बच्चों को तनाव में डाल रही है मोबाइल फोन की लत

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मोबाइल की लत में फंसे बच्चों के आंख की रोशनी कम होने लगी है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में 35 प्रतिशत आंख रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में आपका लाडला घर में हमेशा मोबाइल से चिपका है तो विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों बच्चों में डिप्रेशन, अनिद्रा चिड़चिड़ापन जैसे मानसिक समस्याएं तेजी से बढ़ रही है। इतना ही नहीं मासूम आंख व गर्दन में दर्द जैसे क‌ई बीमारियों की चपेट में फंस जा रहे हैं।

मोबाइल का ज्यादा उपयोग उनके स्वास्थ्य पर विपरित असर डाल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ अभिनव पांडेय ने बताया कि यदी बच्चा अक्सर मोबाइल से चिपका है तो सर्तक रहने की जरूरत है। मोबाइल का ज्यादा उपयोग मासूमों के लिए घातक है। मोबाइल चलाने से बच्चे डिप्रेशन, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और कुंठा जैसी समस्याओं से घीर रहे हैं। मोबाइल की लत में फंसे बच्चों के शरीर में हमेशा सिर दर्द, भूख न लगना आंखों की रोशनी कम होना और गर्दन में दर्द समेत कई समस्याएं बढ़ गई है।

सीतामढ़ी में सात जुलाई से ऐतिहासिक लवकुश मेला

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के धार्मिक पौराणिक एवं पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में नौ दिवसीय लवकुश जन्मोत्सव नवमी मेला 7 जुलाई से शुरू होगा। मुख्य मेला आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी 15 जुलाई सोमवार को होगा।इस उपलक्ष्य में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में श्री राम कथा, भजन, प्रवचन, संकीर्तन का शुभारंभ 7 जुलाई से शुरू होगा।

महर्षि वाल्मीकि आश्रम के महंत पंडित प्रसाद मिश्र शास्त्री ने बताया कि धार्मिक मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को महर्षि वाल्मीकि आश्रम सीतामढ़ी में मेला सीमित की बैठक होगी।

मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं जगत जननी माता सीता के सुपुत्रों लव और कुश कुमारों का जन्म आषाढ़ शुक्ल नवमी को भगवान महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में हुआ था। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सीतामढ़ी में पुरातन काल से ही आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी को धार्मिक मेला आयोजन होता आ रहा।

मेले में आंखों की संख्या में आस्थावान गंगा कर महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थित माता सीता के प्राचीन मंदिर में दर्शन पूजन करते हैं। उसके बाद विशाल मेले का आनंद उठाते हैं। गंगा तट पर सीता के प्राचीन मन्दिर के पुजारी पंडित महेश्वर मिश्रा ने बताया कि लवकुश जन्मोत्सव नवमी मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बताया कि धार्मिक मेले का मुख्य केंद्र महर्षि वाल्मीकि आश्रम है।

मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कलेक्ट्रेट के पास स्थित सौ शैय्या अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे डिजिटल एक्स-रे का लाभ मिलने वाला है। अब मरीजों को एक्स-रे के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सौ शैय्या अस्पताल में गत माह से ही डिजिटल एक्स-रे संचालन हो गया है। हालांकि कम ही लोग डिजिटल एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक एक्स-रे किया जा रहा है। दो बजे के बाद पहुंचने वाले मरीजों की सूचना के दस मिनट के अंदर एक्स-रे टेक्निशियन पहुंच जाएंगे। जिले के मुख्यालय स्थित सौ शैय्या अस्पताल में 2017 में डिलीटल एक्स-रे आकर रखी गई थी। अस्पताल का संचालन 2022 में शुरू हुआ। उसके बाद से ही डिजिटल एक्स-रे के संचालन की कवायद चल रही थी। काफी प्रयास के बाद बीते माह ही डिजिटल एक्स-रे का संचालन शुरू हुआ था।

जिला अस्पताल में डिलीटल एक्स-रे की सुविधा न होने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर जाकर उपचार कराना पड़ता था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि ओपीडी का समय सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक है‌। ऐसे में अगर कोई मरीज दो बजे के बाद पहुंचता है तो वह एक्सरे टेक्नीशियन न मिलने पर सीधे सीएमएस के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसका लाभ मरीजों को सीधे मिल सकेगा।

