Bahraich1

Jun 15 2024, 15:11

*बहराइच के नव सृजित वार्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में बिछेगा सड़कों का जाल, निर्माण को हरी झंडी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- नगर पालिका परिषद बहराइच के नव सृजित वार्ड पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में अभी तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है। लेकिन शासन की ओर से सड़क निर्माण की हरी झंडी दी गई है। जिस पर सभी मोहल्ले में सड़क की माप हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

बहराइच नगर पालिका के नव सृजित वार्ड पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में सड़कें नहीं बनी है। जिसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नाली न होने से जल निकासी की भी कोई सुविधा नहीं है। इसकी रिपोर्ट बनाकर अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने शासन को भेजी थी। शासन ने आचार संहिता हटते ही दोनों वार्ड में सड़क निर्माण कार्य को झंडी दे दी है। ऐसे में दोनों वार्ड के सभी मोहल्लों में सड़कों का निर्माण होगा। सड़क निर्माण से 40 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। ईओ ने बताया कि दोनों वार्ड के गली और मोहल्लों में लगभग 20 से अधिक सड़क बनेंगी। जिस पर एक करोड़ से अधिक का बजट खर्च हो सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अवर अभियंता प्रदीप शुक्ला की ओर से दोनों वार्ड से सभासद आशीष सिंह और राजीव सिंह की मौजूदगी में सड़क की माप की गई है।

नाली के साथ सड़क का होगा निर्माण

ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि सरस्वती नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में सड़क के साथ नाली का निर्माण होगा। जिससे दोनों मोहल्ले के लोगों को जल निकासी की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक से दो सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।

Bahraich1

Jun 14 2024, 19:17

पिटाई से घायल गर्भवती की लखनऊ में मौत, ननद पर हत्या का केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के मोहल्ला सलारगंज निवासी गर्भवती महिला को समान के बंटवारे के लिए बड़ी ननद ने पिटाई कर दी। घायल महिला की लखनऊ के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ननद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी रानी (22) के पति रफीक मुंबई में रहकर काम करता है। पति ने चार दिन पूर्व पैसे भेज कर पत्नी से सामान की खरीदारी के लिए कहा।

पत्नी ने बाजार से सामान की खरीदारी की इसके बाद घर लेकर आई पति के पैसे से खरीदे गए सामान के बंटवारे को लेकर नंद और भौजाई में विवाह शुरू हो गया। जिसमें बड़ी ननद ने भाभी पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे जिला अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया।

लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर मायके के लोगों की सूचना पर दरगाह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पिता इस्माइल ने थाने में तहरीर दी है।

मालूम हो महिला तीन माह की गर्भवती थी। साथ ही डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है। उसका मायका कोतवाली देहात के सुल्तानपुरवा गांव में है। कोतवाल देहात बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ननद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:59

सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड का आगमन 15 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 15 जून 2024 को प्रातः 08 बजे सीएचसी जरवल, 09 बजे सीएचसी कैसरगंज, 09ः30 बजे नगर पंचायत कैसरगंज, 11 बजे सीएचसी फखरपुर, मध्यान्ह 12 बजे महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज,अपरान्ह 01 बजे जिला अस्पताल, अपरान्ह 02ः30 बजे सीएचसी चित्तौरा के भ्रमण के उपरान्त अपरान्ह 03 बजे निरीक्षण भवन पहुंचकर अपरान्ह 04 बजे अधिशाषी अभियन्ता लो.नि.वि., सिचाई, विद्युत, कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, अग्निशमन, वन, जिला पंचायत, लघु सिचाई, बाढ़ खण्ड, नलकूप विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेगें।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:58

उच्चतम न्यायालय में आयोजित होगी विशेष लोक अदालत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय के समक्ष लम्बित प्रकरणों में सुलभ निस्तारण हेतु 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

पक्षकार अपने मुकदमों को सुलभ व आसानी तरीके से विशेष लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विशेषतः आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम, भरण-पोषण, धारा 138 एन.आई. एक्ट, अन्य क्षतिपूर्ति, सेवा, शैक्षणिक, उपभोक्ता संरक्षण, धन वसूली से संबंधित मामले व भू-राजस्व वाद आदि से सम्बन्धित मामलों को पक्षकार की पारस्परिक सद्भावना के अधीन सन्धि हेतु इच्छुक हों, ऐसे मामले विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जायेंगे।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:54

सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु माह जून के तृतीय शनिवार 15 जून 2024 को तहसील सदर बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। शेष तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सम्बन्धित उप जिलाधिकारी करेंगे।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:48

मरम्मत कार्य के कारण बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय नानपारा रंजीत कुमार ने बताया कि 132 के.वी. विद्युत पारेषण उपकेन्द्र नानपारा से निर्गत 132 के.वी. कोहलपुर लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत 33 के.वी. नानपारा लाइन 15 जून 2024 को प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक बन्द रहने से नानपारा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। श्री कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से धैर्य एवं सयंम बनाये रखने की अपेक्षा की है।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:28

अभ्यर्थियों के लिए 27 जून को आयोजित होगा प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के समस्त प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा अन्तिम रूप से दर्ज करने की तिथि 24 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी है। अन्तिम लेखा दर्ज करने की प्रकिया हेतु समस्त अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए 27 जून 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में एक फैसिलिटेशन कार्यकम (प्रशिक्षण) आयोजित किया गया है, जिससे अन्तिम लेखा दर्ज/जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार के विसंगत्ति के निवारण कर लिया जाय।

