कोटेदार ने इ-पास मशीन पर लगवा लिया अंगूठा नहीं दिया राशन
अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम अलापुर निवासी मानसिंह पुत्र राम भजन ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि मेरी पत्नी मुन्नी देवी के नाम राशन कार्ड है। जब वह राशन लेने गलारपुर के कोटेदार समरपाल के यहां गई तो उन्होंने इ पास मशीन पर अंगूठा लगवा लिया और राशन देने से इनकार कर दिया। जब राशन देने के लिए कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए वहां से भाग जाने को कहा।
निवेदन में राशन कार्ड पर नियमानुसार खाद्यान्न दिलवाये जाने की फरियाद की गई। उप जिलाधिकारी द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के साथ ही राशन दिलवाये जाने का आश्वासन दिया गया।उप जिलाधिकारी से बात की तो बताया कि पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए आदेशित किया।
Jun 13 2024, 18:53