नहाने के दौरान पोखरा में डूबकर दो बहनों की हुई मौत। गांव में मचा कोहराम


कैमूर :- जिले से एक हृदय विरादक घटना सामने आया है जहां तालाब में में नहाने के दौरान दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई दोनों बच्चियां एक ही परिवार से है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में हहाकार मचा हुआ है। ममला चैनपुर थाना क्षेत्र के मशोइ खुर्द गांव का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक बच्चियों की पहचान बल्केश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू बिंद की 8 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी उर्फ प्रीति कुमारी चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई खुर्द गांव निवासी के रूप में हुई है। जबकि दूसरी बच्ची की पहचान रमेश बिंद की 7 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी ग्राम मईढाड़ थाना बेलांव के रूप में हुई है। आंचल कुमारी अपने नानी के गांव आई हुई थी। इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक अनीता उर्फ प्रीति के पिता बल्केश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू के द्वारा बताया गया 8 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी प्रतिदिन अपने दादा को सुबह में खाना पहुंचने तालाब पर जाया करती थी। जहां उसके दादा जी मछली मारने जाया करते थे। वहीं एक दिन पहले ही सोमवार को इनकी भगिनी आंचल कुमारी भी नाना नानी से मिलने के लिए आई हुई थी। जहां मंगलवार की सुबह 9:30 बजे खाना पहुंचाने के दौरान वह भी साथ में चली गई।जहां खाने देने के बाद तालाब में नहाने के दौरान दोनों की डूबकर मौत हो गई है जिसके बाद आधा घंटा के बाद शव तालाब में तैरता दिखाई दिया तो गांव के एक व्यक्ति ने देखा और सोर गुल किया जिसके बाद ग्रामीणों की भिंड घटना स्थल उमड़ पड़ा जिसके बाद दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया वहीं परिजनों सहित ग्रामीण भी दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने मौके पर पहुंचे चैनपुर थाना के एएसआई विनोद कुमार यादव के द्वारा बताया गया। पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि मसोई खुर्द गांव में दो बच्चियां डुब गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे तत्काल चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए दोनों बच्चियों को ले जाया गया है।जहां चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।पंचनामा के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रेम प्रसंग में युवक की मां काली मंदिर में बलि चढ़ाकर हत्या, दो संदिग्ध गिरफ्तार

कैमूर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शुक्रवार की रात एक युवक की मां काली मन्दिर में चाकू से गला रेत कर बलि चढ़ा दी गई है। घटना बेलाव थाना क्षेत्र के बेलान्व गांव के पूरब मां काली मंदिर की है। मृतक युवक की पहचान बेलाव गांव से सटे सोनरा गांव के सूचित राम का लगभग 23 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। घटना के जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुटी है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। 

घटना की सूचना पर बेलाव थाने की पुलिस पहुंचे। मामला गंभीर होते देख सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार कुमार पहुंचे। घटना की जानकारी परिजनों से ली। शव को कब्जे लेना चाहा। लेकिन परिजन और लोग शव को उठने नहीं दे रहे थे। हत्यारो की गिरफ्तारी और फांसी की सजा मांग कर रहे थे। परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया।

परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे बेलाव गांव के लोगो से जानकारी मिली है। गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। लड़की ने लड़के से महाराष्ट्र में शादी की थी। कुछ दिन पहले लड़का आया था। शुक्रवार को बेलाव सब्जी लाने गया था। फिर घर नहीं लौटा। आज हत्या की जानकारी मिली है। गांव के लड़की के परिजनों ने ही चाकू से गला रेत कर हत्या किया है। वही घटना की सूचना पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित कई नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। 

इस मामले में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया की प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है। दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

लोकसभा चुनाव : कैमूर के इस इलाके में नली-गली की मांग को लेकर मतदाताओं में नाराजगी, वोट देने से कर रहे इनकार

कैमूर : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बक्सर संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत जमुरनी गांव में नाली गली निर्माण को लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखी गई है। 

आपको बता दें कि बूथ संख्या 6 पर वोट करने के लिए जितने भी मतदाता हैं वह वोट देने से इनकार कर रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि इस गांव में नाली गली की समस्या काफी दिनों से है। जिसका कोई निवारण नहीं किया। 

वही बूथ संख्या 6 पर तैनात पीठासिनी प्राधिकारी ने बताया कि अभी तक एक सिर्फ एक मत पड़े हैं बाकी मतदाता वोट करने के लिए कैंपस के अंदर नहीं आए हैं।

