अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व 2 407 जब्त


धनबाद :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने बीती रात अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर एवं 2 407 वाहन को जब्त किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात से अहले सुबह तक निरसा, गोविंदपुर, मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल), सरायढेला, धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया।

छापामारी के क्रम में निरसा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 2 तथा एमपीएल व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक-एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र तथा धनबाद थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक-एक 407 वाहन को जब्त किया गया।

सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा श्री इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर शामिल थे।

श्रद्धा के साथ महिलाओं ने किया वट वृक्ष की पूजा



धनबाद: गुरुवार को वट सावित्री पूजा के दिन सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। पौराणिक कथाओं के मुताबिक हिंदू धर्म में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखती हैं। वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को आता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। धनबाद में महिलाएं हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर , डीजीएमएस कैम्पस, लिंडसे कल्ब कैंपस, ,सीएमपीएफ कॉलोनी, जगजीवन नगर, अभय सुंदरी स्कूल के अलावा बरगद के पेड़ जहा है वहां वट सावित्री की कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की।वट वृक्ष की पूजा कर रही संगीता देवी, प्रियंका कुमारी, सांभवी कुमारी, रानी ओझा बताती है कि पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं सोलह सिंगार कर वट वृक्ष को कच्चे के साथ वट वृक्ष की परिक्रमा एवं पूजा किया। वट वृक्ष के पास बैठे ब्राह्मणों से महिलाओं ने कथा सुना। पुलिस लाइन की रानी ओझा बताती है की 11 साल से वह पति के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिए यह पूजा करते आ रही है। वट वृक्ष पूजा के बाद घर जाकर पति का आशीर्वाद लेती है पति को पंख से हवा करती है और प्रसाद खिलाया जाता है।जगजीवन नगर के सोनिया देवी बताती है वट सावित्री पूजा कर बहुत अच्छा लग रहा है सभी सुहागिन महिलाओं को बट सावित्री पूजा करना चाहिए।

गर्मी का कहर: गर्मी से बेहोश हुए कोलकर्मी व ठेकाकर्मी


कतरास : धनबाद : बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत वेस्ट मोदीडीह उत्खनन परियोजना मे गुरूवार को कार्य के दौरान कोलकर्मी उमेश कुमार यादव (फोरमैन) व एक ठेका मजदूर बेहोश होकर गिर गया। 

सहकर्मियों ने दोनों को स्थानीय कोलियरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद भेज दिया।

सहयोगी कर्मियों के मुताबिक परोयोजना परिसर में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। पानी की व्यवस्था की मांग करने के बावजूद परिणाम सामने नहीं आया। तपती धूप और गर्मी की वजह से दोनों बेहोश हुए हैं।  

क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कोलियरी प्रबंधन को आदेश दिया गया है। शीघ्र पानी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो।

कोयला नगर सामुदायिक सभागार में थैलेसीमिया स्वास्थ्य जांच कैंप किया गया आयोजित


धनबाद :- थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के अंतर्गत बीसीसीएल सीएसआर गतिविधियों के तहत बीसीसीएल और सीआईएसएफ द्वारा कोयला नगर स्थित सामुदायिक सभागार में संयुक्त रूप से थैलेसीमिया जांच और स्वास्थ्य योजना से संबंधित जांच कैंप आयोजित की गई। इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रुपिंदर बरार ने किया।वह तीन दिवसीय दौरे पर बीसीसीएल आई हुई है। 

यह कार्यक्रम बीसीसीएल द्वारा सीआईएल गतिविधियों में के तहत आयोजित किया गया। इस थैलेसीमिया आयोजन का उद्देश्य बच्चों को नई जीवन देना है के जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत शाहा ने बताया कि वैसे बच्चे जो थैलेसीमिया से पीड़ित है कोल इंडिया हर एक बच्चों के लिए 10 लख रुपए खर्च करेगी।

इस कैंप में 92 पेशेंट आए थे 228 सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए जर्मन भेजा जा रहा है। जांच के उपरांत कोल इंडिया बच्चों के इलाज के लिए पैसा खर्च करेगी, उन्होंने बताया कि यह समाज के लिए कल इंडिया द्वारा किए गए सराहनीय कदम है।

उन्होंने बताया कि बीसीसीएल द्वारा सी एस आर और सामुदायिक विकास के तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यों का जायजा लिया।विशेष रूप से यहां की महिलाओं और युवतियों के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से बीसीसीएल द्वारा संचालित फैशन प्रो न्यू सेंटर का दौरा किया और प्रशिक्षण कर रही सभी महिला अभ्यर्थियों से बात की। 

