Farrukhabad1

Jun 14 2024, 20:08

खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर थाना क्षेत्र के पुरानी चौकी के पास खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने दो झोपड़ियां को जलाकर राख कर दिया।

अमृतपुर निवासी सोनी पत्नी मुराद अली शाम 6 बजे अपनी झोपड़ी में खाना बना रही थी। उसी समय चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई।देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। आग के प्रकोप से छप्पर और कमरे के दो दरवाजे, 4 कुंतल गेहूं, 2 रजाई, 4 कम्बल, 2 चारपाई, 10 किलो चावल जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज जगभान सिंह अपने साथी सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझा रहे ग्रामीणों का सहयोग किया। आग लगने से गरीब परिवार का काफी नुकसान हो गया। मुराद अली मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।उसने बताया है कि कल ही उन्होंने झोपड़ी रखी थी।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 20:07

आगामी त्यौहारों को लेकर जागरूक दिखे अधिकारी ,थाने में हुई व्यवस्था को लेकर बैठक

अमृतपुर फर्रुखाबाद 14 जून। थाना अमृतपुर के प्रांगण में क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय एवं उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान कोटेदार एवं संभ्रांत नागरिकों को बुलाया गया और उनसे आगामी त्यौहारों को लेकर राय मशवरा किया गया। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकार ने बताया कि सभी ग्राम प्रधान एवं कोटेदार अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहे। आने वाले त्योहारों के प्रति जागरूक रहे और मिलजुल कर त्योहार मनाएं।

गंगा के घाटों पर ग्राम प्रधान अपनी तरफ से गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था बनाए रखें। जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सके। क्षेत्र में अगर कोई उपद्रवी उपद्रव करता है या सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करता है माहौल बिगड़ने का प्रयास करता है तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते समय रहते अमृतपुर थाने के सरकारी नंबर पर सूचना देकर उपद्रव करने वाले को कानून के हवाले करने का प्रयास करें। 1 घंटे से अधिक चले इस कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 19:11

रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती, सभी को रक्तदान करना चाहिए

फर्रुखाबाद l विश्व रक्तदान दिवस पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा जिला अस्पताल में उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन एवं जिला अस्पताल के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया l

43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया l जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह दिए,

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती। ब्लड बैंक में रक्त होने से इमरजेंसी में बहुत काम आता है। इस मुहिम को आप लोग आगे बढ़ाएं।सभी लोग मिलकर हर जगह रक्तदान करने के लिए सबको प्रेरित करें तभी इसकी सफलता है, रक्तदान से लोगो की जान बचाई जा सकती है।

इस दौरान जिला अधिकारी ने रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया । इस के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया जिलाधिकारी द्वारा मरीजो से उनके इलाज व मिल रहे भोजन व दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मिल रहे भोजन की गुडवत्ता पर नाराजगी जताई एवं सुधार के लिए निर्देशित किया l

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, व जिला अस्पताल के रक्त बैंक की पूरी टीम मौजूद रही।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 19:08

छेड़छाड़ के विवाद में दबंगों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद l युवती से छेड़छाड़ के विवाद में चाचा भतीजे के गोली मारकर घायल कर दिया गया l गोली लगने से घायल हुए चाचा भतीजे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है। घर में नामकरण संस्कार के बाद चल रही थी दावत। दबंगों ने डीजे बंद कर की गाली गलौज।

पीड़ितों ने रात में ही कोतवाली पहुंचकर की शिकायत और गोली मारने की जताई थी आशंका। इसके बाद डायल 112 पुलिस घायलों को घर छोड़कर आई थी। पीड़ित के अनुसार ट्यूबवेल पर चारपाई पर बैठे समय दबंगों ने चाचा भतीजे की गोली मार दी।

कोतवाली कायमगंज के ग्राम न्याजू नगला निवासी 40 वर्षीय वीकेश शाक्य पुत्र नेकराम व उसके भतीजे 23 वर्षीय सुखवीर पुत्र कल्लू शाक्य को बीती देर रात गोली मारकर घायल कर दिया l

सुखवीर के पेट में जबकि वीकेश के की जाँघ में गोली लगी l घटना के पीछे आरोपियों के द्वारा घायल पक्ष के परिवार की एक युवती से छेड़छाड़ का मामला बताया जा रहा है l दोनों घायलों को सुबह 3:35 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया l पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही। पीड़ित पक्ष का आरोप है की पूर्व में भी आरोपी युवती से छेड़छाड़ कर चुके हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की l घटना के समय भी आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी l