वहीं सूचना मिलते ही बूथ संख्या 6 पर प्रखंड सहायक निबंधन निर्वाची पदाधिकारी रिचा मिश्रा पहुंच गई है एवं वोटरों को समझाने बुझाने में जुट गई है।

लोकसभा चुनाव : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने अपने परिवार के साथ बूथ संख्या 63 पर किया मतदान,जदयू नेता आलोक सिंह भी रहे मौजूद

कैमूर : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।

इधर सासाराम संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह 7:00 बजे से ही शुरू है। ऐसे में बिहार सरकार में बीजेपी से श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए अपने पैतृक गांव कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा के बघिनी स्थित बूथ संख्या 63 पर मतदान किया। इस दौरान उनके छोटे भाई जदयू नेता आलोक सिंह भी मौजूद रहे।

वोट डालने के बाद श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीटें हम जीत रहे हैं और सातवें चरण का मतदान रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा।

सासाराम संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान आरंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कैमूर - बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है। आज यानी एक जून को सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र,नालंदा, काराकाट, आरा, बक्सर, जहानाबाद एवं सासाराम में में चुनाव हो रहे हैं।

सासाराम संसदीय क्षेत्र के कैमूर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया है। 2036 मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ 19 लाख 14 हजार 910 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

युवा मतदाता शिक्षित जनप्रतिनिधि की तलाश कर रहे हैं। युवा मतदाताओं का कहना है कि युवा प्रतिनिधि चुन के आने से क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। 

मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद लोक परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 113 पर मतदान कर लोगो को भी बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

कैमूर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, कही यह बात

कैमुर - जिले के रामगढ़ में पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद मनोज तिवारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार मिथिलेस तिवारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक के बीच में लालू प्रसाद यादव ने एक लाख भी नौकरी देने का काम नहीं किया। लेकिन नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में जब एनडीए सत्ता में आई तो साढ़े पांच लाख नौकरी देने का काम किया। 

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ। आजादी के बाद यानी 70 साल तक कांग्रेस ने हुकूमत किया और इस देश को लूटने का काम किया। इधर 15 वर्षों तक बिहार में लालटेनिया ने लूटने का काम किया। इसी रामगढ़ में विधायक और विधायक के पिता ने भी बिहार को लूटने का काम किया। 

उन्होंने यह भी कहा की मैं 2025 के भी चुनाव में आऊंगा दो गारंटी लेके आऊंगा पहली गारंटी कोई अपराधी या तो सम्राट चौधरी को बिहार की राजनीति से हटा दो नहीं तो आपको मेरी गारंटी बिहार से अपराधी को हटाने का काम मैं करूंगा। मेरी दूसरी गारंटी इस बार हम लोग कमिटेड हैं कि 2020 में हमने सात निश्चय पार्ट टू नीतीश कुमार के नेतृत्व में घोषणा किया है कि 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करके ही 2025 में वोट मांगने आऊंगा। 

वहीं अंतिम प्रचार प्रसार में सम्राट चौधरी ने बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।

कैमूर के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत हाटा में पीएम पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा-जब भी बिहार आते है म-म-म करते है

कैमूर - 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में सासाराम लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होने वाला है। सासाराम लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम और एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। 

वही आज महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव व मुकेश साहनी कैमूर के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत हाटा में सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी मनोज राम को लोगों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। 

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि जब तेल ₹60 लीटर था सिलेंडर₹500 का था तब 2014 से पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई डायन लागत रहे अब महबूबा भौजाई लगे लगने लगी है।

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब बिहार आते हैं म – म करते हैं किसी प्रधानमंत्री को म म करना शोभा देता है म से मछली , म से मंदिर ,म से मस्जिद यह सब इन्हें दिखता है लेकिन म से महंगाई इन्हें नहीं दिखता हैय़ इन लोगों ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है। 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद भी इन्होंने बिहार का विकास नहीं किया है और सारा काम विकास यह लोग गुजरात में करते हैं हम बिहारी लोग गुजरातियों से नहीं डरते हैं।

कैमूर में राजद पर गरजे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केजरीवाल सहित विपक्ष के सभी नेताओं को बताया चोरों का गिरोह

कैमुर : जिले के मोहनियां में पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सासाराम संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार शिवेश राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। 

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद पर जमकर तीखा प्रहार किया। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने केजरीवाल सहित विपक्ष के सभी नेताओं को चोरों का गिरोह बताया। 

