Bahraich1

Jun 10 2024, 18:23

ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से कार्डधारकों की होगी ई-केवाईसी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि जनपद में राशनकार्ड लाभार्थियो के डाटाबेस में सीडेंड आधार नम्बर का समुचित वैलिडेशन नहीं हो पाने के कारण पात्र/अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार ऑथन्टिकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण ई-केवाईसी द्वारा किया जाना है।

प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान माह जून, 2024 से कराया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राशनकार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग नितान्त आवश्यक है।

उन्होनें बताया कि ई-केवाईसी अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दु है, राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉश मशीन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते है। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जाएगा।

ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाईल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाईल नम्बर फीड/संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाला राशन का विवरण एस०एम०एस० द्वारा प्राप्त होगा। यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा।

इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा। अन्य सभी राशनकार्ड सदस्यों को मात्र ई-केवाईसी ही कराना होगा। सभी राशनकार्ड परिवारी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों में पहुँचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Bahraich1

Jun 10 2024, 18:04

बहराइच: एनटीए और नीट यूजी के परिणाम की हो सीबीआई जांच, दोषियों पर हों कार्रवाई, ABVP ने किया प्रदर्शन



महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को सुबह महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित होकर नीट परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीट-यूजी 2024 के आयोजन के दौरान गड़बड़ियां तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जांच मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 




अभाविप के प्रदेश सह मंत्री आदर्श शुक्ला ने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आई थी तथा अलग-अलग स्थान पर साल्वर पकड़े गए साथ कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में गड़बड़ी मिली विद्यार्थी परिषद नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांगो के साथ है। 




छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नीट यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच में गड़बड़ी का संदेह है। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर होने से इस वर्ष परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। 




राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि की परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई है उसके लिए पूरे विषय से संबंध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है। इस मौके पर जिला संयोजक मयंक अग्रवाल, जिला सह संयोजक आशुतोष मिश्रा, आयुष श्रीवास्तव,आराध्य धर द्विवेदी, राज श्रीवास्तव, प्रखर सिंह,रोशनी शेख, अनामिका, अमित यादव, शिवम गौड़, यश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bahraich1

Jun 10 2024, 18:03

बहराइच: वर्षा जल संचयन के लिए बहराइच में बनेंगे 53 तालाब, तैयारी शुरू




महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बरसात के मौसम में पानी को संरक्षित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत जिले में 53 किसानों के खेत तालाब में परिवर्तित होंगे। इन तालाबों के निर्माण से किसानों को राष्ट्रीय कृषि योजना से 50 प्रतिशत अंशदान देना होगा। शेष माफ रहेगा।




जिले में बारिश शुरू होने वाली है। इसके लिए कृषि वैज्ञानिक सप्ताह भर का समय दे रहे हैं। ऐसे में बारिश का पानी बेकार न जाए। इसको देखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। वर्षा जल को संचित कर जीवन रक्षक सिंचाई करने व उसमें मत्स्य पालन, सिंघाड़ा व मोती पालन के लिए खेत तालाब योजना लागू की गई है। 







भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ वर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग से स्प्रिंकलर की स्थापना करने वाले किसानों को विशेष कटेगरी के तहत उन्हें पहले लाभ दिया जाएगा। इस स्पेशल कटेगरी में 21 तालाब निर्माण कराने का लक्ष्य है। इसमें 19 सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति के 02 लाभार्थी चयनित किए जाएंगे। वहीं सामान्य कटेगरी के 32 खेत तालाब होंगे, जिसमें सामान्य जाति के 29 तथा अनुसूचित जाति के 02, अनुसूचित जनजाति के 01 लाभार्थी का चयन होगा। लाभार्थी किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो किस्तों में धनराशि प्रेषित की जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए कृषि विभाग की वेवसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर तालाब की बुकिंग चल रही है, किसानों को एक हजार रुपए टोकन मनी के साथ बुकिंग करना होगा।

यह देना होगा अंशदान

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत तालाब निर्माण किसान खेत में करवा सकते हैं। इसके तहत 53 तालाब का निर्माण होना है। जिसमें किसानों को 50 प्रतिशत अंशदान देना होगा। इनमें 52500 रूपये शामिल हैं। इतना ही छूट रहेगा।

Bahraich1

Jun 10 2024, 17:50

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को मंत्री बनाए जा अयोध्या में रालोद ने जताई खुशी

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व मे राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (एनडीए सरकार) एवं रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने पर पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहानिया चौराहा पर ढोल नगाड़ा के साथ अबीर गुलाल उड़कर जश्न मनाया और मिष्ठान वितरण किया आपस में भी एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नतास व्यक्त किया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया उन्होंने कहा इस बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार मे देश का विकास और तेजी से आगे बढ़ेगा । और कहा कि चौधरी जयंत सिंह को केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने से देश के किसान कमेरा नौजवान पिछड़ो दलितों की आवाज बुलंद हुई है नई सरकार गठन के बाद ग्रामीण भारत में किसनों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बलराम यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ बेचू लाल ज्ञान, जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, राम लक्ष्मण कोरी,अवधेश रावत, देवी शरण वर्मा, सचिव राम जियावन वर्मा, राममिलन वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, सचिव नेतराम वर्मा, प्रदेश सचिव युवा सुरजीत वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा महानगर अध्यक्ष युवा अमित पांडे, युवा नेता अजीत वर्मा, बबलू यादव, समाजसेवी महेश नारायण पांडे, फूलचंद वर्मा, शेष प्रताप वर्मा , करिया राम वर्मा, श्याम सिंह पटेल,सतीश वर्मा पूर्व प्रधान विजय बहादुर वर्मा जगदंबा प्रसाद वर्मा, हरि विजय वर्मा, माता दीन रावत, जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे ।

