टेंपो थ्री व्हीलर चालकों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l टेंपो थ्री व्हीलर चालकों से ठेके के नाम पर 3 हजार प्रति माह की अवैध वसूली की जा रही है lशुक्रवार को टेंपो और थ्री व्हीलर चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध रूप से वसूली करने वाले दबंग बस सर्विस मालिकों के खिलाफ जिलाअधिकारी को कार्रवाई किए जाने के संबंध में शिकायत की पत्र दिया है l पीड़ित टेंपो चालकों ने बिहारी बस सर्विस के मालिकों व अन्य लोगों पर अबैध वसूली करने का आरोप लगाया है l

बिहारी बस सर्विस के मालिक मनोज अग्निहोत्री सहित टेंपो चालकों ने दबंगों को भू माफिया बताया है l दबंग यातायात प्रभारी से सांठ गांठ कर अबैध वसूली करते हैं l

दबंगों से सांठ गांठ के चलते यातायात प्रभारी पर टेंपो चालकों ने धमकी देने का आरोप लगाया है l टेंपू चालक पैसे देने से मना करते हैं तो उनके साथ मारपीट करने लगते हैं l पुलिस से साथ सांठ गांठ करके 151 में चालान करवा देते हैं lअवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है l

समाज कल्याण विभाग में निकाली फर्जी नौकरी, लाभार्थियों से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की हुई ठगी, आरोपी पुलिस हिरासत में

फर्रुखाबाद l सरकारी नौकरी के नाम पर समाज कल्याण बिभाग में फर्जी भर्ती निकली गई l नौकरी के नाम पर 11 लाभार्थियों से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की गई है l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित लाभार्थियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है l डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है l

पीड़ित महिला पुरुषों ने जिलाधिकारी को बताया किसमाज कल्याण विभाग में ड्राइवर सुपरबाइजर चपरासी की नौकरी के नाम पर ठगी की गई है l 11 युवक युवतियों को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे l साथ ही व्हाट्सअप के माध्यम से बेरोजारो का इंटरव्यू लिया गया था l पीड़ितो ने बताया कि इसरार नाम के युवक ने बेरोजगार युवक युवतियो से 2.83 लाख रुपये की ठगी की है l यही नहीं सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के नाम से नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे l लाभार्थियों ने बताया कि सीडीओ और डीएम के नियुक्ति पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए l पीड़ित ने थाने में ठगी की तहरीर दी है l पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है l

योग दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक

फर्रुखाबाद l दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा l जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में योग सप्ताह 15 से 21 जून के आयोजन की तैयारियों के लिये बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि योग सप्ताह के उदघाटन दिवस 15 जून को मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, नगर पालिका/पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किये जायें, सभी कार्यक्रम स्थलों पर साफ़ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था कर ली जाये, सभी जनप्रतिनिधियों को उदघाटन में आमंत्रित किया जाये,21 जून योग दिवस पर मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक पांचाल घाट, संकिसा, नींव करौरी, सभी ग्राम पंचायतों, सभी थानों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

त्योहारों को लेकर डीएम ने ली बैठक घाटों पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहने के निर्देश, ईदगाहों और घाटों की हो साफ सफाई

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में आने बाले त्यौहार गंगा दशहरा, बकरीद के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई ,बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि गंगा दशहरा पर पांचाल घाट पर मेडिकल कैम्प व दोनों तरफ 02- 02 एम्बुलेन्स लगाई जाए, श्रंगीरामपुर, ढाई घाट व अटैना घाट पर भी 02-02 एम्बुलेंस लगाई जाये,सभी घाटो पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे,सभी घाटो पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाये, जिला पंचायत अपने सभी घाटो पर व्यवस्था सही करे,सभी घाटो पर गोताखोरों की तैनाती कर सूची सार्वजनिक करें, विधुत विभाग को निर्देशित किया कि उनका कोई भी तार झुका हुआ न हो ,विधुत की आपूर्ति निर्वाध हो ट्राली ट्रांसफार्मर लगाए।

ई ओ नगर पालिका व डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करे,पांचाल घाट पर मोबाइल टॉयलेट लगाए जाए, जिलाधिकारी द्वारा ए आर टी ओ को निर्देशित किया कि पांचाल घाट पर पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बकरीद के लिए सभी ईदगाहों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाये बड़ी ईदगाहों पर एम्बुलेन्स लगाई जाये व सभी जगह ओ आर एस की व्यवस्था की जाये, कुर्बानी के अवशेष खुले में, रोड व नाली में न फेके, सभी लोग आपसी सौहार्द से सभी त्यौहार मनाये सभी लोग व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन न करे, गंगा दशहरा में ट्रैक्टर ट्राली से न आये, सड़क पर नमाज का आयोजन न हो,बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

मादक पदार्थों को रोकने के लिए बैठक हुई

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में मादक पदार्थो के संचरण को रोकने के लिये एन सी ओ आर डी की बैठक आयोजित की गई,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि न्यायालय में वर्षो से लंवित चल रहे वादों को प्रभावी पैरवी कर निस्तारित कराया जाये, स्कूलों व कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाये, समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के जो भी नशा करने बाले व्यक्ति नशा छोड़ना चाहते है उन्हें कानपुर नशा मुक्ति केंद्र में भेजना सुनिश्चित करे,जिले की बॉर्डर पर चेकिंग कराई जाए, जिले के सभी थाना प्रभारी व आबकारी विभाग अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाये बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कोटेदार ने इ-पास मशीन पर लगवा लिया अंगूठा नहीं दिया राशन

अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम अलापुर निवासी मानसिंह पुत्र राम भजन ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि मेरी पत्नी मुन्नी देवी के नाम राशन कार्ड है। जब वह राशन लेने गलारपुर के कोटेदार समरपाल के यहां गई तो उन्होंने इ पास मशीन पर अंगूठा लगवा लिया और राशन देने से इनकार कर दिया। जब राशन देने के लिए कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए वहां से भाग जाने को कहा।

निवेदन में राशन कार्ड पर नियमानुसार खाद्यान्न दिलवाये जाने की फरियाद की गई। उप जिलाधिकारी द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के साथ ही राशन दिलवाये जाने का आश्वासन दिया गया।उप जिलाधिकारी से बात की तो बताया कि पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए आदेशित किया।

साथियों के साथ नहाने गया छात्र रामगंगा नदी में डूबने से मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद । रामगंगा नहाने गया छात्र गहरे पानी में डूब गया जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी|कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों नें बाहर निकाला | परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लेकर पहुंचे।जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी 16 वर्षीय अजीत पुत्र राजेश्वर राजपूत अपने बड़े भाई सुमित रिश्तेदार दिवेश के साथ रामगंगा महोलिया घाट पर आया था। नहानें के दौरान अजीत गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों के कभी प्रयासों के बाबजूद शव नहीं तलाश पाए।चरबाहियो के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।

परिजन मौके पर पहुंचे और मछुआरों की मदद से अजीत को बाहर निकाल कर राजेपुर सीएचसी केंद्र ले गये।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रमित राजपूत के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।सूचना मिलने पर तहसीलदार कर्मवीर,112 पुलिस, प्रधान राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य पुत्र प्रिंस चौहान मौके पर पहुंचे। मृतक की मां मीरा देवी व बहन शिप्ली व अन्य पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।मृतक अजीत अमृतपुर आरआर पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था।सुमित सचिन गौरव में से अजीत सबसे छोटा था।मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। छात्र की दुखद मृत्यु पर प्रत्येक व्यक्ति दुखी हो रहा था। जब लोगों को जानकारी हुई तो गांव वालों की भीड़ लग गई।

आधे अधूरे तक पहुंच सका गेहूं खरीद का लक्ष्य

राजेपुर फर्रुखाबाद।गेंहू की खरीद को लेकर सरकार हमेशा से गंभीर रही है। उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद के लक्ष्य निर्धारित किए गए और प्रत्येक केंद्र को गेहूं खरीदने के मानक उपलब्ध कराए गए।


फर्रुखाबाद के ब्लॉक राजेपुर में सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर 12 हजार कुन्तल का लक्ष्य रखा गया। परंतु इस केंद्र पर 3212 कुंतल गेहूं ही खरीदा जा सका जो कि अपने लक्ष्य से 8788 कुंतल पीछे रहा। क्षेत्रीय वितरण अधिकारी सरिता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष किसान गेहूं खरीद केन्द्रों पर समय से नहीं पहुंचा और खरीद केन्द्रों के मूल्य से लेकर बाजार मूल्य में काफी अंतर रहा जिसकी वजह से खरीद केंद्र अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए।
थाना परिसर में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन,मिलजुल कर त्यौहार मनाने की गुजारिश

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मीनेष पचौरी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।


एक घंटा तक चली इस मीटिंग में ग्राम पंचायत के प्रधान कोटेदार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दो दर्जन से अधिक लोग परिसर में मौजूद थे। इन सभी को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में दशहरा बकरीद भीम सैनी एकादशी जैसे त्योहार आएंगे।

इन त्योहारों पर सभी जाति व धर्म के लोग सौहार्दपुर माहौल को बनाए रखें और मिलजुल कर त्योहार मनाए। अगर कोई व्यक्ति उपद्रव करता है या त्योहार में खलल पहुंचने का प्रयास करता है सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है अथवा उकसावे को बढ़ावा देता है ऐसे व्यक्तियों के प्रति सचेत रहें और जिम्मेदार लोग इन उपद्रवियों की जानकारी अमृतपुर थाने के सीयूजी नंबर 94 5440 3320 पर दें।

जिससे उपद्रवियों को कानून के दायरे में रहकर सबक सिखाया जा सके और आगामी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
गायब हुई बेटी पिता ने थाने में दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी

अमृतपुर फर्रुखाबाद । तहसील क्षेत्र के थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम चाचूपुर जटपुरा निवासी पीड़ित व्यक्ति ने थाना राजेपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उसकी  लगभग 18 वर्षीय बेटी 9 मई 2024 को रात्रि लगभग 10 बजे अचानक घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई पता नहीं चला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव का रहने वाला राजाराम का बेटा बलराम उर्फ मोंटी उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना घटित हो जाए इसलिए कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत बेटी को वापस दिलवाया जाए।

पुलिस ने तहरीर लेने के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।