Farrukhabad1

Jun 13 2024, 18:40

कोटेदार ने इ-पास मशीन पर लगवा लिया अंगूठा नहीं दिया राशन

अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम अलापुर निवासी मानसिंह पुत्र राम भजन ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि मेरी पत्नी मुन्नी देवी के नाम राशन कार्ड है। जब वह राशन लेने गलारपुर के कोटेदार समरपाल के यहां गई तो उन्होंने इ पास मशीन पर अंगूठा लगवा लिया और राशन देने से इनकार कर दिया। जब राशन देने के लिए कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए वहां से भाग जाने को कहा।

निवेदन में राशन कार्ड पर नियमानुसार खाद्यान्न दिलवाये जाने की फरियाद की गई। उप जिलाधिकारी द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के साथ ही राशन दिलवाये जाने का आश्वासन दिया गया।उप जिलाधिकारी से बात की तो बताया कि पूर्ति निरीक्षक को जांच के लिए आदेशित किया।

Farrukhabad1

Jun 13 2024, 18:39

साथियों के साथ नहाने गया छात्र रामगंगा नदी में डूबने से मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद । रामगंगा नहाने गया छात्र गहरे पानी में डूब गया जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी|कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों नें बाहर निकाला | परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लेकर पहुंचे।जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी 16 वर्षीय अजीत पुत्र राजेश्वर राजपूत अपने बड़े भाई सुमित रिश्तेदार दिवेश के साथ रामगंगा महोलिया घाट पर आया था। नहानें के दौरान अजीत गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों के कभी प्रयासों के बाबजूद शव नहीं तलाश पाए।चरबाहियो के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।

परिजन मौके पर पहुंचे और मछुआरों की मदद से अजीत को बाहर निकाल कर राजेपुर सीएचसी केंद्र ले गये।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रमित राजपूत के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।सूचना मिलने पर तहसीलदार कर्मवीर,112 पुलिस, प्रधान राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य पुत्र प्रिंस चौहान मौके पर पहुंचे। मृतक की मां मीरा देवी व बहन शिप्ली व अन्य पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।मृतक अजीत अमृतपुर आरआर पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था।सुमित सचिन गौरव में से अजीत सबसे छोटा था।मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। छात्र की दुखद मृत्यु पर प्रत्येक व्यक्ति दुखी हो रहा था। जब लोगों को जानकारी हुई तो गांव वालों की भीड़ लग गई।

Farrukhabad1

Jun 12 2024, 19:39

आधे अधूरे तक पहुंच सका गेहूं खरीद का लक्ष्य

राजेपुर फर्रुखाबाद।गेंहू की खरीद को लेकर सरकार हमेशा से गंभीर रही है। उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद के लक्ष्य निर्धारित किए गए और प्रत्येक केंद्र को गेहूं खरीदने के मानक उपलब्ध कराए गए।


फर्रुखाबाद के ब्लॉक राजेपुर में सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर 12 हजार कुन्तल का लक्ष्य रखा गया। परंतु इस केंद्र पर 3212 कुंतल गेहूं ही खरीदा जा सका जो कि अपने लक्ष्य से 8788 कुंतल पीछे रहा। क्षेत्रीय वितरण अधिकारी सरिता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष किसान गेहूं खरीद केन्द्रों पर समय से नहीं पहुंचा और खरीद केन्द्रों के मूल्य से लेकर बाजार मूल्य में काफी अंतर रहा जिसकी वजह से खरीद केंद्र अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए।

Farrukhabad1

Jun 12 2024, 19:39

थाना परिसर में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन,मिलजुल कर त्यौहार मनाने की गुजारिश

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मीनेष पचौरी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।


एक घंटा तक चली इस मीटिंग में ग्राम पंचायत के प्रधान कोटेदार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दो दर्जन से अधिक लोग परिसर में मौजूद थे। इन सभी को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में दशहरा बकरीद भीम सैनी एकादशी जैसे त्योहार आएंगे।

