dhanbad

Jun 08 2024, 12:59

ससुराल आए युवक से मारपीट मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी सस्पेंड

धनबाद :ससुराल आए युवक से मारपीट मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले दिनों 28 मई को मयराकुल्ही राजगंज के रहनेवाले अमित कुमार दास अपनी पत्नी व पुत्र को लेने के लिए गोधर आया था।

वहां पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया। मारपीट में अमित कुमार दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अमित ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों के कहने पर केंदुआडीह के थाना प्रभारी ने उन्हें बुरी तरह पीटा। पिटाई में कमर का निचला हिस्सा बुरी तरह सूज गया था।

अमित को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शिकायत के आलोक में मामले की जांच कराई गई। शुक्रवार को एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। इधर बाघमारा थाना प्रभारी सुजीत सिंह को भी मतदान के दौरान झामुमो नेता राहुल कुमार चौरसिया की पिटाई के मामले में सस्पेंड किया गया है।

उनके स्थान पर धनबाद थाना में तैनात एसआई चिरंजीत प्रसाद को बाघमारा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। जबकि केंदुआडीह थाना में अभी नए प्रभारी को पदभार नहीं दिया गया है।

dhanbad

Jun 08 2024, 09:49

*सभी शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज‌ की परिधि में निषेधाज्ञा,100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकु उत्पाद की बिक्री वर्जित*

धनबाद : अनुमंडल दंडाधिकारी श्री उदय रजक ने धनबाद अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी निजि एवं सरकारी स्कूलों, महाविद्यालय तथा विश्व विद्यालय के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के बाहर 100 गज की परिधि में दं.प्र.सं. की धारा-144 के तहत अगले 60 दिनों तक के लिए निषेधाज्ञा लागू की है। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि कोटपा एक्ट के कंडिका-6 में वर्णित है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकु उत्पाद को नहीं बेचेगा, बिक्री के लिए पेश नहीं करेगा या बिक्री की अनुमति नहीं देगा। उक्त परिपेक्ष्य में इसकी गंभीरता को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थान के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के 100 गज के परिधि में दं.प्र.सं. की धारा-144 लगाया जाना आवश्यक है। निषेधाज्ञा के तहत धनबाद अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों, महाविद्यालय तथा विश्व विद्यालय के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के बाहर 100 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति सिगरेट या अन्य तम्बाकु उत्पाद नहीं बेचेगा, बिक्री के लिए पेश नहीं करेगा तथा बिक्री की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा यह निषेधाज्ञा अगले 60 दिनों तक के लिए प्रभावी रहेगी।

dhanbad

Jun 08 2024, 09:48

दुमका के नव निर्वाचित सांसद नलिन सोरेन पहुंचे धनबाद मीडिया से बात करते हुए कहा दुमका में हाईकोर्ट का बेंच लाना मेरी प्राथमिकता : नलिन सोरेन

* धनबाद के कतरास में पंडित अजय शर्मा के आवास में धर्मपत्नी के साथ पूजा अर्चना करने आये दुमका सांसद नलिन सोरेन ने मीडिया से मुखातिब हुए। वे अपनी धर्म पत्नी दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा के साथ शुक्रवार को कतरास कपड़ा पट्टी स्थित पंडित अजय शर्मा के आवास पहुंचकर पूजा अर्चना की। सांसद नलिन सोरेन के पहली बार कतरास आगमन पर उनका स्वागत किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए नलिन सोरेन ने कहा कि पिछले सात बार से लगातार विधायक रहा हूं। पहली बार सांसद बना हूं। अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में शिबू सोरेन के नेतृत्व में लड़े। जिसका परिणाम है कि आज सांसद हूं। उन्होंने कहा कि हम आभारी है शिबू सोरेन जी का जिन्होंने मुझे दुमका से सांसद प्रत्याशी बनाया और उन्हीं के आशीर्वाद से चुनाव जीता हूं।हम लोग इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम शिबू सोरेन के मार्गदर्शन में चलकर दुमका का विकास करेंगे। ताकि क्षेत्र की जनता खुशहाल रहे। दुमका लोकसभा क्षेत्र में जो भी विकास का काम होगा काम करेंगे। क्षेत्र की जनता का बेरोजगारी दूर करने तथा कृषक के लिए 365 दिन खड़ा रहूंगा। दुमका में हाई कोर्ट का बेंच लाने का बहुत पहले से प्रयास कर रहे थे लेकिन अभी तक नहीं हुआ। दुमका में हाईकोर्ट का बेंच लाना मेरी प्राथमिकता होगी।

dhanbad

Jun 08 2024, 09:42

*धनबाद:फुलारीटांड में खेलने के क्रम में तलाबनुमा गढ्ढे में गिरे भाई बहन, डूबने से हो गयी भाई की मौत*

