फतेहपुर में जीत की नहीं लगा सकी भाजपा हैट्रिक केंद्रीय राज्य मंत्री को मिली पराजय

नरेश ओमर, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा में सुबह प्रातः 8:00 बजे से मतगणना जैसे ही शुरू हुई तो वैसे ही उतार चढ़ाव रुझानों में देखा गया रुझान जैसे-जैसे परिणाम के तरफ तब्दील हो रहे थे। वैसे-वैसे सपा तथा भाजपा के समर्थकों में बेचैनी देखी जा रही थी जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया। वैसे-वैसे भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उपभोक्ता राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 4 से 5 हजार मतों की लीड बनाए रखी। किंतु दोपहर 1:00 बजे के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने अपनी साइकिल की रफ्तार बढ़ाई तो भाजपा प्रत्याशी का कमल मुरझाता नजर आने लगा ।

देर शाम तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने रोमांचक मतगणना के दौरान 33199 मतों की लीड बना लिया जिसे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत पर तब्दील कर दिया देर शाम घोषित रिजल्ट पर सपा प्रत्याशी 5000328 मत प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को 467129 मत प्राप्त किया ।बसपा डॉ मनीष सचान90970 मत ही मिले। जिससे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी 33199 मतों जीत हासिल किया देर शाम जीत का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी इंदुमती ने सपा प्रत्याशी को दिया तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं क्षेत्र में सपा समर्थकों ने है आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया।

फतेहपुर लोकसभा में सपा भाजपा में रोमांचक मुकाबला






नरेश ओमर फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा चुनाव परिणाम पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल कड़ी टक्कर दे रहे हैं फतेहपुर लोकसभा में t20 जैसा मुकाबला देखने को मिल रहा है हर राउंड पर हार जीत का मार्जिन बहुत कम मतों से नजर आ रहा है जनपद की सभी सीटों पर रोमांच भरा मुकाबला देखने को मिल रहा है।




जिससे पूरे जिले के लोकसभा सीट का मुकाबला आजादी के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है भाजपा प्रत्याशी तथा सपा प्रत्याशी में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है सातवें चरण पर भाजपा प्रत्याशी 2941 मतों से आगे चल रही हैं भाजपा प्रत्याशी को जहां 129641 मत प्राप्त हुए हैं तो वहीं सपा प्रत्याशी को 127000 मत प्राप्त हुए हैं जिससे मुकाबला रोचक बना हुआ है सपा प्रत्याशी ने 22823 मत प्राप्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने बम के साथ किया गिरफ्तार

नरेश ओमर,फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी थाना जहानाबाद में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश यादव गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली साढ रोड स्थित सीके पब्लिक स्कूल के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था पर खड़ा हुआ है पुलिस मुखबिर की सूचना पर जैसे ही सीके पब्लिक स्कूल के समीप पहुंची तो पुलिस बल को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा पुलिस ने जिसे घेराबंदी करते हुए हिरासत पर ले लिया।

हिरासत पर लिए गए युवक ने अपना नाम शहाबुद्दीन पुत्र बाबू कुरैशी निवासी काजी टोला हालमुकाम दारागंज बताया जिस पर एक दर्जन से अधिक थाना जहानाबाद में अभियोग पंजीकृत थे जामा तलाशी के दौरान उसके पास से दो देसी बम भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हिरासत पर दिए गए युवक पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया गिरफ्तार युवक वांछित अपराधी था तथा थाना जहानाबाद में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के रूप में दर्ज है गिरफ्तार युवक को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

जनउद्योग व्यापार मंडल ने शरबत वितरण कार्यक्रम का कराया आयोजन

नरेश ओमर, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला बाजार लालूगंज में आज व्यापारियों द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिस पर व्यापारियों ने पंडाल लगाकर गुजर रहे राहगीरों को भीषण तपती गर्मी में शरबत पिलाकर राहत देने का काम किया जहां एक ओर तमाम गुजर रहे मुसाफिरों ने शरबत पीते हुए व्यापार मंडल के आयोजन के सराहना करते नजर आए तो व्यापारियों ने कहा व्यापारी वर्ग समाज के साथ सदैव खड़ा रहता है इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के पदाधिकारी विशाल ओमर उर्फ बड़े सेठ ,मोहम्मद असलम, सभासद महेश चौरसिया, छोटे राजपूत, पररावल राइन सहित दर्जनों व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद थें।

