Bahraich1

Jun 05 2024, 17:52

बहराइच: सड़क की जमीन पर बनवा दिया पेट्रोल पंप, आवागमन प्रभावित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृतपुर में सड़क की जमीन पर पेट्रोल पंप बनवा दिया गया। तहसील प्रशासन की ओर से जमीन की पैमाईश भी कर दी गई है। इसके बाद भी रास्ता नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे आम लोगों का आवागमन प्रभावित है।

मोतीपुर तहसील क्षेत्र के अमृतपुर में पेट्रोल पंप संचालित है। पेट्रोल पंप के निकट स्थित गाटा संख्या 195 हरखापुर मार्ग से उत्तर दिशा में चकमार्ग है। हरखापुर मार्ग से उत्तर की दिशा में भी सड़क है। इसके अलावा गाटा संख्या 187 के उत्तर में सड़क की मार्ग पर पेट्रोल पंप की बाउंड्री बनवा दी गई है। तीनों सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप और बाउंड्री का निर्माण करवा दिया गया है। इसकी शिकायत गांव निवासी मनोज कुमार शुक्ला ने लेखपाल और तहसीलदार से की। जमीन की पैमाईश होने पर शिकायत सही मिली।

मनोज कुमार शुक्ला का कहना है कि सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप बनने से खेत आने जाने का आवागमन बंद हो गया है। इसी तरह अन्य लोग भी परेशान हैं। लेकिन जानकारी होने के बाद भी तहसील प्रशासन की ओर कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है।

सभी का कहना है कि अगर वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया गया तो सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी शिकायत भी सभी ने जिलाधिकारी से की है। इस मामले में एसडीएम संजय कुमार को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन काट दिया।

Bahraich1

Jun 05 2024, 17:51

बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में छह मकान राख, कई लाख का हुआ नुकसान

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के ग्राम पंचायत झाला में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते छह ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए। तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। परिवार के लोग खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

मोतीपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत झाला में सुबह 10.30 बजे गांव निवासी भागीरथ पुत्र राम विलास के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चल रही हवाओं के चलते ज्वाला पुत्र राम विलास, बनवारी, संतोष, अमिरका पुत्र काशी राम और अनारा देवी पत्नी बीरबल के मकान एक एक कर जल गए।

अनारा देवी के नुकसान को कम करने के लिए ग्रामीणों ने मकान को उजाड़ दिया। फिर भी मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया। आग लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, कानूनगो राममनोरथ, लेखपाल दुर्गेश श्रीवास्तव, धमेंद्र कुमार वर्मा,जालिमनगर चौकी प्रभारी दिवाकर तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे। राजस्व टीम ने रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेज दी है।

Bahraich1

Jun 05 2024, 17:50

जनपद में 06 जून से प्रारम्भ होगा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह जून 2024 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 06 से 25 जून 2024 तक किया जायेगा। वितरण अवधि मे प्रत्येक अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (21 कि.ग्रा. चावल 14 कि.ग्रा. गेहूॅ) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूॅ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।

डीएसओ ने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि 25 जून 2024 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

डीएसओ ने कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि वितरण अवधि के दौरान ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के पश्चात तत्समय ही अपना खाद्यान्न निःशुल्क सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अवश्य प्राप्त कर लें। डीएसओ ने जिले के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वितरण अवधि में निर्धारित चौहद्दी में ही कार्डधारकों से ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर तत्समय ही लाभार्थी को मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। यदि किसी विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Bahraich1

Jun 05 2024, 17:49

वेयर हाउस में सुरक्षित रखी गयी ईवीएम मशीनें

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयोग की गयी ईवीएम मशीनों को मतदान प्रकिया सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त जिलाधिकारी मोनिका रानी, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, बलहा के संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर राम दयाल, ईवीएम प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर, डीसी मनरेगा के.डी. गौस्वामी, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, कैसरगंज वशिष्ट वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, भाजपा से बैजनाथ रस्तोगी, बीएसपी से अशर्फी लाल गौतम, कांग्रेस से गोपीनाथ व अन्य सम्बन्धित के उपस्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम व बीवीपैट वेयर हाउस में सुरक्षित रखवायी गयी।

Bahraich1

Jun 03 2024, 19:31

केडीसी में सम्पन्न हुआ मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना कार्य को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षकों, माइक्रो आब्ज़र्वर्स व मतगणना सहायक का द्वितीय प्रशिक्षण स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि सभी कार्मिक पूरी शालीनता, धैर्य एवं संयम का परिचय देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गणना का कार्य सम्पन्न करायेंगे।

डीएम मोनिका ने कहा कि सभी कार्मिक पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट शीट की प्रतियों को भरने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस प्रकार से कार्य करेंगे जिससे पोलिंग एजेन्ट भी आपकी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा भी मतगणना कार्मिकों को मतगणना के बारे में तकनीकी, व्यवहारिक एवं आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्ज़र्वर व मतगणना सहायक मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 03 2024, 19:28

मतगणना कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना कार्य के लिए जनपद बहराइच में नियुक्त किये गये प्रेक्षकों अनिल राज राय, अमनदीप बंसल व सुश्री रूपाश्री के0, जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकों का विधानसभावार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ईवीएम की मतगणना हेतु 04 सदस्यीय टीम में 01-01 माइक्रो आब्ज़र्वर, गणना सुपरवाईज़र, गणना सहायक व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक होंगे। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 गणना टेबल, एआरओ टेबल हेतु 02 व रिज़र्व में 03-03 टीमों को रखा गया है। इस प्रकार 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 532 गणना कार्मिक लगाये गये है। जबकि पोस्टल मतपत्रों की गणना 02 टेबल पर होगी। इस कार्य के लिए 02 रिज़र्व सहित 04 गणना टीमें गठित की गईं हैं।

