Bahraich1

Jun 14 2024, 17:58

उच्चतम न्यायालय में आयोजित होगी विशेष लोक अदालत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय के समक्ष लम्बित प्रकरणों में सुलभ निस्तारण हेतु 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

पक्षकार अपने मुकदमों को सुलभ व आसानी तरीके से विशेष लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विशेषतः आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम, भरण-पोषण, धारा 138 एन.आई. एक्ट, अन्य क्षतिपूर्ति, सेवा, शैक्षणिक, उपभोक्ता संरक्षण, धन वसूली से संबंधित मामले व भू-राजस्व वाद आदि से सम्बन्धित मामलों को पक्षकार की पारस्परिक सद्भावना के अधीन सन्धि हेतु इच्छुक हों, ऐसे मामले विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जायेंगे।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:54

सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु माह जून के तृतीय शनिवार 15 जून 2024 को तहसील सदर बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। शेष तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सम्बन्धित उप जिलाधिकारी करेंगे।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:48

मरम्मत कार्य के कारण बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय नानपारा रंजीत कुमार ने बताया कि 132 के.वी. विद्युत पारेषण उपकेन्द्र नानपारा से निर्गत 132 के.वी. कोहलपुर लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत 33 के.वी. नानपारा लाइन 15 जून 2024 को प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक बन्द रहने से नानपारा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। श्री कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से धैर्य एवं सयंम बनाये रखने की अपेक्षा की है।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:28

अभ्यर्थियों के लिए 27 जून को आयोजित होगा प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के समस्त प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा अन्तिम रूप से दर्ज करने की तिथि 24 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी है। अन्तिम लेखा दर्ज करने की प्रकिया हेतु समस्त अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए 27 जून 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में एक फैसिलिटेशन कार्यकम (प्रशिक्षण) आयोजित किया गया है, जिससे अन्तिम लेखा दर्ज/जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार के विसंगत्ति के निवारण कर लिया जाय।

डीएम ने यह भी बताया कि लेखा समाधान बैठक 29 जून 2024 को आयोजित होगी। डीएम ने समस्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि बैठक में समय प्रतिभाग करने के साथ-साथ निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा अधोहस्ताक्षरी एवं व्यय प्रेक्षक की समीक्षा के निमित्त 04 जुलाई 2024 के पूर्व या तक निर्वाचन कार्यालय में जमाकर रसीद प्राप्त कर लें।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 व 78 के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये उनके नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि के मध्य उनके या उनके निर्वाचक एजेन्ट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किये गये सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखा जाय तथा निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करना होता है।

Bahraich1

Jun 14 2024, 17:24

बेलहा-बेहरौली तटबन्ध का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद में संभावित बाढ़ से पूर्व बेलहा-बेहरौली तटबन्ध की सुरक्षा तथा संचालित हो रहे कटान रोधी कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महसी क्षेत्र के बौण्डी, गोलागंज, कायमपुर, पिपरा-पिपरी, किसानगंज चौराहा, मुरव्वा, मुंसरी, भगवानपुर चौराहा इत्यादि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम ने बौण्डी के पास बेलहा-बहरौली तटबंध के स्पर नम्बर 01 पर व कोढ़वा में कराये जा रहे कटान रोधी कार्य का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सरयू ड्रेनेज खण्ड के सहायक अभियन्ता बी.बी. पाल ने बताया कि घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित बेलहा-बेहरौली तटबन्ध की कुल लम्बाई 95.00 कि.मी. है। तटबन्ध के कि.मी. 55.700 पर निर्मित स्पर नम्बर 01 की सुरक्षा हेतु रू. 375.05 लाख की लागत से कटान रोधी कार्य चल रहा है। जिसमें 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। इस कार्य से जहां 6700 की जनसंख्या लाभान्वित होगी वहीं 6690 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी। सहायक अभियन्ता श्री पाल ने बताया कि तटबन्ध के ग्राम समूह कोढ़वा, करैहना एवं पिपरी की कटान से सुरक्षा हेतु रू. 447.80 लाख की लागत से कटान रोधी कार्य कराया गया है। यह कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना से जहां 7600 की जनसंख्या लाभान्वित होगी वहीं 6375 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा होगी।