संपत्ति देवी हत्याकांड का खुलासा पिता ने किया अपनी पुत्री की निर्मम हत्या

नरेश ओमर पत्रकार फतेहपुर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत फतेहपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया दिनांक 20 मई को थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर के समीप हत्या युक्त शव के घटना का खुलासा किया पुलिस अधीक्षक ने बताया ग्राम कृपालपुर निवासी राज बहादुर ने अपनी पुत्री संपत्ति देवी की गुमशुदगी की तहरीर थाना जहानाबाद में दिनांक 17 मई को दर्ज कराई थीं दिनांक 18 मई को राजबहादुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी पुत्री का शव गांव के समीप एक जंगल में पड़ा हुआ है ।

सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकार बिंदकी सुशील कुमार दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे घटना का जायजा लिया तथा फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना के आसपास के नमूने एकत्र करने के साथ-साथ शव कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका के सर पर बारह चोटें आई थीं पिता द्वारा थाना जहानाबाद में तहरीर देते हुए पुत्री के पति रवि पुत्र करन निवासी निमधा थाना सजेती कानपुर तथा एक गांव की महिला जग्गी पत्नी बैजनाथ के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिस पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने थाना जहानाबाद सहित इटींलेंस विंग को जांच सकते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की दिशा निर्देश दिए थें थाना अध्यक्ष जहानाबाद अनिरुद्ध कुमार घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जिस पर प्रथम दृष्टया उपरोक्त गांव की महिला जग्गी जिसके विरुद्ध राज बहादुर ने तहरीर दिया थी उसकी पूर्व में रंजिश थी तथा उसका विवाद चल रहा था।

उसका दामाद रवि घटना के दिन क्षेत्र में नहीं था जिस पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जहानाबाद कस्बे के कपिल मोड़ से राजबहादुर को हिरासत पर ले लिया राजबहादुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर राज बहादुर ने अपनी पुत्री सम्पित की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी पुत्री का दहेज प्रथा का वाद पारिवारिक न्यायालय कानपुर में चल रहा था तथा संपत्ति देवी पड़ोसी गांव सहिमलपुर निवासी राजेश से बातचीत करती थीं जिसको लेकर वह बराबर विरोध करता था किंतु 17 मई को सुबह जब वह शौच के लिए गई तो उसका पीछा करते हुए जंगल की तरफ गया तो वहां पर उसकी पुत्री संपत्ति देवी अपने प्रेमी राजेश बात कर रहीं थीं ।

जिसका राज बहादुर द्वारा विरोध किया गया जिस पर मौके से ग्राम सहिमलपुर निवासी युवक राजेश मौके से भाग खड़ा हुआ उसने अपनी पुत्री का विवाह दूसरी जगह करने की बात कही जिस पर पुत्री द्वारा विरोध किया, पिता राजबहादुर आक्रोशित होकर पुत्री को पास में पड़े डंडे से पिटाई कर दी सम्पित देवी की मौत हो गई मौत के बाद साजिशन फसाने के लिए अपने दामाद व अपने गांव की महिला के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कराया पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर राजबहादुर ने घटना पर अपना हाथ होना स्वीकार करने के साथ-साथ हत्या की बात स्वीकार की पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी राज बहादुर को जेल भेज दिया।

संपत्ति देवी हत्याकांड का पुलिस जल्द कर सकती खुलासा

नरेश ओमर,फतेहपुर ।जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर गांव में 3 दिन पूर्व संपत्ति देवी हत्या के घटना के खुलासें के करीब पहुंची पुलिस जल्द कर सकती है पुलिस घटना का खुलासा थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर में 3 दिन पूर्व एक महिला का जंगल में हत्यायुक्त शव मिलने से सनसनी मच गई थीं।

पुलिस द्वारा हत्या युक्त महिला के शव  के शिनाख्त के बाद पिता राजबहादुर की तहरीर पर दो लोगों को पुलिस ने नामजद किया था जिस पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने दो टीम में गठित करने के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम की भी पुलिस ने मदद ली थीं पुलिस द्वारा घटना के खुलासें पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के साथ-साथ हत्या का शक अति करीबी के होने पर भी अनुमान जताया जा रहा है।

