लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को शिवपाल ने दी बधाई,  कहा-चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक अधिकारियों से लड़ना पड़ा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक अधिकारियों से लड़ना पड़ा है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक चुनौती का कार्यकर्ताओं ने सामना किया।

अयोध्या में सपा की जीत से कार्यकर्ता बेहद खुश

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी की जीत से कार्यकर्ता बेहद खुश हैं। भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्त थे और आगे भी हम उन्हें वही मानते रहेंगे। फिर भी अयोध्या की जनता ने हमारा साथ दिया है, इसके लिए सभी अयोध्यावासी को मेरी बधाई है।

भाजपा के अहंकार को उत्तर प्रदेश ने दिखाया आईना

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल ने चार सौ पार का नारा दिया था। इतना अहंकार था, ये अहंकार की हार है। जनता को भ्रमित करना और उनके वोट की मदद से सरकार बनाकर तानाशाही कर रहे थे,इस बार जनता ने उत्तर प्रदेश में उन्हें आईना दिखाया है।

यह अखिलेश यादव और कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत

अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि यह जीत अखिलेश यादव और तमाम कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत है। हमारे कार्यकर्ता बूथ पर लड़े हैं। झूठ, तानाशाही के विरुद्ध खड़े रहे, उसी का यह परिणाम है। कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है। वहीं देश में भी सपा तीसरे नम्बर की पार्टी बन गयी है।
मासूम बेटियों के सामने पिता की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, टांग में लगी गोली

लखनऊ/ मेरठ। स्विमिंग पुल पर हुए विवाद के बाद अरशद नाम के शख्स का लाइव मर्डर करने वाले शातिर बिलाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, बिलाल की टांग में गोली लगी है। उस पर 8 मुक़दमे हैं। बिलाल और उसके साथियों ने अरशद की हत्या उसकी 2 मासूम बेटियों के सामने उस समय कर दी थी जब वह बच्चो को नहलाने स्विमिंग पुल पर लाया था। अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अपने ससुर मुलायम सिंह का डिंपल ने तोड़ा रिकार्ड, सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली बन गई सांसद


लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 में  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल के नाम एक और रिकॉर्ड आ गया है। वे अपने ससुर मुलायम सिंह को पीछे छोड़ मैनपुरी लोकसभा के सामान्य निर्वाचन में सार्वाधिक मत प्राप्त करने वाली सांसद बन गई हैं। जिले में सर्वाधिक मत प्राप्त करने का रिकॉर्ड सैफई परिवार में ही रहा है अब यह डिंपल यादव के नाम है।

मैनपुरी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की बात करें तो स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 2014 को आम लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 595918 मत प्राप्त किए थे। उस समय उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। डिंपल यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने ससुर के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

डिंपल यादव को इस चुनाव में 598526 मत प्राप्त हुए हैं। जिले के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से सैफई परिवार के बाहर से सपा के सांसद रहे लेकिन जितना मत मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के मततदाओं ने सैफई परिवार को दिया उतना मत कोई सांसद प्राप्त नहीं कर सका।
देश भर में गूंज रही अयोध्या में भाजपा की हार, सोशल मीडिया पर नहीं थम रही जुबानी जंग


लखनऊ । राममंदिर वाली अयोध्या में भाजपा की हार की गूंज देश के साथ ही पूरी दुनिया में है। रामभक्त लोकसभा चुनाव में आए नतीजे से अवाक हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है। ऐसे में वे रामनगरी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों और मित्रों को फोन पर उलाहना दे रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के तीन दिन बाद भी यह दौर जारी है। सोशल मीडिया पर तो खैर अयोध्यावासियों पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही अयोध्यावासी कशमकश में हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले उनके रिश्तेदार, मित्र और अन्य संपर्की रोज फोन करके अलग-अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं। सबका लब्बोलुआब एक ही है कि आखिर ऐसा हो कैसे गया? वह भी जब 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद भाजपा के ही राज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नव्य और भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई हो।

अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुई जुबानी जंग भी नहीं थम रही। कोई वीडियो और रील डालकर तो कोई संदेशों के माध्यम से अयोध्यावासियों पर कटाक्ष कर रहा है। एक खेमा लानत-मलानत कर रहा तो दूसरी तरफ का मोर्चा संभालने वाले इस पर सफाई देते हुए अपने बचाव में तर्क दे रहे हैं। उदाहरण के तौर पर एक संत का वीडियो पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते हुए कहते दिख रहे कि पूरे भारत में भाजपा हार जाती तो कोई बात नहीं थी। अयोध्या जीतती तो पूरी दुनिया जय श्रीराम कहती। आज लग रहा कि अयोध्या वासियों ने फिर से वो त्रेता लौटा दिया, जब मां सीता और प्रभु श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास कर दिया गया था।
झांसी: असलहा साफ करते समय चली गोली से बुआ की मौत, भतीजा घायल

लखनऊ। यूपी के झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को अवैध असलहा रखने का शौक महंगा पड़ गया। सफाई करते समय गोली चलने से पास में खड़ी उसकी बुआ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*लोडेड तमंचे की कर रहा था सफाई*

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी टपरियन निवासी आजाद यादव की 50 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी गुरुवार को देर शाम घर पर ही मौजूद थी। वही उसका भतीजा संजीत पुत्र लल्लू जो पड़ोस में ही रहता था और अक्सर अपने पास अवैध असलहा रखा करता था। आज शाम के समय संजीत लोडेड तमंचे की सफाई कर रहा था। तभी तमंचे से अचानक फायर हो गया और गोली पास में खड़ी उसकी बुआ के कंधे व गले के बीच जा लगी। वही संजीव घटना के बाद वादहवास हो गया और उसने बिना सोचे समझे असलहा दोबारा लोड कर अपनी कमर में फसा लिया और वहां से भाग खड़ा हुआ। उधर जानकारी मिलने पर राजेश्वरी का बेटा मुकुल बाइक से वापस अपने घर की ओर आ रहा था।

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी*

रास्ते में उसकी बाइक मुकुल की बाइक से टकरा गई। जिससे तमंचे से दोबारा गोली चल गई और संजीत की पेट में जा लगी। गोली लगने से वह भी घायल हो गया। परिजन दोनो को अस्पताल ले गए जहां राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बेहोश भतीजे संजीत का उपचार किया जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।इस संबंध में सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि अवैध असलहा साफ करते हुए महिला को गोली लगने से मौत हो गई। वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार कराया जा रहा है। उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 13 क्विंटल 81.60 किग्रा. डोडा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 42 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनवार पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला इद्रपुरी रिठौरा, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली (ड्राइवर), निजाम पुत्र निषारूद्दीन, निवासी बेनीपुर, थाना बिथरीचैनपुर, जनपद बरेली है।

*एसटीएफ को काफी दिनों से इनके बारे में मिल रही थी सूचना*

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में उ.नि. प्रताप नारायण के नेतृत्व में मु.आ.दिलीप कुमार, मु.आ. सरोज कुमार अवस्थी, मु.आ. कुलदीप सिंह, मु.आ. मुकेश प्रजापति, व आ.चालक नीरज कुमार एसटीएफ की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

*झारखण्ड से बरेली लेकर आ रहे थे डोडा*

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक ट्रक जो की जनपद बरेली नम्बर की गाड़ी है, झारखण्ड से डोडा लोड करके बरेली निवासी असलम के पास जाने वाली है। इस सूचना को विकसित करते हुए, एसटीएफ मुख्यालय स्थित टीम जनपद-उन्नाव रवाना हुयी। जनपद उन्नाव पहुॅचकर मुखबिर के बताये हुए स्थान मेंहदीखेडा निर्माणाधीन पुल, कस्बा सफीपुर के पास उक्त ट्रक का इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक आता हुआ दिखायी दिया, जिसे रोक कर चेक किया गया तो ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा मिला जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 42 लाख रूपये है। उक्त ट्रक के ड्राइवर एवं सहयोगी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।

