भारतीय किसान यूनियन( टिकैत गुट )ने प्रशासन पर लगाये गम्भीर आरोप

अमृतपुर फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) नें कमलुद्दीनपुर में महापंचायत बुलाकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये| भाकियू नें जिला प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए 11 सूत्रीय मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा |

भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा व जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन कमालुद्दीनपुर गाँव में किया गया| मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा नें बताया कि कमालुद्दीनपुर में कुड़ा दान रामनारायण पाण्डेय के घर के पास बनाया गया।

 जिसमे लेखपाल पर निलंबन की कार्यवाही के लिए एसडीएम से कहां। एसडीएम नें कार्यवाही का भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक आरोपी लेखपाल को निलंबित नही किया गया। बाद में भाकियू नें 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम रविन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष रणविजय सिंह को सौंपा| अजय कटियार, हरिबक्श सिंह, संजय कुमार, गुड्डू यादव, संजीब सिंह, कमलेश शाक्य, अभय यादव, सुधीर कटियार काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

शहीद सिपाही को नम आंखों से पुलिस लाइन परिसर में दी गई शोक श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद ।नम आंखों के साथ पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई ।शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किए ।साथी पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों व परिवार के लोगों ने सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के चंदन नगला में खनन माफिया से लोहा लेते हुए सिपाही रोहित कुमार शहीद हो गया था । फतेहगढ़ पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर शाम को सिपाही रोहित कुमार का पार्थिव शरीर लाया गया । डीएम एसपी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे । डीएम व एसपी ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर को कंधा देकर विदाई दी l फतेहगढ़ पुलिस लाइन से गार्ड के साथ बिजनौर के लिए सिपाही का पार्थिव शरीर रवाना किया गया ।
मांग कर ले गए बाइक को जला दिया,पुलिस को दी तहरीर

अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम मोकुलपुर निवासी सेवाराम के पुत्र सुनील कुमार ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उन्ही के गांव निवासी राजेंद्र सिंह का बेटा रमन सिंह उर्फ बबन मेरी मोटरसाइकिल यूपी 74 एबी 1332 मांग कर ले गया था। समय बीत जाने के बाद मैंने रमन के घर जाकर जब मोटरसाइकिल तलाश की तो मुझे संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

बार-बार कहने पर भी मोटरसाइकिल नहीं दी गई। जानकारी मिलने पर पता चला कि ग्राम कोला सोता हरपालपुर में मोटरसाइकिल ले जाकर जला दी गई है। मोटरसाइकिल जलाने का क्या कारण रहा क्यों जलाई गई इसके पीछे क्या रहस्य है इस जानकारी के लिए पुलिस ने तहरीर लेने के बाद सक्रियता दिखाई और जांच कार्यवाही शुरू कर दी।

नायब तहसीलदार ने खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अवैध खनन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पहले से ही काफी शक्ति बरत रही हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध खनन का कारोबार पूरे जिले में फल फूल रहा है।

प्रदेश सरकार की शक्ति के चलते अब इस धन्धे के कारोबार पर लगाम लगनी शुरू हो गई है। लेकिन खनन कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह ना तो खाकी वर्दी से डरते हैं और ना ही अधिकारियों की चहल कदमी उन्हें परेशान कर पाती है। इसी क्रम में नवाबगंज थाना क्षेत्र गांव चंदन नगला के टैक्टर ट्राली ने खनन माफियाओं के बुलंद हौसलों के चलते एक सिपाही रोहित कुमार की जान ले ली ।

अमृतपुर तहसील क्षेत्र में भी खनन माफियाओं का अच्छा खासा बोलबाला है। रॉयल्टी हो अथवा ना हो लेकिन यह अपनी रोव के चलते खनन करने से पीछे नहीं हटते। अमृतपुर तहसील के नायब तहसीलदार अतुल कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अमैयापुर पश्चिम गांव के करीब खेतों में अवैध रूप से खनन का काम किया जा रहा है। अधिकारी द्वारा पुलिस को साथ लेकर मौके पर दबिश दी गई तो एक ट्रैक्टर खनन करते हुए पाया गया।

