वृक्ष पुरुष ने वृक्षारोपण कर मनाया अपना जन्मदिन
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर 101 वृक्षों का वृक्षारोपण कर भदोही जनपद में वृक्ष पुरुष के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत अशोक कुमार गुप्ता ने आज अपना 51 वां जन्म दिवस मनाते हुए कहा कि आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है लोग बढ़ते हुए तापमान से घबराकर फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञान बांट रहे हैं कि पर्यावरण को कैसे सुरक्षित और संरक्षित किया जाए। धरातल पर कोई काम नहीं करना चाहता और जब तक लोग धरातल पर काम नहीं करेंगे तब तक प्रकृति का कहर यूं ही हम पर बरसता रहेगा।
इसलिए अभी भी समय है लोग सचेत हो जाए 50 से 52 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर समय नहीं लगा है तो 52 परसेंट से 60 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर समय नहीं लगेगा। फिर परिणाम जो होगा उसको भुगतने के लिए हम विवश हो जाएंगे फिर हमारे पास कोई विकल्प नहीं होगा ।आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अनुरोध वृक्षारोपण के क्रम में आज 2429 वें दिन हॉस्टल परिसर , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर, चकवा घनश्याम ,कंसापुर इत्यादि स्थानों पर आम पीपल नीम कचनार फाइकस अमरूद आदि वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता और उनके सहयोगी जो पर्यावरण संरक्षण के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आलोक कुमार गुप्ता उर्मिला देवी अनुराधा यादव सुमन गुप्ता शिवम कमल वैभव आशुतोष पटवा आदि पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण करते हुए सहयोग प्रदान किया और पर्यावरण को सुरक्षित संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी लिया।
Jun 05 2024, 18:03