Farrukhabad1

Jun 07 2024, 19:11

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार को परेड़ की सलामी ली, इस के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन के लिए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया l

पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Farrukhabad1

Jun 07 2024, 18:21

सफाई कर्मचारी के न आने से ग्रामीणों ने की गालियों की सफाई


अमृतपुर फर्रुखाबाद । साफ सफाई को लेकर चलाए गए अभियान के अंतर्गत देश और प्रदेश में लोगों ने मिलजुल कर घर से लेकर बाहर तक गांव से लेकर कस्बों तक और शहर की गलियों में भी इस अभियान को तेजी से चलाया।

लेकिन अब इसी सफाई अभियान को गांव के सफाई कर्मचारी पलीता लगाने में लगे हुए हैं। विकासखंड राजेपुर में सफाई कर्मचारियों की मनमानी के आगे ग्रामीण हुए नसमस्क। समय से ना पहुंच कर कभी साफ सफाई गांव की नहीं की जाती है। वही ग्राम पंचायत ग्राम भुवनपुर ताजपुर के गांव भुवनपुर में सफाई कर्मी कमला देवी अपनी मनमानी के चलते गांव की गलियों में सफाई करने नहीं पहुंचती। यहां के ग्रामीण राम भाई ,सत्यपाल सत्यवती रिंकू वीरपाल आदि ने बताया कि लगभग 45 दिनों से सफाई कर्मी ना आने के कारण नालियां भर रही है। पानी घरों में वापस पहुंच रहा है।

इसलिए अब उन्हें खुद ही अपने घरों के सामने और सड़क के किनारे की नालियां साफ करनी पड़ रही है। अगर उनकी सफाई ना हो तो मक्खी मच्छर और छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े पैदा होने लगते हैं। जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा हो जाता है। जब सफाई कर्मियों के बाबत एडीओ पंचायत अजीत पाठक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक इसकी शिकायत नहीं आई थी। अगर सफाई कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं कर रहा है तो उसकी इस लापरवाही के लिए उसके प्रति कार्रवाई की जा सकती है।

जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर जानकारी से अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से जांच कराकर कार्रवाई के लिए कहां।

Farrukhabad1

Jun 07 2024, 18:12

प्रदेश मुख्यालय में बैठे मुखिया नैतिकता के आधार पर ले हार की जिम्मेदारी: विकास राजपूत भाजपा नेता

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत ने पत्रकारों से बात करते हुए ।

कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को जो नुकसान हुआ है उसकी समीक्षा कर उत्तर प्रदेश में प्रदेश कार्यकारणी में बदलाव की जरूरत है उन्होंने सीधे तौर पर न कह कर उ o प्र o भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जिम्मेदारों को हटाने की बात कही, उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारीयो ने जनता के मुद्दों पर और सरकार द्वारा कराई गई उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जनता को अवगत न करा कर विकसित भारत का लाप गाते रहे और 80 पार का नारा लगाते रहे । जहां सड़के टूटी हुई थी ।

नालिया नहीं बनी थी बुनियादी सुविधाओं की कमी थी उन सबको नजरअंदाज कर सिर्फ और सिर्फ 80 पार का लाप गाते रहे । उन्होंने कहा भारत कैसे विकसित भारत की तरफ आगे बढ़ रहा है उसके बारे में जनता को अवगत नहीं कराया गया । बल्कि पोस्टर बैनर लगाकर विकसित भारत बनाने में लगे रहे । ग्रामीण क्षेत्र की जनता विकसित भारत की चर्चा से ज्यादा अपने रोज मर्रा की सुविधाओं पर ध्यान देती नजर आयी । पार्टी के पदाधिकारियों ने चुनाव के समय में ग्रामीणों की समस्या को अगर कैंप लगाकर सुना होता तो आज नजारा कुछ और होता और हम इस स्थिति में न होते ।

