फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग बाल कोर्स का आयोजन, झारखंड से एक प्रशिक्षक ने लिया प्रशिक्षण
रांची : शूटिंग बाल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान मे राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग बाल कोचिंग कोर्स आयोजित किया गया था। जिसमे झारखंड की राजधानी रची से एक प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण लिया। साथ ही इसमें अलग अलग राज्य से 48 सदस्यो ने भाग लिया। जिसमे 15 बालिका व 33 बालक सम्मिलित हुए।
एच.आर.आई.टी. मेरठ रोड गाजियाबाद में सभी सफल सदस्यो को शूटिंग बाल फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल व शूटिंग बाल एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने सर्टिफिकेट व पहचान पत्र प्रदान किए। शूटिंग बाल एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जीत राज तोमर ने सभी अतिथियो का स्वागत किया।
इस अवसर शूटिंग बाल फेडरेशन आफ झारखंड के सचिव चंदन कुमार सिंह ने प्रशिक्षक श्रीकांत कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Jun 11 2024, 17:59