आजमगढ़ ;माहुल नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक ,साफ सफाई के उठा मुद्दा, बैठक में 55 प्रस्ताव हुए पारित
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । जिले के माहुल नगर पंचायत के सभागार में चेयरमैन लियाकत अली की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित किया गया ।जिसमे नगर में साफ सफाई और जलनिकासी,आवागमन,प्रकाश आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सभासदों द्वारा रखे गए 55 प्रस्ताव को पारित किया गया । नगर में साफ सफाई ,प्रकाश और नगर की अन्य समस्या पर चर्चा इस मासिक बोर्ड की बैठक का मुख्य एजेंडा था।जिस पर अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ने सभासदो से उनके वार्डो में विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव मांगा । सभासदों ने लाईट ,साफ सफाई , जलनिकासी , पानी की सुविधा के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प ,इंटरलॉकिंग , चकरोड,विधवा ,वृद्धा पेंशन जैसी आदि समस्याओं से सम्बंधित 55 प्रस्ताव दिए गए है सभासदों का जवाब देते हुए चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि पूर्व में जितने भी प्रस्ताव सभासदों द्वारा पिछली बैठक में दिए थे वे स्वीकृत हो गए है। जल्दी ही योजनाबद्ध तरीके से क्रमवार हर वार्ड में विकास के कार्य संपादित होगे।नगर की अतिक्रमण की समस्या पर प्रमुखता से विचार होगा।साफ सफाई के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।उन्होंने सफाईकर्मियों को समय से साफ सफाई करने की नसीहत भी दी। बैठक में सभासद प्रहलाद गौतम, ओजैर उर्फ पप्पू,बेलाल अहमद,बबलू खान,खोजमन यादव,सोनू यादव,इम्तियाज ,प्रभाकर यादव,नीरज मौर्य और सभी वार्डो के सभासद मौजूद रहे।
Jun 15 2024, 09:49