Farrukhabad1

Jun 06 2024, 20:06

आंगनबाड़ी का बड़ा खेल पोषाहार वितरण हुआ फेल

अमृतपुर फर्रुखाबाद । बाल पुष्टाहार वितरण को लेकर सरकार की योजनाएं बिल्कुल स्पष्ट है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले नोनिहालो के स्वास्थ्य को लेकर प्रति माह पोषाहार वितरण किया जाता है। जिसमें पौष्टिकता को लेकर विशेष ध्यान रखा जाता है।

स्कूल में पढ़ने वाले नोनिहाल एवं गर्भवती महिलाओं को इस सुविधा का लाभ निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। किसी प्रकार की कोई धंधली ना हो सके इसके लिए इस योजना को सरकार ने अपनी वेबसाइट से जोड़ रखा है। परंतु फिर भी इस योजना में धांधल बाजी करने से ना तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीछे हट रही है और ना ही इनका विभाग। मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाता है कि आपके घर पोषाहार पहुंचा दिया गया है।

परंतु लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिलता। ग्राम गुडेरा निवासी तीन वर्षीय अनुभव पुत्र भानु प्रताप रंजन पुत्री विवेक आरुष पुत्र रामू वैभव पुत्र रामू सोनी पत्नी राम सिमरन आदि लोगों के पास मोबाइल पर पोषाहार प्राप्त होने का मैसेज पहुंचा तो यह लोग आश्चर्य में पड़ गए कि अभी तक पोषाहार मिला नहीं फिर प्राप्त होने का मैसेज कैसे आ गया। अब उनकी फरियाद भी सुनने वाला कोई नहीं है।

जब इस समस्या के समाधान के लिए सीडीपीओ से जानकारी ली गई तो उनका एक ही रटा रटाया जवाब था कि जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी और जिन लोगों को पोषाहार नहीं मिला है उन्हें दिलवाया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी का कहना है कि उनके पास तीन गांव है जहां वह समय से पोषाहार वितरण करवाएंगी। नौलिहालो के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न पड़े इसके लिए पौष्टिकता से भरपूर पोषाहार वितरण किया जाता है।

परंतु जब इस पर खुलेआम डकैती पडने लगे तो साफ जाहिर होता है कि इन नौनिहालों के स्वास्थ्य से जमकर छेड़छाड़ की जा रही है। ऐसी स्थिति में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को चाहिए कि वह प्रत्येक जिले में अपने अधिकारियों को सतर्क करें और इस धांधलबाजी पर लगाम लगाये।

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 20:02

झोपड़ी में आग लगने से हजारों का नुकसान

फर्रुखाबाद l गंगा घाट पर चाय बनाते समय पंडा की झोपड़ी में आग लग गई जिससे क़रीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है l

थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा नदी तट पर

झोपड़ी में आग लगने से धूं-धूं कर जल गई l

झोपड़ी में आग लगने से करीब 30 हजार का नुकसान हुआ है l मौजूद पंडों ने मिलकर झोपड़ी में पानी डालकर आग पर पाया काबू पाया जा सका l

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 19:41

मामूली विवाद में दो लोगों में हुआ खूनी संघर्ष ,कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हुए हमले में दो घायल

फर्रुखाबाद में रास्ते से निकलते समय मामूली विवाद में दो लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। कुल्हाड़ी और धारदार हथियार चल गए। इसमें 2 लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला भोपतपट्टी निवासी 30 वर्षीय सूरज घर की ओर जा रहा था। मकान से कुछ दूर रह रहे युवक रजत प्रताप सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर रजत प्रताप सिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

बचाव में सूरज भागा, मगर वह पीछे से मारता ही रहा। इसी दौरान सूरज के हाथ में भी धारदार हथियार लग गया। तो उसने भी हमला बोल दिया। इसमें रजत प्रताप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। वहां सूरज की हालत गंभीर बनी हुई है। और युवक रजत प्रताप सिंह की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि 2 पक्षों में मकान के विवाद को लेकर मारपीट हुई है । जिसमे एक पक्ष से सूरज और दूसरे पक्ष से रजत प्रताप सिंह घायल हुए है । दोनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 19:25

