संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक की फंदे से लटकती मिली लाश
रमेश दूबे संत कबीर नगर,महुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पूर्वी में कथित रूप से पत्नी से विवाद के बाद कमरे की छत की कुंडी से रस्सी के फंदे से लटकते ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। परिजन द्वारा शव नीचे उतारने के बाद पुलिस पहुंच गई। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। मृतक की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। मृतक के बाए हाथ और हथेली में कथित तौर पर मौत का कारण पत्नी का व्यवहार सही नही होने की बात लिखी थी।
क्षेत्र के भगवानपुर पूर्वी निवासी हरिराम गुप्ता का तीसरे नम्बर का बेटा मनी चन्द्र गुप्ता उम्र करीब तीस वर्ष दम्पत्ति जीवन गुजर बसर करने के लिए ई-रिक्शा चलाता था। अगर परिजनों की मानें तो सुबह पुराने घर पर हमेशा की तरह मनी चन्द्र और उसकी पत्नी रीतू में झगड़ा होने लगा। कुछ समय तक चले विवाद के बाद मनीचन्द्र थोड़ी दूर स्थित दूसरे घर पर पहुंच गया। सीढ़ियों से छत के कमरे में चला गया। कुछ समय अंतराल में जब कोई परिवार का सदस्य कमरे में पहुंचा। तो छत के पंखे से कुंडी से रस्सी से मनीचन्द्र का शव झूलता देख सन्न रह गया। शोर मचाने लगा।
परिजन पहुंचे तो चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े। परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतार दिया था। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है।फिलहाल पुलिस मामले के हर बिंदु की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। सूचना पाकर को धनघटा तथा प्रभारी निरीक्षक महुली सतीश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
Jun 06 2024, 15:18