डीएम ने यह भी बताया कि लेखा समाधान बैठक 29 जून 2024 को आयोजित होगी। डीएम ने समस्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि बैठक में समय प्रतिभाग करने के साथ-साथ निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा अधोहस्ताक्षरी एवं व्यय प्रेक्षक की समीक्षा के निमित्त 04 जुलाई 2024 के पूर्व या तक निर्वाचन कार्यालय में जमाकर रसीद प्राप्त कर लें।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 व 78 के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये उनके नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि के मध्य उनके या उनके निर्वाचक एजेन्ट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किये गये सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखा जाय तथा निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करना होता है।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:24

बेलहा-बेहरौली तटबन्ध का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में संभावित बाढ़ से पूर्व बेलहा-बेहरौली तटबन्ध की सुरक्षा तथा संचालित हो रहे कटान रोधी कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महसी क्षेत्र के बौण्डी, गोलागंज, कायमपुर, पिपरा-पिपरी, किसानगंज चौराहा, मुरव्वा, मुंसरी, भगवानपुर चौराहा इत्यादि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम ने बौण्डी के पास बेलहा-बहरौली तटबंध के स्पर नम्बर 01 पर व कोढ़वा में कराये जा रहे कटान रोधी कार्य का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सरयू ड्रेनेज खण्ड के सहायक अभियन्ता बी.बी. पाल ने बताया कि घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित बेलहा-बेहरौली तटबन्ध की कुल लम्बाई 95.00 कि.मी. है। तटबन्ध के कि.मी. 55.700 पर निर्मित स्पर नम्बर 01 की सुरक्षा हेतु रू. 375.05 लाख की लागत से कटान रोधी कार्य चल रहा है। जिसमें 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इस कार्य से जहां 6700 की जनसंख्या लाभान्वित होगी वहीं 6690 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी। सहायक अभियन्ता श्री पाल ने बताया कि तटबन्ध के ग्राम समूह कोढ़वा, करैहना एवं पिपरी की कटान से सुरक्षा हेतु रू. 447.80 लाख की लागत से कटान रोधी कार्य कराया गया है। यह कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना से जहां 7600 की जनसंख्या लाभान्वित होगी वहीं 6375 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी।

डीएम ने मौके पर मौजूद अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार को निर्देश दिया कि कटान रोधी कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की सैम्पुलिंग करा ली जाय। सरयू ड्रेनेज़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबन्धों व स्परों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेनकट व रैट होल का सघनता के साथ निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार मरम्मत करा दें। निरीक्षण के दौरान नदी में हो रहे ड्रेज़िंग कार्य के बारे में सहायक अभियन्ता ने डीएम को बताया कि यह कार्य टेक्निकल डिवीज़न वाराणसी द्वारा कराया जा रहा है। डीएम ने तहसील प्रशासन व ड्रेनेज़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आनगोईंग कार्यों को बाढ़ से पूर्व पूर्ण करा लिया जाय तथा तटबन्धों तथा स्परों की सुरक्षा के लिए निगरानी रखी जाय।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता लो.नि.वि. अंकित वर्मा व एस.के. वर्मा, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, थानाध्यक्ष बौण्डी ज्ञान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 14 2024, 12:26

कारीकोट मेला और बकरीद पर्व को लेकर आयोजित हुई शांति कमेटी की बैठक
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में थाना सुजौली परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने कारीकोट मेला को लेकर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की मेले में अगर अराजकता फैलाई जाती है तो अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही 17 तारीख को पड़ने वाले बकरीद पर्व को लेकर भी धर्म गुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने बैठक की और आपसी विचार विमर्श किया।

इस दौरान कारीकोट मंदिर के महंत विनोद मिश्रा ,सूर्यकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान चफरिया अजीज, धर्मगुरु मुबारक हुसैन, जर्रार खान और गुड्डू यादव, ब्रह्मा यादव, महिपाल यादव, इमरान रजा, वीरेंद्र सिंह, माखनलाल सरवन,छोटेलाल, उपनिरीक्षक सुरेंद्र बौद्ध ,शुभनाथ यादव,रामाशकंर यादव, मारकंडे मिश्रा ,रवि यादव, काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण और पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 13 2024, 18:47

अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में और दस दिन भ्रमण कर पर्यटक सुन सकेंगे बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी प्रतिवर्ष 15 जून को बरसात के चलते बंद हो जाता है लेकिन इस साल कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पर्यटक और दस दिन भ्रमण कर बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़ सुन सकेंगे। 15 जून से बंद होने वाले टाईगर रिजर्व को दस दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में 25 जून तक पर्यटकों के आगमन पर पाबंदी लगेगी।

आपको बताते चलें कि बरसात शुरू होने के साथ ही  बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी (दुधवा टाइगर रिजर्व), पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व और रानीपुर टाइगर रिजर्व में प्रतिवर्ष 15 जून से पर्यटकों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था। 15 जून से 14 नवंबर तक के लिए टाइगर रिजर्व में पूरी तरह से पर्यटकों का आवागमन प्रतिबंधित रहता है। लेकिन इस बार टाईगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद का समय 10 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश,  लखनऊ की ओर से इस मामले में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेश के तहत
पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, रानीपुर टाइगर रिजर्व एवं दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र को 25 जून को बन्द किये जाने का आदेश दिया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव के इस आदेश के बाद पर्यटकों में खुशी की लहर है। अन्य टाइगर रिजर्व के साथ अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के भी पर्यटक खुश है। पर्यटकों का कहना है कि अब और दस दिन बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़ सुन सकेंगे।