Dumka

Jun 04 2024, 22:27

दुमका : विधायक से सांसद बने नलिन सोरेन, सीता को 22527 मतों के अंतर से हराया, कहा - यह शिबू सोरेन की जमीन..

  


दुमका :- झारखण्ड के दुमका लोकसभा सीट से आईएनडीआईए गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने चुनाव जीत लिया है। नलिन सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन को 22527 मतों के अंतर से हराकर दुमका लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया। अंतिम एवं 24 वें राउंड में मतों की गिनती के बाद नलिन सोरेन को 547370 मत मिले तो वहीं उनकी करीबी प्रतिद्वन्दी सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन को 524843 मत प्राप्त हुआ। 

जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा किउनकी जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। उनकी जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की। 

उन्होंने कहा कि यह जमीन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की है जिसकी रक्षा के लिए उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया। इसलिए यहाँ प्रधानमंत्री भी कुछ नहीं कर सके। नलिन ने कहा कि बीजेपी जब साधारण दुमका नहीं जीत पाया तो 400 का आंकड़ा कैसे पार करता। कहा कि रोजगार और सिंचाई उनकी प्राथमिकता होगी।

नलिन सोरेन की जीत की औपचारिक घोषणा से पूर्व ही मतगणना केंद्र के बाहर और उनके दुमका स्थित आवास में पार्टी समर्थकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। समर्थकों ने खूब अबीर ग़ुलाल खेला और आतिशबाजी भी की और एक दूसरे को जीत की बधाई दी। वहीं नलिन सोरेन के दुमका स्थित आवास में उनके परिवार एवं रिश्तेदारों के अलावा पार्टी समर्थकों ने भी बधाई दी। 

बता दे कि नलिन सोरेन दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पिछले 35 सालों से विधायक है। जेएमएम ने नलिन सोरेन को सीता सोरेन के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था। सीता सोरेन में चुनाव से पूर्व जेएमएम से बगावत कर और विधायक पद से त्यागपत्र देकर बीजेपी ज्वाइन किया था। 

सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधु और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी है। 

दुमका लोकसभा क्षेत्र

राउंड= 24 (Final)

Officially

नलिन सोरेन JMM:= 547370

सीता सोरेन BJP := 524843

अंतर := 22527

परिणाम := जेएमएम की जीत

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Jun 04 2024, 19:56

दुमका : JMM की बढ़त जारी, मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों का हुजूम, उड़ने लगे अबीर ग़ुलाल


दुमका : दुमका लोकसभा सीट से आईएनडीआईए गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन बढ़त बनाये हुए है। मतगणना के 17 वें राउंड की गिनती के बाद नलिन सोरेन अपने करीबी प्रतिद्वन्दी बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन से 26766 मतों से आगे चल रहे है।

फिलहाल 5 राउंड की गिनती बाकी है जिसकी आधिकारिक सूचना आनी बाकी है। इधर नलिन सोरेन के संभावित जीत को देखते हुए मतगणना केंद्र के बाहर जेएमएम समर्थकों का उमड़ना शुरू हो गया है।

जेएमएम समर्थकों ने अबीर ग़ुलाल खेलना और आतिशबाजी भी शुरू कर दी है। समर्थकों का नलिन सोरेन के दुमका स्थित आवास में जुटान शुरू हो गया है। नलिन सोरेन के संभावित जीत को लेकर पार्टी समर्थकों में काफी उत्साह है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Jun 04 2024, 13:50

दुमका लोकसभा क्षेत्र ,से पांचवे राऊंड में भाजपा की सीता सोरेन आगे ..


DUMKA (JHARKHAND)

REPORT : RAHUL KUMAR GUPTA 

दुमका लोकसभा क्षेत्र

रुझान Officialy

राउंड= 5

सीता सोरेन BJP := 124478

नलिन सोरेन JMM:= 120117

अंतर := 4361

बढ़त := BJP

Dumka

Jun 03 2024, 22:33

दुमका : लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, 90 टेबलों पर एक साथ शुरू होगी मतों की गिनती

दुमका : दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी और जेएमएम सहित 19 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा मंगलवार को खुल जाएगा। चुनाव की मतगणना को लेकर सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को 90 टेबलों पर एक साथ मतों की गिनती शुरू होगी। 

मतगणना कार्य में 300 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 24 राउंड में मतों की गणना होगी। मतगणना पर सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गयी है। बैरिकेडिंग के साथ साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

सी.सी.टी.वी. कैमरे की नजर मतगणना परिसर सहित बाहर परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों पर भी रहेगी। मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक रूप से तैयारियां की गयी है। वैसे लोग ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें पास निर्गत किया गया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Jun 02 2024, 08:15