भाजपा संघ और संगठन का एक मिश्रण है । जब जब पार्टी इन दोनों से दूरी बनाती नजर आयी। पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । पार्टी के कुछ नेताओं ने खुले आम संविधान बदलने की बात कही कही न कहीं विपक्षी दलों ने उसी बात का फायदा उठा कर जनता को गुमराह किया । उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जिस तरीके से 10 सालो में रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ । उस विकास को जनता ने स्वयं रोकने का काम किया है। पिछली सरकारों ने इतने वर्षों तक अयोध्या को खंडहर बनाकर रखा । जिस अयोध्या नगरी में कारसेवकों पर गोलिया चलाई गई । कारसेवकों के इतने बड़े बलिदान के बाद आज जो अयोध्या में हुआ है उसकी समीक्षा करने की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयास से अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर ही नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या नगरी को स्मार्ट सिटी का दर्जा, आधुनिक सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन न जाने कितनी ट्रेनो की शाैगात एवं सरयू घाटों का सुंदरीकरण। जैसे न जाने कितनी शाैगाते अयोध्या नगरी को मिली । उसके बाद भी आज हम अयोध्या में हार गए जिसके लिए कही न कहीं हमारा संगठन जिम्मेदार है । जो की अति-अत्मविश्वास में मात खा गया। जिन सभी सीटों पर 10 हजार के कम मार्जिन पर जीत हुई है उन सभी जगहों की जनता का आत्मविश्वास जितना भविष्य के लिए बहुत जरूरी है जिसपे काम करना चाहिए।

Farrukhabad1

Jun 07 2024, 12:30

पुलिस ने ड्राइवर पर डंपर चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया

अमृतपुर फर्रुखाबाद । जिला बरेली के मीरगंज निवासी पुष्कर गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उनका डंपर नंबर  यूपी 25 ईटी 4892 अमृतपुर खदान के पास खड़ा था। जिसका चालक सतीश पुत्र इंद्रदेव निवासी ग्राम हरसू नगला मिलक जिला रामपुर इस डंपर को बिना बताए 2 मई 2024 की रात्रि को लेकर चला गया।

मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान ड्राइवर का फोन नहीं उठ रहा है। कई दिनों से लगातार प्रयास करने के उपरांत जब उसका कोई पता नहीं चला तो मजबूरन कानून की शरण में आना पड़ा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच कार्रवाई शुरू कर दी।

Farrukhabad1

Jun 07 2024, 12:29

पुलिस ने नाबालिक लड़की और लड़के को किया गिरफ्तार


अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव निवासी नाबालिक के पिता द्वारा थाना अमृतपुर में 22 मई 2024 को 16 वर्षीय नाबालिक बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट अंकुल सनी अनीश उसकी बहन निवासी हरसिंहपुर गहलवार के विरुद्ध लिखाई गयी थी। जिसमें सोने के जेवर और नगद रुपए भी साथ ले जाना दर्शाया गया था।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छानबीन की और मुखबिरो का जाल बिछा दिया। बृहस्पतिवार रात्रि को मुखबिर द्वारा दी गई। सूचना पर थाना पुलिस ने राजपुर  तिराहा से लड़की सहित अंकुल को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अंकुल का चालान कर दिया गया एवं अग्रिम न्यायिक कार्यवाही के लिए पुलिस सक्रिय हो गई।

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 20:26

गंगा नहाते समय तीन दोस्त गंगा में डूबे,एक की मौत दो बचाए गए

अमृतपुर फर्रुखाबाद 6 जून। पांचाल घाट पर गंगा नहाने गए चार दोस्तो में तीन डूब गए।दो को बचा लिया गया एक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के सदर कोतवाली के मोहल्ला रेती निवासी गुरुदेव त्रिवेदी का 19 वर्षीय पुत्र राज त्रिवेदी इंटर का छात्र था।वह अपनी मां रानू व भाई सुंदर के साथ एक सप्ताह पहले थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट निवासी मौसा विवेक कुमार पांडे के यहां आया था।