डीएम ने मौके पर मौजूद अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार को निर्देश दिया कि कटान रोधी कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की सैम्पुलिंग करा ली जाय। सरयू ड्रेनेज़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबन्धों व स्परों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेनकट व रैट होल का सघनता के साथ निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार मरम्मत करा दें। निरीक्षण के दौरान नदी में हो रहे ड्रेज़िंग कार्य के बारे में सहायक अभियन्ता ने डीएम को बताया कि यह कार्य टेक्निकल डिवीज़न वाराणसी द्वारा कराया जा रहा है। डीएम ने तहसील प्रशासन व ड्रेनेज़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आनगोईंग कार्यों को बाढ़ से पूर्व पूर्ण करा लिया जाय तथा तटबन्धों तथा स्परों की सुरक्षा के लिए निगरानी रखी जाय।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता लो.नि.वि. अंकित वर्मा व एस.के. वर्मा, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, थानाध्यक्ष बौण्डी ज्ञान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 14 2024, 12:26

कारीकोट मेला और बकरीद पर्व को लेकर आयोजित हुई शांति कमेटी की बैठक
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में थाना सुजौली परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने कारीकोट मेला को लेकर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की मेले में अगर अराजकता फैलाई जाती है तो अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही 17 तारीख को पड़ने वाले बकरीद पर्व को लेकर भी धर्म गुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने बैठक की और आपसी विचार विमर्श किया।

इस दौरान कारीकोट मंदिर के महंत विनोद मिश्रा ,सूर्यकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान चफरिया अजीज, धर्मगुरु मुबारक हुसैन, जर्रार खान और गुड्डू यादव, ब्रह्मा यादव, महिपाल यादव, इमरान रजा, वीरेंद्र सिंह, माखनलाल सरवन,छोटेलाल, उपनिरीक्षक सुरेंद्र बौद्ध ,शुभनाथ यादव,रामाशकंर यादव, मारकंडे मिश्रा ,रवि यादव, काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण और पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 13 2024, 18:47

अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में और दस दिन भ्रमण कर पर्यटक सुन सकेंगे बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी प्रतिवर्ष 15 जून को बरसात के चलते बंद हो जाता है लेकिन इस साल कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पर्यटक और दस दिन भ्रमण कर बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़ सुन सकेंगे। 15 जून से बंद होने वाले टाईगर रिजर्व को दस दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में 25 जून तक पर्यटकों के आगमन पर पाबंदी लगेगी।

आपको बताते चलें कि बरसात शुरू होने के साथ ही  बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी (दुधवा टाइगर रिजर्व), पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व और रानीपुर टाइगर रिजर्व में प्रतिवर्ष 15 जून से पर्यटकों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था। 15 जून से 14 नवंबर तक के लिए टाइगर रिजर्व में पूरी तरह से पर्यटकों का आवागमन प्रतिबंधित रहता है। लेकिन इस बार टाईगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद का समय 10 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश,  लखनऊ की ओर से इस मामले में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेश के तहत
पीलीभीत टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, रानीपुर टाइगर रिजर्व एवं दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र को 25 जून को बन्द किये जाने का आदेश दिया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव के इस आदेश के बाद पर्यटकों में खुशी की लहर है। अन्य टाइगर रिजर्व के साथ अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के भी पर्यटक खुश है। पर्यटकों का कहना है कि अब और दस दिन बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़ सुन सकेंगे।

Bahraich1

Jun 13 2024, 18:45

बहराइच: यातायात संसाधनों की पुलिस उप महानिरीक्षक ने जांची स्थिति

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। पुलिस उप महानिरीक्षक गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां पर सरकार द्वारा भेजे गए बजट से खरीदे गए उपकरण की जांच की। साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ सुनील कुमार सिंह द्वारा यातायात कार्यालय और परिसर का निरीक्षण किया गया। यातायात निदेशालय द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष क्रय किये गये यातायात उपकरण, सामान व अभिलेखों, स्पीड लेजर गन और ब्रेथ एनलाइजर, बॉडीवार्न कैमरा आदि उपकरणों का निरीक्षण किया। समस्त उपकरणों का उपयोग किए जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