इस ट्रैक्टर द्वारा मौके पर काफी गहरा गड्ढा खोद दिया गया था। नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने ट्रैक्टर सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया एवं क्षेत्रीय लेखपाल को जांच सौपते हुये कहा कि वह खोदे गए गड्ढे की नाप करें और इसकी सूचना तहसील में दें। राजपुर रतनपुर में खनन माफिया सक्रिय हैं। ठेका लेकर ₹700 से लेकर ₹800 तक मिट्टी की ट्राली खनन माफिया डालते हैं। जिसके आधार पर खनन माफिया के विरुद्ध जुर्माना व कार्रवाई की जा सके। उनका कहना था कि वह अवैध रूप से तहसील क्षेत्र में खनन नहीं होने देंगे। सरकारी तौर पर रायल्टी जमा करने के बाद खनन का काम वैधानिक रूप से करने की इजाजत सरकार द्वारा दी जाएगी।

अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर खनन माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, इलाज के दौरान सिपाही की हुई मौत

फर्रुखाबाद । थाना नवाबगंज में तैनात 2021 बैच के सिपाही के ऊपर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देर रात आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना नवाबगंज में तैनात सिपाही रोहित पुत्र जसवंत सिंह उम्र 24 वर्ष रात्रि ड्यूटी पर तैनात था। शनिवार/रविवार देर रात ग्राम नगला चंदन मैं अवैध खनन की सूचना मिली। जिस पर संतोष उपनिरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । कुछ सिपाही गाड़ी में ही बैठे रहे। वही रोहित गाड़ी से बाहर निकला और खनन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया। जिससे गुस्साए खनन माफिया ने ट्रैक्टर सिपाही के ऊपर चढ़ा दिया।

सिपाही के गंभीर रूप से घायल होने पर थाना पुलिस उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंची। करीब तीन घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।इसके बाद निजी अस्पताल में एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, जसवंत सिंह, सीओ अमृतपुर रवींद्रनाथ राय, सीओ कायमगंज, सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।

करीब 8:45 बजे मृतक रोहित का भाई सचिन कुमार अस्पताल पहुंचा। भाई ने बताया कि वह जेल पुलिस में है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया नवाबगंज थाना क्षेत्र में तैनात इस सिपाही बीती रात्रि इंस्पेक्टर के साथ गस्त पर था। इस दौरान खनन माफिया द्वारा सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया । जिसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। खनन माफिया की शिनाख्त कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*पिता पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस पड़ताल में जुटी*

फर्रुखाबाद - संदिग्ध परिस्थितियों में पिता पुत्र की मौत स परिवार में कोहराम मच गया है। घर के पास खेत में पड़ा मिला पिता का शव तथा पुत्र का घर की छत के ऊपर लाश पड़ी मिली है।

मृतक रामनिवास व उसके पुत्र के बीच आए दिन झगड़ा होता था l पुत्र शराब पीने का आदी था l

सूचना पर एसपी विकास कुमार व एएसपी डॉक्टर संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की l

एसपी विकास कुमार ने बताया ग्राम सरैया में पिता पुत्र के शव पड़े हुए मिले हैं l पिता रामनिवास का सब घर के पास ही खेतों में पड़ा हुआ था, तो पुत्र का शव छत पर पड़ा था l पुत्र के शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिसमें धारदार हत्या या किसी नूकीली वस्तु से बार किया गया और गला दबाने के भी निशान मिले हैं जबकि मृतक पिता के शरीर पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं मिला है l आशंका जताई जा रही है कि पिता ने पुत्र की हत्या कर दी और शॉक से पिता की मौत हो गई है l परिजनों ने बताया कि पिता पुत्र के बीच नहीं बनती थी और पुत्र शराब पीने का आदी था और माता पिता के साथ आए दिन झगड़ा करता था l