#StreetBuzz Exclusive) दुमका : समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर रामलाल राय ने पत्नी संग पहली बार किया मतदान,

नक्सल से जुड़े 17 मामलों में था आरोपी, 13 केस में बरी


दुमका : झारखण्ड के संताल परगना में चौथे चरण एवं देश के सातवे व अंतिम चरण में शनिवार को हुए मतदान के बाद लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया। दुमका संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बंपर वोटिंग की सूचना है। खासकर जिन इलाकों में कभी नक्सलियों का खौफ रहता था, उन इलाकों के मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिखा।

 इन इलाकों से ही एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो समाज के मुख्यधारा से भटकने वाले युवाओं को लोकतंत्र में आस्था और विश्वास रखने का संदेश देती है।  

दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा के काठीकुण्ड स्थित सरुवापानी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र में एक ऐसा शख्स मतदान करने पहुँचा जो कभी आतंक का पर्याय माना जाता था और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था। बात कर रहे है 33 साल के रामलाल राय की। 

कम उम्र में ही समाज की मुख्यधारा से भटकर रामलाल राय कभी नक्सली दस्ते में शामिल हो गया था और फिर धीरे धीरे नक्सलवाद ने उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया।

करीब साढ़े दस साल तक जेल में रहने के बाद रामलाल रिहा हो गया और फिर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुआ और आज लोकतंत्र पर विश्वास जताते हुए अपनी पत्नी के साथ मतदान करने भी पहुँचा। 

मतदान करने के बाद राम लाल राय ने कहा कि देश में एक मजबूत सरकार बने और समाज व देश का समुचित विकास हो, इसे लेकर उन्होंने मतदान किया। रामलाल ने पहली बार मतदान किया। यह उसके लिए पहला अवसर है जब उसने लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

साढ़े दस साल की सजा काटने के बाद वह खुली हवा में सांस ले रहा है। अपने परिवार के साथ रहकर खेती-बाड़ी कर उनका पालन-पोषण कर रहा है। 

रामलाल ने कहा कि 

पहले वह आवारागर्दी करता फिरता था। इसलिए उसके पिता स्व बद्री राय उसे अपने साथ नक्सली दस्ते में ले गये थे, ताकि उस पर नजर रख सकें। रामलाल दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के बड़ा सरुआपानी गांव का रहने वाला है। नक्सल गतिविधियों के कारण जीवन बर्बाद होने का रामलाल को मलाल भी है। 23 जुलाई 2023 को वह साढ़े दस साल की सजा काट कर जेल से निकला है। 

अब मुख्यधारा में लौटकर अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। 

रामलाल राय ने कहा कि कोई रोजी-रोजगार मिल जाने से परिवार चलाना आसान हो जाता।

 उसने बताया कि वह वर्ष 2006 में नक्सली दस्ते में शामिल हुआ था। लंबे समय तक जेल की सलाखों के पीछे रहे रामलाल राय को मलाल है कि नक्सलवाद ने उसके परिवार को तहस-नहस कर दिया। पिता बद्री राय को भी जेल जाना पड़ा था। पिता जेल से बाहर आ चुके थे और वह जेल में ही था, तब भाई सहदेव राय उर्फ ताला पुलिस मुठभेड में मारा गया। रामलाल ने बताया कि दस्ते से जुड़े रहने के दौरान काफी परेशानियां होती थीं। यहां से वहां भटकना, ना खाने का ठिकाना था, ना रहने का। कई बार वह घर लौटने की सोचता था, लेकिन काफी केस मुकदमे हो जाने की वजह से घर लौटने की हिम्मत नहीं होती थी। वर्ष 2013 के फरवरी माह में रामलाल पुलिस गिरफ्त में आ गया।

 इस दौरान उसके साथ नक्सली गतिविधियों में संलिप्त उसकी पत्नी दीपिका मुर्मू और उसकी डेढ़ साल की बेटी भी मौजूद थी। पत्नी 4 साल बाद जेल से निकली। वर्तमान में रामलाल अपनी पत्नी, अपने बेटे और एक बेटी के साथ अपने गांव में खेती-बाड़ी कर जीवन-यापन कर रहा है। रामलाल ने कहा कि गांव में सिंचाई के साधनों को विकसित किए जाने की जरूरत है ताकि हमलोग सालभर खेती कर सकें। रामलाल ने बताया कि उस पर एक-दो नहीं 17 केस हुए. एक केस (आर्म्स एक्ट) में उसे दो साल की सजा हुई, लेकिन 13 केस में उसे अदालत ने बरी किया है। तीन केस अभी और है। दो केस दुमका और एक पाकुड़ जिले से संबंधित है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

