रांची के छात्रों के लिए खुशखबरी, रांची पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन रेलवे ने दी, जाने इसकी रूट और कब से शुरू होगी
रांची : झारखंड की राजधानी रांची से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन रेलवे के द्वारा शुरुआत किया जा रहा है। इससे रांची ही नहीं बल्कि कोडरमा, गोमो और बोकारो के छात्रों को भी पटना परीक्षा के लिए जाने में सहूलियत होगी। ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 08639/08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।
रांची रेल मंडल द्वारा विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए ट्रेन संख्या 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 08/06/2024, शनिवार को (केवल 01 ट्रिप), रांची से प्रस्थान करेगी। परीक्षा के लिए आने जाने वाले विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी। यह ट्रेन रांची से 14:10 में प्रस्थान करेगी जो मूरी में 15:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी में आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, गोमो में आगमन 17:10 बजे, कोडरमा में 18:32 बजे, गया 20:00 बजे, और पटना में 23:00 बजे पहुंच जाएगी।
पटना से वापसी में यह ट्रेन संख्या 08640 पटना – रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 9 जून रविवार को (केवल 01 ट्रिप), पटना से प्रस्थान करेगी। जिसका पटना में प्रस्थान 21:00 बजे, गया प्रस्थान 23:15 बजे, कोडरमा में 00:35 बजे गोमो में प्रस्थान 01:45 बजे, बोकारो स्टील सिटी 02:45 बजे, मूरी आगमन 04:00 बजे होते हुए रांची 05:30 बजे पहुंच जाएगी।
वहीं, इस ट्रेन की डिब्बे की बात करें तो एस एल आर डी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 04 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर का 01 मिलाकर पूरी ट्रेन 13 कोच की होगी।
Jun 09 2024, 14:07