जिले के 14 सर्जन तिथिवार करेंगे बर्न यूनिट में ड्यूटी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वास्थ्य विभाग की ओर बर्न यूनिट में शिफ्टवार चिकित्सकों की तैनाती को लेकर कदम उठाया है। विभाग की ओर से जिले में तैनात सर्जनों की ओर से जिले में तैनात सर्जनों को आड - इवन तिथि की तर्ज पर ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी वाले दिन कोई चिकित्सक अगर बाहर है।
तो उसे एक घंटे के भीतर यूनिट में पहुंचकर मरीज का ट्रीटमेंट करना होगा। इसमें कोई लापरवाही करता है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उसे इसका कारण भी बताना होगा। गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ती है। बिजली की ट्रिपिंग,शार्ट सर्किट से मड़हे मकान में आग लगने की सूचनाएं मिलती रहती है।
इसमें कई लोग झुलस जाते हैं। समय से उपचार न मिलने के कारण कई बार मरीजों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिले सौ शैय्या अस्पताल में संचालित बर्न यूनिट में अब तक स्थायी चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो सकी है। इसके अलावा संसाधनों विस्तार भी नहीं हो सका है। हालांकि इसके बाद विभाग की ओर से इसे संचालित किया जा रहा है। हालांकि मरीजों को तत्काल उपचार को लेकर विभागीय प्रयास जारी हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक की ओर से अब यहां शिफ्टवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके पहले चिकित्सक यहां आनकाल रहते थे। जिले में तैनात 14 सर्जनों की बारी - बारी ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि गर्मी में बर्न केस के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में अब जिले में तैनात सर्जनों की ड्यूटी बर्न यूनिट में लगा दी गई है।
Jun 06 2024, 15:08