Bahraich1

Jun 10 2024, 17:48

बहराइच: नाम बदलकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, यौन शौषण कर बनाया वीडियो, धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बना रहा दबाव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र निवासी आजीविका मिशन की महिला को एक मुस्लिम युवक ने राज बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाया।

इसके बाद शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया। डेढ़ लाख रुपये महिला से ले लिया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, रुपये और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस तहरीर के बाद भी केस दर्ज नहीं कर रही है।

सुजौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 26 वर्षीय युवती एनआरएलएम में समूह का कार्य करती है। समूह में कार्य करने के चलते उसका जिला मुख्यालय आना-जाना लगा रहता है। महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि बहराइच आवागमन के दौरान राम गांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी सूफियान पुत्र अख्तर ने बस में यात्रा के दौरान युवती से अपना नाम राज बताते हुए मोबाइल नंबर ले लिया।

इसके बाद उसने शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया। फिर युवती के साथ यौन संबंध का वीडियो बना लिया।

इतना ही नहीं आरोपी ने युवती से काम के लिए पीड़िता से डेढ़ लाख रुपये नकदी मांगा। जिसे युवती ने समूह से ऋण लेकर उसे दे दिया। युवक से जब युवती ने रुपए वापस मांगी तो अभियुक्त सूफियान ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही।

परेशान महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन एक सप्ताह से महिला दौड़ रही है। पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। उसका कहना है कि पुलिस उसी के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद है। प्रेम प्रसंग का मामला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Bahraich1

Jun 10 2024, 17:48

ज़िला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 13 जून को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। ईदुज्ज़ुहा (बकरीद) त्यौहार के धार्मिक आयोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 13 जून 2024 को मध्यान्ह 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

Bahraich1

Jun 10 2024, 17:47

जनपद में धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। वर्तमान समय में ईदुज्जुहा (बकरीद) व मोहर्रम आदि आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न के मद्देनजर जनपद बहराइच के समस्त सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेज्ट गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा दं.प्र.संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

अपर जिला मजिस्टेज्ट गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के समस्त 28 प्रस्तर 09 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 तक जनपद बहराइच के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

Bahraich1

Jun 09 2024, 13:44

बहराइच: मृतक की हुई पहचान, शनिवार को जंगल में पेड़ से लटकता मिला था शव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव जामुन के पेड़ से फंदे से लटकता मिला था। रविवार सुबह युवक की पहचान हो गई है। वह मोतीपुर गांव का निवासी है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के हंसुलिया जंगल में शनिवार सुबह एक युवक का शव जामुन के पेड़ से लटकता मिला था।

काफी प्रयास के बाद भी युवक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। जिस पर उसकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी अनिल यादव (25) अशोक यादव के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। उसने आत्महत्या क्यों की, यह घर के लोग भी बता पाने में असमर्थ हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि युवक एक सप्ताह पहले ही पंजाब से घर आया था। वह वहीं पर काम करता था। पिता मोतीपुर वन बैरियर के पास पान की दुकान का संचालन करते हैं।

Bahraich1

Jun 09 2024, 13:43

बहराइच: तेंदुए का खेत में मिला शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर रेंज के जंगल से सटे खेत में एक तेंदुए का शव मिला है। वह अभी छोटा है। वन विभाग आपसी संघर्ष में मौत की आशंका जता रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है।

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के राजापुर बीट में बनघुसरी गांव स्थित है। गांव के निकट जंगल से सटे खेत में शनिवार को एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन कर्मी मौके पर पहुंचे। उप प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आपसी संघर्ष में मौत हुई है। तेंदुआ शावक है। उसकी उम्र आठ से नौ माह के आसपास है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है। तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी।

Bahraich1

Jun 08 2024, 20:08

*रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल का हुआ शुभारंभ*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य को सवारने के लिए तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उदद्देश्य से रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिससे अब युवाओं को अपनी योग्यतानुसार रोजगार मिलना और भी आसान हो जायेगा तथा नियोजकों को भी अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारी मिलने में आसानी होगी। रोजगार संगम पोर्टल पर जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों यथा डिग्री कालेज तथा सरकारी व गैर सरकारी आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक को भी जोड़ा जा रहा है। जिससे शिक्षण संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा पास आउट अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग की जायेगी तथा तथा रोजगार मेलों के माध्यम से उन्हें रोज़गार भी उपलब्ध कराया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किये गये रोज़गार संगम पोर्टल का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों एवं संस्थानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। रोज़गार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की विशेषता यह होगी कि इच्छुक बेरोज़गारों को देश के साथ-साथ विदेशों में भी सेवा देने का अवसर मिल सकेगा। श्री कुमार ने बताया कि इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थी, नियोजक एवं संस्थान पंजीकरण हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।