हीट वेव से मरीजों को बचाने को बना कोल्ड रूम अपर निदेशक को मिला गर्म, नहीं तैनात प्रभारी, सीएमएस को लगाई फटकार

हॉल में बेंच नहीं होने पर फर्श पर लेटे मिले तीमारदार, तत्काल दिए आदेश

फर्रुखाबाद l जिला अस्पताल लोहिया का कानपुर से आई अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान गर्मी में हीट वेव से मरीजों को बचाने को बनाया गया कोल्ड रूम गर्म मिला। बिना प्रभारी के कागजों में संचालित कोल्ड रूम में आइस पैड और साफ सफाई की अवस्था मिली।वही पीकू वार्ड के स्टोर में पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल सहित गंदगी की भरमार मिली।स्टोर रूम में कबाड़ हुए समाज के साथ नई कुर्सी रखी होने पर नाराजगी जताई।

जिला अस्पताल लोहिया का अपर महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग कानपुर संजू अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र सिंह और टेक्नीशियन कानपुर मंडल आरपी राघव, प्रसाशनिक अधिकारी जेपी सुडेले के साथ निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार भी आए। सबसे पहले इमरजेंसी में पहुंच कर व्यवस्था देखी, जहां दवाओं का रखरखाव सही नहीं मिला। प्रशिक्षु फार्मासिस्ट की भरमार होने पर नाराजगी जताई। हॉल में तीमारदारों हेतु बेच डलवाने के सीएमएस को आदेश दिए।

पीकू वार्ड में टूटे पड़े हीटर, बिजली वायर इधर उधर मिलने पर इलेक्ट्रीशियन पवन तिवारी को फटकार लगा दी।

वही पीकू वार्ड के गेट पर पुराने चिकित्सकों के नाम हटाने के आदेश दिए।

जिसके बाद लैब में पहुंची अपर निदेशक को स्टाफ ड्रेस में नहीं मिला। एक एलटी आईडी कार्ड के बगैर मिला। लैब में स्टाफ को एडी ने प्रोपर हाइजीन और ड्रेस कोड का पालन करने को कहा। लैब के बाहर गैलरी में कैमरे लगवाने का आदेश दिया। अल्ट्रासाउंड के प्रसाधान कक्ष में गंदगी मिली।

एक्सरे कक्ष के बाहर बड़ी संख्या में मरीज फर्श पर बैठे मिलने पर सीएमएस से नाराजगी जताई और तत्काल बेंच डलावने को कहा। जब फर्नीचर नहीं होने की बात कही गई तो डेड स्टोर प्रभारी को तलब कर लिया। डेड स्टोर में अपर निदेशक को सही सामान, रिपेरिएवल सामान और कंडम सामान एक साथ पड़ा मिला। एक नई कुर्सी पड़ी मिली। जिसपर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।

स्टोर में रखे सामान की रिपेयरिंग के लिए आए बजट से नया समान क्यों खरीदा गया। इस सवाल पर जिम्मेदार बगले झांकने नजर आए। जिसके बाद अपर निदेशक ने सीएमएस के कार्यालय का जायजा लिया। फाइल और अन्य सामान व्यवस्थित ढंग से रखवाने के निर्देश दिए। वही पर पुरुष अस्पताल व महिला अस्पताल का उपस्तिथि रजिस्टर मंगवाकर चेक किया।

जब चलते ऑपरेशन के बीच निरीक्षक करने ओटी में पहुंची अपर महानिदेशक

लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक आपरेशन थियेटर पहुंची।उसी दौरान सर्जन डॉ अमरनाथ एक मरीज का गांठ का आपरेशन कर रहे थे। जिसके चलते अपर महानिदेशक को कुछ देर ओटी के बाहर इंतजार करना पड़ा। आपरेशन खत्म होने के बाद अंदर गई अपर महानिदेशक ने बारीकी से अभिलेखों का निरीक्षण किया।महीने में और प्रतिदिन कितने आपरेशन होते इसकी जानकारी ली। ओटी के उपकरणों के स्ट्रेलाइजेशन की व्यवस्था भी देखी।

