तेज लू के थपेड़ों व उमस से जन जीवन अस्त व्यस्त ,बाजारों में दिखा सन्नाटा
अमृतपुर फर्रुखाबाद । जून माह का पहला सप्ताह गुजरने के बाद भी गर्मी व उमस से आमजन को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।अब दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी 32 डिग्री बने रहने से गर्म हवाओं का असर दिखाई दे रहा है।हालांकि पहले कहा जा रहा था कि जून के पहले सप्ताह में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकती है।
लेकिन अभी तक जिले में कहीं भी बारिश ना होने से मौसम का मिजाज असहनीय बना हुआ है।जनपद में पिछले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सुबह से गर्म हवाएं चलने के साथ साथ भारी उमस के चलते आमजन को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ा। बाजारों में प्रतिकूल मौसम के चलते कारोबार, व्यापार, कामधंधों पर असर दिखाई दिया।
सुबह, शाम नगर व कस्बों के बाजारों में खरीददार दिखाई दिए। लेकिन दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार रोज तक दिन व रात के तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। इसके बाद जिले में संभावित बूंदाबांदी व वर्षा से कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम के मिजाज के मुताबिक इन दिनों बाजारों में कोल्ड ड्रिंक्स,आइसक्रीम, कुल्फा, गन्ने के जूस, फलों के जूस इत्यादि की मांग बढ़ी हुई है। इसके अलावा कई स्थानों पर ठंडाई, बेलगिरी, नींबू पानी की स्टालों पर भी भीड़ गयी। गर्मी की वजह से 10 बजते बजते सड़कों पर दो पहिया वाहनों का आवागमन रुक सा जाता है। कभी-कभी चार पहिया वाहनों की आवाज ही सुनाई देती है। खेतों में काम करने वाले किसान इस उमश भरी गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ों की छांव ढूंढते हैं। तेज गर्मी ने पशु पक्षी से लेकर आम जनमानस को भी हिला के रख दिया है।
गंगा एवं रामगंगा के बीच में बसने वाले लोगों के जीवको पार्जन का साधन कृषि पर ही आधारित है। अधिकतर लोगों को फसलों की रखवाली और उनकी देखभाल के लिए खेतों में जाना ही पड़ता है। ऐसे में चलने वाली लू से इन किसानों को बचाव करना पड़ता है। तेज गर्मी की स्थिति को देखते हुए अभी आगे आने वाले सप्ताह में राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही।
Jun 14 2024, 18:48