कोयला भवन पहुंचकर उन्होंने बीसीसीएल के सभी महिला अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक वित्त राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीक संचालन संजय कुमार सिंह, निदेशक (तक./ परि व तो) शंकर नाग चारी डीआईजी सीआईएसफ विनय काजल एवं बीसीसीएल में हाल ही में स्थानांतरित होकर आए डीआईजी आनंद सक्सेना भी साथ उपस्थित रहें।

ब्रेकिंग :धनबाद के कतरास में भू-धसान, घर का एक कमरा जमीन में समाया, बाल-बाल गृहस्वामी समेत पूरा परिवार

*हादसे को घंटों बीत गये, पर अब तक नहीं पहुंचे हैं कोई भी अधिकारी*


धनबाद :  कतरास कैलूडीह में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान हुआ है. यह घटना बुधवार देर रात की है. इस भू धंसान में घर का एक कमरा जमीन में समा गया. इस हादसे में गृह स्वामी समेत पूरा परिवार बाल-बाल बचा. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

भू-धसान के बाद गोफ से लगातार गैस रिसाव हो रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार. हादसे के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से आवास में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घटना के घंटों बीत गये हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर सूध लेने नहीं पहुंचे हैं.
मनईटांड़ भोक्ता मंदिर से निकली कलश यात्रा




*धनबाद :* मनईटांड़ भोक्ता मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। भीषण गर्मी में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। सिर पर कलश लेकर और हाथ में धर्मध्वज लेकर साथ चल रहे थे। मंदिर परिसर पहुंचे तक विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गए। कार्यक्रम सफल बनाने में बलराम महतो, जयलाल महतो, राणा चट्टराज, पप्पू महतो, मुकेश महतो, विजय रवानी, विक्रम महतो, मुकेश महतो ,भीम महतो, आलो चटराज, विकास महतो, दिलीप रवानी, किरण महतो सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने,सिक्सर के साथ युवक को किया गिरफ्तार

धनबाद :गुप्त सूचना के आधार पर धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने मनईटॉड गोल बिल्डींग छठ तलाब रोड में एक व्यक्ति को पीछा कर पकडा । पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय साव बताया।

उसके पास से एक सिक्सर रिवाल्वर बरामद हुआ।  संजय साव से पूछताछ के क्रम में उसने बताया की वह जप्त हथियार मो० साबीर उर्फ छोटु अंसारी से 9,000/-रूपया में खरीदे है। हथियार की गोली साबीर अपने पास रखा है।

अभी इस हथियार को ये अन्य किसी को उचे दाम पर बेचने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहे थे।
आज का इतिहास:आज के दिन राइट बंधुओं ने अपने अलावा किसी अन्य को हवाई सफर कराया था,14 मई से जुड़ी जानते है खास बाते


नयी दिल्ली : इजराइल एक ऐसा देश जिसने दुश्मनों से घिरे होने के बाद भी उनकी नाक में दम कर रखा है. क्षेत्रफल में भारत के केरल से भी छोटा ये देश आज हर मामले में दुनिया के बड़े-बड़े देशों से आगे है. आज ही के दिन 1948 में इजराइल ने खुद को आजाद राष्ट्र घोषित किया था.

कभी इजराइल की जगह तुर्की का ओटोमान साम्राज्य हुआ करता था. पहले विश्वयुद्ध में तुर्की की हार के बाद इस इलाके में ब्रिटेन का कब्जा हो गया. लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध में अमेरिका और सोवियत संघ दो नई ताकत बनकर उभरे. ब्रिटेन को इस युद्ध में काफी नुकसान उठाना पड़ा. 1945 में ब्रिटेन ने इस इलाके को यूनाइटेड नेशन को सौंप दिया.

14 मई 1948 को डाविड बेन गुरियॉन ने मध्य पूर्व में स्वतंत्र राज्य इस्राएल की स्थापना की घोषणा की. वे यहूदियों के इस नए देश के पहले प्रधानमंत्री भी बने. लेकिन इस घोषणा के तुरंत बाद ही सीरिया, लीबिया और इराक ने इजराइल पर हमला कर दिया जो इजराइल अरब युद्ध की शुरुआत बना. इस युद्ध में साऊदी अरब, मिस्र और यमन भी शामिल हो गए. एक साल बाद युद्ध विराम के बाद जोर्डन और इजराइल के बीच नई सीमा रेखा बनाई गई जिसे हरी रेखा कहा गया और गाजा पट्टी पर मिस्र का अधिकार हो गया. इजराइल को 11 मई 1949 को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली.