बिजली फिटिंग बदहाल मिलने पर इलेक्ट्रीशियन को कड़ी फटकार, सीएमओ ने FIR की दी चेतावनी

अपर निदेशक के साथ आए प्रशासनिक अधिकारी जेपी सुडेले ने विवादित जनरेटर आपरेटर/इलेक्ट्रीशियन पवन तिवारी को पीकू वार्ड सहित अन्य वार्डों में बिजली की फिटिंग गड़बड़ मिलने पर फटकार लगाई तो बहस शुरू हो गई। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आप अपना काम करने के बजाय चिकित्सकों के कक्ष के निरीक्षण कर राउंड लेते है,यह अधिकारी किसने दे दिया। वही सीएमओ को पीकू वार्ड इलेक्ट्रीशियन को अधिक नेतागिरी करने पर एफआईआर कराने तक की चेतावनी दे डाली।

लोहिया अस्पताल कि मेंटेनेंस को आए बजट से की गई नए सामान के खरीदारी

लोहिया अस्पताल में लाखों रुपए के बजट का गोलमाल होना आम वापसी है। यह प्रकरण अपर निदेशक के निरीक्षण के दौरान भी खुल गया। जब मेंटेनेंस को आए बजट का खर्च उन्होंने तलब कर लिया। जिस पर सीएमएस कार्यालय के बाबू गंधर्व परेशान नजर आए।

एसएनसीयू में मिली नवजात की देखभाल में लापरवाही पर बाल रोग विशेषज्ञ को फटकार

महिला अस्पताल के अंतर्गत संचालित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंची अपर निदेशक को डॉ शिवाशीष उपाध्याय बिना अप्रिन के मिले। साथ ही शू कवर भी गेट पर नहीं रखे गए। जिससे अंदर जाने वाले लोगों से नवजात शिशुओं को इन्फेक्शन का खतरा रहता है। नवजात शिशुओं की देखभाल में लापरवाही मिलने पर अपर निदेशक ने चिकित्सक को फटकारा लगा दी।

अपर निदेशक ने बताया कि जिला अस्पताल लोहिया में साफ सफाई की कमी है तीमारदारों के लिए बेहतर इंतजाम के आदेश दिए है, लगातार काम चल रहा है। कई विषयों पर सीएमएस को और बेहतर ढंग से काम करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Farrukhabad1

Jun 06 2024, 19:23

शाहिद प्रतिमा का ब्रिगेडियर ने किया अनावरण

अमृतपुर फर्रुखाबाद l शहीद नायक दृगपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण राजेपुर ब्लाक के ग्राम अंबरपुर में सेना के ब्रगेडियर द्वारा किया गया। महावीर चक्र से सम्मानित नायक दृगपाल सिंह के हौसले के आगे दुश्मन को मैदान छोड़ना पड़ा था।

उनके साहस को देख उनकी कंपनी के जवान लगातार दुश्मन से भिड़ते रहे। भले ही युद्ध की समाप्ति 16 दिसंबर 1971 को हुई,लेकिन दुश्मन सेना के हौसला पस्त करने का काम 13 व 14 दिसंबर की रात को ही हो गया था। मेजर ललित मोहन भाटिया और नायक दृगपाल सिंह ने दुश्मन सेना पर हमलावर होते हुए दुश्मन सेना का हौसला पस्त कर दिया था। उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी यह कुर्बानी हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी। कार्यक्रम मे आए सभी लोगों ने शहीद नायक दृगपाल सिंह की प्रतिमा को नमन किया।

मूर्ति अनावरण के दौरान आर्मी की बटालियन मौजूद रही।आर्मी फोर्स के साथ-साथ तमाम रिटायर्ड सैनिक मौजूद रहे। इस मौके पर अवधेश सिंह सोमवंशी, नरेंद्र सिंह सोमवंशी, नेत्रपाल सिंह सोमवंशी, करुणा शंकर अग्निहोत्री, प्रदीप सिंह सोमवंशी फौजी,सुनील सिंह फौजी,रामप्रताप सिंह फौजी, हरनाम सिंह फौजी, सुरेंद्रपाल सिंह फौजी,उमेश सिंह पूर्व प्रधान एवं पूर्व सैनिक, बृजपाल सिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jun 03 2024, 18:09

