बारिश के दिनों में डूब जाते हैं सात निकायों के 35 मोहल्ले ,मानसून सीजन में अब बचे कुछ ही दिन, कुछ ही निकायों में शुरू हुई नाली सफाई
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में मानसून आने में अब कुछ ही सप्ताह बचे हैं। हर साल बारिश के दिनों में नगर के कई इलाके पानी से डूब जाते हैं। कुछ मोहल्लों के लोग कई - कई दिनों तक कीचड़ और जलजमाव के बीच से आने-जाने को विविश होते हैं। जिले की भदोही और गोपीगंज नगर पालिका व ज्ञानपुर, सुरियावां, नईबाजार , घोसिया, खमरियां में कुल 35 मोहल्ले ऐसे हैं। ये इलाके कई दिनों तक पानी में डूबे रहते हैं। निकाय प्रशासन इस समस्या से निपटने को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रहा है।
ज्ञानपुर, दुर्गागंज शीतल पाल व पुरानी बाजार में जलभराव
ज्ञानपुर में मानसून के दिनों में दुर्गागंज तिराहा,शीतल पाल, समेत पुरानी बाजार, बालीपुर, पुरानी कलेक्ट्रेट, वार्ड संख्या पांच यादव बस्ती, बड़ा डीह,मजिस्द, बालीपुर चकटोडर मार्ग जैसे इलाके पानी में डूब जाते हैं। पुरानी बाजार में तो तीन से चार दिनों तक कीचड़ जमा रहता है। जिससे लोगों को परेशानी होती है।
समाधान ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि नालियों की सफाई हो रही है। नगर के वार्ड निचले स्थान पर है। जिससे बारिश में अधिकतर वार्ड जलमग्न हो जाते हैं।
भदोही : स्टेशन रोड पर होता है जलभराव
भदोही में मेन रोड, स्टेशन रोड,चौरी मार्ग पर बारिश का पानी लगता है। जिससे राहगीरों दिक्कतें होती है। एक घंटे की बारिश से भदोही स्टेशन रोड पर करीब एक फीट तक पानी लग जाता है। स्टेशन होने के कारण समस्या बढ़ जाती है। चौरी रोड का नाला ढक दिए जाने से जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती है।
समाधान ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि एक जून से ही शहरों में नालों की सफाई शुरू करा दी गई है। 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बार जलजमाव नहीं होने दिया जाएगा।
सुरियावां: पानी निकासी की नहीं है समुचित व्यवस्था
नगर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव होता है। नगर में नेहरू नगर, इंदिरा नगर, गल्ला मंडी, शाहिद नगर, रामबाग के पश्चिम, कुंदीपुर आदि स्थानों पर बारिश के पानी से एकत्रित होता है। कई वार्डों में तो घुटने भर पानी लग जाता है।
समाधान: ईओ शशिकांत ने बताया कि नगर के पूरब, दक्षिण और पश्चिम की तरफ पानी निकास की व्यवस्था नहीं है। वार्ड 12 में रेलवे पुलिस से अस्थायी रुप से पानी निकासी की जाती है। इसे स्थायी रुप देकर समाधान निकाला जाएगा। नाली की सफाई भी जल्द शुरू की जाएगी।
गोपीगंज: 50 साल से उपेक्षित है पूरे गुलाब वार्ड
गोपीगंज का वार्ड नंबर 12 पूरे गुलाब बारिश में डूब जाता है। हल्की बारिश में पूरी वार्ड पानी डूब जाता है। काफी समय से यह समस्या बनी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं देने वाला। माया देवी, शहनाज, फौजदार गुप्ता,अजय विजय, गुलजार,मोती अंसारी ने बताया कि बारिश में हमारा जीवन नरकीय हो जाता है।
समाधान- ईओ संदीप सरोज ने बताया कि नगर के नालियों की सफाई कार्य शुरू है। पूरे गुलाब में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए विधायक निधि से प्रस्ताव भेजा गया है।
नई बाजार- एक दिन की बारिश में भर जाता है पानी
नई बाजार के कई वार्डों में जलजमाव की समस्या आम है। लेकिन सबसे गंभीर समस्या है मुख्य बाजार में है। कई सालों से यहां जलजमाव की समस्या बनी है। इसको लेकर कोई गंभीर प्रयास भी नहीं हुए। स्थानीय दुकानदार दीपू मिश्र ने बताया कि एक दिन की बारिश में सप्ताह भर पानी लगा रहता है।
समाधान- ईओ सुजीत कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों से एक समय सामान्य सफाई और दूसरे समय नालियों की सफाई कराई जाती है। नगर में नालियों की सफाई कार्य जारी है। बारिश भर यह कार्य नियमित होगा
Jun 07 2024, 13:32