भदोही में भी खिला कमल, विनोद की जीत पर मना जश्र

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही लोकसभा सीट पर भाजपा के डॉ. विनोद बिंद ने जीत दर्ज की है। वहीं, इंडी गठबंधन के प्रत्याशी और टीएमसी नेता ललितेशपति त्रिपाठी को कड़ी टक्कर के बाद हार मिली है। बसपा के हरिशंकर सिंह को भी निराशा हाथ लगी है।

भदोही में फाइनल 33 चक्रों की मतगणना के बाद फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार भाजपा उम्मीदवार डॉ. विनोद बिंद ने 458082 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र टीएमसी प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी को 44 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। 33 चक्रों की मतगणना में ललितेश को 413708 वोट मिले।वहीं, बसपा के हरिशंकर सिंह चौहान को 154207 वोट मिले हैं।

हालांकि अभी इन परिणामों में पोस्टल बैलेट के लगभग चार हजार मतों के परिणाम को भी जोड़ा जाना है। भाजपा प्रत्याशी के जीत से कार्यकर्ता झूम उठे। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पटाखे फोड़ और मिठाईयां बांटकर जीत का जश्न मनाया। भाजपा की जीत के साथ ही भदोही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रयोग फेल हो गया।

कल को होगा 10 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। देशभर में करीब दो महीने तक चला चुनावी महासंग्राम एक जून को अंतिम चरण के मतदान संग खत्म हो गया। अब सभी की नजरें मतगणना पर टिक गई है। जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा यह चार जून को मतगणना के बाद पता चल सकेगा, लेकर आज की रात प्रत्याशियों के लिए सबसे अहम है।


भदोही लोकसभा के लिए जिले में छठवें चरण में 25 म‌ई को मतदान हुआ। ज्ञानपुर, भदोही, औराई, प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा को मिलाकर कुल 53.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा से डॉ विनोद बिंद, इंडिया गठबंधन से ललितेशपति त्रिपाठी,बसपा से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान समेत 10 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है। करीब एक सप्ताह तक जीत हार की गणित बैठाने वाले विशेषज्ञ, कार्यकर्ता अब कल होने वाली मतगणना की तरफ देख रहे हैं।


भदोही सीट पर ऊंट किस करवट बैठेगा यह कोई भी स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। मतदान के दिन कुछ विशेष वर्ग को छोड़कर अन्य मतदाताओं की चुप्पी अब लोगों को सताने लगी है। जैसे - जैसे गणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। वैसे - वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है।
स्वास्थ्य केंद्रों पर केवल 10 फीसदी एंटी स्केन वेनम वैक्सीन की हो सकी खपत

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के सरकारी अस्पतालों में हर साल बड़ी संख्या में एंटी स्नेक वेनम की वैक्सीन एक्सपायर हो जाती है। जागरूकता की कमी और सांप काटने की घटना होने पर इलाज के बजाय झांड़-फूंक पर लोगों की निर्भरता के कारण वैक्सीन होते हुए भी लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। इसके कारण कई बार लोगों के जान भी बन आती है।

स्पायर होने वाली वैक्सीन बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को वापस कर दिया जाता है। बीते एक साल में 614 वैक्सीन में केवल 65 वैक्सीन की खपत हो सकी है। दूसरी तरफ एक साल में पूरे जिले में करीब 319 सांप काटने की घटनाएं हुई।आगामी 21 जून से मानसून सीजन आरंभ हो जाएगा।

बारिश के दिनों में सर्पदंश की अधिकतर घटनाएं होती है। खासकर ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाएं अधिक होती है। खेतों काम कर रहे किसानों के अलावा कच्चे मकानों के कोनों में दुबके सांप कई बार लोगों को निशाना बना लेते हैं। इसमें महिलाएं, पुरूष और बच्चों समेत हर वर्ग के लोग होते हैं। माना जाता है कि अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन सर्पदंश के बाद होने वाली घबराहट के कारण कई बार लोगों की जान पर बन आती है।

सर्पदंश की घटनाओं से लोगाें की होने वाली मौतों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के हर अस्पतालों पर एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाती है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण यह वैक्सीन पड़े-पड़े खराब हो जाते हैं। हर साल मानसून सीजन में जिले में सैकड़ों सर्पदंश की घटनाएं होती है। जिसमें अधिकतर घटनाएं ग्रामीण इलाकों में होती है। जहां लोग इलाज के बजाय झाड़-फूंक को तवज्जो देते हैं। जिले में बीते साल एक अप्रैल को जिले के सभी सेंटरों पर कुल 619 एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन पहुंचाए गए, लेकिन उसमें से केवल 65 ही खर्च हो सके। इसके उलट जिले में करीब 319 सर्पदंश की छोटी-बड़ी घटनाएं हुई।

वैक्सीन की जगह झाड़-फूंक को दी तवज्जो

बीते साल ही अगस्त महीने में ऊंज के कुरमैचा गांव में सर्पदंश से एक महिला मंजू देवी की मौत हो गई। सांप काटने के बाद उसके परिजन झाड़-फूंक में जुट गए थे। इसी तरह जुलाई 2022 में कोईरौना इटहरा गांव में एक बच्ची की मौत हो गई थी। इस तरह दर्जनों ऐसे मामले आते हैं। जहां समय से वैक्सीन न लगने से सर्पदंश के कारण मौत हो जाता है।