इन त्योहारों पर सभी जाति व धर्म के लोग सौहार्दपुर माहौल को बनाए रखें और मिलजुल कर त्योहार मनाए। अगर कोई व्यक्ति उपद्रव करता है या त्योहार में खलल पहुंचने का प्रयास करता है सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है अथवा उकसावे को बढ़ावा देता है ऐसे व्यक्तियों के प्रति सचेत रहें और जिम्मेदार लोग इन उपद्रवियों की जानकारी अमृतपुर थाने के सीयूजी नंबर 94 5440 3320 पर दें।

जिससे उपद्रवियों को कानून के दायरे में रहकर सबक सिखाया जा सके और आगामी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

Farrukhabad1

Jun 12 2024, 19:38

गायब हुई बेटी पिता ने थाने में दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी

अमृतपुर फर्रुखाबाद । तहसील क्षेत्र के थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम चाचूपुर जटपुरा निवासी पीड़ित व्यक्ति ने थाना राजेपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उसकी  लगभग 18 वर्षीय बेटी 9 मई 2024 को रात्रि लगभग 10 बजे अचानक घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई पता नहीं चला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव का रहने वाला राजाराम का बेटा बलराम उर्फ मोंटी उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना घटित हो जाए इसलिए कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत बेटी को वापस दिलवाया जाए।

पुलिस ने तहरीर लेने के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।

Farrukhabad1

Jun 12 2024, 19:37

मंदिर से चोरी कर ले गए घंटे को चोर ने मंदिर में रखा

नवाबगंज फरुर्खाबाद । क्षेत्र के ग्राम नगला हिलकी मैं देवता महाराज जखई महाराज का बहुत पुराना मन्दिर बना हुआ है उस मंदिर पर माघ महीने में लोग /जाते करने आते हैं बताया जा रहा है यह मंदिर लगभग दो 300 वर्ष पुराना है इस मंदिर पर प्रति महीने कथा भागवत चलती ही रहती है लोग बड़ी-बड़ी दूर से मनते मांगने आते हैं सभी की इच्छाएं पूर्ण होती हैं ।

इस मंदिर पर चोरों द्वारा तीन माह पहले चोरों ने घंटे चोरी कर लिए थे वह चोरी किए गए घंटे चोरों ने तीन महीनों बाद मंदिर के एक छोटे से कमरे के छेद से अंदर डाल दिए जब मंदिर के पुजारी ने कमरा खोल कर देखा तो उसमें घंटे निकले इसके बाद इसकी जानकारी पुजारी ने चारों तरफ लोगों को दी अगर इस मंदिर से कोई भी चोरी करके चोर ले जाएगा लेकिन वापस लाकर के जरूर मंदिर पर आएगा ।

Farrukhabad1

Jun 12 2024, 19:36

अमृत योजना की डीएम ने ली बैठक दिए दिशा निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार की अमृत योजना के तहत फरुर्खाबाद-फतेहगढ़ विनियमित क्षेत्र की जी0आई0एस0वेस्ड महायोजना 2031 की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक मे बताया गया कि 2031 तक 5.43 लाख प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के आधार पर महायोजना बनाई गई है। महायोजना में कुल 3771 आपत्तियाँ प्राप्त हुई है जिनमें से 211 आपत्तियों को पूर्ण रूप से व 1280 आपत्तियों को आंशिक रूप से स्वीकार किया गया है व शेष 2280 आपत्तियों को अस्वीकार किया गया है जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि महायोजना में प्रस्तावित किये गए हरित क्षेत्र का दुवारा सर्वे किया जाये, बैठक में महायोजना के प्रत्येक विंदु पर विस्तृत चर्चा की गई ,बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jun 11 2024, 20:20

बड़ा हनुमान दिवस पर पुलिस में वितरण किया शरबत

फर्रुखाबाद l शहर के हनुमान मंदिरों में मंगलवार को सबसे बड़ा मंगल होने पर भक्तों में भक्तों ने श्रद्धा भाव से रहा चलते लोगों को गर्मी में प्यास बुझाने के लिए शरबत का सेवन कराया l शहर के तिकोना चौकी पुलिस विभाग का गर्मी के मौसम में रहा चलते लोगों को गर्मी में शरबत का वितरण करके एक सराहनीय कार्य किया है l