बीमारियों से बचाव को बरतें सावधानी: सीएमओ

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। संक्रामक बीमारी से बचाव को सफाई ही एक विकल्प है। जिस स्थान पर लोग साफ - सुथरा रहते हैं। वहां संक्रामक बीमारी का खतरा बहुत कम होता है। बस्ती - मुहल्लों में गंदा पानी कदापि न जमा होने दें। गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मच्छर काटने से लोग सर्दी, बुखार, टाइफाइड, मलेरिया व डेंगू जैसे घातक बीमारी की चपेट में फंस जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि मच्छरों के प्रकोप से बचाव को हर व्यक्ति को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। नगर पंचायत प्रशासन स्तर से नियमित फागिंग कराया जाए। मच्छर से होने वाले बीमारियों को खत्म करने के लिए जनसमुदाय का सहयोग अत्यन्त जरुरी है। कूड़ा निस्तारण करके जल को Catch न होने दें। जल निकासी नियमित रूप से कराते रहें।

जिले में 1174 आशाएं और 873 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मच्छर से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक कर रही है। जब तक हर व्यक्ति गंभीर नहीं होगा। तब तब मच्छरों से होने वाले बीमारी से बचना संभव नहीं होगा।

बारिश के दिनों में डूब जाते हैं सात निकायों के 35 मोहल्ले ,मानसून सीजन में अब बचे कुछ ही दिन, कुछ ही निकायों में शुरू हुई नाली सफाई

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में मानसून आने में अब कुछ ही सप्ताह बचे हैं। हर साल बारिश के दिनों में नगर के क‌ई इलाके पानी से डूब जाते हैं। कुछ मोहल्लों के लोग क‌ई - क‌ई दिनों तक कीचड़ और जलजमाव के बीच से आने-जाने को विविश होते हैं। जिले की भदोही और गोपीगंज नगर पालिका व ज्ञानपुर, सुरियावां, न‌ईबाजार , घोसिया, खमरियां में कुल 35 मोहल्ले ऐसे हैं। ये इलाके क‌ई दिनों तक पानी में डूबे रहते हैं। निकाय प्रशासन इस समस्या से निपटने को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रहा है।

ज्ञानपुर, दुर्गागंज शीतल पाल व पुरानी बाजार में जलभराव

ज्ञानपुर में मानसून के दिनों में दुर्गागंज तिराहा,शीतल पाल, समेत पुरानी बाजार, बालीपुर, पुरानी कलेक्ट्रेट, वार्ड संख्या पांच यादव बस्ती, बड़ा डीह,मजिस्द, बालीपुर चकटोडर मार्ग जैसे इलाके पानी में डूब जाते हैं। पुरानी बाजार में तो तीन से चार दिनों तक कीचड़ जमा रहता है। जिससे लोगों को परेशानी होती है।

समाधान ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि नालियों की सफाई हो रही है। नगर के वार्ड निचले स्थान पर है। जिससे बारिश में अधिकतर वार्ड जलमग्न हो जाते हैं।

भदोही : स्टेशन रोड पर होता है जलभराव

भदोही में मेन रोड, स्टेशन रोड,चौरी मार्ग पर बारिश का पानी लगता है। जिससे राहगीरों दिक्कतें होती है। एक घंटे की बारिश से भदोही स्टेशन रोड पर करीब एक फीट तक पानी लग जाता है। स्टेशन होने के कारण समस्या बढ़ जाती है। चौरी रोड का नाला ढक दिए जाने से जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती है।

समाधान ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि एक जून से ही शहरों में नालों की सफाई शुरू करा दी गई है। 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बार जलजमाव नहीं होने दिया जाएगा।

सुरियावां: पानी निकासी की नहीं है समुचित व्यवस्था

नगर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव होता है। नगर में नेहरू नगर, इंदिरा नगर, गल्ला मंडी, शाहिद नगर, रामबाग के पश्चिम, कुंदीपुर आदि स्थानों पर बारिश के पानी से एकत्रित होता है। क‌ई वार्डों में तो घुटने भर पानी लग जाता है।

समाधान: ईओ शशिकांत ने बताया कि नगर के पूरब, दक्षिण और पश्चिम की तरफ पानी निकास की व्यवस्था नहीं है। वार्ड 12 में रेलवे पुलिस से अस्थायी रुप से पानी निकासी की जाती है। इसे स्थायी रुप देकर समाधान निकाला जाएगा। नाली की सफाई भी जल्द शुरू की जाएगी।

गोपीगंज: 50 साल से उपेक्षित है पूरे गुलाब वार्ड

गोपीगंज का वार्ड नंबर 12 पूरे गुलाब बारिश में डूब जाता है। हल्की बारिश में पूरी वार्ड पानी डूब जाता है। काफी समय से यह समस्या बनी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं देने वाला। माया देवी, शहनाज, फौजदार गुप्ता,अजय विजय, गुलजार,मोती अंसारी ने बताया कि बारिश में हमारा जीवन नरकीय हो जाता है।

समाधान- ईओ संदीप सरोज ने बताया कि नगर के नालियों की सफाई कार्य शुरू है। पूरे गुलाब में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए विधायक निधि से प्रस्ताव भेजा गया है।‌

न‌ई बाजार- एक दिन की बारिश में भर जाता है पानी

न‌ई बाजार के क‌‌ई वार्डों में जलजमाव की समस्या आम है। लेकिन सबसे गंभीर समस्या है मुख्य बाजार में है। क‌‌ई सालों से यहां जलजमाव की समस्या बनी है। इसको लेकर कोई गंभीर प्रयास भी नहीं हुए। स्थानीय दुकानदार दीपू मिश्र ने बताया कि एक दिन की बारिश में सप्ताह भर पानी लगा रहता है।

समाधान- ईओ सुजीत कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों से एक समय सामान्य सफाई और दूसरे समय नालियों की सफाई कराई जाती है। नगर में नालियों की सफाई कार्य जारी है। बारिश भर यह कार्य नियमित होगा

तीन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ जून को होगी। इसके लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। तीनों केंद्रों पर दोनों पालियों में 1493 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रगेगी। । पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक होगी।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से इस बार बीएड में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में होगी। उत्तर पुस्तिका की तीन प्रतियां होंगी।

एक प्रति परीक्षार्थी ले जा सकेंगे। एक प्रति कोषागार में जमा होगी, जबकि मूल प्रति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम लेकर जाएगी। जिले में इसके लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है। कानरा महाविद्यालय ज्ञानपुर में दो केंद्र बनेंगे तो एक केंद्र विभूति नारायण राजकीय इंटर काॅलेज ज्ञानपुर में बनेगा। परीक्षा के नोडल एवं केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही के प्राचार्य डाॅ. रमेशचंद्र यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। परिसर में मोबाइल व गैजेट्स का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में कोई फोटोग्राफी की इजाजत नहीं होगी। केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।

महिलाओं ने रखा वट सावित्री व्रत,पति की दीर्घायु के किया पूजन




नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।जिले में बृहस्पतिवार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्रि का व्रत रखा । इस दौरान सभी सुहागिन व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष की विधि विधान से पूजा व अर्चना की और अपने पतियों के लिए लंबी आयु की भगवान से प्रार्थना की। इस क्रम में व्रती महिलाओ ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने के बाद उसकी परिक्रमा भी की और अपने लिए अखंड सौभाग्य की कामना भी की।गोपीगंज में स्थित बड़े शिव व हनुमान गढी मंदिर में स्थित वट वृक्ष पर पूजा व परिक्रमा करने वाली व्रती महिलाओं की भीड़ सुबह चार बजे भोर से ही लगी रहीं । इस दौरान व्रत का पारण करने वाली महिलाओं ने वट सावित्री व्रत कथा को सुनकर अपने व्रत को पूर्ण किया।




पूराणों के अनुसार वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है। इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाओं अखंड सौभाग्य के लिए पूजन करती हैं। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत बेहद खास माना जाता है। इस पुण्यकारी व्रत के लिए बृहस्पतिवार को भोर पहर से ही सुहागिन महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी थी। महिलाओं ने सूर्य ग्रहण से पहले विधि-विधान से पूजन किया।वहीं जिले के सरोई में सुहागिन महिलाओ द्वारा बरगद के पेड़ की फेरी लगाकर वट सावित्री व्रत का पूजन किया गया। दरअसल पुराणों में वट सावित्री व्रत की कथा का वर्णन है। पुराणों के अनुसार वट सावित्री व्रत कथा में राजर्षि अश्वपति की एक ही संतान थीं सावित्री। सावित्री ने वनवासी राजा द्युमत्सेन के पुत्र सत्यवान को अपने पति रूप में चुना था। लेकिन जब नारद जी ने उन्हें बताया कि सत्यवान अल्पायु हैं तो भी सावित्री ने अपना निर्णय नहीं बदला।