यदि सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा कर सकती है थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया उपरोक्त घटना कि जांच की जा रही है तथा कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। घटना का खुलासा होगा।
मतदान के बाद हार जीत की गणित में उलझें समर्थक

नरेश ओमर, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान उपरांत मतदान के बाद आज दूसरे दिन विभिन्न पार्टी के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा नजर आया सुबह से भाजपा कार्यालय मैं पार्टी के समर्थक हार जीत के गुढ़ा गणित को जोड़ने नजर आए समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी समर्थक नजर आने के साथ-साथ हार जीत का आंकड़ा तथा मतदान केदो में हुए मतदान के बारे में क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी से जानकारी जुटाते नजर आए बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आया।

चौक चौपाल में आज मतदान के बाद राजनीतिक विश्लेषक अपना-अपना आंकड़ा पेश करते देखे गए पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष मतदान अधिक होने से 57% मतदान हुआ है जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहां मतदान पत्रिशत बढ़ने से सदैव भारतीय जनता पार्टी को फायदा नजर आता है समाजवादी पार्टी के समर्थक इसे सरकार के विरोध में बने माहौल का आक्रोश नजर आने की बात कही मतदान प्रतिशत बढ़ने पर बसपा के समर्थक ने कहा है कहा कि मूल कैडर के साथ-साथ सर्व समाज के मतदाताओं ने उनके साथ दिया है वहीं क्षेत्र के तमाम राजनीतिक विश्लेषक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग बूथों पर सपा तथा भाजपा के पक्ष पर वोट पड़ने की बात कहते नजर आए ।

जहां एक और दोनों दल के समर्थकों ने अपने-अपने स्वजाति वोटो को एक तरफा करने की बात का दवा करते देखे गए कुछ लोगों ने मतदान पर ध्रुवीकरण होने की भी बात कही मतदान होने के बाद मतदाताओं ने अपने-अपने चाहते उम्मीदवारों के पक्ष पर मतदान कर देने के साथ-साथ अपनी चुप्पी साथ रखी है जिससे प्रत्याशी असमंजस पर नजर आ रहे हैं राजनीतिक विश्लेषक अपना गुणा भाग लगा पानी में असमर्थ नजर आ रहे हैं हां भैया आगामी 4 जून को ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने जहानाबाद विधानसभा से किसको बढ़त दिलाने का काम किया है या किस पीछे छोड़ने का काम किया है किंतु अब सिर्फ दावों और कयासों का दौर जारी है।

छिटपुट झड़प के बीच 3:00 बजे तक रहा 39 प्रतिशत से अधिक मतदान

नरेश ओमर फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत फतेहपुर 49 लोकसभा में सुबह प्रातः 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ सुबह के चरण में मतदान पर तेजी देखी गई लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे।

जैसे ही जैसे धूअपना शबाब लेती गई तो मतदान केंद्र से मतदाता बान नजर आए दोपहर 1:00 बजे तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना मदद अधिकार का प्रयोग किया वहीं सदर विधानसभा के तेलियानी गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। काफी मन मनोबल के बाद मतदान शुरू हुआ जनपद के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 139 में भाजपा तथा सपा समर्थक आमने-सामने आ गए ।

सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंच गई उन्होंने सपा समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा सपा समर्थकों ने उनका घेराव कर हमला करने का प्रयास किया। तथा एक समुदाय के विशेष लोग आम मतदाताओं को मतदान करने से वंचित कर रहे हैं घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा क्षेत्रा अधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे सहित उपजिला अधिकारी बिंदकी की मौके पर पहुंच गए ।

वहीं सुबह से ही जनपद में मतदान की तेजी के बाद चटक धूप के बाद मतदान केंद्र पर मतदाताओं की गिनती काम देखने को मिली जनपद को मतदान अभी भी शुरू है। जनपद पर भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है वही बहुजन समाज पार्टी त्रिकोणीय संघर्ष में नजर आ रही है।

*गुमशुदा बेटी का शव मिला,पिता ने पति समेत ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप*