पड़ोस में ही मामा संजय अगिनहोत्री भी रहते है।गुरुवार सुबह राज अपने मौसा के भतीजे प्रांशु, अनुभव व मामा के बेटे चंदन के साथ गंगा नहाने गया। पैंटून पुल के पास गंगा नहाने के दौरान राज, चंदन, अनुभव डूब गए। प्रांशु के शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए। चंदन और अनुभव को बाहर निकाल लिया गया।लेकिन तब तक राज गहरे पानी में जाने से गायब हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद राज का शव पैंटून पुल के पूर्व दिशा में बरामद किया। परिजन निजी वाहन से शव को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। ईएमओ डॉ. अभय श्रीवात्सव ने शव का चिकित्सा परीक्षण कर उसको मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही मां रानू अपनी बहन कोमल के साथ लोहिया पहुंची।

जवान बेटे का शव देखकर उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। मामा संजय अग्निहोत्री ने बताया कि उनके बहनोई गुरुदेव ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं,खुद का ट्रक चलाते हैं। उनको सूचना दे दी गई है।

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 20:06

आंगनबाड़ी का बड़ा खेल पोषाहार वितरण हुआ फेल

अमृतपुर फर्रुखाबाद । बाल पुष्टाहार वितरण को लेकर सरकार की योजनाएं बिल्कुल स्पष्ट है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले नोनिहालो के स्वास्थ्य को लेकर प्रति माह पोषाहार वितरण किया जाता है। जिसमें पौष्टिकता को लेकर विशेष ध्यान रखा जाता है।

स्कूल में पढ़ने वाले नोनिहाल एवं गर्भवती महिलाओं को इस सुविधा का लाभ निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। किसी प्रकार की कोई धंधली ना हो सके इसके लिए इस योजना को सरकार ने अपनी वेबसाइट से जोड़ रखा है। परंतु फिर भी इस योजना में धांधल बाजी करने से ना तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीछे हट रही है और ना ही इनका विभाग। मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाता है कि आपके घर पोषाहार पहुंचा दिया गया है।

परंतु लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिलता। ग्राम गुडेरा निवासी तीन वर्षीय अनुभव पुत्र भानु प्रताप रंजन पुत्री विवेक आरुष पुत्र रामू वैभव पुत्र रामू सोनी पत्नी राम सिमरन आदि लोगों के पास मोबाइल पर पोषाहार प्राप्त होने का मैसेज पहुंचा तो यह लोग आश्चर्य में पड़ गए कि अभी तक पोषाहार मिला नहीं फिर प्राप्त होने का मैसेज कैसे आ गया। अब उनकी फरियाद भी सुनने वाला कोई नहीं है।

जब इस समस्या के समाधान के लिए सीडीपीओ से जानकारी ली गई तो उनका एक ही रटा रटाया जवाब था कि जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी और जिन लोगों को पोषाहार नहीं मिला है उन्हें दिलवाया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी का कहना है कि उनके पास तीन गांव है जहां वह समय से पोषाहार वितरण करवाएंगी। नौलिहालो के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न पड़े इसके लिए पौष्टिकता से भरपूर पोषाहार वितरण किया जाता है।

परंतु जब इस पर खुलेआम डकैती पडने लगे तो साफ जाहिर होता है कि इन नौनिहालों के स्वास्थ्य से जमकर छेड़छाड़ की जा रही है। ऐसी स्थिति में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को चाहिए कि वह प्रत्येक जिले में अपने अधिकारियों को सतर्क करें और इस धांधलबाजी पर लगाम लगाये।

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 20:02

झोपड़ी में आग लगने से हजारों का नुकसान

फर्रुखाबाद l गंगा घाट पर चाय बनाते समय पंडा की झोपड़ी में आग लग गई जिससे क़रीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है l

थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा नदी तट पर

झोपड़ी में आग लगने से धूं-धूं कर जल गई l

झोपड़ी में आग लगने से करीब 30 हजार का नुकसान हुआ है l मौजूद पंडों ने मिलकर झोपड़ी में पानी डालकर आग पर पाया काबू पाया जा सका l

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 19:41

मामूली विवाद में दो लोगों में हुआ खूनी संघर्ष ,कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हुए हमले में दो घायल

फर्रुखाबाद में रास्ते से निकलते समय मामूली विवाद में दो लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। कुल्हाड़ी और धारदार हथियार चल गए। इसमें 2 लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला भोपतपट्टी निवासी 30 वर्षीय सूरज घर की ओर जा रहा था। मकान से कुछ दूर रह रहे युवक रजत प्रताप सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर रजत प्रताप सिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

बचाव में सूरज भागा, मगर वह पीछे से मारता ही रहा। इसी दौरान सूरज के हाथ में भी धारदार हथियार लग गया। तो उसने भी हमला बोल दिया। इसमें रजत प्रताप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। वहां सूरज की हालत गंभीर बनी हुई है। और युवक रजत प्रताप सिंह की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि 2 पक्षों में मकान के विवाद को लेकर मारपीट हुई है । जिसमे एक पक्ष से सूरज और दूसरे पक्ष से रजत प्रताप सिंह घायल हुए है । दोनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 19:25

हीट वेव से मरीजों को बचाने को बना कोल्ड रूम अपर निदेशक को मिला गर्म, नहीं तैनात प्रभारी, सीएमएस को लगाई फटकार

हॉल में बेंच नहीं होने पर फर्श पर लेटे मिले तीमारदार, तत्काल दिए आदेश

फर्रुखाबाद l जिला अस्पताल लोहिया का कानपुर से आई अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान गर्मी में हीट वेव से मरीजों को बचाने को बनाया गया कोल्ड रूम गर्म मिला। बिना प्रभारी के कागजों में संचालित कोल्ड रूम में आइस पैड और साफ सफाई की अवस्था मिली।वही पीकू वार्ड के स्टोर में पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल सहित गंदगी की भरमार मिली।स्टोर रूम में कबाड़ हुए समाज के साथ नई कुर्सी रखी होने पर नाराजगी जताई।

जिला अस्पताल लोहिया का अपर महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग कानपुर संजू अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र सिंह और टेक्नीशियन कानपुर मंडल आरपी राघव, प्रसाशनिक अधिकारी जेपी सुडेले के साथ निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार भी आए। सबसे पहले इमरजेंसी में पहुंच कर व्यवस्था देखी, जहां दवाओं का रखरखाव सही नहीं मिला। प्रशिक्षु फार्मासिस्ट की भरमार होने पर नाराजगी जताई। हॉल में तीमारदारों हेतु बेच डलवाने के सीएमएस को आदेश दिए।

पीकू वार्ड में टूटे पड़े हीटर, बिजली वायर इधर उधर मिलने पर इलेक्ट्रीशियन पवन तिवारी को फटकार लगा दी।

वही पीकू वार्ड के गेट पर पुराने चिकित्सकों के नाम हटाने के आदेश दिए।

जिसके बाद लैब में पहुंची अपर निदेशक को स्टाफ ड्रेस में नहीं मिला। एक एलटी आईडी कार्ड के बगैर मिला। लैब में स्टाफ को एडी ने प्रोपर हाइजीन और ड्रेस कोड का पालन करने को कहा। लैब के बाहर गैलरी में कैमरे लगवाने का आदेश दिया। अल्ट्रासाउंड के प्रसाधान कक्ष में गंदगी मिली।