928 दिन के कठिन प्रशिक्षण के बाद अग्निवीर रंगरूट बने, भारतीय राजपूत सेना में हुए शामिल

फर्रुखाबाद। गौरवशाली भारतीय सेना में शामिल होना हर भारतीय युवा का सपना होता है किन्तु कुछ ही युवाओं का यह सपना पूरा हो पाता है। ऐसे ही 928 भाग्यशाली रिक्रूट के 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना की राजपूत बटालियन की पासिंग आउट परेड़ के बाद भारतीय सेना का अंग बने ।

जिसमें सर्वोत्तम अग्निवीर सैनिक लक्ष्य गुर्जर को सर्वोत्तम कैड़ेट का मेडेल रेजिमेन्ट के कमान्ड़ेन्ट ब्रिगेड़ियर एच एस सन्धु ने प्रदान किया। परेड की सलामी राजपूत रेजिमेन्ट के कमान्ड़ेन्ट ब्रिगेड़ियर एच एस सन्धु ने ली। सलामी के बाद ब्रिगेड़ियर ने सैनिकों को सम्बोधित करते हुये अग्निवीर सैनिकों के साथ साथ उनके परिवारीजनों को मुबारकबाद दी।

फतेहगढ़ कैन्ट के राजपूत रेजिमेन्ट के करिअप्पा परेड़ ग्राउन्ड़ पर सोमवार को एक भव्य वासिंग आउट परेड़ का आयोजन किया गया ।

जिसमें शामिल 928 सैनिकों को भारतीय सेना में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सेन्टर में नये सैनिकों ने एक भव्य परेड़ का प्रदर्शन किया जिसका निरीक्षण कमान्ड़ेन्ट एचएस सन्धु ने किया। परेड़ की समाप्ति के उपरान्त रेजिमेन्ट के बैन्ड़ ने कई मधुर धुनों को बजाकर उपस्थित सेना के अधिकारियो, सैनिकों व उनके परिजनों का मन मोह लिया।

Farrukhabad1

Jun 03 2024, 18:06

पंचायत घर खंडर में तब्दील, ग्रामीणों को ब्लॉक के लगाने पड़ते हैं चक्कर

अमृतपुर फर्रुखाबाद 3 जून। सरकार आए दिन ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए-नए तरीके से काम कर रही है।

भ्रष्ट अधिकारी भी नए-नए तरीके निकाल कर ग्रामीण जनता तक लाभ नहीं पहुंचने दे रहे हैं। ग्रामीणों की परेशानी को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार ने ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराया। जहां पर सरकार द्वारा आय जाति मूल जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी और पंचायत सहायक की भी नियुक्ति किये। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ही उनको ऐसी सुविधाएं देने से वंचित किए हुए हैं।

विकासखंड राजेपुर में कुछ ऐसे पंचायत घर अभी भी हैं जहां पर ना तो पंचायत सहायक बैठ रहा है और पंचायत घर भी खंडहर जैसा दिख रहा है। अगर देखा जाए तो ग्राम पंचायत तेरा अकबरपुर में पंचायत घर तो बना हुआ है जिसके गेट व अंदर बालू का लंबा ढेर लगा हुआ है। महमदगंज के पंचायत घर का नजारा ही अलग है।

इन पंचायत घरो में प्रदेश सरकार द्वारा 1.75 लाख की सामग्री भी भेजी गई।जिसमें

कार्यालय के लिए कुर्सी - 25 रुपये 25,000 हजार

ऑफिस/कंप्यूटर मेज - 03 रुपये 6,000 हजार

स्टील अलमारी/ रैक - 02 रुपये 17,000 हजार

सोलर पैनल, दो बैटरी व इनवर्टर 01 के लिए रुपये 38,000 हजार

दरी 02 रुपये 3,000 हजार

पंखा आवश्यकतानुसार- 03 रुपये 6,000 हजार

डेस्कटाप कंप्यूटर, यूपीएस, - 1 सेट रुपये 60,000 हजार

मल्टीपरपज प्रिंटर व वेबकैम

सीसीटीवी कैमरा व सहायक उपकरण 1 सेट रुपये 20,000 हजार आदि की सामग्री दी गई।

प्रत्येक पंचायत घर के लिए पंचायत भवन में बैठने के लिए पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई। जहां पर ना ही पंचायत सहायक बैठ रहा और न ही ग्राम विकाश अधिकारी। इस पर उच्च अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं। ग्रामीणों को 20 किलोमीटर दूर दौड़कर विकासखंड राजेपुर में आकर अपनी समस्या का समाधान करवाना पड़ रहा है।

