*बहराइच: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के सामने धरने पर बैठ गए पूर्व विधायक के बेटे, सीएमएस के समझाने पर भी नहीं माने*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में दो घंटे से भर्ती बेटी को इलाज न मिलने के विरोध में शनिवार दोपहर को पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र धरने पर बैठ गए। इससे हड़कंप मच गया। धरने की जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्साधीक्षक पहुंचे। उन्होंने लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन धरना जारी है।

शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी बृजेंद्र पाल सिंह, पूर्व भाजपा विधायक जटाशंकर सिंह के पुत्र हैं। बृजेंद्र पाल सिंह की पुत्री चेष्ठा सिंह (15) की तबियत खराब हुई। सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी तो पूर्व विधायक के पुत्र ने बेटी को शनिवार दोपहर 12.15 बजे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ले गए। यहां पर काफी मिन्नत के बाद भी इलाज नहीं हुई। जिस पर पूर्व विधायक के पुत्र ने 25 नंबर वार्ड में जाकर डॉक्टर रजत से इलाज की बात कही, लेकिन डॉक्टर नहीं आए।

इस पर नाराज पूर्व विधायक के पुत्र परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी के सामने धरने की जानकारी होने पर सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। लेकिन सभी ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया। वहीं पूर्व विधायक के परिवार के लोगों द्वारा धरना दिए जाने की जानकारी होने पर कोतवाली नगर और देहात पुलिस सुरक्षा के लिए पहुंच गई है। मालूम हो कि पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह का निधन हो चुका है। वह पांच बार भाजपा पार्टी से विधायक रहे हैं।

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई खेलकूद प्रोत्साहन समित की बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेडियम परिसर व शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई रखी जाय ताकि खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेडियम के तरणताल के संचालन हेतु तैराकी प्रशिक्षण, जीवन रक्षक व सफाई कर्मी की नियुक्ति के सम्बन्ध में शासन व विभागीय दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बाल तरणताल तथा मुख्य तरणताल के पानी निकासी हेतु हार्वेस्टिंग सिस्टम पर विचार-विमर्श के दौरान डीएम द्वारा औचित्यपूर्ण विस्तृत प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। तहसील व ब्लाक स्तर पर युवा खेल प्रतिभाओं के लिए स्टेडियम हेतु सुझाव प्राप्त होने पर डीएम ने कहा कि राजस्व व ग्राम्य विकास विभाग के समन्वय से इस दिशा में प्रयास किया जायेगा। बैठक के दौरान प्रोत्सन समिति के सदस्यों द्वारा मार्निंग के शेसन में साफ-सफाई तथा ईवनिंग सेशन में सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया।

बैठक का संचालन उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच प्रमिता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

बहराइच: वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर रेंज पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित, जानें वजह*

महेश चंद्र गुप्ता




बहराइच- बीते सप्ताह एक नेपाली शिकारी को पकड़ने और फिर उसे छोड़ने के मामले ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी। वन क्षेत्र में बने पांच वन चौकियों को नेपालियों ने जला दिया। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे। डीएफओ ने मामले की जांच रिपोर्ट दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर को भेजी है। 

अभी इस मामले से रेंज ऑफिसर को छुटकारा नहीं मिला था। उधर पहले से चल रही जांच में शासन की ओर से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्लूटीआई) के सदस्यों को हथियार के साथ जंगल भ्रमण पर कोई रोक नहीं लगाई। 




जिसकी जांच दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर ने की। फील्ड डायरेक्टर ने जांच रिपोर्ट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट एंड एचओडी सुधीर कुमार शर्मा को दी। जिस पर शासन ने क्षेत्रीय वन अधिकारी मोबिन आरिफ को निलंबित कर दुधवा नेशनल पार्क में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।




तत्कालीन सांसद भी कर चुके हैं शिकायत

वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर रेंज मोबिन आरिफ पर तैनाती के बाद से ही कई आरोप लगे। क्षेत्र के लोगों को फर्जी परेशान करने और कच्चे मार्ग निर्माण समेत कई समस्याएं तत्कालीन सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने की थी। लेकिन इस पर भी रेंजर ने कोई ध्यान नहीं दिया था।

*बहराइच: आठ दिन पूर्व नदी में डूबे किशोर का एक किलोमीटर दूर मिला शव, परिजनों में कोहराम*