1908: पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी

आज ही के दिन यानी 14 मई 1908 को राइट बंधुओं ने पहली बार अपने अलावा किसी अन्य को हवाई सफर कराया था। विल्बर राइट ने अपनी साइकिल कंपनी के मकैनिक चार्ली फर्नास के साथ अमेरिका के नॉर्थ कैरलीना स्थित किटी हॉक से उड़ान भरी थी। वे 28 सेकंड में दो हजार फीट उड़े. एक मशीन में बैठकर उड़ना और ऊपर से पृथ्वी को देखना सबके लिए रोमांचित करनेवाला अनुभव होता है. उस जमाने में इस खबर ने कि एक लोहे की मशीन आसमान में उड़ेगी, लोगों को रोमांचित कर दिया था. लेकिन वो सफर आज के जैसा आरामदायक नहीं था. 

1984: मार्क जुकरबर्ग का हुआ था जन्म

Meta के CEO और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को आज पूरी दुनिया जानती है. दुनिया को फेसबुक जैसा प्लेटफॉर्म देने वाले मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित डाब्स फेरी में हुआ था.

जुकरबर्ग ने 20 साल की उम्र में फेसबुक की शुरुआत की थी, लेकिन यह उनका पहला एक्सपेरिमेंट नहीं था. इससे पहले वे 12 साल की उम्र में पिता की क्लिनिक के लिए मैसेजिंग प्रोग्राम और 16 साल की उम्र में हाईस्कूल के प्रोजेक्ट के तौर पर म्यूजिक ऐप बना चुके थे. जकरबर्ग ने 12 साल की उम्र में इंस्टैंट मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया था. इसे वे जकनेट कहते थे. उनके डेंटिस्ट पिता इसका उपयोग अपने क्लिनिक पर करते थे. जब भी कोई पेशेंट क्लिनिक पर आता था, तो रिसेप्शनिस्ट आवाज लगाने की बजाय इस मैसेजिंग प्रोग्राम से डॉक्टर को सूचना देती थी.

मार्क जुकरबर्ग ने अपने तीन दोस्तों डस्टिन मोस्कोविट्ज, क्रिस ह्यूज और एडुआर्डो सेवेरिन के साथ फेसबुक की शुरुआत की. उस वक्त नाम द फेसबुक रखा गया. इसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए 4 फरवरी 2004 को लॉन्च किया गया. कुछ ही समय में इसकी पहुंच अमेरिका के कई कॉलेजों में हो गई. 

14 मई की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं :

1610: फ्रांस में हेनरी IV की हत्या और लुईस XIII फ्रांस की गद्दी पर बैठा.

1702: इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

1908: पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी.

1941: 36000 परशियन यहूदी को गिरफ्तार किया गया.

1948: इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की.

1981: नासा ने स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया.

1984: फेसबुक के जनक मार्क एलियट ज़करबर्ग का जन्म 14 मई को 1984 को अमेरिका में हुआ था.

1992: भारत ने तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत के अतिरिक्त कई अन्य देशों ने भी तमिल टाइगर्स पर प्रतिबंध लगाया.

धनबाद में पुलिस ने जांच के दौरान 12 लाख रुपये किया बरामद


धनबाद लोकसभा के लिए 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव के दौरान पैसों का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

धनबाद लोकसभा (Dhanbad Lok Sabha) के लिए 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव के दौरान पैसों का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

हर चौक चौराहे पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र और धनसार थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान दो अलग अलग गाड़ियों से 11 लाख 60 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया गया। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज धनसार थाना क्षेत्र स्थित हावड़ा मोटर पानी टंकी के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार संख्या JH10BR 4985 से पुलिस ने 9 लाख 60 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया है।

वहीं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित झरिया रोड पर भी जांच के दौरान एक वाहन से दो लाख रुपये कैश मिले है। फिलहाल Police इस संबंध में जांच कर रही है। उसके बाद ही इतनी बड़ी रकम लेकर के चलने के कारण का पता चल पाएगा।

सुखद समाचार : 48 घंटे में 10 डिग्री नीचे गिरा पारा, गर्मी से बेचैन लोगों को मिली राहत



धनबाद :धनबाद में गर्मी से राहत मिल गई है। मंगलवार की रात हुई बारिश की वजह से बुधवार को गर्मी से राहत मिली। बीते 48 घंटे में धनबाद का पारा 10 डिग्री नीचे चला गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 14 मई तक धनबाद समेत पूरे झारखंड में हल्की बारिश होगी, जिससे गर्मी से अभी राहत रहेगी। पूरे झारखंड मौसम का यही हाल अगले सात दिनों तक रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर स्थित है। वहीं नॉर्थ ओडिशा से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ क्रिएट हुआ है जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से क्रॉस कर रहा है। साथ ही दक्षिणी झारखंड पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन मर्ज हो गया है। इसकी वजह से अगले पांच दिनों तक झारखंड के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। *वज्रपात से बचने की चेतावनी :* मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अगले चार दिनों तक झारखंड में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लोगों से बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं खड़े रहने की अपील की गई है। एक दिन पहले धनबाद में वज्रपात की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं दो लोग घायल हुए थे।