धनबाद: मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ तेली कुली के पीछे ईट बनाने के लिए बनाए गए पानी के गड्ढे मे डूबने से नो वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद घर परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम फुलारी टांड़ तेली कुली बस्ती के पीछे खेलने के दौरान महादेव महतो का नो वर्षीय पुत्र मनन कुमार गड्डे मे डूबने लगा। उसे डूबता देख उसकी 12 वर्षीय बहन इंदु कुमारी पानी के गड्ढे मे गई तो वह भी डूबने लगी। बच्ची के शोर मचाने से अगल बगल के लोग दौड़े और उसे पानी से निकाला। इस दौरान उसने लोगो को बताया कि उसका छोटा भाई भी पानी मे डूबा है। लोगो ने काफ़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाल कर कतरास स्थित नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सको ने बी जी एच बोकारो ले जाने की बात कही। जहां ईलाज के दौरान उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मनन अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। मौत की सूचना के बाद मां रीता देवी समेत पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

dhanbad

Jun 07 2024, 15:05

अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व 2 407 जब्त


धनबाद :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने बीती रात अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर एवं 2 407 वाहन को जब्त किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात से अहले सुबह तक निरसा, गोविंदपुर, मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल), सरायढेला, धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया।

छापामारी के क्रम में निरसा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 2 तथा एमपीएल व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक-एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र तथा धनबाद थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक-एक 407 वाहन को जब्त किया गया।

सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा श्री इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर शामिल थे।

dhanbad

Jun 06 2024, 16:47

श्रद्धा के साथ महिलाओं ने किया वट वृक्ष की पूजा



  


धनबाद: गुरुवार को वट सावित्री पूजा के दिन सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। पौराणिक कथाओं के मुताबिक हिंदू धर्म में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखती हैं। वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को आता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। धनबाद में महिलाएं हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर , डीजीएमएस कैम्पस, लिंडसे कल्ब कैंपस, ,सीएमपीएफ कॉलोनी, जगजीवन नगर, अभय सुंदरी स्कूल के अलावा बरगद के पेड़ जहा है वहां वट सावित्री की कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की।वट वृक्ष की पूजा कर रही संगीता देवी, प्रियंका कुमारी, सांभवी कुमारी, रानी ओझा बताती है कि पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं सोलह सिंगार कर वट वृक्ष को कच्चे के साथ वट वृक्ष की परिक्रमा एवं पूजा किया। वट वृक्ष के पास बैठे ब्राह्मणों से महिलाओं ने कथा सुना। पुलिस लाइन की रानी ओझा बताती है की 11 साल से वह पति के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिए यह पूजा करते आ रही है। वट वृक्ष पूजा के बाद घर जाकर पति का आशीर्वाद लेती है पति को पंख से हवा करती है और प्रसाद खिलाया जाता है।जगजीवन नगर के सोनिया देवी बताती है वट सावित्री पूजा कर बहुत अच्छा लग रहा है सभी सुहागिन महिलाओं को बट सावित्री पूजा करना चाहिए।

dhanbad

May 31 2024, 14:54

गर्मी का कहर: गर्मी से बेहोश हुए कोलकर्मी व ठेकाकर्मी


कतरास : धनबाद : बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत वेस्ट मोदीडीह उत्खनन परियोजना मे गुरूवार को कार्य के दौरान कोलकर्मी उमेश कुमार यादव (फोरमैन) व एक ठेका मजदूर बेहोश होकर गिर गया। 

सहकर्मियों ने दोनों को स्थानीय कोलियरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद भेज दिया।

