*वन विभाग से रोपित होंगे तीन लाख से पौधे राहत*
भदोही- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शासन स्तर से पौधरोपण करने का लक्ष्य जिले को मिल गया है। जुलाई माह से पौधरोपण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष वन विभाग को तीन लाख पौधा लगाने का लक्ष्य हासिल हुआ है।
प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि अब तक सिर्फ वन विभाग का ही लक्ष्य आया है। विभागीय स्तर से चयनित स्थानों पर करीब तीन लाख पौधा रोपित किया जाएगा। पौधा लगाने के लिए वन विभाग चयनित स्थानों पर गड्ढा बनवाने लगा है। ताकि बारिश शुरू होते ही पौधारोपण का काम शुरू हो जाए। वन विभाग कार्यालय में करीब 16 लाख पौधा तैयार किया जा रहा है। बताया कि पौधा लगाने के लिए ग्राम समाज, सड़क की पटरियां, विद्यालय परिसर तालाब तट व नहर तक को चिन्हित किया जा रहा। पौधारोपण से ही पर्यावरण शुद्ध होगा। इसलिए सर व्यक्ति को कम से कम दो पौधा लगाना अत्यंत जरूरी है। जिस तरह हम हर जिम्मेदार का निर्वहन करते हैं। उसी प्रकार हमें पौधों की देखभाल में भी पर्याप्त समय देना होगा ताकि पेड़ पौधे सूखने नहीं पाए।
Jun 08 2024, 20:09