Jun 01 2024, 09:26

दुमका संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शुरू,मतदाताओं में उत्साह,लगी मतदाताओं की लम्बी कतारें

दुमका से राहुल कुमार की रिपोर्ट दुमका :लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में दुमका संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मॉक पोल के बाद शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के बाद सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी लगनी शुरू हो गयी। खासकर ग्रामीणों इलाकों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की सूचना है। सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। इधर दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुँचे। दुमका के काठीकुण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय में स्थित पोलिंग बूथ में सबसे पहले जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने मतदान किया। नलिन सोरेन ने कहा कि वो अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वास्त है। उन्होंने लोगों को मतदान में बढ़ चढ़कर शामिल होने की भी अपील की। वहीं चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह है। युवा मतदाता रोजगार और अन्य मुद्दों को लेकर मतदान करने पहुँचे है। बता दे कि चुनाव को देखते हुए दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा में 1891 पोलिंग बूथ बनाये गए है। दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी एवं जेएमएम सहित 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और इन सभी की किस्मत का फैसला दुमका लोकसभा के करीब 15 लाख 91 हजार मतदाता करेंगे। दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र है जिसमे दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, नाला, जामताड़ा और सारठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है। नक्सल प्रभावित इलाको में पैनी निगाह रखी गयी है। दुमका संसदीय सीट पर एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन और आईएनडीआईए गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनों प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है क्योंकि नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा से पिछले 35 वर्षो से विधायक है और जेएमएम ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं सीता सोरेन जेएमएम से बगावत कर बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी है। सीता सोरेन पिछले 15 सालों से जामा विधानसभा से जेएमएम से विधायक रह चुकी है हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले सीता सोरेन ने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था।

Dumka

May 26 2024, 22:55

दुमका : अंग्रेजों का दूसरा रूप बीजेपी! झारखण्ड की खनिज संपदा पर बीजेपी की नजर, हम दिल्ली पहुँच गए है सिर्फ औचारिकता बाकी - कल्पना सोरेन



दुमका : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बीजेपी की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की है। दुमका के रामगढ़ प्रखंड के भुस्कीबाड़ी मैदान में रविवार को दुमका लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में खराब मौसम के बावजूद एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि संताल परगना में हमारे पूर्वजों ने यहाँ की जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ अपनी जान का बलिदान दिया।


कहा कि अंग्रेजों का दूसरा रूप लेकर बीजेपी वाले हमारे जल, जंगल और जमीन और यहाँ की खनिज संपदा पर नजर बनाये हुए है। कहा कि देवघर और दुमका एयरपोर्ट पर बड़े बड़े हवाई जहाज से केंद्र के बड़े बड़े मंत्री और दूसरे राज्य के सीएम आ रहे है लेकिन उनलोगों को ना तो झारखण्ड की भाषा, कला संस्कृति का ज्ञान है और ना ही हमारी जरूरतों और हमारे मुद्दों का ज्ञान है। ये लोग यहाँ के लोगों को बेवकूफ़ बनाने और चुनाव में वोट मांगने के लिए आ रहे है। उन्होंने कहा कि अहंकारी और घमंडी बीजेपी वालों को लगता है कि हम सिर्फ मीठा बोलते है लेकिन हम अपने अधिकारों को लेना और छीनना भी जानते है और ये खून हमारे पूर्वजों से मिला है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी वालों ने हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेज दिया लेकिन वो हेमंत सोरेन के शरीर को बंद कर सकते है उनकी सोच को बंद नहीं कर सकते। उन्होंने मौजूद जनता से एक जून को पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा। कल्पना सोरेन ने कहा कि हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है चाहे रंग रूप वेशभूषा अनेक हो। ऐसे खूबसूरत भारत को इंडिया गठबंधन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जुमलेबाजी में नहीं फंसना है। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने बड़े बड़े वायदे किया लेकिन 10 साल बीत गए और देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। कहा कि यहाँ सिर्फ जेएमएम का परचम लहरायेगा। बाद में मीडिया से बात करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि खराब मौसम और बारिश के बावजूद यहाँ लोगों का जुटान है। टेंट भींग गया और यहाँ मौजूद लोग भी भींगे हुए है। ये त्रस्त जनता है और ये त्रस्त जनता इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद देने आयी है। कहा कि दिल्ली हम पहुँच गए है सिर्फ औपचारिकता बाकी है। आपलोग तैयार हो जाए, कुर्सी खाली कर दे, इंडिया गठबंधन वाले आ रहे है। कहा कि झारखण्ड में फोर्टिन ऑन फोर्टिन इंडिया गठबंधन। दुमका में बीजेपी के सांसद ने कुछ काम नहीं किया और हमारे चाचाजी सांसद बनने जा रहे है। मौके पर पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन, जॉयस बेसरा, अब्दुल सलाम अंसारी, छोटेलाल मंडल, सुधीर मंडल, ललन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इससे पूर्व मौसम खरब होने की वजह से सभा स्थल में जमकर बारिश हुई। बारिश थमने के बाद कल्पना सोरेन हेलीकाप्टर से सभा स्थल पहुंची। बाद में वो हैलीपेड के आसपास मौजूद जनता से मिली, उनका अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की। बता दे कि दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम ने नलिन सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है। नलिन सोरेन पिछले 35 सालों से शिकारीपाड़ा विधानसभा से पार्टी विधायक है। वहीं बीजेपी ने सीता सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है। सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधु और हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी है और हाल ही में जेएमएम से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुई थी। दुमका लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

