Amethi

Jun 09 2024, 13:40

अमेठी में भीषण सड़क हादसा: पांच की मौत, बोलेरो ने बुलेट में मारी टक्कर, फिर पेड़ से टकराई, अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे

अमेठी। अमेठी में तेज रफ्तार बोलेरो बुलेट में टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। बोलेरो सवार अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सीएचसी, जिला अस्पताल और सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।हादसा इतना तेज था कि बोलेरो के सारे शीशे टूट गए हैं।

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भादर चौराहे का है। जहां सुल्तानपुर जिले के इस्लामगंज गांव का रहने वाला अकबर बोलेरो से परिवार वालों को लेकर मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धरई माफी एक मिट्टी में शामिल होने जा रहा था। बोलेरो अभी जामो भादर चौराहे के पास पहुंची ही थी कि जामो तरफ से आ रही बुलेट बाइक से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई।हादसा इतना भीषण था कि बुलेट सवार दुर्गेश उपाधयाय पुत्र राम अकबाल और बहन वंदना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार वर्षीय भांजा रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बोलेरो सवार महिला शाहनूर (40) पत्नी जागीर खान, शबनम (35) पत्नी दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई।

कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी साधनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और भेटुआ सीएचसी पहुंचाया। भेटुआ सीएचसी से रुद्र (4) पुत्र संतोष पाठक, अयान (11) पुत्र दिलशाद, अरसद (6) पुत्र अकबर, अकबर (40) पुत्र बरकत और अरमान (10) पुत्र रफीक को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। जहां रुद्र की मौत हो गई।

घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी साधनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और भेटुआ सीएचसी पहुंचाया।बहन और भांजे को घर ले जा रहा था बुलेट सवार पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर भावापुर गांव का रहने वाला मृतक दुर्गेश उपाध्याय अपनी बहन वंदना और भांजे रुद्र को बुलेट बाइक से मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अराडू पाठक का पुरवा गांव से अपने घर ले जा रहा था। दुर्गेश अभी जामो भादर चौराहे पर पहुंचा ही था कि सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की ही मौत हो गई।बुलेट सवार को बचाने में हुआ हादसा भीषण हादसा के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुलेट सवारों को बचाने के चक्कर में बोलेरो अर्जुन के पेड़ में जाकर टकरा गई।

Amethi

Jun 08 2024, 17:03

*नदी में डूबकर युवक की मौत,बहन के घर पर रहकर करवा रहा था इलाज*

अमेठी - युवक पैर फिसलने से की नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुटी है। युवक पिछले एक महीने से अपनी बहन के घर पर रहकर फालिस का इलाज करवा रहा था। मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे महावीर गांव का है।

यहां पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर का रहने वाला मनोज निषाद अपनी बहन के घर पर रहकर पिछले एक महीने से फालिस का इलाज करवा रहा था। आज सुबह करीब 10 बजे मनोज पुत्र महादेव निषाद शौच के लिए गोमती नदी के किनारे गया था। अचानक पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिरकर डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और नदी में उतरकर मनोज की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने मनोज के शव को गोमती नदी से बरामद कर लिया।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव बाजार शुकुल थाना प्रभारी तनुज पाल ने कहा कि युवक शौच के लिए नदी की तरफ गया था। जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Amethi

Jun 08 2024, 10:38

*जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश*
अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने तथा  संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण कर लें तथा जहां पर जो भी कमियां हैं उसमें सुधार करें। अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए, जो आवश्यक सामग्री, उपकरण उपलब्ध नहीं है उन्हें खरीदने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को उनके तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी/पीएचसी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी, शौचालय, पीने हेतु पानी, सफाई, बिजली व पंखा आदि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।


Amethi

Jun 07 2024, 17:49

पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण,मारपीट और फौजदारी पर आमदा

अमेठी। जिले के थाना कोतवाली अमेठी के गांव कडेरगाॅव मे संरहगो का बोलबाला है। पुस्तैनी जमीन पर सरहंग अतिक्रमण कर रहे है। पीड़ित की जमीन हथियाना चाह रहे है।

पीड़ित परिवार को भयभीत कर उसके कब्जा की जमीन पर अतिक्रमण करने का खेल शुरु है।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को शिकायती पत्र पीड़ित अशोक कुमार शुक्ल पुत्र बृज किशोर शुक्ल ने देते हुए आरोप लगाया है कि पुश्तैनी जमीन पर पुराना कुआ और पहिडी के गडही है। जिस पर उतर दिशा राजेश नारायण शुक्ल पुत्र जगदीश प्रसाद शुक्ल को पुस्तैनी जमीन समझौते मे मिली है।

तो उतर दिशा मे अशोक कुमार शुक्ल पुत्र बृज किशोर शुक्ल को समझौते मे पुश्तैनी जमीन मिली है। अशोक कुमार शुक्ल जब दक्षिण दिशा मे निर्माण कार्य शुरुआत किया। तो राजेश कुमार शुक्ल ने अशोक कुमार शुक्ल को निर्माण करने से मना कर दिए। अब राजेश नारायण शुक्ल पीड़ित परिवार दहशत मे है ।

