Amethi

Jun 14 2024, 18:01

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने किया रक्तदान

अमेठी। आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंचकर ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में स्थापित ब्लड बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हुई है इससे जरूरतमंदों को ब्लड की दिक्कत नहीं होगी, हर जरूरतमंद को ब्लड मिलेगा। उन्होंने कहा कि मरीज को समय रहते ब्लड मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के उपरांत घायल व्यक्ति को रक्त की जरूरत होती है जिसके लिए अभी तक उसके रिश्तेदार, सगे-संबंधियों को इधर-उधर भटकना पड़ता था अब जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हो जाने से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सभी लोग जो स्वस्थ हैं वह रक्तदान जरूर करें क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, रक्तदान कर महादानी बने। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए तथा उपस्थित सभी डॉक्टर व स्टाफ को मरीजों के साथ बहुत ही शालीन व्यवहार करने को कहा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पावन कार्य है जिन लोगों ने रक्तदान किया है वह बधाई के पात्र हैं रक्तदान भगवान के द्वारा दिए जीवन को बचाने का कार्य करता है जो लोग स्वस्थ हैं वह रक्तदान जरूर करें आपका यह कार्य किसी का जीवन बचा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक से वहां पर पुलिस चौकी खोलने का अनुरोध किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी पहले से संचालित है पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी जाएगी जिससे जिला अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 14 2024, 17:15

15 जून को प्रातः 6:00 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योग सप्ताह का होगा शुभारंभ

अमेठी। 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा 15 से 21 जून तक योग सप्ताह आयोजित किए जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अब्दुल बारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत सामूहिक योग सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाया जाना है एवं 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि 15 जून को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योगा अभ्यास का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, इसके साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारीगण एवं जन सामान्य द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी तहसीलों, ब्लॉकों, थानों, पुलिस लाइन, अमृत सरोवर, खेल मैदान, पंचायत भवन, गौशाला आदि स्थानों पर भी योगाभ्यास कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योगा अभ्यास कराने को कहा।

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को योगा अभ्यास कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 से 21 जून तक सभी जगह नियमित रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा योगाभ्यास के फोटो/वीडियो Ayush kavach app तथा Bhuvan yoga app पर अपलोड किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बीएसए व डीआईओएस को स्लोगन, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि आमजन को भी प्रेरित करें कि योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 13 2024, 16:43

जिलाधिकारी ने गौरीगंज विकासखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज गौरीगंज विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक कंचन सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को दिए।

जिलाधिकारी ने पूरे कार्यालय परिसर, कार्यालय पटल का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति को जाना एवं साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ ही अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 13 2024, 10:04

मण्डलायुक्त अयोध्या, मण्डल अयोध्या  एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में बड़ा खाना (सामू
               
अमेठी।जनपद अमेठी में जनपदीय पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराया गया जिसके उपलक्ष्य में आज  बुधवार को मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अमेठी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में अधि0/कर्म0गण के उत्साह वर्धन एवं पुलिस में परिवार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया ।


अधिकारीगण द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को भोजन परोसा गया तदोपरान्त स्वयं भोजन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, चुनाव सेल, पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्म0गण व गैर जनपद चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने पर प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया एवं भविष्य में लगन, परिश्रम के साथ निष्पक्ष होकर कर्तव्यों के निर्वहन हेतु बताया गया ।

इस अवसर पर मु्ख्य विकास अधिकारी अमेठी, अपर जिलाधिकारी अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Amethi

Jun 12 2024, 18:30

अमेठी-नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से जीत के बाद मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यालय

अमेठी।जहां नेता व कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा को कड़कती धूप में भी सुनने के लिए दिखे बेताब।अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे थे नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा।

वही नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए।कहा कि जिस तरह आप लोगों ने मेरा सहयोग करके मुझे जिताया है।इस तरह जनता के साथ बने रहिए ताकि इस बार से अधिक और प्रचंड बहुमत से जनता हमारे साथ जुड़कर हमें वोट कर सके।

इस लोकसभा चुनाव के दौरान हम लोगों से काम मिल पाए मगर अब जीतने के बाद एक-एक घर एक-एक गांव पहुंचकर लोगों से मिलकर उनका धन्यवाद करेंगे।
और साथ ही आप लोगों का धन्यवाद करता हूं कि आप लोगों ने उम्मीद से अच्छा करके दिखाया है।

अब सांसद निधि का उपयोग भी हम लोग जनता के हितों के लिए आप लोगों के माध्यम से करेंगे।जिसे जान जनता तक हम पहुंच कर उन गरीबों का भला कर सके जो सरकार की योजनाओं से वंचित है।

Amethi

Jun 12 2024, 15:43

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना इन्हौना में नव निर्मित महिला पिंक बूथ का किया उद्घाटन