एक्सरे कक्ष के बाहर बड़ी संख्या में मरीज फर्श पर बैठे मिलने पर सीएमएस से नाराजगी जताई और तत्काल बेंच डलावने को कहा। जब फर्नीचर नहीं होने की बात कही गई तो डेड स्टोर प्रभारी को तलब कर लिया। डेड स्टोर में अपर निदेशक को सही सामान, रिपेरिएवल सामान और कंडम सामान एक साथ पड़ा मिला। एक नई कुर्सी पड़ी मिली। जिसपर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।

स्टोर में रखे सामान की रिपेयरिंग के लिए आए बजट से नया समान क्यों खरीदा गया। इस सवाल पर जिम्मेदार बगले झांकने नजर आए। जिसके बाद अपर निदेशक ने सीएमएस के कार्यालय का जायजा लिया। फाइल और अन्य सामान व्यवस्थित ढंग से रखवाने के निर्देश दिए। वही पर पुरुष अस्पताल व महिला अस्पताल का उपस्तिथि रजिस्टर मंगवाकर चेक किया।

जब चलते ऑपरेशन के बीच निरीक्षक करने ओटी में पहुंची अपर महानिदेशक

लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक आपरेशन थियेटर पहुंची।उसी दौरान सर्जन डॉ अमरनाथ एक मरीज का गांठ का आपरेशन कर रहे थे। जिसके चलते अपर महानिदेशक को कुछ देर ओटी के बाहर इंतजार करना पड़ा। आपरेशन खत्म होने के बाद अंदर गई अपर महानिदेशक ने बारीकी से अभिलेखों का निरीक्षण किया।महीने में और प्रतिदिन कितने आपरेशन होते इसकी जानकारी ली। ओटी के उपकरणों के स्ट्रेलाइजेशन की व्यवस्था भी देखी।

बिजली फिटिंग बदहाल मिलने पर इलेक्ट्रीशियन को कड़ी फटकार, सीएमओ ने FIR की दी चेतावनी

अपर निदेशक के साथ आए प्रशासनिक अधिकारी जेपी सुडेले ने विवादित जनरेटर आपरेटर/इलेक्ट्रीशियन पवन तिवारी को पीकू वार्ड सहित अन्य वार्डों में बिजली की फिटिंग गड़बड़ मिलने पर फटकार लगाई तो बहस शुरू हो गई। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आप अपना काम करने के बजाय चिकित्सकों के कक्ष के निरीक्षण कर राउंड लेते है,यह अधिकारी किसने दे दिया। वही सीएमओ को पीकू वार्ड इलेक्ट्रीशियन को अधिक नेतागिरी करने पर एफआईआर कराने तक की चेतावनी दे डाली।

लोहिया अस्पताल कि मेंटेनेंस को आए बजट से की गई नए सामान के खरीदारी

लोहिया अस्पताल में लाखों रुपए के बजट का गोलमाल होना आम वापसी है। यह प्रकरण अपर निदेशक के निरीक्षण के दौरान भी खुल गया। जब मेंटेनेंस को आए बजट का खर्च उन्होंने तलब कर लिया। जिस पर सीएमएस कार्यालय के बाबू गंधर्व परेशान नजर आए।

एसएनसीयू में मिली नवजात की देखभाल में लापरवाही पर बाल रोग विशेषज्ञ को फटकार

महिला अस्पताल के अंतर्गत संचालित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंची अपर निदेशक को डॉ शिवाशीष उपाध्याय बिना अप्रिन के मिले। साथ ही शू कवर भी गेट पर नहीं रखे गए। जिससे अंदर जाने वाले लोगों से नवजात शिशुओं को इन्फेक्शन का खतरा रहता है। नवजात शिशुओं की देखभाल में लापरवाही मिलने पर अपर निदेशक ने चिकित्सक को फटकारा लगा दी।

अपर निदेशक ने बताया कि जिला अस्पताल लोहिया में साफ सफाई की कमी है तीमारदारों के लिए बेहतर इंतजाम के आदेश दिए है, लगातार काम चल रहा है। कई विषयों पर सीएमएस को और बेहतर ढंग से काम करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।