आधे घंटे के भाषण में उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब बिहार में शराब माफिया, बालू माफिया, भू माफिया संभल जाए वरना कैमुर के हीं जेल में बंद कर देंगे या फिर वे खुद बिहार से भागने पर मजबूर हो जाएंगे। 

उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि न तो कांग्रेस पार्टी ने कभी आरक्षण दिया और न ही लालू प्रसाद यादव ने दिया। जब भारत में पहली बार दलितों आदिवासियों को आरक्षण मिल रहा था तो पंडित जवाहरलाल नेहरू भी विरोध कर रहे थे। बाबा साहेब अंबेडकर, डॉक्टर श्यामा प्रसाद एवं राजेंद्र प्रसाद ने देने का काम किया। 

पहले लोग कहते थे कि लाइट कब आएगी और अब लोग कहते हैं कि लाइट कब जायेगी। अब लालटेन का जमाना नहीं रह गया है घर घर में एलईडी जलने लगा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है।

मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी पर किया कटाक्ष : जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है, चुनाव में उनका भी बोरिया बिस्तर बंधने वाला

कैमूर : सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टी चाहे वह इंडिया एलाइंस हो या फिर एनडीए गठबंधन लगातार अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं भी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज मंगलवार को बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि छह चरणों के चुनाव में ही हम सरकार बना चुके हैं सातवें चरण में भी भारी बहुमत से हम सीट जीत रहे हैं।

वही तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष इनदिनो कमर दर्द से परेशान है। जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है। वैसे भी वह वेवजह इतनी मेहनत कर रहे है। इस चुनाव में उनका बोरिया बिस्तर बंधाने वाला है।

कैमूर के मतदाताओं को जागरूक करने पहुँची बिहार कोकिला मैथली ठाकुर ने सुरों से बांधी समा

कैमूर: बिहार कोकिला मैथिली ठाकुर पहुंची कैमूर जिला वासियों को मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूक की ,बिहार चुनाव आयोग मैथिली ठाकुर को अपना आईकॉन बनाया है जिसको लेकर मैथिली ठाकुर कैमूर पहुंची, भभुआ के लिछवी भवन में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

जिसमें कैमूर के वोट परसेंटेज बढ़ाने को लेकर और मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मैथिली ठाकुर पहुंचकर लोगों से अपील की कि आप वोट करें ,पहले मतदान तब जलपान साथ ही लोकगीत सुन कर लोगों को उत्साहित किया और मतदान करने का अपील किया।

मैथिली ठाकुर ने बताया की बिहार चुनाव आयोग ने उन्हें राज्य का आइकॉन बनाया है जिसको लेकर अब तक 30 जिलों में पहुंचकर मतदाता जागरूकता चल रही है, यह भी अपील कर रही है कि हमें दोबारा अपने जिला में बुलाना है तो आप वोट का परसेंटेज बढ़ाएं आपके वोट से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा ,चुनाव के दिन 1 जून को सारा काम छोड़कर पहले मतदान करें उसके बाद आप कोई भी कम करें आप मतदान जरूर करें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने।

वहीं जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बिहार सरकार द्वारा मैथिली ठाकुर को लोगों को जागरूक करने के लिए कैमूर भेजा गया था भभुआ के लिए भवन में मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम हुआ जिसमें भारी संख्या में मतदाताओं ने मैथिली ठाकुर के जागरूकता अभियान सहित कई लोकगीत सुनकर काफी उत्साहित दिखे सभी ने यह शपथ भी लिया की 1 जून को होने वाला मतदान में वह भाग लेंगे और अपने परिवार को भी वोट देने का अपील करेंगे साथी अगल-बगल के लोगों को भी जागरूक करेंगे कि अपना वोट जरूर करें और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें।

वहीं युवाओं से अपील किया यह आप वोट करें और अपना एक सेल्फी फोटो लेकर जिला प्रशासन के वेबसाइट पर डालें तीन युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा प्रथम पुरस्कार 5000 द्वितीय पुरस्कार 3 000 तृतीया पुरस्कार 2000 की राशि दी जाएगी सभी युवाओं से अपील है कि आप बढ़-चढ़कर मतदाता जागरूकता अभियान में भाग ले और वोट करें साथ ही जिला वासियों से अपील किया कि 1 जून को होने वाला मतदान में भाग लेकर अपना जरूर वोट करें.