*नदी में डूबकर युवक की मौत,बहन के घर पर रहकर करवा रहा था इलाज*
अमेठी - युवक पैर फिसलने से की नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुटी है। युवक पिछले एक महीने से अपनी बहन के घर पर रहकर फालिस का इलाज करवा रहा था। मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे महावीर गांव का है।
यहां पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर का रहने वाला मनोज निषाद अपनी बहन के घर पर रहकर पिछले एक महीने से फालिस का इलाज करवा रहा था। आज सुबह करीब 10 बजे मनोज पुत्र महादेव निषाद शौच के लिए गोमती नदी के किनारे गया था। अचानक पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिरकर डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और नदी में उतरकर मनोज की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने मनोज के शव को गोमती नदी से बरामद कर लिया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव बाजार शुकुल थाना प्रभारी तनुज पाल ने कहा कि युवक शौच के लिए नदी की तरफ गया था। जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Jun 09 2024, 13:40