Bahraich1

Jun 03 2024, 19:27

गल्ला मण्डी में प्रवेश हेतु निर्धारित किये गये गेट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति के गेट संख्या 01 से सभी अधिकारीगण व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के गणना कर्मी प्रवेश करेंगे। गेट संख्या 02 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-(अ.जा.) बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा व 285-महसी, 286-बहराइच व 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गणना कर्मी तथा अन्य विविध ड़यूटी में तैनात समस्त कार्मिक तथा मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे।

गेट संख्या 03 से 56-(अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-(अ.जा.) बलहा व 286-बहराइच के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार गेट संख्या 04 से 283-नानपारा, 284-मटेरा व 285-महसी, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।

यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बलहा, मटेरा व महसी में 27-27, नानपारा में 26, बहराइच व पयागपुर में 30-30 तथा कैसरगंज में 29 चक्रों में मतगणना कार्य सम्पन्न होगा। श्री रंजन ने यह भी बताया कि गणना अभिकर्ता अपनी विधान सभा क्षेत्र में निर्धारित टेबिल पर ही रह सकेंगे। उन्हें दूसरी टेबिल या अन्य स्थान पर इधर-उधर जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई मतणना अभिकर्ता/निर्वाचन अभिकर्ता/प्रत्याशी मतगणना केन्द्र पर मोबाइल, स्पाई पेन, कैमरा या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस अथवा ज्वलनशील पदार्थ/वस्तु, लाईटर, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, पान मसाला, पान, इत्यादि को साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं होगीे।

मतगणना एजेन्ट को जो बैज/प्रवेश पास दिया जायेगा उसे वह अपने वस्त्र पर सम्मुख इस प्रकार लगायेंगे कि वह दूर से ही प्रदर्शित होता रहे।

Bahraich1

Jun 03 2024, 13:56

बहराइच- प्रेक्षकों ने डीएम व एसपी के साथ किया गल्ला मण्डी परिसर का भ्रमण
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षकों अनिल राज राय, अमनदीप बंसल व सुश्री रूपश्री के0 ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बन्दा शुक्ला व अन्य अधिकारियों के साथ नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर मतगणना हेतु विधानसभावार की गई तैयारियों का जायज़ा लेते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, ग्रामीण के डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Jun 02 2024, 19:35

आयोग द्वारा नामित प्रेक्षकों के जारी हुए मोबाइल नम्बर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नामित कर दिये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा व 286-बहराइच के लिए आई.ए.एस. अधिकारी अनिल राज राय को प्रेक्षक नामित किया गया है।

प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9336643866 है तथा प्रेक्षक के लाईज़निंग आफिसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी का मोबाइल नम्बर 9717279623 है। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) व 283-नानपारा हेतु आई.ए.एस. अधिकारी अमनदीप बंसल को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9118348171 है तथा लाईज़निंग आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह का मोबाइल नम्बर है।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए एस.सी.एस. अधिकारी सुश्री रूपश्री के. को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9125336561 है तथा लाईज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता, उ.प्र. लघु उद्योग निर्माण निगम लिमिटेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी का मोबाइल नम्बर 9450531248 व सिंचाई निर्माण मण्डल, कल्पीपारा बहराइच श्रीमती विजय लक्ष्मी अम्बेडकर का मोबाइल नम्बर 9305381719 है।

सभी प्रेक्षकगण लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हठरे हुए हैं।

Bahraich1

Jun 02 2024, 19:22

बहराइच: घर में नहीं था कोई भी सदस्य, शिक्षक के मकान से 15 लाख की चोरी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के रायपुर राजा मोहल्ला निवासी सहायक अध्यापक के परिवार के लोग रिश्तेदारी में चले गए। इसकी जानकारी होने पर चोर घर में दीवार फांदकर घुसे। इसके बाद दरवाजा तोड़कर ढाई लाख रूपये नकदी, एक किलो चांदी समेत 15 लाख के संपति की चोरी की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर मक्कापुरवा गांव निवासी सुनील दत्त शुक्ला पुत्र राम उजागर शुक्ला शिक्षक हैं। वह सहायक अध्यापक के पद पर श्रावस्ती जिले के सिरसिया विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। 31 मई को सहायक अध्यापक पत्नी, बच्चे और मां के साथ भ्रमण पर गए थे। घर पर कोई नहीं था। शनिवार रात को चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए। इसके बाद सभी ने कमरे में प्रवेश द्वार पर लगे दरवाजे को तोड़ दिया। फिर चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी को तोड़ दिया। इसके बाद सभी ने ढाई लाख रूपये नकदी, दो सोने की चेन, पुराने समय की राखी चांदी एक किलो, पांच जोड़ी पायल, एक कमर बंद, एक मांग टीका, सोने की नथुनी, बिछुआ, 15 साड़ी, 10जोड़ी जेंट्स कपड़े बेटी का कपड़े समेत कुल 15 लाख की चोरी। सुबह 5.39 बजे चोरी की जानकारी हुई। जिस पर सभी ने कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने पुलिस टीम को मौके पर भेजकर जांच करवाई। कोतवाल ने बताया कि केस दर्ज कर चोरी के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

पड़ोसियों ने दी जानकारी

सहायक अध्यापक ने बताया कि सुबह मुख्य दरवाजा बंद और अंदर का दरवाजा टूटा देख पड़ोसियों ने सूचना दी। जिस पर वह सभी घर आए और चोरी की जानकारी हो सकी।