NH 730C पर ग्राम बाहिदपुर पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में किसान और प्रशासन आमने-सामने
फर्रुखाबाद| आपको बताते चलें कि जनवरी माह से टोल प्लाजा का मामला जो अभी भी कोर्ट में लंबित है इस परपेक्ष में बाहीदपुर के किसान जो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सदस्य है अपने घरों को बचाने के लिए किसान यूनियन टिकैत से मदद मांगने पहुंचे किसान यूनियन टिकैत के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष कानपुर प्रभाकांत मिश्रा ने किसानों की मदद का आश्वासन दिया और किसानों के साथ आज सुबह धरना स्थल पर पहुंचे उनके साथ जिले के समस्त भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी और वाहीदपुर ग्राम के किसान धरना स्थल पर डटे रहे उनके सामने प्रशासन भी भारी पुलिस फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंचा।
जिसमें एसडीएम सदर गजराज सिंह भी पूरे सरकारी हमले के साथ धरना स्थल पर पूरे दिन डटे रहे ना तो किसान पीछे हटने को तैयार है और ना ही प्रशासन दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा इसी बीच एसडीएम सदर ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया फिर किसानों की तरफ से एक प्रतिनिधित्व मण्डल बनाया जिसमे किसानों की तरफ से वार्ता करने के लिए वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा विधिक सलाहकार अजय कटियार को भेजा जिसमें वहां पर डीएम फर्रुखाबाद एसपी फर्रुखाबाद सीडीओ फर्रुखाबाद और एडीएम फर्रुखाबाद उच्च अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता हुई वार्ता के समय प्रशासन के पास कोई भी ऐसा डॉक्यूमेंट नहीं था जिसमें दर्शाया गया हो की।
टोल प्लाजा ग्राम वाहीदपुर में ही बनेगा यहां यह बताना भी आवश्यक है कि यहां पर घनिआबादी का क्षेत्र है यहां पर दो जूनियर स्कूल है जिसमे में दोनों स्कूलों में लगभग 250, 300 बच्चे अध्यनरत है जबकि किसानों के पास जो दस्तावेज है उससे स्पष्ट है कि टोल प्लाजा मुराहास कन्हैया के निकट बनेगा इसके दस्तावेज यहां के किसानों के पास मौजूद हैं जिसकी मैं आपको कॉपी भी भेज रहा हूं | इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य जी, युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव, जी नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जी, सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय सिंह शाक्य जी, सुधीर कटियार, अभय यादव, राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह, कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय कटियार, इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बृजकिशोर, नितिन, सुग्रीव, राकेश, सत्यवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार,और महिलाओं सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे |
Jun 15 2024, 15:55