मरने पीटने की धमकी दे रहे है। फौजदारी पर आमदा है।

पीड़ित अशोक कुमार शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को गुरुवार को निर्माण कार्य पर रोक लगाने तथा जान माल की सुरक्षा की मांग किया है। लेकिन अभी पुलिस कोई भी कार्यवाही नही किया। किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है। ग्रामीण मे मामले को लेकर अक्रोश है। प्रशासन इस तरह से अनदेखी कर रहा है।

Amethi

Jun 07 2024, 16:40

वन विभाग की चौहनापुर पौधशाला का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज आगामी वर्षाकाल-2024 में पौधरोपण किए जाने को लेकर वन विभाग की चौहनापुर पौधशाला का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर मौजूद विभिन्न प्रजातियों के पौधों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि ग्राम चौहनापुर में दो पौधशालाएं हैं चौहनापुर प्रथम व चौहनापुर द्वितीय जो एक ही परिसर में स्थापित है चौहनापुर प्रथम पौधशाला में कुल 349880 थैली पौध उपलब्ध हैं, जिसमें मुख्यतः जामुन, शीशम, आम, कंजी, अर्जुन, करौंदा, अमरुद, नीम, पाकड़ आदि प्रजातियां उपलब्ध हैं पौधारोपण योग्य निर्धारित मानक ऊंचाई की उपलब्ध है।

चौहनापुर द्वितीय पौधशाला में कुल 250000 थैली पौध उपलब्ध है जिसमें मुख्यतः जामुन, मीलिया, डुबिया, अर्जुन, शीशम, प्रोसोपिस, अमरूद, आंवला आदि प्रजातियां उपलब्ध हैं पौधों की ऊंचाई अच्छी है जो पौधारोपण योग्य निर्धारित मानक ऊंचाई के अनुरूप है, पौधशाला में सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर सेट लगा है जैविक उर्वरक हेतु वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार की जा रही है जिसका प्रयोग पौधों में उपयोगी है जीवामृत भी पौधशाला में तैयार किया जा रहा है जिसका उपयोग पौधों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पौधशाला में जो पौधे तैयार किए जा रहें है उनकी आपूर्ति गौरीगंज विकासखंड में विभिन्न विभागों में वर्षा काल 2024 में पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य हेतु की जाएगी।

Amethi

Jun 07 2024, 16:36

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय से आकर जनसामान्य की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Amethi

Jun 06 2024, 19:43

सपाइयों ने बांटे लड्डू,जताई खुशी

अमेठी ।लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। गुरुवार को अमेठी तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर खुशी जताई,सपा नेता राजेश मिश्रा की मौजूदगी में तहसील परिसर में अधिवक्ताओं एवं फरियादियों को मिठाई बताकर खुशी मनाई,इस मौके पर अखिलेश मौर्या, सुदीप श्रीवास्तव, विकास शुक्ला, राजकुमार सिंह पिंटू सिंह, संतोष शास्त्री, सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Amethi

Jun 06 2024, 19:30

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय से आकर जनसामान्य की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Amethi

Jun 06 2024, 19:29

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त हल्के/भारी वाहनों के स्वामी 15 जून तक जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा करें लॉगबुक

अमेठी। जिला पूर्ति अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (ईंधन) नीलेश उत्पल ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रयुक्त समस्त हल्के/भारी वाहनों में ईंधन आपूर्ति एवं उनके किराया/भाड़े के भुगतान के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही किया जाना है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा अभी तक निर्वाचन में प्रयुक्त वाहन की लॉगबुक (मय खाता विवरण/बैंक पासबुक की छाया प्रति) जमा नहीं की गयी हो तो दिनांक 15 जून 2024 तक प्रत्येक दशा में जनपद के जिला पूर्ति कार्यालय गौरीगंज में जमा कराना सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के सम्बन्ध में प्रयुक्त ईंधन एवं उनके किराया/भाड़े का भुगतान कराये जाने हेतु विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी को प्रेषित किया जा सके।

Amethi

Jun 05 2024, 20:37

विश्व पर्यावरण दिवस की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर दौड़े आरक्षित वृक्षों के कटान से लदे वाहन

अमेठी । संग्रामपुर थाना क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरक्षित वृक्षों के कटान से लदे वाहन सड़को पर फर्राटा भरते नजर आए। पुलिस और वन विभाग अवैध कटान को रोकने में नाकाम साबित हुई

बुधवार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र में आरक्षित वृक्षों के कटान पर प्रशासन रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। बुधवार को लकडकट्टो द्वारा आम और नीम आरक्षित वृक्ष की कटान कर खुलेआम संग्रामपुर थाने के बगल चौराहे होते हुए लोहिया नगर से प्रतापगढ़ जनपद ले जाया गया। जबकि इस दौरान संग्रामपुर चौराहे पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेकिन आरक्षित वृक्षों के कटान से लदे वाहन को पकड़कर पुलिस ने सीज करना मुनासिब नहीं समझा।