आपदाओं से निपटने के लिए होमगार्ड और महिला होमगार्ड प्रशिक्षण के लिए बिजनौर रवाना,डीएम ने दी हरी झंडी
फर्रुखाबाद l आपदाओं पर अंकुश और निपटने के लिए महिला और पुरुष होमगार्ड प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बिजनौर के लिए बस को जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
जिला होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि पूरे प्रदेश से महिला और पुरुष होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण लेने के बाद महिला पुरुष जवान जो विशेष परिस्थितियों में विभाग के लिए या जैसा भी निर्देश होगा उस आधार पर कार्य करेंगे l
उन्होंने बताया कि 11 कमालगंज 13 कायमगंज 4नवाबगंज 8 बढ़पुर 6मोहम्दाबाद, 11 राजपुर 9 शमशाबाद,10 फर्रुखाबाद नगर कंपनी ए और बी, 7 नगर महिला फतेहगढ़, 3 कंपनी नगर सी फतेहगढ़ के जवानों की टालिया प्रशिक्षण के लिए गई है l
Jun 10 2024, 18:17