परिवार रजिस्टर नकल के लिए पंचायत घर में नहीं बल्कि परिवार रजिस्टर नकल व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ब्लॉक ही दौड़ना पड़ रहा है।

इससे साफ सिद्ध हो रहा है कि अधिकारियों की मिली भगत से यह पंचायत घर शोरूम बने खड़े हैं।

Farrukhabad1

Jun 03 2024, 18:05

कड़ी सुरक्षा में होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना, छावनी में तब्दील किया गया मतगणना स्थल

फर्रुखाबाद l लोकसभा चुनाव की चार जून को सातनपुर मंडी में 32 राउंड में मतगणना होगी। इसके लिए विधानसभा वार एआरओ सहित 15-15 टेबल लगाई जाएंगी।

डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से 13 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र भोजपुर की मतगणना पूरी होकर परिणाम आएगा।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एक अपर पुलिस अधीक्षक, छः क्षेत्राधिकारी, 180 निरीक्षक उपनिरीक्षक, 900 दीवान व सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दमकल की गाड़ी और एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी l

जनपद की लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र व पोस्टल बैलेट की मतगणना शहर की सातनपुर मंडी में चार जून को होगी। अलीगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जनपद एटा में की जाएगी। सातनपुर मंडी में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए एक-एक एआरओ की टेबल सहित 15-15 टेबल लगाई जाएंगी।

इन पर ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक सुपरवाइजर, एक स्टाफ व एक माइक्रो आब्जर्वर सहित चार-चार मतगणना कर्मी तैनात होंगे।

इसके अलावा पांचों विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 13 टेबल अलग से लगाई जाएंगी। इसमें प्रत्येक टेबल पर एआरओ, दो काउंटिंग असिस्टेंट, एक सुपरवाइजर व एक माइक्रो आब्जर्वर मतगणना में लगाए जाएंगे। इस हिसाब से कुल 73 टेबल पर मतगणना की जाएगी। कुल 32 राउंड में होने वाली मतगणना में सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र भोजपुर का परिणाम आएगा। सबसे बाद में कायमगंज का परिणाम घोषित होगा।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल सातनपुर मंडी मार्ग पर छः बैरियर लगाए जाएंगे जिसमें सेंट्रल जेल चौराहा, सुभेक्षा हॉस्पिटल के पास, के0ए0 कोल्ड स्टोरेज के निकट, मंडी गेट नंबर 3 के सामने, एचपी पेट्रोल पंप के सामने और आईटीआई चौराहा पर बैरियर लगाए जाएंगे। मतगणना के दिन मंडी मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एक अपर पुलिस अधीक्षक, छह क्षेत्राधिकारी, 180 निरीक्षक उप निरीक्षक, 900 दीवान व सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दमकल की गाड़ी और एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी।

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने राउंड में होगी मतगणना

विधानसभा क्षेत्र - बूथों की संख्या - टेबल संख्या - मतगणना राउंड

कायमगंज - 439 - 14 - 32

अमृतपुर - 356 - 14 - 26

फर्रुखाबाद - 392 - 14 - 28

भोजपुर - 340 - 14 - 25

अलीगंज - 395 - 14 - 29 इस तरह से मतगणना होगी l

Farrukhabad1

Jun 03 2024, 15:05

पंचायत घर खंडर में तब्दील, ग्रामीणों को ब्लॉक के लगाने पड़ते हैं चक्कर


अमृतपुर फर्रुखाबाद 3 जून। सरकार आए दिन ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए-नए तरीके से काम कर रही है। भ्रष्ट अधिकारी भी नए-नए तरीके निकाल कर ग्रामीण जनता तक लाभ नहीं पहुंचने दे रहे हैं। ग्रामीणों की परेशानी को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार ने ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराया। जहां पर सरकार द्वारा आय जाति मूल जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी और पंचायत सहायक की भी नियुक्ति किये। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ही उनको ऐसी सुविधाएं देने से वंचित किए हुए हैं।