*प्रति चक्कर डोडा लाने के मिलते थे पचीस हजार*

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे आर्थिक लाभ के लिए यह काम करते है, जिसके लिए इन्हे प्रति चक्कर 25000/- रूपये मिलते है। इन लोगों को जनपद बरेली निवासी असलम ने डोडा लेने के लिए भेजा था। असलम द्वारा इन लोगों को बताया गया था कि झारखण्ड के रांची हाईवे पर एक व्यक्ति मिलेगा जिसके यहां से अवैध मदाक पदार्थ डोडा लोड होना है। इन लोगों ने उक्त ट्रक में बरेली से कूलर लादकर जमशेदपुर झारखण्ड गये थे जहां पर कूलर अनलोड करने के पश्चात असलम के बताये हुए स्थान रांची हाईवे पर पहुचे वहां पर एक व्यक्ति खडा हुआ मिला, जो इन लोगों को एक स्थान पर ले जाकर अवैध मादक पदार्थ डोडा लोड करवाया था जिसे यह लोग नहीं जानते है। असलम द्वारा इस अवैध मादक पदार्थ को पंजाब, हरियाणा,दिल्ली उत्तराखण्ड राज्य एवं बरेली के आस-पास के जनपदों में अच्छे दामों पर बेचता है। इनके खिलाफ उन्नाव में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पचास हजार का इनामी अपराधी राजकुमार पाण्डेय पटना बिहार से गिरफ्तार
लखनऊ । विभिन्न मुकदमों में वांछित चौदह साल से फरार चले रहे पचास हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने पटना बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजकुमार पाण्डेय पुत्र कमलदीप पाण्डेय निवासी मजरिया थाना छपरा बिहार है। इसके कब्जे से एक आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

*एसटीएफ को काफी दिनों से थी तलाश*

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। । इसी क्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में उप निरीक्षक अवध नारायण चौधरी एवं उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

*बिहार से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार*

एसटीएफ नोएडा की टीम को ज्ञात हुआ कि थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में विभिन्न मुकदमों दर्ज सीआरपीसी के अभियोग में वांछित पचास हजार हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी राजकुमार पाण्डेय, पटना बिहार की बुद्वा कालोनी में मकान संख्या 100/1 में रहता है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एसटीएफ की टीम द्वारा थाना बुद्वा कालोनी, जनपद पटना बिहार पुलिस को अवगत कराते हुए, साथ लेकर पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय को उपरोक्त स्थल से समय करीब 18.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया ।

*दवा की दुकान नहीं चली तो खरीदने बेचने लगा चोरी की गाड़ियां*

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 52 साल है और उसने स्नातक की पढ़ाई की है। बताया कि पढ़ाई के उपरान्त उसने वर्श 2001 से 2005 तक दवाईयों को बेचने का काम किया था। इसके बाद उसने बिहार मेडिकल हॉल के नाम से दवाईयों की अपनी दुकान पटना में खोली थी परन्तु दुकान अच्छी नहीं चल रही थी। उसी दौरान अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय की मुलाकात नगद नारायण पुत्र राम सिंह निवासी, छपरा बिहार से हुई थी, जो उसका दूर का रिश्तेदार था, जिसके माध्यम से अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय की मुलाकात जनपद लखनऊ के रहने वाले कर्नल एमपी सिंह से हुई थी, जो चोरी की गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करता था। इसके बाद अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय ने नगद नारायण के साथ मिलकर चोरी की गाड़ियों को खरीदने एवं बेचने का काम करना शुरू कर दिया ।

*साल 2010 में चोरी की गाड़ियों के साथ पकड़ा गया था*

साल 2009 में थाना कालकाजी, दिल्ली पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय को चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के आरोप  में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिसके सम्बन्ध में  राजकुमार पाण्डेय के विरूद्व थाना कालकाजी दिल्ली में अभियोग पंजीकृत हुआ। इस अभियोग में जमानत पर छूटने के उपरान्त  राजकुमार  ने नगद नारायण के साथ मिलकर गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में अपराधिक घटना करने लगा। साल 2010 में नगद नारायण चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा गया था तथा अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय भाग गया था। तभी से अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय थाना मुरादनगर गाजियाबाद के उक्त अभियोग में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, (अपराध/मुख्यालय) गाजियाबाद के स्तर से रूपया 50,000/ का पुरस्कार घोषित किया गया था ।  गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय को थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अन्याय से परेशान जनता ने उप्र और अयोध्या में भाजपा के खिलाफ वोट किया : अखिलेश यादव