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर द्वारा सीएसआर के अंतर्गत प्रदत्त एवं स्थापित थाना इन्हौना में नव निर्मित महिला पिंक बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

जनपद अमेठी में इण्डोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर के सहयोग से “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व उनके उत्थान हेतु पिंक बूथ की स्थापना की गई। उक्त पिंक बूथ के माध्यम से महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तिलोई  अजय कुमार सिंह, अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण तथा इण्डोरामा जगदीशपुर के सीओओ राजेन्द्र शंखे, हेड एचआर मनोज कुमार झा, सीएसआर हेड अभिनव सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं थानाक्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

Amethi

Jun 10 2024, 20:23

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परतोष पुलिस चौकी का उद्घाटन

मुंशीगंज अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग पर स्थित परतोष तिराहे के पास नवनिर्मित पुलिस चौकी परतोष का सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के दौरान फीता काटकर उद्घाटन किया।

एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि मुंशीगंज थाने के लिए परतोष पुलिस चौकी जन आकांक्षाओं के लिए सुविधाजनक व फायदेमंद साबित होगी। इससे स्थानीय आमजन को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में एसपी ने पौधरोपण भी किया। कार्यशैली और प्रतिबद्धता के लिए परतोष चौकी प्रभारी संजय सिंह की एसपी ने सराहना की। एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा यह पुलिस चौकी आमजन के सहयोग से बनी है। अब आसानी से शिकायतकर्ता यहां पहुंच कर अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे। क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने कहा कि थाने से गांवों की दूरी देखकर पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, उन्होंने कहा कि परतोष के आसपास रहने वाले गांव के व्यक्तियों के लिए यह पुलिस चौकी सुविधाजनक साबित होगी।

इस दौरान सीओ जगदीश कुमार, मुंशीगंज प्रभारी निरीक्षक शिवनारायण सिंह,परतोष चौकी प्रभारी संजय सिंह, निरीक्षक विवेक सिंह, इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमर सिंह,उपनिरीक्षक ओंकार सिंह, महेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल भोला मौर्य, अब्दुल अजीज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Amethi

Jun 10 2024, 20:19

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना मुंशीगंज के नव निर्मित पुलिस चौकी परतोष का किया गया उदघाटन

अमेठी। आज पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना मुंशीगंज के अन्तर्गत जन सहयोग से नव निर्मित पुलिस चौकी परतोष का उदघाटन किया गया । नव सृजित पुलिस चौकी परतोष के अन्तर्जनपदीय सीम पर स्थित होने के कारण चौकी क्षेत्र में होने वाले अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व महिला संबन्धी अपराधों पर अंकुश, आमजनमानस को सुरक्षा, त्वरित सहायता अविलम्ब प्रदान किया जायेगा ।

जिससे आमजनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा का एहसास बढ़ेगा । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज एस0 एन0 सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण एवं चौकी क्षेत्र के संम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।

Amethi

Jun 10 2024, 16:48

रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं का भविष्य को संवारने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल शुरूआत की है।

जिससे अब युवाओं को अपनी योग्यतानुसार रोजगार मिलना और भी आसान हो गया है तथा साथ ही नियोजकों को भी अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारी मिलने के विकल्पों में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों सरकारी प्राइवेट आई0टी0आई0 तथा अन्य महाविद्यालयों को भी जोड़ा जा रहा है।

जिससे उन संस्थानों में अध्ययनरत अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा पास आउट अभ्यर्थी भी कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा तथा रोजगार मेलों का लाभ ले सकेंगें। उन्होंने बताया कि इसके लिए नवनिर्मित रोजगार संगम पोर्टल पर सभी नियोजकों, इन्सटीट्यूशनों, जॉब सीकर्स को भी पंजीकरण करना होगा एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के साथ नियोजक व शिक्षण संस्थान समन्वय बनाते हुये प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर सकेंगे ।

Amethi

Jun 10 2024, 12:35

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर लड्डू वितरण कर मनाया गया जश्न

अमेठी। भाजपा नेता एवं ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी के कार्यालय पर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर दिनेश तिवारी ने कहा कि मोदी जी ने 10 वर्षों में देश को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान की है ।

उनके कार्यकाल का आने वाला 5 वर्ष चहुंमुखी विकास की दृष्टि से अकल्पनीय होगा। भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो रहा है। उन्होंने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर गिरजा शंकर शुक्ला, अमित तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, विवेक मिश्रा, राजीव शुक्ला, राममूर्ति कोरी, सदानंद मौर्य, जितेंद्र दुबे, प्रिंस शुक्ला, अजय यादव, कन्हैयालाल, मनोज तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।