समाज कल्याण विभाग में निकाली फर्जी नौकरी, लाभार्थियों से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की हुई ठगी, आरोपी पुलिस हिरासत में
फर्रुखाबाद l सरकारी नौकरी के नाम पर समाज कल्याण बिभाग में फर्जी भर्ती निकली गई l नौकरी के नाम पर 11 लाभार्थियों से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की गई है l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित लाभार्थियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है l डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है l
पीड़ित महिला पुरुषों ने जिलाधिकारी को बताया किसमाज कल्याण विभाग में ड्राइवर सुपरबाइजर चपरासी की नौकरी के नाम पर ठगी की गई है l 11 युवक युवतियों को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे l साथ ही व्हाट्सअप के माध्यम से बेरोजारो का इंटरव्यू लिया गया था l पीड़ितो ने बताया कि इसरार नाम के युवक ने बेरोजगार युवक युवतियो से 2.83 लाख रुपये की ठगी की है l यही नहीं सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के नाम से नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे l लाभार्थियों ने बताया कि सीडीओ और डीएम के नियुक्ति पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए l पीड़ित ने थाने में ठगी की तहरीर दी है l पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है l
Jun 14 2024, 17:19