सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ। थाना के चरौवा गांव निवासी वृद्ध को मारपीट कर घायल कर देने मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
दीदारगंज थाना के चरौवा गांव पीड़ित 70 वर्षीय एकलाक अहमद पुत्र स्वर्गीय उमेद अली ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि चरौंवा गांव में एक व्यक्ति के यहां शनिवार को तेरहवीं का भोज था, गांव तथा आसपास के लोग भोज में सम्मिलित हुए थे। एकलाक ने बताया कि भोज से निकलकर चरौंवा गांव के तीन लोग पवन यादव, प्रवीण सिंह, मनदीप और तिघरा गांव के प्रिंस यादव पड़ोस की गली में घूम रहे थे, पड़ोस के लड़कों द्वारा उक्त चारों लोगों को मना किया गया तो कहासुनी करने लगे, इसी बात को समझाने के लिए प्रिंस पुत्र सतनारायण यादव तिघरा के यहां रात में गया तो वहां से वापस आते समय लगभग रात्रि 10:00 बजे चरौंवा रामधारी के ट्यूबवेल के पास पहुंचा तो चारों मनबढो ने सरिया, थप्पड़, मुक्के से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित एकलाक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज कर एकलाक को मेडिकल के लिए मार्टिनगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है ।
Jun 07 2024, 08:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k