बेगूसराय में मतगणना शुरू : 7 विधानसभा में काउंटिंग के लिए लगे 98 टेबल, गिरिराज और अवधेश राय के बीच टक्कर
बेगूसराय : लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गई है। कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना हो रही है। इसको लेकर कई स्तर पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। पनहांस चौक और सदर ब्लॉक से आगे सिर्फ मतगणना पास वालों को ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है।
मतगणना परिसर में कंट्रोल रूम से सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सभी सात विधानसभा बेगूसराय सदर, साहेबपुर कमाल, बखरी, चेरिया बरियारपुर, मटिहानी, तेघड़ा और बछवाड़ा के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। कुल 98 टेबल हैं। सबसे पहले पोस्टल और सेवा बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-1 से इवीएम की गिनती शुरू होगी।
मुख्य द्वार पर कड़ी जांच के बाद सिर्फ काउंटिंग एजेंट को प्रवेश करने दिया जा रहा है। उनके लिए भी मोबाइल, किसी प्रकार के हथियार, तंबाकू, गुटखा आदि ले जाने पर रोक है। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम और एसपी पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
बेगूसराय में 13 मई को हुए मतदान में 58.70 प्रतिशत वोट पड़े थे। कुल 21 लाख 96 हजार 89 में से 12 लाख 89 हजार 76 लोगों ने वोट किया था। जिसमें सबसे अधिक 60.49 प्रतिशत वोट बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पड़े थे। जबकि चेरिया बरियारपुर में 59.01, तेघरा में 59.29, मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में 58.79, साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में 58.86, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में 55.29 एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र में 59.80 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।
बेगूसराय में मुख्य मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय के बीच है। गिरिराज सिंह का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन बेगूसराय के वोटर हमेशा चौंकाने वाले परिणाम देते रहे हैं। जिसके कारण कुछ भी कहना मुश्किल है। फिलहाल देखना है कि कौन विजेता बनते हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 04 2024, 20:23