साथ ही सीसीटीवी सर्वर रूम, ट्रैफिक कमांड सेंटर का निरीक्षण कर जनपद के चौराहों, तिराहों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों के क्रियाशीलता की स्थिति का निरीक्षण किया गया। यातायात कार्यालय, स्टोर, परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, प्रभारी यातायात अनेन्द्र यादव तथा यातायात शाखा के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 13 2024, 18:43

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक



महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। ईदुज्जुहा (बकरीद) त्यौहार व गंगा दशहरा को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद सम्भ्रान्तजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आसन्न त्यौहारों को शासन-प्रशासन की गाईडलाइन व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गत वर्षों की भांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। 




बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सम्भ्रान्तजनों व धर्म गुरूओं की ओर से साफ-सफाई, बिजली, पानी इत्यादि के सम्बन्ध में जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं उसका समय से निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति की बैठक का उद्देश्य यही है कि संभ्रान्तजनों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किया जाय और उसका समय से निराकरण कराया जाय। डीएम ने अधिशासी अधिकारियों व डीपीआरओ को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई विशेषकर धार्मिक स्थलों के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई करा दें। उन्होंने मौजूद लोगों का आहवान करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस कार्य में सभी लोग भरपूर सहयोग देते हुए ग्रामीण व नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने मंे सहयोग करें। डीएम ने त्यौहार के अवसर पर नियमित जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति के लिए भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। 




डीएम मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ त्यौहार को मनायें। असामाजिक तत्वों से सावधान रहें, यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। डीएम व एसपी ने कहा कि त्यौहार के अवसर पर किसी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी। त्यौहार को पारम्परिक ढंग से मनायें, निर्धारित स्थलों पर ही कुर्बानी की जाय। प्रतिबन्धित जानवरो की कुर्बानी न की जाय तथा अवशेष का सम्मानजनक ढंग से निस्तारण किया जाय। सड़कों पर धार्मिक आयोजन न किये जायें तथा ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग करने में शासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। 




डीएम व एसपी ने कहा कि शरारती व असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। किसी को कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं होगी। गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी परन्तु माहौल को खराब करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक कर लें। बैठक के माध्यम से किसी समस्या के संज्ञान में आने पर उसका समय से निराकरण सुनिश्चित कराएं। एसडीएम को ग्रामीण क्षेंत्रो में साफ-सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने के भी निर्देश दिये गये। 




बैठक के दौरान ईशरत महमूद, तेजे खॉ, ज़फर उल्लाह खां बन्टी, लड्डन खां, मौलाना खालिद, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, निशा शर्मा, रूमी मियां, कारी ज़ुबेर, चेयरमैन नगर पालिका परिषद नानपारा अब्दुल वहीद, प्रमुख प्रतिनिधि फखरपुर रणवीर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, बच्चे भारती सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों से आये हुए धर्मगुरूओं व संभ्रान्तजन द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।बैठक का संचालन मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. राजेश कुमार, एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी अखिलेश कुमार सिंह, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पयागपुर के दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, जिला स्तरीय अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, धर्मगुरूओ व संभ्रान्तजनों सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 13 2024, 18:42

बहराइच: दरवाजा तोड़कर मकान में चोरी, एक लाख नकदी समेत अन्य सामान भी उठा ले गए चोर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। इटहिया अमराई गांव निवासी एक ग्रामीण के दरवाजे का बेलन तोड़कर चोर घर में घुस गए। इसके बाद चोरों ने एक लाख रूपये नकदी समेत अन्य सामान की चोरी की।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के इटहिया अमराई गांव निवासी राम नारायन शुक्ला पुत्र बच्छराज रात में परिवार के साथ घर में सो रहे थे। थाने में तहरीर देकर राम नारायन का कहना है कि रात एक बजे से ढाई बजे के मध्य अज्ञात चोर घर के पीछे दरवाजे से कमरे में घुसने के लिए बेलन तोड़ दिया। इसके बाद सभी घर में घुस गए। सभी ने गोदरेज अलमारी तोड़कर एक लाख रूपये नकदी और अन्य सामान की चोरी की।

सुबह चोरी की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने आसपास देखा। इसके बाद समान बिखरा देखा। कुछ दूरी पर झाड़ियों में पुराने कपड़े और खाली बक्सा पड़े मिले। इस पर पीड़ित ने चोरी की तहरीर दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। लेकिन केस दर्ज नहीं किया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।