सहयोगी कर्मियों के मुताबिक परोयोजना परिसर में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। पानी की व्यवस्था की मांग करने के बावजूद परिणाम सामने नहीं आया। तपती धूप और गर्मी की वजह से दोनों बेहोश हुए हैं।  

क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कोलियरी प्रबंधन को आदेश दिया गया है। शीघ्र पानी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो।

dhanbad

May 31 2024, 14:51

कोयला नगर सामुदायिक सभागार में थैलेसीमिया स्वास्थ्य जांच कैंप किया गया आयोजित


धनबाद :- थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के अंतर्गत बीसीसीएल सीएसआर गतिविधियों के तहत बीसीसीएल और सीआईएसएफ द्वारा कोयला नगर स्थित सामुदायिक सभागार में संयुक्त रूप से थैलेसीमिया जांच और स्वास्थ्य योजना से संबंधित जांच कैंप आयोजित की गई। इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रुपिंदर बरार ने किया।वह तीन दिवसीय दौरे पर बीसीसीएल आई हुई है। 

यह कार्यक्रम बीसीसीएल द्वारा सीआईएल गतिविधियों में के तहत आयोजित किया गया। इस थैलेसीमिया आयोजन का उद्देश्य बच्चों को नई जीवन देना है के जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत शाहा ने बताया कि वैसे बच्चे जो थैलेसीमिया से पीड़ित है कोल इंडिया हर एक बच्चों के लिए 10 लख रुपए खर्च करेगी।

इस कैंप में 92 पेशेंट आए थे 228 सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए जर्मन भेजा जा रहा है। जांच के उपरांत कोल इंडिया बच्चों के इलाज के लिए पैसा खर्च करेगी, उन्होंने बताया कि यह समाज के लिए कल इंडिया द्वारा किए गए सराहनीय कदम है।

उन्होंने बताया कि बीसीसीएल द्वारा सी एस आर और सामुदायिक विकास के तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यों का जायजा लिया।विशेष रूप से यहां की महिलाओं और युवतियों के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से बीसीसीएल द्वारा संचालित फैशन प्रो न्यू सेंटर का दौरा किया और प्रशिक्षण कर रही सभी महिला अभ्यर्थियों से बात की। 

कोयला भवन पहुंचकर उन्होंने बीसीसीएल के सभी महिला अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक वित्त राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीक संचालन संजय कुमार सिंह, निदेशक (तक./ परि व तो) शंकर नाग चारी डीआईजी सीआईएसफ विनय काजल एवं बीसीसीएल में हाल ही में स्थानांतरित होकर आए डीआईजी आनंद सक्सेना भी साथ उपस्थित रहें।

dhanbad

May 23 2024, 13:04

ब्रेकिंग :धनबाद के कतरास में भू-धसान, घर का एक कमरा जमीन में समाया, बाल-बाल गृहस्वामी समेत पूरा परिवार

*हादसे को घंटों बीत गये, पर अब तक नहीं पहुंचे हैं कोई भी अधिकारी*


धनबाद :  कतरास कैलूडीह में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान हुआ है. यह घटना बुधवार देर रात की है. इस भू धंसान में घर का एक कमरा जमीन में समा गया. इस हादसे में गृह स्वामी समेत पूरा परिवार बाल-बाल बचा. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

भू-धसान के बाद गोफ से लगातार गैस रिसाव हो रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार. हादसे के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से आवास में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घटना के घंटों बीत गये हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर सूध लेने नहीं पहुंचे हैं.

dhanbad

May 22 2024, 15:10

मनईटांड़ भोक्ता मंदिर से निकली कलश यात्रा




*धनबाद :* मनईटांड़ भोक्ता मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। भीषण गर्मी में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। सिर पर कलश लेकर और हाथ में धर्मध्वज लेकर साथ चल रहे थे। मंदिर परिसर पहुंचे तक विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गए। कार्यक्रम सफल बनाने में बलराम महतो, जयलाल महतो, राणा चट्टराज, पप्पू महतो, मुकेश महतो, विजय रवानी, विक्रम महतो, मुकेश महतो ,भीम महतो, आलो चटराज, विकास महतो, दिलीप रवानी, किरण महतो सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।