लखनऊ। अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद देता हूं। उनका दु:ख दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा। लोगों को मुआवजा नहीं दिया, अन्याय किया, इसीलिए अयोध्या और आसपास के क्षेत्र में जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही। वे गुरुवार को दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर व्यवस्था तुरंत खत्म होनी चाहिए। बहुत से नौजवान जिनको रोजगार नहीं मिल पाया और वह फौज में जाना चाहते थे, उन्हें उम्र की छूट भी देनी चाहिए। जनता ने मुद्दों पर वोट दिया। सरकारें बना करती हैं, गिरा करती हैं, सब गिनती का सवाल होता है। संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत होना चाहिए।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी रहते तो हमारे-आपके लिए, सबके लिए खुशी की बात होती। जहां कहीं भी नेताजी होंगे, उन्हें अच्छा लग रहा होगा कि समाजवादियों ने आज उत्तर प्रदेश में बहुत सीटें जीती हैं। इस दौरान विधायक अतुल प्रधान समेत अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ  की बैठक, बोले- गांव हो या नगर, बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो
लखनऊ । लोकसभा चुनाव संपन्न होने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में जारी लोकहित की परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। गुरुवार को हुई इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों सम्बंधित विभागों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजनाओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। विशेष बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश।

*जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें*

सीएम ने कहा कि अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गण अपने विभाग के शीर्ष अधिकारी हैं। विभाग से जुड़ी हर एक व्यवस्था, हर एक परियोजना, प्रत्येक प्रकरण के लिए आपकी जवाबदेही है। अतः समयबद्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है।  विभागीय मंत्रीगणों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाये रखें। जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें।

*खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करें*

जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें। नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।

*फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें*

वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय से आवंटन और समय से खर्च होना चाहिए। वित्त विभाग द्वारा इसकी विभागवार समीक्षा की जाए। बजट आवंटन और खर्च के नियमों का सरलीकरण भी अपेक्षित है, इस पर यथोचित कार्यवाही की जाए। GST संग्रह के प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता है। फील्ड में तैनात अधिकारियों को टारगेट दें। इनके परफॉर्मेंस को ही इनकी पदोन्नति, पदस्थापना का आधार बनाया जाना चाहिए। तकनीक का प्रयोग बढ़ाएं। कर चोरी किसी भी दशा में न हो।

*स्ट्रीट डॉग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशें*

सीएम योगी ने कहा कि तेज गर्मी व लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने व तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।  सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करें। सेफ सिटी परियोजना से जुड़े कार्यों को समय से पूरा कराएं। नगरों में कहीं भी पेयजल का संकट न होने पाए। स्ट्रीट डॉग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशें।

*बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा ली जाए*

बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा ली जाए। सिल्ट जमा न हो, ताकि बारिश में जलभराव न हो। मलिन बस्तियों में साफ-सफाई की अत्यधिक आवश्यकता है। यहां नियमित फॉगिंग भी कराई जाए। सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के लिए ठोस प्रयास करें। खनन कार्य में संलग्न वाहनों में किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न हो। यह नियमविरुद्ध भी है और दुर्घटनाओं का कारक भी बनता है। इस दिशा में सख्ती की जानी चाहिए।

*अब बरसात के मौसम में खनन कार्य स्थगित रहेगा*

बालू, मोरम, गिट्टी जैसे उपखनिजों का आम आदमी से सीधा जुड़ाव है। अब बरसात के मौसम में खनन कार्य स्थगित रहेगा। ऐसे में यह सुनिश्चित कराएं कि इनकी कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी न हो। विभिन्न विकास परियोजनाएं भी इससे प्रभावित होती हैं। उपखनिजों का कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले कालाबाजारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए।एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज अभियान के तहत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में निर्माण कार्य की गुणवत्ता और परियोजना की समयबद्धता सुनिश्चित कराएं। इसकी साप्ताहिक समीक्षा करें। प्राचार्यों व अन्य फैकल्टी स्टाफ के चयन में केवल योग्यता को ही मानक बनाएं।

