह और राजीव सिंह की मौजूदगी में सड़क की माप की गई है।

नाली के साथ सड़क का होगा निर्माण

ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि सरस्वती नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में सड़क के साथ नाली का निर्माण होगा। जिससे दोनों मोहल्ले के लोगों को जल निकासी की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक से दो सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।

Bahraich1

Jun 14 2024, 19:17

पिटाई से घायल गर्भवती की लखनऊ में मौत, ननद पर हत्या का केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के मोहल्ला सलारगंज निवासी गर्भवती महिला को समान के बंटवारे के लिए बड़ी ननद ने पिटाई कर दी। घायल महिला की लखनऊ के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ननद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी रानी (22) के पति रफीक मुंबई में रहकर काम करता है। पति ने चार दिन पूर्व पैसे भेज कर पत्नी से सामान की खरीदारी के लिए कहा।

पत्नी ने बाजार से सामान की खरीदारी की इसके बाद घर लेकर आई पति के पैसे से खरीदे गए सामान के बंटवारे को लेकर नंद और भौजाई में विवाह शुरू हो गया। जिसमें बड़ी ननद ने भाभी पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे जिला अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया।

लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर मायके के लोगों की सूचना पर दरगाह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पिता इस्माइल ने थाने में तहरीर दी है।

मालूम हो महिला तीन माह की गर्भवती थी। साथ ही डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है। उसका मायका कोतवाली देहात के सुल्तानपुरवा गांव में है। कोतवाल देहात बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ननद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:59

सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड का आगमन 15 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 15 जून 2024 को प्रातः 08 बजे सीएचसी जरवल, 09 बजे सीएचसी कैसरगंज, 09ः30 बजे नगर पंचायत कैसरगंज, 11 बजे सीएचसी फखरपुर, मध्यान्ह 12 बजे महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज,अपरान्ह 01 बजे जिला अस्पताल, अपरान्ह 02ः30 बजे सीएचसी चित्तौरा के भ्रमण के उपरान्त अपरान्ह 03 बजे निरीक्षण भवन पहुंचकर अपरान्ह 04 बजे अधिशाषी अभियन्ता लो.नि.वि., सिचाई, विद्युत, कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, अग्निशमन, वन, जिला पंचायत, लघु सिचाई, बाढ़ खण्ड, नलकूप विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेगें।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:58

उच्चतम न्यायालय में आयोजित होगी विशेष लोक अदालत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय के समक्ष लम्बित प्रकरणों में सुलभ निस्तारण हेतु 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

पक्षकार अपने मुकदमों को सुलभ व आसानी तरीके से विशेष लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विशेषतः आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम, भरण-पोषण, धारा 138 एन.आई. एक्ट, अन्य क्षतिपूर्ति, सेवा, शैक्षणिक, उपभोक्ता संरक्षण, धन वसूली से संबंधित मामले व भू-राजस्व वाद आदि से सम्बन्धित मामलों को पक्षकार की पारस्परिक सद्भावना के अधीन सन्धि हेतु इच्छुक हों, ऐसे मामले विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जायेंगे।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:54

सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु माह जून के तृतीय शनिवार 15 जून 2024 को तहसील सदर बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। शेष तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सम्बन्धित उप जिलाधिकारी करेंगे।