कुछ दिन पूर्व पुत्र ने पिता से रुपए मांगे जिस पर पिता ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी l दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा कि आखिर दोनों की कैसे मौत हुई है l एक साथ पिता पुत्र की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l

*टंकी पर ड्यूटी कर है चौकीदार की संदिग्ध मौत पुलिस जांच में जुटी*

फर्रुखाबाद - चौकीदार की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है lमौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही हैमोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी खुर्द में जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा क्षेत्र का निवासी वेदराम उम्र लगभग 62 वर्ष, करीब 20 वर्ष से फर्रुखाबाद में रह रहा था।

वेदराम जल निगम की निर्माणाधीन पानी की टँकी में चौकीदार का काम करता था।

चौकीदार वेदराम का शव निर्माणाधीन पानी टँकी के पास मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया l घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर जाँच पड़ताल की है l पुलिस अधीक्षक विकास ने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी मृतक के सिर में चोट के निशान हैं l मृतक चौकीदार के शव के आस पास कुछ शराब की बोतल पड़े मिले हैं l घटना की सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है l

घटना करने वाले की पुलिस जाँच पड़ताल कर रही हैं, पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा l

घटना की सूचना पर मृतक का भाई जवाहर लाल मौके पर पहुच गया है l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

*आग लगने से जानवरों सहित घरेलू सामान जल कर हुआ राख,लपटों में महिला झुलसी सीएससी केंद्र भेजा*

फर्रुखाबाद- अज्ञात कारणों से लगी आग मवेशी सहित गृहस्थी जल कर राख हो गई। तहसील क्षेत्र के गांव ताजपुर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी। दोपहर बाद लगी इस आग ने जानवरों सहित घरेलू सामान को छति पहुंचाई। जिससे कई घरों को भारी नुकसान हो गया। इसी गांव के रहने वाले मुन्नालाल, छेदा लाल ,धीर सिंह के मकान में आग लगने के कारण भैंस सहित दो बाइक जल गई एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पास में ही रखा परचून का खोखा आग की चपेट में आने से जल गया। आग बुझाते समय मुन्नी देवी पत्नी मुन्नालाल भी गंभीर रूप से झुलस गई। एम्बुलेंस की मदद से सीएससी केंद्र राजेपुर भेजा। मुन्ना लाल ने बताया कि शुक्रवार को गेंहू बेच कर 28 हजार रुपए खोखे में रखे थे। वह भी जल कर राख हो गए।

जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकार उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार नायब तहसीलदार अतुल कुमार क्षेत्रीय लेखपाल ग्राम प्रधान पंचम सिंह कोटेदार रोहित मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ग्रामीणों का नुकसान हो चुका था। एसडीएम ने बताया कि नुकसान की भरपाई का आकलन लेखपाल द्वारा किया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद क्षतिपूर्ति के लिए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।

*कक्षा चार के छात्र की नाला में डूबने से मौत*

फर्रुखाबाद - जानवर चराते समय कक्षा 4 का छात्र नाला में डूब गया। जानकारी के अनुसार ग्राम इमादपुर पमारान निवासी परविंदर का 8 वर्षीय बेटा गांव से कुछ दूरी पर जानवर चरा रहा था। वहीं पर सोता नाला का पानी भरा हुआ है। जानवर चराते समय बच्चा पानी के पास पहुंच गया और उसमे बैठे हुए जानवर को बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। उसी समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। कुछ दूरी पर मौजूद लोगों ने उसे डूबते हुए देखा और गांव में सूचना दी।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। छात्र की चल रही साँसों की उम्मीदों को लेकर परिजन उसे राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमित ने जांच पड़ताल करने के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। एक बहन रोशनी 10 वर्ष है। परिजनों में माता लाली देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार को परेड़ की सलामी ली, इस के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन के लिए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया l

पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।