Muzaffarpur

Jun 08 2024, 13:59

मुजफ्फरपुर में कोयला माफियाओं को शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं, इस तरह शहर को कर रहे प्रदूषित

मुजफ्फरपुर : जिले में प्रदूषण फैलाने वालों को शासन प्रशासन का कोई डर नही है और जमकर प्रदूषण फैला रहे है। मुजफ्फरपुर शहर प्रदूषण के मामले में देश के अन्य शहरों के जैसा शीर्ष स्थान पर अपना स्थान बनाने में कोयला माफियाओं के अहम योगदान के कारण साबित हो रहा है। 

शहर के आस पास के इलाके में ऐसे कोयला माफियाओं का जाल चारों तरफ फैला हुआ है जो धड़ल्ले से कच्चे कोयले को जलाकर प्रदूषण फैला रहे है। ऐसा लगता है जैसे इन्हें रोकने वाले अधिकारियों पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगता है और आम लोग प्रदूषण का शिकार होकर गंभीर बीमारी के चपेट में लागातार लोग आ रहे है। 

ऐसा नही है कि कोयला डिपो के माफिया चोरी छिपे कोयला जलाते हैस बल्कि ये खुलेआम जलाते है । इन्हें कोई रोकने टोकने और इस पर लगाम लगाने वालों का कोई डर भय या कानून का कोई खौफ नही दिखता है । 

यह तस्वीरें अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी इलाके का है । जब इस मामले पर हमने इस लगाम लगाने वाले अधिकारी पूर्वी SDO अमित कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं है। पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर आरोप है इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jun 06 2024, 11:09

पुलिस से मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली: पुलिसकर्मी का हथियार छीन भाग रहे थे अपराधी

मुजफ्फरपुर : जिले में आज गुरुवार की सुबह पुलिस और दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अपराधियों ने पुलिस पर दो गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की। एक-एक गोली दोनों अपराधियों को पैर में लगी। दोनों का पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी। इसी दौरान बदमाश पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगे थे। इन दोनों ने 48 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर इंजीनियर और एक शिक्षक की हत्या की है। शव सड़क किनारे छोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों को अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। घटना बखरी मोड़ से मेडिकल ओवर ब्रिज के बीच की है। 

हत्या के बाद जेब से पैसे निकाल लेते अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस लूट के मोबाइल बरामद करने जा रही थी। साथ में दोनों बदमाश भी थे। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की, पर वे कामयाब नहीं हो पाए।

एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि शहर में लूटपाट के दौरान चाकू मारकर दो लोगों की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने पंकज और विशाल को गिरफ्तार किया है। ये लोग हत्या के बाद जेब में पड़े पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jun 05 2024, 19:22

विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी प्रखंडों में चला वृक्षारोपण अभियान, जीविका दीदियों ने पूरे जिले में लगाए गए दस हजार से ज्यादा पौधे*

मुजफ्फरपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पौधों की देखभाल और जागरूकता के लिए मेहंदी ,रंगोली और प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। विदित हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम जीविका द्वारा सभी समूहों में चलाया जा रहा है. जिससे जीविका से जुड़ी दीदियाँ पर्यावरण सुरक्षा में अपना अहम योगदान निभा सके। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों के संकुल स्तरीय संघ में दस हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी जीविका दीदियों ने अपने कंधों पर रखी है। इससे पहले भी मिशन ढाई करोड़ में जीविका दीदियाँ वृक्षारोपण कर चुकी हैं और पर्यावरण संतुलन में अपना अहम योगदान निभा रही है। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम मुसहरी संजीव सिंह, मुरौल बीपीएम अर्चना शर्मा, सकरा बीपीएम मोहम्मद कैफुल्लाह, कूढ़नी बीपीएम मनीत सिंह, बन्दरा बीपीएम राजीव रंजन ,साहिबगंज बीपीएम दिलीप कुमार, पारु बीपीएम अजय कुमार, सरैया बीपीएम नागेंद्र राम, बोचाहां बीपीएम संजीव रंजन, कटरा बीपीएम जीवच कुमार, औराई बीपीएम राकेश कुमार ,मीनापुर बीपीएम प्रणव कुमार, मोतीपुर बीपीएम विशाल कुमार,मड़वन बीपीएम शराफत अली, गयघाट से आलोक कुमार और काँटी से राकेश कुमार ने जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा के नेतृत्व में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। जबकि जिला स्तर पर सामाजिक विकास प्रबंधक मशहूर अहमद और संचार प्रबंधक राजीव रंजन के साथ ही सभी प्रबंधकों ने अपने-अपने प्रखंड के वरीय प्रभार के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jun 04 2024, 20:54

वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी वीणा देवी ने की जीत हासिल

लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही ने इस जीत के लिए वैशाली की जनता का आभार जताया और कहा कि यह जीत वैशाली की जनता को जाता है साथ ही NDA गठबंधन की जीत से केंद्र में सरकार बनने जा रही है पूर्ण बहुमत से जिसको लेकर कार्यकर्ताओं काफी उत्साह है

इस जीत को लेकर वीणा देवी ने कहा कि यह जीत वैशाली की महान जनता का जीत है .

 वही JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह जीत वैशाली की जनता का जीत है और वैशाली में बहुत बदलाव मिलेगा इसके साथ ही लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही , जीत हासिल करने वाली प्रत्यासी विनादेवी और वीणा देवी के पति JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा आइये देखते है एक नजर....

Muzaffarpur

Jun 04 2024, 10:46

लोकसभा चुनाव रिजल्ट : मुजफ्फरपुर में NDA प्रत्याशी डॉ राजभूषण बड़े अतंर से चल रहे आगे

मुजफ्फरपुर : आज पूरे देश के लिए अहम दिन है। आज यह फैसला हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। क्या एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता पर काबिज होगी या फिर कुछ बड़ा उलट-फेर होगा। देश भर में मतगणना का कार्य 8 बजे से शुरु हो गया। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।  

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

वहीं मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दोनो भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) के राज भूषण चौधरी काँग्रेस (महागठबंधन) के उम्मीदवार अजय निषाद से अप्रत्याशित रूप से बढ़त हासिल करते हुए 25990 वोटों से आगे चल रहें हैं।

एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी डॉय राज भूषण निषाद को अबतक 47221 वोट मिले है। जबकि कांग्रेस के अजय निषाद को 21231 वोट मिले है।

वहीं वैशाली से लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार वीणा देवी चौथे राउंड में राजद के उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से 3731 वोट से आगे हैं। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jun 04 2024, 10:32

लोकसभा चुनाव परिणाम : वैशाली में NDA से LJP (R) प्रत्यासी वीणा देवी आगे

मुजफ्फरपुर : आज पूरे देश के लिए अहम दिन है। आज यह फैसला हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। क्या एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता पर काबिज होगी या फिर कुछ बड़ा उलट-फेर होगा। देश भर में मतगणना का कार्य 8 बजे से शुरु हो गया। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।  

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरु हो गई है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

वहीं वैशाली लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के मुन्ना शुक्ला से 2315 वोटों से आगे चल रही हैं। वीणा देवी 34075 जबकि मुन्ना शुक्ला को अबतक 31760 वोट मिले है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jun 04 2024, 09:24

लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर में NDA प्रत्यासी डॉ राजभूषण तो वैशाली में वीणा देवी आगे

मुजफ्फरपुर : आज पूरे देश के लिए अहम दिन है। आज यह फैसला हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। क्या एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता पर काबिज होगी या फिर कुछ बड़ा उलट-फेर होगा। देश भर में मतगणना का कार्य 8 बजे से शुरु हो गया। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।  

इधर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरु हो गई है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हालांकि तेजस्वी यादव की नौकरी देने दावे पर का फायदा होता दिख रहा है। 

वहीं मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दोनो सीटों पर एनडीए प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है। मुजफ्फरप से NDA प्रत्यासी डॉ राजभूषण अपने निकटतम प्रतद्वंदी कांग्रेस के अजय निषाद से 15000 वोट से आगे से चल रहे है।

वहीं वैशाली में एनडीए से लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के मुन्ना शुक्ला से 3000 वोटों से आगे चल रही हैं। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jun 02 2024, 21:33

निजी फायनेंस बैंक कर्मी सहित बैंक मैनेजर ही निकला चोर,अपने ही दफ्तर में दिया चोरी को अंजाम

मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस बैंक का मैनेजर और कर्मी निकला अपने ही फाइनेंस बैंक के दफ्तर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपित।

सकरा थाना की पुलिस ने मामले में बैंक का मैनेजर सोनू निगम सहित तीन अपराधकर्मी जिसमे दो कर्मी शामिल रहे हैं को किया चोरी की राशि के साथ गिरफ्तार।मौके से चोरी करने में इस्तेमाल सामग्री जब्त।

सकरा थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व हुई थी घटना।डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार सिंह ने दिया जानकारी। घटना का महज 24 घंटे में किया है सफल उद्भेदन।

 डीएसपी ईस्ट ने कहा बेहतर कार्य के लिए एसएचओ सहित पूरी टीम को किया जाएगा सम्मानित 

Muzaffarpur

Jun 01 2024, 09:45

इस साल मुज़फ़्फ़रपुर की शाही लीची की स्वाद में पड़ रहा है महंगा, जानें क्यो

इसकी वजह लीची के उत्पादन में कमी आना है। प्रतिकूल मौसम के कारण इस साल खासकर शाही लीची का उत्पादन घटा है।

 उपभोक्ताओं को भले ही लीची के ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं। लेकिन बिहार के शाही लीची किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो उत्पादन कम होने से कुल आमदनी घटी है। दूसरा गुणवत्ता अच्छी न होने से बाहर माल भेजने पर काफी माल खराब होने से वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं। उद्यान रत्न भोलानाथ झा सरकार से खफा है। भोला नाथ झा जी विगत कई दशक से लीची फसल बीमा की मांग कर रहे है पर सरकार कभी ध्यान नहीं देती। 

भोलानाथ झा की माने तो आजतक सरकार लीची किसानों के लिए एक बेहतर बाज़ार न दे सकी। शहर के बाजार पर व्यापारियों का कब्जा है।

 किसान आखिर जाए तो कहां जाए। 

कहते है भोला नाथ झा की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनोँ को शाही लीची की अहमियत पता है पर केंद्र और राज्य सरकार शाही लीची को और लीची किसानों को कभी बढ़ावा दिया ही नहीं। किसान नेता वीरेंद्र कुमार का कहना है कि लीची किसानों के साथ सरकार हमेशा सौतेला व्यवहार करती रही है। सरकार ने कभी किसानों का सुना ही नहीं। फसल बीमा के लिए किसान संघर्षरत रहे पर सरकार ने विश्व विख्यात शाही लीची उद्योग पर ध्यान ही नही दिया। मौसम की मार से पैदावार कम

उद्यान रत्न भोला नाथ झा की माने तो जिले में हर साल एक लाख टन की पैदावार होती है. लेकिन इस साल मौसम की मार से 20 टन ही लीची बचा है. इसमें भी फल का साइज छोटा होने के साथ मिठास भी कम है.

 लीची में लाली भी कम है, जिस कारण किसानों को दूसरे राज्यों में शाही लीची की अधिक कीमत नहीं मिल रही है. किसान काफी नुकसान झेल रहे हैं. भारी नुकसान से सहमे किसान आधे पके और कमजोर क्वालिटी की लीची बेचने और दूसरे प्रदेश भेजने को मजबूर हैं.

 इतना ही नहीं, मुजफ्फरपुर की तुलना में पश्चिम बंगाल की शाही लीची पुणे, मुंबई सहित अन्य राज्यों में अधिक कीमत पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर की शाही लीची 1200-1300 रुपए और पश्चिम बंगाल की लीची 2000-2100 रुपए पेटी बिक रही है. कम कीमत मिलने से आर्थिक रुप से किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

कहते है भोला नाथ झा "बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उच्च तापमान और चिलचिलाती पश्चिमी हवाओं ने लीची की खेती के लिए अनुपयुक्त जलवायु पैदा कर दी है। इससे सैकड़ों लीची किसानों के लिए संकट खड़ा हो गया है, जो पहले से ही इस साल अनियमित मौसम के कारण कम फूल आने से चिंतित थे।"

 भोला नाथ झा ने बताया कि शाखाओं पर लगे लाल फल पकने से पहले ही गिर रहे हैं। "गर्म पश्चिमी हवाओं के साथ लू जैसी स्थिति के कारण लीची में लगभग 40-50 प्रतिशत फल गिर गए हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है।" कहते है भोला नाथ झा कि मुजफ्फरपुर स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएल) किसानों के किसी काम का नहीं। सरकार जितना पैसा खर्च करती है