May 25 2024, 12:07

दुमका : इसाफ ग्रुप के लाहंती कॉलेज में बैचलर ऑफ सोशल वर्क में दाखिला शुरू, संप के छात्रों के कैरियर संवारने में जुटी संस्था




दुमका : केरल के त्रिशुर की संस्था इसाफ (ESAF) ग्रुप ऑफ सोशल इंटरप्राइजेस के प्रगतिशील परियोजना के तहत प्रचोदन डेवलपमेंट सर्विसेस द्वारा लाहंती कालेज की स्थापना दुमका के श्रीअमड़ा-तेलियाचक में की गयी है। यह वर्ष 2009 में स्थापित लाहंती इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीप्ल स्किल्स संस्था का नया विस्तार है। दस एकड़ के कैम्पस में स्थापित इस कालेज में एक नये पाठयक्रम की शुरूआत की जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी पाठयक्रम बैचलर आफ सोशल वर्क से इस संस्था की शुरूआत हो रही है। संस्था द्वारा पचास सीटों पर दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़। जल्द ही इस संस्थान में बीबीए के साथ-साथ टेक्सटाइल व फर्नीचर डिजाइन आदि की पढ़ाई प्रारंभ करायी जायेगी। लाहंती कॉलजे के प्राचार्य डॉ जोस एवी ने बताया कि बैचलर आफ सोशल वर्क के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से एनओसी के उपरांत संबंधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मापदंडों के अनुरूप इंटरमीडिएट उतीर्ण छात्र इसके लिए आवेदन कर पायेंगे़। उन्होंने संस्थान में हाई क्वालिफायड फैकल्टी, प्लेसमेंट, स्पोर्टस एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ लाइब्रेरी, हॉस्टल एवं कैंटीन जैसी सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी दी। बताया कि संस्थान का प्रयास इस कोर्स से पासआउट छात्रों को सामाजिक, वित्तीय, उत्पादन, खुदरा एवं शिक्षा के क्षेत्र के 30 कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाने का होगा। मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेन्द्र कुजूर एवं प्रोजेक्ट मैनेजर निधि सराफ मौजूद थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

May 23 2024, 21:49

दुमका : स्कॉर्पियो में जलकर एक शख्स की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

दुमका : जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनिया स्थित एक लाइन होटल के समीप खड़े एक स्कॉर्पियो में आग लगने से स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई।

घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उक्त स्कॉर्पियो में जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी 45 वर्षीय मोहन दास नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने मोहन दास की हत्या की आशंका जतायी है। बताया कि मृतक मोहनदास जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव निवासी विनोद कुंवर के स्कॉर्पियो का चालक था और बीते शाम चार बजे घर से निकाला था।

इसके बाद आधी रात को स्कॉर्पियो के अंदर जल कर उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि किसी ने उसकी हत्या कर दी और लाश को स्कॉर्पियो में डालकर आग लगाकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर गहन छानबीन में जुट गई है। वहीं देर शाम को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Dumka

May 20 2024, 21:23

दुमका : मतदाता सूचना पर्ची बांटने रसिकपुर पहुँचे जिला निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ का दिया खास निर्देश



दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार को मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया। दुमका लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होना है। जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री दोड्डे ने सभी बीएलओ को निदेश दिया है कि मतदाता सूचना पर्ची हर एक मतदाताओं तक पहुँचे, इसे सुनिश्चित किया जाए। कहा कि मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं के घर तक पहुचायी जाय तथा मतदाता या मतदाताओं के परिवार के सदस्यों को ही पर्ची दें। उन्होंने मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं। मतदाता सूचना पर्ची में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। एक जून को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)