नरेश ओमर

फतेहपुर- जहानाबाद के ग्राम कृपालपुर निवासी राज बहादुर पुत्र रामनाथ ने थाना जहानाबाद में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री संपत्ति देवी की हत्या उसके दामाद द्वारा कर दी गई है राजबहादुर ने बताया अपनी पुत्री संपत्ति देवी का विवाह वर्ष 2015 में रवि पुत्र करण निवासी ग्राम निमधा थाना सजेती के साथ किया था। विवाह के बाद रवि तथा उसके परिजन उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। जिसका वाद कानपुर न्यायालय में विचाराधीन था जिसकी तारीख 4 जून को कानपुर न्यायालय में थी मुकदमे को लेकर मेरा दामाद रवि हमेशा मुकदमा वापस लेने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दिया करता था।

17 मई को मेरी पुत्री सुबह 5:00 बजे जंगल में शौच क्रिया के लिए गई देर तक वापस नहीं आने पर देर शाम थाना जहानाबाद में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई गई जिस पर आज सुबह मैं अपनी पुत्री का खोज कर रहा था तो ग्राम कृपालपुर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक जंगल में उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला।

जिसकी सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष क्षेत्र अधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे सहित अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा तथा फॉरेंसिक लैब की टीम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया पुलिस द्वारा राजबहादुर के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। क्षेत्राधिकार सुशील कुमार दुबे ने बताया मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर कृपालपुर गांव की एक महिला व उसके रिश्तेदार सहित दामाद रवि तथा उनके परिजनों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।

चार चरणों में इंडी गठबंधन चारो खाने चित्त, अब बिखबर रहा भानुमति का कुनबा : नरेन्द्र मोदी

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मानित जनता ने चार चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारो खाने चित्त कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखर रहा है। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से निराश थे। अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है।

पीएम मोदी ने विपक्ष की कमियां गिनाईं तो अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी को विकास में टॉपर बना दिया है। एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, मेट्रो के कार्य में यूपी टॉप पर है। गरीब कल्याण योजना में भी उप्र शीर्ष पर है। 2014 में मेरी सरकार आई तो मुझे सपा के शहजादे से उम्मीद थी। मुलायम सिंह के बेटे से इतनी तो उम्मीद की ही जा सकती थी। हमारी सरकार सपा के शहजादे की सरकार से गरीबों की लिस्ट मांगती रही। उन्होंने नहीं भेजी। अगर वह गरीबों की लिस्ट भेजते तो गरीबों को मकान मिल जाता। इनकी लापरवाही से कुछ हजार मकान ही बन पाए।

उन्होंने कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट... खटाखट...। अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार की ठीकरा किस पर फोड़ा जाए। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है।उन्होंने कहा कि साथियों, यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। पूरी कांग्रेस परिवार की इज्जत बचाने में जुटी है। फिर भी यूपी में दो लड़कों की जोड़ी आ जाती है। पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस को आतंकवादियों का हमदर्द बताया। साथ ही उन्होंने उनके सभी कार्यो को समान बताए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए और कहा कि आपको भीतर की बात बताता हूं। मोदी ने कहा कि खबर पक्की होती है तब ही मैं भीतर की बात बोलता हूं। मैंने कहा था कि केरल से वायनाड(राहुल गांधी) से भागेंगे। मैंने कहा था कि वह अमेठी की ओर जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। मेरी वह दोनों खबरें पक्की निकलीं या नहीं। अब एक नयी खबर है। कांग्रेस ने अब मिशन फिफ्टी रखा है। उन्होंने कहा है कि कुछ भी करो लेकिन कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जाएं। इसके लिए भानुमति के कुनबे में हवा भरने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जिस इंडी गठबंधन की गाड़ी पहले दिन से ही पंचर हो, वह कितना चल सकेगा।

उन्होंने कहाकि मैंने कहा था कि ऐसी गरीब विरोधी सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी। जबसे यूपी में भाजपा की सरकार बनी तब से शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख मकान हमारी सरकार बनाकर दे चुकी है। कानपुर कोलकाता हाईवे अब छह लेन का हो रहा है। पहले पाइप से गैस गिने चुने शहरों में पहुंचती थी। आज तेजी से कई शहरों में इस कार्य को विस्तारित किया जा रहा है। फतेहपुर के लोग बताएं कि कांग्रेस के शासनकाल में कभी ऐसा विकास देखा था। यूपी के विकास के लिए मोदी की हर गारंटी पूरी हो, इसके लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। 20 मई को कौशांबी से विनोद सोनकर, फतेहपुर से साध्वी निरंजन और बांदा से आरके पटेल को जिताएं।