वहीं तिकोना चौकी इंचार्ज यतेन्द्र सिंह महेश हेड उपाध्याय कांस्टेबल अभिषेक और चौकी इंचार्ज ने भी शरबत बांट कर लोगों की प्यास बुझाई, यही नहीं सड़क पर से आने जाने वाले लोगों को शरबत पीने से गर्मी के मौसम में काफी राहत महसूस की, पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए राहगीर सराहना करते रहे l

Farrukhabad1

Jun 11 2024, 20:09

ग्रामीण बैंक ने बड़े-बकाएदारो के ट्रैक्टर खींच किए सीज

फरुर्खाबाद । आर्यावर्त बैंक की शाखा ताजपुर दवारा बड़े बकायेदारो पर खड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदारो अरविंद सिंह पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम महोई फरुर्खाबाद दवारा ट्रैक्टर लोन का बकाया रुपए 594000 कई नोटिस भेजने के बाद भी जमा करने पर मंगलवार को बैंक द्वारा ट्रैक्टर को सीज कर तहसील भेज दिया गया ।

इस दौरान बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक नितिन सिंह ऋण अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल श्री शुभम जैन बताई सिंह की ओर से अपनी नवीन दीक्षित द्वारा बताया गया कि लोकधन को दुरुपयोग समय अदायागी न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन दवारा दिया गया है। दूसरा ट्रैक्टर आर्यावर्त बैंक की शाखा शमशाबाद दवारा बकायेदार बड़े पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदार खुशीराम पुत्र अंगद निवासी ग्राम नगला देवी दास पहाड़पुर फरुर्खाबाद दवारा लोन का बकाया रुपए 800000/कई नोटिस भेजने के बाद भी

न जमा करने पर मंगलवार को बैंक दवारा ट्रैक्टर कोशिश कर तहसील भेज दिया गया है ।

इसी मौके पर बैंक की ओर से क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अभिनव राकेश शाखा प्रबंधक अंकित सिंह व तहसील के नायब तहसीलदार अनवर हुसैन अमीन जगदीश शंकर तिवारी व रामपाल मौजूद रहे एलबीनायब तहसीलदार ने बताया गया कि सरकारी धन का सासमय ना जमा करने वाले विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन दवारा दी गई है ।

Farrukhabad1

Jun 11 2024, 19:09

सीएमओ के निरीक्षण में सीएससी केंद्र से कर्मचारी मिले गायब

राजेपुर फर्रुखाबाद । स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। फिर भी लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी स्वास्थ्य विभाग सुधरने को तैयार भी नहीं है। राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र का हाल और भी बिगड़ा हुआ है। यहां पर सरकारी सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।

दूर-दराज से आने वाले मरीजों को हरी लाल पीली नीली गोली देकर टरका दिया जाता है। साफ सफाई के नाम पर कई बार अधिकारियों द्वारा विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी दी गई परंतु किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं देखा गया। प्रसव केंद्र पर आने वाले मरीजों से धन उगाई की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी नें सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया|

निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| सीएमओ नें कार्यवाही के संकेत दिये।सीएचसी लगभग 9:45 बजे पंहुचे सीएमओ डा.अवनींद्र कुमार ने आकस्मिक निरिक्षण किया| जिसमे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, डा. एसवी सिंह ,महिला चिकित्सक सोनू सिंह, डा. अमित वर्मा, फार्मासिस्ट आलोक कटियार, स्टाफ नर्स सपना सोमवंशी, आकांक्षा त्रिपाठी, विजय पाल सीपीएम, एचवी नीरज अवस्थी, अंकित पाल लैब टेक्नीशियन, कार्तिकेय सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार वार्ड बॉय, रोहित कुमार, श्याम हरि, अनुपस्थित मिले| एंबुलेंस के ईएमटी सरोज बाबू के पास ऑर्स पाउडर उपलब्ध नहीं था। दवा के बारे में पूछने पर नहीं दिखा सके|

संविदा स्टाफ

नर्स अनामिका लेबर रूम में ड्रेस में नहीं थी| प्रसव कक्ष की व्यवस्था सही नहीं थी| बेडशीट गंदी थी, जिस पर उन्होंने अनामिका पर नाराजगी जाहिर की | ओपीडी में डा. रजत कटियार मरीज देख रहे थे तथा इमरजेंसी में फार्मासिस्ट बीके मिश्रा मौजूद थे। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।