विकासखंड राजेपुर में कुछ ऐसे पंचायत घर अभी भी हैं जहां पर ना तो पंचायत सहायक बैठ रहा है और पंचायत घर भी खंडहर जैसा दिख रहा है। अगर देखा जाए तो ग्राम पंचायत तेरा अकबरपुर में पंचायत घर तो बना हुआ है जिसके गेट व अंदर बालू का लंबा ढेर लगा हुआ है। महमदगंज के पंचायत घर का नजारा ही अलग है। इन पंचायत घरो में प्रदेश सरकार द्वारा 1.75  लाख की सामग्री भी भेजी गई।

जिसमें                             कार्यालय के लिए कुर्सी - 25  रुपये 25,000 हजार
ऑफिस/कंप्यूटर मेज - 03 रुपये 6,000 हजार
स्टील अलमारी/ रैक - 02 रुपये 17,000 हजार
सोलर पैनल, दो बैटरी व इनवर्टर 01 के लिए रुपये 38,000 हजार
दरी  02  रुपये 3,000 हजार
पंखा आवश्यकतानुसार- 03 रुपये 6,000 हजार
डेस्कटाप कंप्यूटर, यूपीएस, - 1 सेट रुपये  60,000 हजार
मल्टीपरपज प्रिंटर व वेबकैम
सीसीटीवी कैमरा व सहायक उपकरण 1 सेट रुपये 20,000 हजार आदि की सामग्री दी गई। प्रत्येक पंचायत घर के लिए पंचायत भवन में बैठने के लिए पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई।

जहां पर ना ही पंचायत सहायक बैठ रहा और न ही ग्राम विकाश अधिकारी। इस पर उच्च अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं। ग्रामीणों को 20 किलोमीटर दूर दौड़कर विकासखंड राजेपुर में आकर अपनी समस्या का समाधान करवाना पड़ रहा है। परिवार रजिस्टर नकल के लिए  पंचायत घर में नहीं बल्कि परिवार रजिस्टर नकल व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ब्लॉक ही दौड़ना पड़ रहा है।
इससे साफ सिद्ध हो रहा है कि अधिकारियों की मिली भगत से यह पंचायत घर शोरूम बने खड़े हैं।

Farrukhabad1

Jun 02 2024, 18:39

तेज रफ्तार बाइको की आमने-सामने भिडंत दो बाइक चालकों की मौके पर मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद । तेज रफ्तार बाइक संख्या यूपी 76 ए फ 6632 एवम यूपी 76 क्यू 2895 की आपसी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद ग्राम टिकुरियन नगला निवासी सत्येंद्र उर्फ काली राजपूत जयपुर में रहकर छपाई कारखाने में कार्य करता था।

एक सप्ताह पूर्व वह अपने घर आया था। उसकी पत्नी दुर्गा जो कि नोगमा कैंट में रहती थी। किसी व्यक्ति के साथ चली गई थी। उसी को लेकर वह अपसेट रहता था। रविवार को वह बाइक से राजेपुर स्थित अपनी ननिहाल रम्पुरा आया था। वहां से वापस आते समय वह अपनी ससुराल चाचूपुर में भी रुका था। जब ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था उस समय चाचूपुर एवं पांचाल घाट के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।

जिससे सामने वाली बाइक पर बैठे दो लोग एवं सत्येंद्र सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को राहगीरों ने आनंद फानन एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां डॉक्टर ने सत्येंद्र सहित सामने की बाइक चालक सवार को मृत घोषित कर दिया। तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर क्षेत्राधिकार सहित राजेपुर थाना अध्यक्ष रणविजय भी पहुंच गए और वहां काफी भीड़ लग गई।

पुलिस वालों का कहना था कि दोनों तरफ के व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाए थे। जिसके कारण उनके सर में चोटे आई और स्थिति गंभीरता के साथ मौत हो गई।