Amethi

Jun 06 2024, 19:43

सपाइयों ने बांटे लड्डू,जताई खुशी

अमेठी ।लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। गुरुवार को अमेठी तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर खुशी जताई,सपा नेता राजेश मिश्रा की मौजूदगी में तहसील परिसर में अधिवक्ताओं एवं फरियादियों को मिठाई बताकर खुशी मनाई,इस मौके पर अखिलेश मौर्या, सुदीप श्रीवास्तव, विकास शुक्ला, राजकुमार सिंह पिंटू सिंह, संतोष शास्त्री, सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Amethi

Jun 06 2024, 19:30

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय से आकर जनसामान्य की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Amethi

Jun 06 2024, 19:29

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त हल्के/भारी वाहनों के स्वामी 15 जून तक जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा करें लॉगबुक

अमेठी। जिला पूर्ति अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (ईंधन) नीलेश उत्पल ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रयुक्त समस्त हल्के/भारी वाहनों में ईंधन आपूर्ति एवं उनके किराया/भाड़े के भुगतान के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही किया जाना है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा अभी तक निर्वाचन में प्रयुक्त वाहन की लॉगबुक (मय खाता विवरण/बैंक पासबुक की छाया प्रति) जमा नहीं की गयी हो तो दिनांक 15 जून 2024 तक प्रत्येक दशा में जनपद के जिला पूर्ति कार्यालय गौरीगंज में जमा कराना सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के सम्बन्ध में प्रयुक्त ईंधन एवं उनके किराया/भाड़े का भुगतान कराये जाने हेतु विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी को प्रेषित किया जा सके।

Amethi

Jun 05 2024, 20:37

विश्व पर्यावरण दिवस की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर दौड़े आरक्षित वृक्षों के कटान से लदे वाहन

अमेठी । संग्रामपुर थाना क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरक्षित वृक्षों के कटान से लदे वाहन सड़को पर फर्राटा भरते नजर आए। पुलिस और वन विभाग अवैध कटान को रोकने में नाकाम साबित हुई

बुधवार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र में आरक्षित वृक्षों के कटान पर प्रशासन रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। बुधवार को लकडकट्टो द्वारा आम और नीम आरक्षित वृक्ष की कटान कर खुलेआम संग्रामपुर थाने के बगल चौराहे होते हुए लोहिया नगर से प्रतापगढ़ जनपद ले जाया गया। जबकि इस दौरान संग्रामपुर चौराहे पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेकिन आरक्षित वृक्षों के कटान से लदे वाहन को पकड़कर पुलिस ने सीज करना मुनासिब नहीं समझा।

Amethi

Jun 05 2024, 18:11

दुर्गापुर निवासी विनय विश्वकर्मा ने नीट परीक्षा को किया फतह

अमेठी। अपनी लगन और मेहनत के बल पर दूसरे ही प्रयास में नीट परीक्षा को क्वालीफाई करने पर लोगों ने उन्हें डॉक्टर बनने की खुशी में फोन पर बधाइयां दी जो अभी तक जारी है। एमबीबीएस में प्रवेश मिलने पर परिजनों ने खुशी का इजहार किया।

जनपद अमेठी के बॉर्डर गांव स्थित दुर्गापुर निवासी डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा के दूसरे नंबर के सुपुत्र विनय विश्वकर्मा ने सोमवार को घोषित हुई नीट परीक्षा के क्वालीफाई कर लिया। जिससे परिजनों में खुश है। उन्हें देर रात तक बधाई देने वालों का ताता लगा रहा ।

कुछ मिलकर बधाइयां दे रहे थे तो कुछ फोन के माध्यम से बधाइयां दे रहे थे। आपको बताते चलें कि 21 वर्षी विनय विश्वकर्मा की माता कलावती विश्वकर्मा हाउसवाइफ हैं। उनके पिताजी दुर्गापुर बाजार में डेंटिस्ट है।विनय विश्वकर्मा ने अपने दूसरे ही प्रयास में नीट परीक्षा को क्वालीफाई कर समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किया हैं। उन्होंने नीट परीक्षा में 720 में से 696 अंक प्राप्त किया ।जिससे उनका एमबीबीएस में प्रवेश मिलना निश्चित है उ।न्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस नीट यूजी 2024 में सामान्य रैंक 2555 तथा ओबीसी रैंक 889 है। इनका जन्म 5/05/ 2003 को हुआ था ।जन्मदिन के 1 दिन पहले आए परीक्षा परिणाम ने खुशियों को दो गुना कर दिया। विनय ने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट जेवियर्स सुल्तानपुर तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर से की इसके बाद वह तैयारी के लिए राजस्थान कोटा चले गए ।पहले प्रयास में कुछ कमी रह जाने के बाद, उन्होंने लगातार मेहनत किया ।जिससे उन्होंने द्वितीय प्रयास में ही परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया ।वह 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे।विनय बचपन से ही होनहार व कुशाग्र बुद्धि के है। वह अपने आदर्शों व संस्कारों को नहीं भूलते हैं। इनके बड़े भाई दिवाकर विश्वकर्मा बीडीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। विनय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