वह समस्त राजवैभव त्याग कर सत्यवान के साथ उनके परिवार की सेवा करते हुए वन में रहने लगीं। सत्यवान लकड़ियां काटने जंगल गए। वहां वह मूर्छित होकर गिर पड़े। सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे अपने गोद में पति का सिर रख उसे लेटा दिया। उसी समय यमराज सत्यवान के प्राण लेने आए। यमराज सत्यवान के जीव को दक्षिण दिशा की ओर लेकर जा रहे हैं। सावित्री भी यमराज के पीछे-पीछे चल देती हैं। इस पर यमराज के कई बार मना करने पर वह नही मानी तो इस पर यमराज ने सावित्री पर खुश होकर तीन वरदान मांगने के लिए कहा। तब सावित्री ने उन तीनों वरदान में यमराज से अपनी पति के लिए जीवन मांगा था जिसके बाद तभी से इस व्रत का प्रारंभ हुआ है ।

बेतरतीब खड़े वाहनों से लोगों को परेशानी

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में बेतरतीब खड़े वाहन परेशानी का सबब बना हुआ है। बाइक और चार पहिया लोग मनमाने ढंग से खड़ी कर रहे हैं। इसे लेकर आए दिन सुरक्षा कर्मियों और वाहन स्वामियों में नोंक-झोंक भी हो रहा है।

मरीजों संग मन चाहा वहीं दो-चार पहिया वाहन खड़ी कर देते हैं। गंभीर रुप से घायलों और गंभीर बीमारी पीड़ित मरीजों को लाने वाले एंबुलेंस चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जिले इस सप्ताह भी पड़ेगी भीषण गर्मी

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में इन दिनों पड़ रही गर्मी से निजात के आसार जल्द नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह इसी तरह की गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पूरे सप्ताह पछुआ हवा का असर रहेगा। इसके कारण मौसम साफ व शुष्क रहेगा।

बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड में प्री - मानसून के कारण भदोही में भी कभी कभार हल्की बादल व आंधी नजर आ सकती है। दिन में पारा 44 से 46 तक रहेगा। जबकि रात में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

जिले के 14 सर्जन तिथिवार करेंगे बर्न यूनिट में ड्यूटी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वास्थ्य विभाग की ओर बर्न यूनिट में शिफ्टवार चिकित्सकों की तैनाती को लेकर कदम उठाया है। विभाग की ओर से जिले में तैनात सर्जनों की ओर से जिले में तैनात सर्जनों को आड - इवन तिथि की तर्ज पर ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी वाले दिन कोई चिकित्सक अगर बाहर है।

 तो उसे एक घंटे के भीतर यूनिट में पहुंचकर मरीज का ट्रीटमेंट करना होगा। इसमें कोई लापरवाही करता है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उसे इसका कारण भी बताना होगा। गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ती है। बिजली की ट्रिपिंग,शार्ट सर्किट से मड़हे मकान में आग लगने की सूचनाएं मिलती रहती है। 

इसमें क‌ई लोग झुलस जाते हैं। समय से उपचार न मिलने के कारण क‌ई बार मरीजों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है‌। जिले सौ शैय्या अस्पताल में संचालित बर्न यूनिट में अब तक स्थायी चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो सकी है। इसके अलावा संसाधनों विस्तार भी नहीं हो सका है। हालांकि इसके बाद विभाग की ओर से इसे संचालित किया जा रहा है। हालांकि मरीजों को तत्काल उपचार को लेकर विभागीय प्रयास जारी हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक की ओर से अब यहां शिफ्टवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है‌। इसके पहले चिकित्सक यहां आनकाल रहते थे। जिले में तैनात 14 सर्जनों की बारी - बारी ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि गर्मी में बर्न केस के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में अब जिले में तैनात सर्जनों की ड्यूटी बर्न यूनिट में लगा दी गई है।