डीएम के आदेश पर 10 ग्रामों में होगी पंचायत सहायकों की नियुक्ति
![]()
मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के आदेश पर जिले के बिलारी ब्लॉक के 10 गांव में नए पंचायत सहायकों की नियुक्ति होगी।एडीओ पंचायत देवेश कन्हैया ने गुरुवार को बताया कि शासन की अधिसूचना और डीएम के आदेश के बाद अब ब्लॉक में बगपुरा, बहटा सरथल, हाजीपुर, हाथीपुर बहाउद्दीन, इमरतपुर स्योंडारा, मोहम्मद हयातपुर, नमैनी उदैया, नसीरपुर, समाथल और बीरमपुर में नए पंचायत सहायकों की नियुक्ति होगी।


Jun 13 2024, 20:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k