डायल 112 को सूचना दी लेकिन उसने भी कोई कार्यवाही नहीं की और आरोपियों ने गोली मार दी l घायल बीकेश ने बताया कि गुरुवार को घर में भतीजे के नामकरण संस्कार के कार्यक्रम की दावत चल रही थी और दरवाजे पर डीजे बज रहा था। उसी समय दबंग बाइक से पहुंचे और डीजे बंद कर गली गलौज की। जिसकी शिकायत रात में ही कायमगंज कोतवाली पहुंचकर की और पुलिस को बताया था कि दबंगों ने गोली मारने की धमकी दी है। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और वापस घर भेज दिया। इसके बाद हम लोग ट्यूबबेल पर चारपाई पर बैठे हुए थे तभी दबंगों ने गोली मार दी।जिससे हम दोनों लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायल बीकेश ने बताया कि पूर्व में युवक अमन ने मेरी भतीजी को पकड़ा था । जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी । इसी रंजिश में दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 19:01

रेड क्रॉस ने एसपी ऑफिस सहित थानों में दी व्हीलचेयर

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार परेड़ की सलामी ली l इस के बाद एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस लाइन सभागार में पुलिसकर्मियों की बीट बुक चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये l

परेड के बाद रेड क्रॉस संस्था की ओर से पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थाना व तीन पुलिस ऑफिस के लिए एक-एक व्हीलचेयर प्रदान की गयी ।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 18:48

NH 730C पर ग्राम बाहिदपुर पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में किसान और प्रशासन आमने-सामने

फर्रुखाबाद| आपको बताते चलें कि जनवरी माह से टोल प्लाजा का मामला जो अभी भी कोर्ट में लंबित है इस परपेक्ष में बाहीदपुर के किसान जो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सदस्य है अपने घरों को बचाने के लिए किसान यूनियन टिकैत से मदद मांगने पहुंचे किसान यूनियन टिकैत के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष कानपुर प्रभाकांत मिश्रा ने किसानों की मदद का आश्वासन दिया और किसानों के साथ आज सुबह धरना स्थल पर पहुंचे उनके साथ जिले के समस्त भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी और वाहीदपुर ग्राम के किसान धरना स्थल पर डटे रहे उनके सामने प्रशासन भी भारी पुलिस फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंचा।

जिसमें एसडीएम सदर गजराज सिंह भी पूरे सरकारी हमले के साथ धरना स्थल पर पूरे दिन डटे रहे ना तो किसान पीछे हटने को तैयार है और ना ही प्रशासन दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा इसी बीच एसडीएम सदर ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया फिर किसानों की तरफ से एक प्रतिनिधित्व मण्डल बनाया जिसमे किसानों की तरफ से वार्ता करने के लिए वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा विधिक सलाहकार अजय कटियार को भेजा जिसमें वहां पर डीएम फर्रुखाबाद एसपी फर्रुखाबाद सीडीओ फर्रुखाबाद और एडीएम फर्रुखाबाद उच्च अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता हुई वार्ता के समय प्रशासन के पास कोई भी ऐसा डॉक्यूमेंट नहीं था जिसमें दर्शाया गया हो की।

टोल प्लाजा ग्राम वाहीदपुर में ही बनेगा यहां यह बताना भी आवश्यक है कि यहां पर घनिआबादी का क्षेत्र है यहां पर दो जूनियर स्कूल है जिसमे में दोनों स्कूलों में लगभग 250, 300 बच्चे अध्यनरत है जबकि किसानों के पास जो दस्तावेज है उससे स्पष्ट है कि टोल प्लाजा मुराहास कन्हैया के निकट बनेगा इसके दस्तावेज यहां के किसानों के पास मौजूद हैं जिसकी मैं आपको कॉपी भी भेज रहा हूं | इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य जी, युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव, जी नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जी, सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय सिंह शाक्य जी, सुधीर कटियार, अभय यादव, राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह, कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय कटियार, इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बृजकिशोर, नितिन, सुग्रीव, राकेश, सत्यवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार,और महिलाओं सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे |

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 17:56

तेज लू के थपेड़ों व उमस से जन जीवन अस्त व्यस्त ,बाजारों में दिखा सन्नाटा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । जून माह का पहला सप्ताह गुजरने के बाद भी गर्मी व उमस से आमजन को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।अब दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी 32 डिग्री बने रहने से गर्म हवाओं का असर दिखाई दे रहा है।हालांकि पहले कहा जा रहा था कि जून के पहले सप्ताह में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकती है।

लेकिन अभी तक जिले में कहीं भी बारिश ना होने से मौसम का मिजाज असहनीय बना हुआ है।जनपद में पिछले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सुबह से गर्म हवाएं चलने के साथ साथ भारी उमस के चलते आमजन को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ा। बाजारों में प्रतिकूल मौसम के चलते कारोबार, व्यापार, कामधंधों पर असर दिखाई दिया।

