बिहारशरीफ में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगा और मिठाई खिला एक-दूसरे को दी बधाई
नालंदा : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के सकूनतकला सामुदायिक भावन के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोहल्लेवासियों के बीच अबीर गुलाल लगा और एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष नीरज कुमार डब्लू ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि एनडीए गठबंधन की सरकार में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेंगे और यह सरकार अपनी 5 साल के कार्यकाल को पूरा करेगी। विपक्षी कुछ भी बोलते रहे इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
वहीं महामंत्री विपिन कुमार और संजय कुमार उर्फ मुखिया ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ही है जो तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। मोदी न किसी के आगे झुके है न झुकेंगे देश के विकास और उन्नति के शिखर पर जरूर पहुंचाए। 2025 के विधान सभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी। यह सब मोदी के अटल विश्वास का ही नतीजा है।
मौके पर शिवम कुमार, राजेश लाल, देवेंद्र कुमार, गब्बर, रंजीत कुमार , सूरज कुमार, शैलेश कुमार , नागा और राजू गुप्ता के अलावा कई लोग के मौजूद थे।
नालंदा से राज

						
 




नालंदा - डायल 112 से आम जनों को लगातार मिल रही सुरक्षा व सहयोग को देखते हुए बिहार पुलिस द्वारा डायल 112 सेवा का विस्तार करते हुए इसके अंतर्गत बाइक सेवा की शुरुआत की गई है। जो सूचना मिलने पर तंग गलियों तक तय समय में आसानी से पहुंच सके । नालंदा पुलिस को इस तरह के 20 बाइक मुख्यालय से दिया गया है । रविवार पुलिस लाइन से सदर डीएसपी नुरुल हक ने हरी झंडी दिखाकर व को बाइक को विभिन्न थानों के लिए रवाना किया ।
 





Jun 10 2024, 13:10
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
5.3k