जीत से भाजपा विधायकों की बढ़ी साख,प्रतापपुर विधानसभा में ही भाजपा पर बढ़त बना सकी टीएमसी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही लोकसभा सीट पर कमल खिलने से दो सपा विधायकों को झटका लगा है, जबकि भाजपा व सहयोगी विधायकों की साख बढ़ गई है। पांच विधानसभाओं में तीन पर सपा, जबकि एक पर भाजपा और एक पर निषाद पार्टी के विधायक हैं।प्रतापपुर को छोड़कर कहीं से भी गठबंधन प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी बढ़त नहीं बना सके। अल्पसंख्यक बाहुल्य भदोही सीट पर भी भाजपा ने सपा को मात दे दिया। भदोही लोकसभा के पांच विधानसभा में जिले की ज्ञानपुर, औराई और भदोही और प्रयागराज की प्रतापपुर एवं हंडिया शामिल है।
हंडिया में सपा के हाकिम लाल बिंद, प्रतापपुर में सपा की विजमा यादव और भदोही में सपा के जाहिद बेग विधायक हैं, जबकि औराई में भाजपा के दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर में एनडीए के सहयोग निषाद पार्टी के विपुल दूबे विधायक हैं। चुनाव शुरू होने पर सभी पांचों विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी। जहां-जहां गठबंधन प्रत्याशी को बढ़त मिलने की उम्मीद थी। वहां भी पार्टी कमाल नहीं कर पाई। ज्ञानपुर में भाजपा प्रत्याशी को 97 हजार 450 तो टीएमसी को 70 हजार 787 मत मिले। यहां से ही भाजपा ने करीब 26 हजार की लीड बना लिया।
औराई में बीजेपी को 91 हजार से अधिक जबकि टीएमसी को 80 हजार, भदोही में उम्मीद के हिसाब से गठबंधन को मत नहीं मिला।यहां पर भाजपा को 95 हजार से अधिक जबकि टीएमसी को 91 हजार 850 वोट मिले। हंडिया में भाजपा ने टीएमसी पर 15 हजार की लीड बनाई, हालांकि वह प्रतापपुर में सात हजार मतों से पीछे हो गई। ऐसे में गठबंधन प्रत्याशी को सिर्फ सपा विधायक विजमा यादव के क्षेत्र में ही भाजपा पर बढ़त बनाने का मौका मिला। हाकिम लाल बिंद और जाहिद बेग के क्षेत्र से वह चुनाव हार गए। इसी तरह औराई और ज्ञानपुर से भाजपा एवं गठबंधन के विधायक अपनी साख बचाने में सफल रहे।
Jun 06 2024, 15:15