महेश चंद्र गुप्ता 




बहराइच- जंगल से सटे घाघरा नदी में पानी पीते समय आठ दिन पूर्व एक किशोर डूब गया था। उसका शव शनिवार सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा निवासी धीरज यादव (17) पुत्र छम्मू यादव एक जून को मवेशियों को घास चराने नदी के तट पर गया था। प्यास लगने पर वह घाघरा नदी में पानी पीने लगा था। तभी पैर फिसलने से किशोर बीच धारा में बह गया था।




गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। पानी का तेज बहाव होने के चलते किशोर बह गया था। शनिवार सुबह आठवें दिन नदी के तट पर गए लोगों उसका शव उतराता देखा। जिस पर पुलिस और परिवार को सूचना दी गई। परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर का शव गर्मी के चलते आधे से अधिक सड़ गया है।

बहराइच: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल, अस्पताल में भर्ती

महेश चंद्र गुप्ता




बहराइच - जिले के इंदिरापुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें विकलांग, महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अभी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदिरापुर दीनानाथ मौर्य और बाबू मौर्य के बीच जमीनी रंजिश चल रही है। 




जमीनी विवाद के चलते शनिवार सुबह दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गई। पीड़ित दीनानाथ, साहब दीन, राकेश मौर्य, मन्नू और परिवार की महिला को बाबू मौर्य, बडकऊ, राहुल, राम कुमार, राम नरेश आदि ने जमकर पीटा। जिसमें दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 




दीनानाथ मौर्य ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज किया जा रहा है।

जनपद को आवंटित हुआ 67.12 लाख पौधरोपण का लक्ष्य

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत जिला वृक्षारोपण समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराएं जाने हेतु गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, उठान तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित गये पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के व्यापक प्रबन्ध किये जाएं। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि निर्धारित लक्ष्य 67 लाख 11 हज़ार 840 पौधों तक ही सीमित न रहें, विभागीय परिसम्पत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त भी है तो लक्ष्य से अधिक पौधे भी रोपित कराने का प्रयास करें। डीएम द्वारा समस्त लक्षित विभागांे को निर्देश दिये गये कि वे आगामी 02 से 03 दिवस में विभागीय लक्ष्य के अनुसार अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कराकर कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष 2023 में कराये गये वृक्षारोपण की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं रक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराये गये है तथा वर्ष 2024 की माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपनी कार्ययोजना भी नहीं उपलब्ध करायी गयी है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये कि संबंधित विभाग वॉछित सूचनाएं तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि राजस्व विभाग का लक्ष्य ग्राम्य विकास विभाग में समाहित है संबंधित उप जिलाधिकारी खलिहान की रिक्त पड़ी भूमि को चिन्हित कर ब्लाकों को वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध करायें। उन्होनें सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के लिए चिन्हित स्थलो का स्वयं निरीक्षण कर वृक्षारोपण के लिए समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कराये। जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ को निर्देश दिये गये कि वे अपने विभागीय पौधशाला की विकासखण्डवार पौधो की प्रजातिवार सूची तैयार कर विभागीय गु्रप पर शेयर करें ताकि समस्त विभाग उसी के अनुसार अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष प्रजातिवार पौधों एवं नर्सरी का चयन कर मांगपत्र डीएफओ को उपलब्ध करा दें। साथ ही संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर को भी स्थानीय ग्रुप में पोस्ट करने के निर्देश दिये गये। डीएम द्वारा गौशालाओं में कराये जाने वाले वृक्षारोपणो को आयरन गार्ड से सुरक्षित करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एएसपी सिटी रामानन्द कुशवाहा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, डीएफओ बहराइच , डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एसडीएम नानपारा अश्वनी पाण्डेय, मोतीपुर के संजय कुमार, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र पाण्डेय, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीसी एनआरएलएम दीपक सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

डिफाल्टर श्रेणी में संदर्भ पाये जाने पर होगी कार्यवाही: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विद्युत, विकास, राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं रसद इत्यादि विभागों की निस्तारण आख्या की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर निर्देश दिया कि समस्या का समाधान इस तरह से करें कि शिकायतकर्ता आपकी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाय।

डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि निस्तारण के लिए जब भी जाएं तो शिकायतकर्ता से अवश्य मुलाकात कर तिथि व समय अवश्य नोट कर लें ताकि आपके पास इस बात का साक्ष्य अवश्य रहे कि आपने कब शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया था।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से सम्बन्धित निचले स्तर पर आईजीआरएस के लम्बित संदर्भ की स्वयं अपने स्तर से गहन समीक्षा कर समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराये। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि निस्तारण के दौरान की गई कार्यवाही का बेहतर ढं्रग से अभिलेखीकरण भी किया जाय। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को सचेत किया कि किसी भी दशा में आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त संदर्भो को डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाएं। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने सीडीओ व उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित अन्तराल पर सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति तथा चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ बीडीओ, सीडीपीओ, पशु चिकित्सालयों एवं अधीनस्थ अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण करते रहें। डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि समयाभाव में वीडियों कालिंग के माध्यम से भी कार्यालयों का जायज़ा लेते रहें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि वर्षाऋतु से पूर्व नालों इत्यादि की साफ-सफाई करा दी जाय ताकि बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति न आने पाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., एएसपी सिटी रामानन्द कुशवाहा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, डीएफओ बहराइच , डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एसडीएम नानपारा अश्वनी पाण्डेय, मोतीपुर के संजय कुमार, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र पाण्डेय, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीसी एनआरएलएम दीपक सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी च खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम करेंगे प्रातः 10 से 12 बजे एक जनता दर्शन , जनता की शिकायतों का होगा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 सकुशल संपन्न कराने के बाद डीएम अरविंद सिंह शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं जनमानस की शिकायतों / समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण के मोड में आ गए हैं।

डीएम द्वारा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन में जनमानस की शिकायतों / समस्याओं को सुना जाएगा । उन्होंने सभी जिलास्तरीय / तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता दर्शन के दौरान जनमानस की शिकायतों / समस्याओं को सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।

डीएम श्रीसिंह ने कहा की सभी विभागों के अधिकारी शासन की योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं , योजनाओं को पत्रों तक पहुंचाए , योजनाओं में दिए गए लक्ष्यों को पूरा करें। अधिकारी फील्ड में जाकर योजनाओं की हकीकत एवं प्रगति को जाने एवं अपने स्तर से समीक्षा करें। उन्होंने कहा की योजनाओं की प्रगति की उनके द्वारा नियमित समीक्षा की जाएगी। अधिकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करे , इसमें कोई भी ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं होगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का निरीक्षण कर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, मुख्यमंत्री पोषण घर, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, एक्सरे कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर तैनात चिकित्सक डॉ. अतुल मिश्रा विगत 01 जून 2024 से अनुपस्थित चल रहे हैं। बताया गया कि डॉ. मिश्रा पूर्व में भी अनुपस्थित रहने पर इनका वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। डीएम ने निर्देश दिया कि चिकित्सक के सम्बन्ध में विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जाय। परिसर के निरीक्षण के दौरान समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ थानेदार को निर्देश दिया कि पूरे परिसर की समुचित साफ-सफाई कराकर खाली स्थानों पर शोभाकार पौधे रोपित कराये ताकि चिकित्सालय भवन सुन्दर और आकर्षक हो जाय।

उन्होनें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए निर्देश दिया कि चिकित्सालय पर आने वाले सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि टीकाकरण से कोई भी लक्षित बच्चें व महिलाएं वंचित न रहने पायें। डीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र की छत पर चढ़ कर पानी की टंकी का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि पानी टंकी की नियमित रूप से साफ-सफाई करायी जाय। डीएम ने कहा कि चिकित्सालय के छत की भी सफाई करा दे ताकि वर्षा ऋतु में छत पर जल भराव की संभावना न रहे। ओ.टी. के निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव की संख्या कम पाये जाने पर डीएम ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी चिकित्सकीय सेवाएं आमजन को उपलब्ध करायें ताकि अधिक से अधिक लोग उपचार के लिए अस्पताल में आएं। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. थानेदार व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों से कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को ‘‘ओ’’ लेवल, सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से 21 जून 2024 तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित है।

उन्होंने बताया कि ऐसे पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के अभिभावक जिनकी वार्षिक आय रूपये एक लाख से अधिक न हो, अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट से कम न हो, आवेदक किसी संस्था से छात्रवृत्ति न प्राप्त कर रहा हो।

ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतियां वेबसाइट बैकवर्ल्डवेलफेयरयूपी डाट जीओवी डाट इन पर दिये गये लिंक ओबीसीकम्प्यूटरट्रेनिंग डाट यूपी एसडीसी डाट जीओवी डान इन पर निर्धारित तिथि 08 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त संलग्नों सहित विकास भवन स्थिति जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय, बहराइच में 21 जून 2024 तक कार्यालय अवधि में अवश्य जमा करा दे।