 उसका 10 प्रतिशत भी फायदा किसानों को नहीं होता है। 

उन्होंने कहा, "पिछले अप्रैल में पश्चिमी हवाओं के बावजूद वातावरण में नमी थी, क्योंकि उसके बाद पूर्वी हवाएँ चल रही थीं। इससे लीची के फलों पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा।"

 उन्होंने बताया कि 10-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली तेज गर्म पश्चिमी हवाएं और दिन का तापमान 36-41.5 डिग्री के बीच रहने के कारण लीची के फलों में भारी गिरावट आई है। मुजफ्फरपुर की शाही लीची, जो सोपबेरी की एक भारतीय किस्म है, अपने आकार, अद्वितीय स्वाद, सुगंध और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। 

इस क्षेत्र में लीची एक प्रमुख फसल है, लेकिन मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिलों के किसान हाल के वर्षों में इस स्थिति से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लीची उत्पादक संघ से जुड़े एक बड़े लीची किसान भोला नाथ झा ने कहा कि पिछले साल लीची का उत्पादन 70,000 टन दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल लीची का उत्पादन 40,000-50,000 टन के बीच होने की उम्मीद है।भारी फसल नुकसान के मद्देनजर लीची किसान सूखे और बाढ़ के बाद खरीफ और रबी के किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे के समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

वे जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। मुजफ्फरपुर में लीची के बाग करीब 12,000 हेक्टेयर और राज्य में 32,000 हेक्टेयर में फैले हुए हैं। यह भारत के लीची उत्पादन का करीब 40 प्रतिशत है।

 उद्यान रत्न भोला नाथ झा के बागान का शाही लीची काफी मशहूर है। 

इनकी बागान की लीची जापान,चाइना, नेपाल, अमेरिका सहित कई देशों में जाता है पर इस बार मौसम ने जहां शाही लीची का मिठास बिगाड़ दिया है वही फसल बीमा का लाभ न मिलने से लीची किसान टूट गए है।

Muzaffarpur

May 31 2024, 20:06

हर्ष राज की निर्मम हत्या को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा सह पैदल न्याय मार्च का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर : बीते दिनों पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत पटना लॉ कॉलेज कैंपस में छात्र हर्ष राज की निर्मम हत्या को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा सह पैदल न्याय मार्च का आयोजन किया गया. 

सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगो ने हर्ष राज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं 2 मिनट का मौन रख कर हर्ष राज को श्रद्धांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात सबलोगो ने पैदल सरैयागंज टावर के पास तक न्याय मिलने के लिए पैदल मार्च किया. 

कार्यक्रम में लोजपा (R) के महानगर अध्यक्ष, साहू पोखर सेवा दल के संरक्षक एवं सायण कुणाल फैन्स क्लब के अध्यक्ष सम्राट ने कहा की बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन करता हूँ कि आपके सुशासन को मजबूत करके इन सभी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलना बेहद जरूरी है और सबको ऐसी सजा स्पीडी ट्रायल चला कर दें की ये सजा बिहार के सभी अपराधियों के लिए सबक हो जाए। ताकि आगे से कोई भी इस तरह से किसी मासूम और निर्दोष छात्र की हत्या करने से पहले सौ बार सोचे. 

साथ ही साथ उन्होंने मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं बिहार सरकार त्वरित को 50 लाख मुआवजा एवं हर्ष राज के परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी अविलम्ब देने का काम करें. ज़ब तक अपराधियों की गिरफ़्तारी नही होगी तब तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही सम्राट ने सायण कुणाल को धन्यवाद भी दिया की उनकी तत्परता से 2 अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई है. इस केस में जस्टिस delayed, जस्टिस denied नही होने देंगे किसी सूरत में. वही राजीव रंजन ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी. 

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से महंथ अभिषेक पाठक, साहू पोखर सेवा दल अध्यक्ष गोलू सिंह,संजीत सम्राट, लोजपा (R) के महानगर उपाध्यक्ष शुभम तिवारी,रोहित पटेल, ऋतिक राज, राघव पाठक, साकेत सिंह, संजय रजक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी