Bahraich1

Jun 06 2024, 19:44

उपाधियों के लिए आवेदन आमंत्रित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुये ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, विश्वकप, विश्व चौम्पियनशिप में पदक/मैडल प्राप्त वाले खिलाड़ी पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री उपाधियों हेतु अपने नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर 15 जुलाई 2024 तक जिला खेलकूद कार्यालय इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में प्राप्त करा सकते हैं।

उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि पात्रता रखने वाले इच्छुक खिलाड़ी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित महानुभावों को आगामी 26 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर उपाधियों से सम्मानित किया जायेगा।

Bahraich1

Jun 06 2024, 15:05

बहराइच: 10 माह से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को नहीं मिला वेतन, जानें वजह

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के 14 विकास खंड में तैनात सीडीपीओ को 10 माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती होती जा रही है। विभाग के मुताबिक सरकार की ओर से रिनीवल पत्र न आने से वेतन नहीं मिल पा रहा है। प्रतिवर्ष इनका रिनीवल किया जाता है, लेकिन इस वर्ष अभी तक रिनीवल का कागज ही नहीं आया है।

जिले के बाल पुष्टाहार विभाग में सीपीडीओ की तैनाती संविदा पर हुई थी। सभी ब्लॉक में तैनात एक एक सीडीपीओ का प्रतिवर्ष रिनीवल पत्र भरा जाता है। लेकिन बीते सत्र में सरकार की ओर से रिनीवल के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते सभी विकास खंड में तैनात सीडीपीओ को वर्ष 2023 के अगस्त माह से वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में इनके नौकरी पर खतरा उत्पन्न होने लगा है।

वहीं लगभग 10 माह से वेतन न मिलने के चलते इनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है। एक सीडीपीओ ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर की ओर से भी वेतन दिलाने के लिए कोई रुचि नहीं ली जा रही है।

ऐसे में वह सभी काफी परेशान हैं। सभी का कहना है कि अन्य विभागों में समय से वेतन आ जाता है, लेकिन विभागीय उदासीनता से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में 10 माह से वह सही कैसे अपना खर्च चला रही हैं, यह वह सभी ही जान रही हैं।

पत्र न आने से रुका है वेतन

बाल पुष्टाहार विभाग में तैनात सीडीपीओ का प्रतिवर्ष रिनीवल होता है। लेकिन बीते सत्र में पत्र नहीं आया। जिसके चलते रिनीवल नहीं हो सका है और लगभग 10 माह से वेतन रुका है। इसके लिए पत्र लिखा जा रहा है.., राज कपूर जिला कार्यक्रम अधिकारी।

Bahraich1

Jun 06 2024, 10:48

बहराइच: भीषण सड़क हादासा: तेज रफ्तार पिकअप पलटने से ग्रामीण की मौत, पांच घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर कुड़वा पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम को तेज रफ्तार टिकट वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर भर्ती कराया गया। महिला के पति की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा पेट्रोल टंकी के पास बुधवार शाम को यूपी 40 एटी 9844 अनियंत्रित होकर पलट गई।

नानपारा लखीमपुर मार्ग पर हुए हादसे में चालक लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के लौकाही मल्लापुर गांव निवासी अकील (32) पुत्र महबूब, इसी गांव निवासी सिकंदर पुत्र राम बच्चन, जाकिर अली पुत्र शेर बहादुर, ईसानगर थाना क्षेत्र के कटौली गांव निवासी सलीम पुत्र यासीन, बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के खैरा हसन गांव निवासी कामिनी देवी पत्नी नरेश और नरेश पुत्र मोल्हे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम संजय कुमार घायलों का हाल जानने पहुंचे। यहां नरेश की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में नरेश की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahraich1

Jun 06 2024, 10:46

बहराइच: शटडाउन के बाद भी शुरू कर दी सप्लाई, संविदा कर्मी की मौत, नाराज ग्रामीणों ने उपकेंद्र के कर्मचारी को पीटकर किया मरणासन्न

महेश चंद्र गुप्ता ।जनपद के पयागपुर में बिजली कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। शट डाउन लेकर फ्यूज जोड़ते समय विद्युत उप केंद्र से आपूर्ति शुरू कर दी। जिसके चलते विद्युत संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने उप केंद्र के कर्मचारी को पीटकर मरणासन्न कर दिया।


इसके बाद नाराज होकर गोंडा बहराइच मार्ग जाम कर दिया। लगभग दो घंटे सड़क जाम रहा। सीओ और अवर अभियंता समेत अन्य के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर विकास खंड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हटवा गोपाल के मजरा सुकई पुरवा निवासी हनुमान यादव (25) पुत्र निबरे संविदा बिजली कर्मी था। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजवापुर के दरियावपुर में स्थापित ट्रांसफार्मर का बुधवार रात को फ्यूज उड़ गया। सूचना मिलने पर संविदा कर्मी हनुमान यादव ने शट डाउन लिया। इसके बाद वह फ्यूज जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया।

फ्यूज जोड़ने के दौरान पावर हाउस पयागपुर से किसी कर्मचारी ने बिजली आपूर्ति शुरू कर दी। जिसके चलते संविदा बिजली कर्मचारी की रात 11 बजे के आसपास करंट लगने से मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर उपकेंद्र से आपूर्ति बाधित की गई। वहीं हादसे की जानकारी होने पर गांव के लोग नाराज हो गए। सभी ने उप केंद्र में तैनात बिजली कर्मी बृजराज विश्वकर्मा की जमकर पिटाई की।

जिससे बृजराज विश्वकर्मा मरणासन्न हो गया। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे से नाराज ग्रामीणों ने गोंडा बहराइच सड़क मार्ग जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। वाहनों की कतार लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। सीओ और अवर अभियंता ने ग्रामीणों से वार्ता की। इसके बाद जान खुलवाया गया। प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क पर खुलकर किया गुंडई
संविदा कर्मी की मौत से नाराज गांव के लोगों ने जमकर बवाल किया। पहले तो उपकेंद्र के कर्मचारी की पिटाई की। इसके बाद गोंडा बहराइच मार्ग पर लाठी डंडे लेकर आ गए। सभी ने दोनों तरफ से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को रोक लिया। डंडा दिखाकर आगे नहीं बढ़ने दिया। आधी रात तक गुंडई जारी रही।

Bahraich1

Jun 05 2024, 18:06

अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त 104 वाहनों के विरूद्ध हुई कार्रवाई,अर्थदण्ड के रूप में वसूले गई 27.66 लाख की धनराशि

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश के लिए माह मई 2024 में संचालित किये जा रहे अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अन्तर्गत 90 वाहनों का सीज़र, 14 का आनलाइन चालान किया गया।

इस प्रकार कुल 104 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल रू. 27.66 लाख का अर्थदण्ड वसूल किया गया।

यह जानकारी देते हुए खान अधिकारी बहराइच मनीष कुमार ने बताया कि थाना खैरीघाट में 16 वाहन, थाना मटेरा में 15 वाहन, थाना रामगांव में 13 वाहन, थाना हुजूरपुर में 08 वाहन, थाना नानपारा मंे 06 वाहन, थाना कैसरगंज व हरदी में 05-05 वाहन, थाना कोतवाली देहात, रिसिया, रानीपुर व नवाबगंज में 04-04 तथा थाना फखरपुर व रूपईडीहा में 03-03 वाहनों के विरूद्ध अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त होने पर कार्यवाही करते हुए कुल धनराशि रू. 27.66 लाख का अर्थदण्ड वसूला गया।

Bahraich1

Jun 05 2024, 18:04

जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस,राजकीय पालीटेक्निक में डीएम ने रोपित किया पौधा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। ‘‘भूमि पुनर्स्थापन मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन’’ की थीम पर ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस-2024’’ के अवसर पर वन प्रभाग, बहराइच के तत्वाधान में राजकीय पालीटेक्निक, बहराइच के के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गोल्डमोहर का पौध रोपित कर पर्यावरण दिवस का शुभारम्भ किया।

जबकि प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजीव कुमार द्वारा चकरेसिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी बहराइच मो. साकिब द्वारा कचनार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा महोगनी सहित शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी पौध रोपण किया गया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि वनों की कटाई का पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वनों का क्षेत्र कम होने से वर्षा की मात्रा और आवधिकता कम हो जाती है, जिससे मरुस्थलीकरण या रेगिस्तान का निर्माण होता है। इसी प्रकार वनों की कटाई से कार्बनिक पदार्थों में संग्रहीत कार्बन को मुक्त करके और प्राथमिक उत्पादकता को कम करके वायुमण्डलीय कार्बन डाइऑक्साइड सामग्री बढ़ जाती है जिसे हम ग्लोबल वार्मिंग कहते हैं। डीएम ने कहा कि हम अधिक से अधिक पौध रोपित पर्यावरणीय समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर कैसरगंज रेंज अन्तर्गत अपराजिता सामाजिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आर.ओ. अभिषेक सिंह द्वारा आमजन को निःशुल्क पौध वितरण किया गया। इसी प्रकार जरवल में समय नीम स्थान के निकट मुड़ियाडीह तालाब एवं हुज़ूरपुर, ब्लाक नवाबगंज की रूपईडीहा रेंज के पंडितपुरवा पौधशाला में आयोजित कार्यक्रम में आर.ओ. रूपईडीहा अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान, संगीता देवी, ग्राम प्रधान, माधवपुर निदौना, प्रीती, ग्राम प्रधान-शिवपुर मोहरनिया के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।

ब्लाक मिहींपुरवा के चकिया रेंज में महिलाओं वं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया एवं पीपल, आम, ऑवला, अमरूद फलदार पौधों का रोपण व वितरण किया गया। ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत मैलाताल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वन विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ताल की साफ-सफाई की गई।

ग्राम-तेजवापुर में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण संबंधी गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें स्थानीय ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अब्दुल्लागंज रेंज अन्तर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेंज कार्यालय परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आरफी अहमद पब्लिक स्कूल और आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल तथा बच्चों द्वारा आम, ऑवला, अमरूद आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया। ब्लाक बलहा अन्तर्गत नानपारा रेंज द्वारा नानपारा स्थित शिवालय बाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी, नानपारा हरिओम श्रीवास्तव, मुख्य महंत तथा रेंज स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया।

Bahraich1

Jun 05 2024, 17:52

बहराइच: सड़क की जमीन पर बनवा दिया पेट्रोल पंप, आवागमन प्रभावित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृतपुर में सड़क की जमीन पर पेट्रोल पंप बनवा दिया गया। तहसील प्रशासन की ओर से जमीन की पैमाईश भी कर दी गई है। इसके बाद भी रास्ता नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे आम लोगों का आवागमन प्रभावित है।

मोतीपुर तहसील क्षेत्र के अमृतपुर में पेट्रोल पंप संचालित है। पेट्रोल पंप के निकट स्थित गाटा संख्या 195 हरखापुर मार्ग से उत्तर दिशा में चकमार्ग है। हरखापुर मार्ग से उत्तर की दिशा में भी सड़क है। इसके अलावा गाटा संख्या 187 के उत्तर में सड़क की मार्ग पर पेट्रोल पंप की बाउंड्री बनवा दी गई है। तीनों सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप और बाउंड्री का निर्माण करवा दिया गया है। इसकी शिकायत गांव निवासी मनोज कुमार शुक्ला ने लेखपाल और तहसीलदार से की। जमीन की पैमाईश होने पर शिकायत सही मिली।

मनोज कुमार शुक्ला का कहना है कि सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप बनने से खेत आने जाने का आवागमन बंद हो गया है। इसी तरह अन्य लोग भी परेशान हैं। लेकिन जानकारी होने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है।

सभी का कहना है कि अगर वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया गया तो सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी शिकायत भी सभी ने जिलाधिकारी से की है। इस मामले में एसडीएम संजय कुमार को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन काट दिया।

Bahraich1

Jun 05 2024, 17:51

बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में छह मकान राख, कई लाख का हुआ नुकसान

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के ग्राम पंचायत झाला में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते छह ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए। तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। परिवार के लोग खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

मोतीपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत झाला में सुबह 10.30 बजे गांव निवासी भागीरथ पुत्र राम विलास के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चल रही हवाओं के चलते ज्वाला पुत्र राम विलास, बनवारी, संतोष, अमिरका पुत्र काशी राम और अनारा देवी पत्नी बीरबल के मकान एक एक कर जल गए।

अनारा देवी के नुकसान को कम करने के लिए ग्रामीणों ने मकान को उजाड़ दिया। फिर भी मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया। आग लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, कानूनगो राममनोरथ, लेखपाल दुर्गेश श्रीवास्तव, धमेंद्र कुमार वर्मा,जालिमनगर चौकी प्रभारी दिवाकर तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे। राजस्व टीम ने रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेज दी है।

Bahraich1

Jun 05 2024, 17:50

जनपद में 06 जून से प्रारम्भ होगा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह जून 2024 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 06 से 25 जून 2024 तक किया जायेगा। वितरण अवधि मे प्रत्येक अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (21 कि.ग्रा. चावल 14 कि.ग्रा. गेहूॅ) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूॅ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।

डीएसओ ने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि 25 जून 2024 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

डीएसओ ने कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि वितरण अवधि के दौरान ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के पश्चात तत्समय ही अपना खाद्यान्न निःशुल्क सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अवश्य प्राप्त कर लें। डीएसओ ने जिले के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वितरण अवधि में निर्धारित चौहद्दी में ही कार्डधारकों से ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर तत्समय ही लाभार्थी को मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। यदि किसी विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Bahraich1

Jun 05 2024, 17:49

वेयर हाउस में सुरक्षित रखी गयी ईवीएम मशीनें

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयोग की गयी ईवीएम मशीनों को मतदान प्रकिया सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त जिलाधिकारी मोनिका रानी, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, बलहा के संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर राम दयाल, ईवीएम प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर, डीसी मनरेगा के.डी. गौस्वामी, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, कैसरगंज वशिष्ट वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, भाजपा से बैजनाथ रस्तोगी, बीएसपी से अशर्फी लाल गौतम, कांग्रेस से गोपीनाथ व अन्य सम्बन्धित के उपस्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम व बीवीपैट वेयर हाउस में सुरक्षित रखवायी गयी।