*कार्रवाइयों का क्रम लगातार जारी रखें*

प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो जाए। गन्ना, उन्हीं मिलों को उपलब्ध कराया जाए, जिनका भुगतान रिकॉर्ड अच्छा हो। जहरीली अथवा अवैध शराब बनाने, बेचने और खरीदने के प्रयासों पर लगातार हुई कार्रवाइयों का ही असर है कि इसका पूरा सिंडिकेट समाप्त हो गया है। कार्रवाइयों का क्रम लगातार जारी रखें। यह सुखद है कि लोकसभा चुनाव में कहीं भी जहरीली अथवा अवैध शराब से जुड़ी अप्रिय घटनाएं की सूचना नहीं प्राप्त हुई। प्रयास हो कि ऐसी स्थिति आगे भी बनी रहे।

*कमिश्नरी स्तर पर महिला संरक्षण गृह क्रियाशील कराएं*

सीएम योगी ने कहा कि  कमिश्नरी स्तर पर महिला संरक्षण गृह क्रियाशील कराएं। चरणबद्ध रूप से इसे सभी 75 जनपदों में विस्तार दिया जाए। संरक्षण गृहों के लिए NGO's का चयन अत्यंत सावधानी के साथ किया जाए। यहां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की जाती रहे।बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एक सपना था। आज यह सपना साकार हो रहा है। यह दोनों ही क्षेत्र शीर्ष प्राथमिकता में है। अतिशीघ्र विंध्य-बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल की सुविधा होगी। झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर, सोनभद्र सहित पूरे विंध्य-बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन का कार्य आख़िरी चरण में प्रवेश कर गया है। अवशेष कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराया जाए। हर गांव में प्रशिक्षित प्लम्बर की तैनाती कर दी जाए।

*पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति लगातार बनाये रखें*

सीएम योगी ने कहा कि गर्मी के मौसम में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति लगातार बनाये रखें। एक भी दिन एक भी परिवार को पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। पशुओं के लिए हरा चारा और पेयजल के भी प्रबंध हों। बरसात के मौसम में संचारी रोगों के प्रसार की सर्वाधिक आंशका होती है। इसके दृष्टिगत समय से पूरी तैयारी कर लें। चिकित्सकों के साथ-साथ आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का भी पूरा सहयोग लें। जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए इनकी आवश्यक ट्रेनिंग कराएं, लोगों में जागरूकता बढ़ाने के भी प्रयास हों।

*स्पोर्ट्स कॉलेज में आगामी सत्र से प्रवेश होना चाहिए*

सीएम योगी ने कि सहारनपुर और फतेहपुर में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज में आगामी सत्र से प्रवेश होना है। इसके दृष्टिगत निर्माण की कार्यवाही समय से पूरी करा ली जाए। मेरठ में निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के कार्यों में तेजी अपेक्षित है। गढ़मुक्तेश्वर आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां के बृजघाट एवं आसपास के क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाट पर बहुत बड़ा ऐतिहासिक मेला लगता है। प्रदेश सरकार ने वार्षिक मेले का प्रांतीयकरण भी किया है। बृज घाट की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए इसके सुंदरीकरण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें।

*मालिकाना हक देने वाला प्रमाण पत्र "घरौनी" मिल जाए*

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल, पशुधन संरक्षण एवं संवर्द्धन में उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कई जिलों में यह गोवंश स्थल सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहे हैं। बतौर उदाहरण इन्हें अन्य जनपदों के समक्ष प्रस्तुत कर बेहतरी के लिए प्रेरित करना चाहिए।स्वामित्व, घरौनी और वरासत जैसे कार्यक्रमों ने आमजनमानस को बड़ी सुविधा प्रदान की है। अब तक 80 लाख से अधिक घरौनी तैयार की जा चुकी है। जहां सर्वेक्षण का कार्य शेष है, इसे भी यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए। हमारा लक्ष्य हो कि इस वर्ष के अंत तक सभी पात्र ग्रामीणों को उनके घरों का मालिकाना हक देने वाला प्रमाण पत्र "घरौनी" मिल जाए।

*बरसात का यह सीजन सतर्क हो जाए*

सीएम ने कहा कि गर्मी और बरसात का यह सीजन सतर्क और सावधान रखने के समय है। आग लगने, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, सर्प दंश , आकाशीय बिजली जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यह जरूरी है कि राहत आयुक्त कार्यालय 24×7 एक्टिव हो। प्रभावित परिवार तक शीघ्रता से राहत पहुंचना चाहिए। मौसम के पूर्वानुमान का बुलेटिन भी जारी किया जाए।बेसिक शिक्षा अधिकारी व  एसडीआई द्वारा अपने क्षेत्र में कस्तूरबा बालिका विद्यालयों का साप्ताहिक निरीक्षण किया जाये। वहां खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि हर एक व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन किया जाए। जहां कमी हो तत्काल दुरुस्त कराया जाए।

*माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प का अभियान तेज किया जाए*

परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक प्रधानाध्यापक और शिक्षक यह सुनिश्चित कराएंगे कि हर छात्र-छात्रा निर्धारित गणवेश में ही विद्यालय आए। इसके लिए DBT की धनराशि समय से भेजी जाती रहे। शिक्षकों के स्थानान्तरण/नवीन पदस्थापना की जो भी कार्यवाही होनी है, उसे तत्काल संपन्न करा दिया जाए। माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प का अभियान तेज किया जाए। नए सत्र में स्कूल चलो अभियान की सफलता के लिए अच्छी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित कराएं।

*परियोजना के लिए भूमि की कमी नहीं होनी चाहिए*

अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर सरकार का सीधा लाभ उत्तर प्रदेश को भी प्राप्त होगा। इसके अंतर्गत प्रदेश में आगरा और प्रयागराज में दो नोड विकसित किए जाने हैं। परियोजना के लिए भूमि की कमी नहीं होनी चाहिए। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए भारत सरकार के साथ सतत संवाद संपर्क बनाए रखें। यह इंडस्ट्रियल कॉरीडोर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देने वाला होगा।प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है। ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर बिना बिलंब यथोचित समाधान किया जाए। औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इसे शीर्ष प्राथमिकता देते हुए निस्तारित किया जाए।

*टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण तेज हो*

टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही को और तेज किया जाना चाहिए। इसके लिए खरीद की प्रक्रिया समय से पूरी कर लें। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि सभी शैक्षिक संस्थानों में शैक्षिक कैलेंडर इस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए ताकि 10 मई तक सभी आवश्यक परीक्षाएं सम्पन्न हो जाएँ। भीषण गर्मी के मौसम में परीक्षाओं से परहेज किया जाना चाहिए।मनरेगा श्रमिकों के पारिश्रमिक के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए। इसके लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें। गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की पाक्षिक समीक्षा की जाए। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए।लाभार्थीपरक योजनाओं को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ा जाए। इससे इसकी मॉनीटरिंग में आसानी होगी। सरकार की योजनाओं के लिए पात्र हर एक व्यक्ति/परिवार को योजनाओं के लाभ जरूर मिले

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर यूपी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया
लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर यूपी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का सलाम किया।  प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यूपी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा.. "यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम। मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई। आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं। कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे। 

मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया। आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है। चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है।"

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाई राहुल गांधी को उनकी जीत पर एक भावुक नोट लिखा था। इसमें उन्होंने राहुल के रायबरेली और वायनाड की दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही लोकसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति में सुधार होने पर उनकी तारीफ की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका ने लिखा, उनके दृढ़ विश्वास पर संदेह करने और उनके खिलाफ झूठ का भारी प्रचार किए जाने के बावजूद, राहुल कभी पीछे नहीं हटे और सच्चाई के लिए लड़ते रहे। प्रियंका ने उन्हें सबसे बहादुर बताते हुए आगे लिखा, राहुल गांधी ने प्यार, सच्चाई और दयालुता के साथ लड़ाई लड़ी। उन्हें उन पर गर्व है।

प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, आप डटे रहे, फिर चाहे उन्होंने आपको कुछ भी कहा हो या आपके साथ कुछ भी किया हो। आप कभी पीछे नहीं हटे, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आई हों, आपने कभी भी विश्वास करना नहीं छोड़ा, चाहे उन्हें आपके विश्वास पर कितना भी संदेह क्यों न हो, आपने झूठ के भारी प्रचार के बावजूद सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा और आपने कभी भी गुस्से और नफरत को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, तब भी जब वे आपको हर दिन इसका तोहफा देते थे। उन्होंने आगे कहा, जो लोग आपको नहीं देख पाए, वे अब आपको देख सकते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोगों ने हमेशा आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा और जाना है। भाई, मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है।