सुबह, शाम नगर व कस्बों के बाजारों में खरीददार दिखाई दिए। लेकिन दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार रोज तक दिन व रात के तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। इसके बाद जिले में संभावित बूंदाबांदी व वर्षा से कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम के मिजाज के मुताबिक इन दिनों बाजारों में कोल्ड ड्रिंक्स,आइसक्रीम, कुल्फा, गन्ने के जूस, फलों के जूस इत्यादि की मांग बढ़ी हुई है। इसके अलावा कई स्थानों पर ठंडाई, बेलगिरी, नींबू पानी की स्टालों पर भी भीड़ गयी। गर्मी की वजह से 10 बजते बजते सड़कों पर दो पहिया वाहनों का आवागमन रुक सा जाता है। कभी-कभी चार पहिया वाहनों की आवाज ही सुनाई देती है। खेतों में काम करने वाले किसान इस उमश भरी गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ों की छांव ढूंढते हैं। तेज गर्मी ने पशु पक्षी से लेकर आम जनमानस को भी हिला के रख दिया है।

गंगा एवं रामगंगा के बीच में बसने वाले लोगों के जीवको पार्जन का साधन कृषि पर ही आधारित है। अधिकतर लोगों को फसलों की रखवाली और उनकी देखभाल के लिए खेतों में जाना ही पड़ता है। ऐसे में चलने वाली लू से इन किसानों को बचाव करना पड़ता है। तेज गर्मी की स्थिति को देखते हुए अभी आगे आने वाले सप्ताह में राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही।

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 17:19

टेंपो थ्री व्हीलर चालकों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l टेंपो थ्री व्हीलर चालकों से ठेके के नाम पर 3 हजार प्रति माह की अवैध वसूली की जा रही है lशुक्रवार को टेंपो और थ्री व्हीलर चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध रूप से वसूली करने वाले दबंग बस सर्विस मालिकों के खिलाफ जिलाअधिकारी को कार्रवाई किए जाने के संबंध में शिकायत की पत्र दिया है l पीड़ित टेंपो चालकों ने बिहारी बस सर्विस के मालिकों व अन्य लोगों पर अबैध वसूली करने का आरोप लगाया है l

बिहारी बस सर्विस के मालिक मनोज अग्निहोत्री सहित टेंपो चालकों ने दबंगों को भू माफिया बताया है l दबंग यातायात प्रभारी से सांठ गांठ कर अबैध वसूली करते हैं l

दबंगों से सांठ गांठ के चलते यातायात प्रभारी पर टेंपो चालकों ने धमकी देने का आरोप लगाया है l टेंपू चालक पैसे देने से मना करते हैं तो उनके साथ मारपीट करने लगते हैं l पुलिस से साथ सांठ गांठ करके 151 में चालान करवा देते हैं lअवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है l

Farrukhabad1

Jun 14 2024, 17:17

समाज कल्याण विभाग में निकाली फर्जी नौकरी, लाभार्थियों से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की हुई ठगी, आरोपी पुलिस हिरासत में

फर्रुखाबाद l सरकारी नौकरी के नाम पर समाज कल्याण बिभाग में फर्जी भर्ती निकली गई l नौकरी के नाम पर 11 लाभार्थियों से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की गई है l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित लाभार्थियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है l डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है l

पीड़ित महिला पुरुषों ने जिलाधिकारी को बताया किसमाज कल्याण विभाग में ड्राइवर सुपरबाइजर चपरासी की नौकरी के नाम पर ठगी की गई है l 11 युवक युवतियों को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे l साथ ही व्हाट्सअप के माध्यम से बेरोजारो का इंटरव्यू लिया गया था l पीड़ितो ने बताया कि इसरार नाम के युवक ने बेरोजगार युवक युवतियो से 2.83 लाख रुपये की ठगी की है l यही नहीं सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के नाम से नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे l लाभार्थियों ने बताया कि सीडीओ और डीएम के नियुक्ति पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए l पीड़ित ने थाने में ठगी की तहरीर दी है l पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है l

Farrukhabad1

Jun 13 2024, 18:55

योग दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक

फर्रुखाबाद l दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा l जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में योग सप्ताह 15 से 21 जून के आयोजन की तैयारियों के लिये बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि योग सप्ताह के उदघाटन दिवस 15 जून को मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, नगर पालिका/पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किये जायें, सभी कार्यक्रम स्थलों पर साफ़ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था कर ली जाये, सभी जनप्रतिनिधियों को उदघाटन में आमंत्रित किया जाये,21 जून योग दिवस पर मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक पांचाल घाट, संकिसा, नींव करौरी, सभी ग्राम पंचायतों, सभी थानों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।