मीडिया से रूबरू हुए विनय विश्वकर्मा के पिता डॉ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि हमें खुशी है कि बच्चों की मेहनत रंग लाई। इस अवसर पर रामयज्ञ मौर्य,अशोक कुमार,श्याम शंकर शर्मा, डाक्टर संदीप सरोज, डॉ आलोक साहू,राजेश कुमार यादव, डाक्टर बृजेश यादव, हरिकेश यादव टी एस सी टी जिला मीडिया प्रभारी अमेठी सहित सैंकड़ों लोगों ने बधाई संदेश भेजा है।

Amethi

Jun 05 2024, 16:20

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय का किया निरीक्षण।

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पटलों पर पटल सहायकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं पटल सहायकों को पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव, कार्यालय में साफ सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सभी कर्मचारी निर्धारित समय से आए एवं शासकीय कार्यों को संपादित करें।

Amethi

Jun 05 2024, 16:19

डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले चार कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका, पत्रावलियों के रखरखाव, साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को देखा एवं सभी पटल सहायकों से उनके काम और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली, हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर सरकारी अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 04 कर्मचारियों क्रमशः शेष पांडे वरिष्ठ सहायक, भोला प्रसाद वरिष्ठ सहायक, तहसीन फातिमा वरिष्ठ सहायक तथा राम आसरे सरोज एच0ई0ओ0 से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह को दिया। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय परिसर में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आए और अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।

Amethi

Jun 05 2024, 16:18

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनीं जनसमस्याएं

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 06 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Amethi

Jun 04 2024, 20:00

अमेठी में कांग्रेस ने रोका स्मृति ईरानी का विजय रथ,1लाख 67 हजार 196 मतों से हारी बीजेपी

अमेठी।यूपी की हॉट सीट रही अमेठी से कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की।कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव हरा कर राहुल गांधी की हार का बदला लिया।सुबह से कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त अंत में जीत में बदल गई।कांग्रेस की जीत से अमेठी कांग्रेस में जश्न का माहौल दिखाई पड़ा।एक लाख से अधिक की लीड होते ही कांग्रेस कार्यालय में खुशी का माहौल दिखाई पड़ने लगा।

कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी में कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव में शानदार वापसी की है।इस बार कांग्रेस ने अमेठी से गांधी परिवार के बेहद करीबी के एल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था।वही बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा था।साल 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव हरा कर उनकी पारंपरिक सीट छीन लिया था।इस बार कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतार कर सबको चौका दिया था।

सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई प्रथम चक्र में कांग्रेस बीजेपी से आगे हो गई जैसे-जैसे वोटो की गिनती आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे कांग्रेस प्रत्याशी के जीत का अंतर भी बढ़ता गया अंततः कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को चुनाव हराकर पुनः अमेठी की सीट पर कब्जा कर लिया।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में 54.34 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ था। जिसमे 483188 पुरुष, 492861 महिला, 04 थर्ड जेंडर तथा कुल 976053 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

कांग्रेस की पारंपरिक सीट पर बीजेपी ने पहली बार 2014 में स्मृति ईरानी को टिकट देकर राहुल गांधी के मुकाबले चुनावी मैदान में उतारा था ।फिलहाल इस बार स्मृति ईरानी चुनाव हार गई थी फिर भी वह अमेठी में डटी रही ।बीजेपी ने साल 2019 में स्मृति ईरानी को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया इस बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लगभग 55000 वोटो से पराजित कर दिया 2024 के चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ा कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया। इस बार स्मृति ईरानी कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा से चुनाव हार गई।

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को कुल 528239 मत प्राप्त हुआ।वही बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 372032 मत मिले।कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 167196 मतों से शिकस्त दिया। वही बीएसपी उम्मीदवार नन्हे सिंह चौहान 34534 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। 9383 लोगों ने इस चुनाव में नोटा को पसंद किया।

Amethi

Jun 04 2024, 17:45

सम्मानित अमेठी जनता जनार्दन और कांग्रेस का ऋणी हूं: के एल शर्मा

अमेठी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद माननीय सांसद किशोरी लाल शर्मा जी ने प्रेस के माध्यम से अमेठी की जनता और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मजबूत और सशक्त लोकतांत्रिक देश का सबसे बड़ा उदाहरण 18वीं लोकसभाचुनाव 2024 अमेठी होगा ।

राष्ट्रीय पटल पर सुप्रसिद्ध अमेठी एवं अमेठी की प्यारी जनता का राजनैतिक मेलजोल बडा ही अद्भुत, अनुकरणीय और शिखर पर रहा ।

श्री शर्मा ने कहा कि यह जीत किशोरी लाल शर्मा की नहीं जीत तो संपूर्ण अमेठी परिवार की है आप सभी अमेठी वासियों,कांग्रेस पार्टी,सोनिया गांधी,मल्लिकार्जुन खड़गे जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं

और आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं कि अमेठी आम जनमानस, का आदेश,निर्देश व सुझाव का मैं सदैव पालन करूंगा।

आप सब के प्रति समर्पण, त्याग प्यार,स्नेह और सम्मान के साथ जनहित कार्यों में सतत प्रयत्नशील रहूंगा आप सबके सहयोग से,

अब अमेठी में जनता और जनप्रतिनिधि का रिश्ता सम्मान पूर्वक पुनः स्थापित ही नहीं बल्कि प्रत्येक अमेठी वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करें यह मेरा अटूट दृढ संकल्प होगा।