एक वैक्सीन की अनुमानित कीमत 500 रुपये

जिले में हर साल 619 वैक्सीन शासन की ओर से विभाग को दिए जाते हैं। जिसमें 10 फीसदी ही यूज होते हैं। शेष वैक्सीन स्पायर हो जाते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो अगर 90 फीसदी वैक्सीन स्पायर हुआ तो शासन को दो लाख 77 हजार रुपये का नुकसान हुआ। विभाग स्पायर होने वाली वैक्सीन को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को वापस कर देता है। उनकी टीम निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों से स्पायर वैक्सीन ले जाते हैं।

कहां कितना वैक्सीन और कितनी खपत

अस्पताल - वैक्सीन - खपत

जिला अस्पताल - 150-34

एमबीएस - 100-00

सौ शैय्या - 20-00

सुरियावां - 100-25

गोपीगंज - 50-03

औराई - 30-00

दुर्गागंज - 55-00

डीघ - 30-00

भदोही - 50-01

17 पीएचसी - 02-02 - 000

स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त वैक्सीन होता है। मानसून सीजन में सर्पदंश के मामले आते हैं तो लोगों को झाड़-फूंक की बजाय एंटी स्नैक वेनम को तवज्जो देनी चाहिए। ग्रामीण इलाकों में अभी जागरूकता का अभाव है, लेकिन शहरी इलाकों में लोग वैक्सीन जरूर लगवाते हैं। - डॉ. एसके चक, सीएमओ।

892 स्कूलों का होगा सर्वे, जर्जर भवनों को किया जाएगा चिन्हित

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। बारिश शुरू होने से पूर्व 892 स्कूलों के भवनों का सर्वे शुरू हो गया है। इसमें जर्जर भवन चिन्हित किए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम लगाई गई है। गर्मी की छुट्टी में बीईओ और शिक्षक विद्यालयों का मूल्यांकन करेंगे।

जुलाई में स्कूल खुलने से पूर्व रिपोर्ट सौंपी जानी है, ताकि न‌ए भवन के लिए प्रस्ताव तैयार हो सके। जिले में 892 प्रथामिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इसमें एक लाख 68 हजार से अधिक छात्र - छात्राएं पंजीकृत हैं। मिशन कायाकल्प कंपोजिट ग्रांट की मदद से हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। मिशन कायाकल्प कंपोजिट ग्रांट की मदद से विद्यालयों का विकास हो रहा है। डेढ़ से दो दशक पूर्व बने क‌ई स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद अब विद्यालयों का सर्वे शुरू हो गया है।

2023 में मिला बजट,सुधरे क‌ई विद्यालय

शिक्षा विभाग के सर्वे में 2022 में 171 विद्यालय के भवन जर्जर मिले थे। विभागीय प्रस्ताव पर 12 न‌ए स्कूलों और 60 से अधिक भवन के लिए बजट स्वीकृत हुआ था। इसके बाद निर्माण कराया गया। क‌ई भवन बनकर तैयार हो चुके हैं। जबकि क‌ई का निर्माण चल रहा है। प्रभारी डीसी निर्माण सौरभ सिंह ने बताया कि सर्वे में सामान्य मरम्मत लायक भवन को भी जर्जर दिखाया गया था। इसकी मरम्मत कर सही करा दी गई है। बताया कि अब 50 से 60 भवन ही जर्जर है। अनुपयोगी भवनों की नीलामी कर ध्वस्त करा दिया गया है।

2005 के बाद बने स्कूलों की स्थिति अधिक खराब

भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण साल 2005 के बाद बने भवनों की हालत अधिक खराब है। वैसे तो भवनों की उम्र कम से कम 50 साल होती है, लेकिन 20 साल से कम उम्र के भवन जर्जर होने से सवाल उठते है। तीन साल पूर्व ग्रामीण अभियंत्रण की तरफ से कराई गई जांच में साल 2005 के बाद के भवनों की स्थिति सबसे अधिक खराब बताई गई थी।

स्कूलों का सर्वे चल रहा है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी के 40 दिनों में इस कार्य को पूरा करना है। चुनाव होने से अभी सर्वे पूर्ण नहीं हो सका है। उम्मीद है कि जून में इसे पूरा करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

भूपेंद्र नारायण सिंह बीएस‌ए

लाल पत्थरों से तैयार हुआ अचलेश्वर नाथ महादेव का भव्य मंदिर

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही । मां गंगा की धाराओं से तीन ओर से घिरा जनपद का कोनिया क्षेत्र आस्था और पर्यटन का संगम है। क्षेत्र के डीघ महादेवा गंगा के पावन तट पर जिले का सबसे सुंदर, दिव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 63 फीट चौड़े, 33 फीट लंबे विशाल मंदिर का गुंबद 53 फीट ऊंचा है। गर्भगृह 10 फीट 5 इंच का है, जो लोगों के आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पहले यहां लगभग 300 श्रद्धालु रोज दर्शन के लिए पहुंचते थे। अब यह संख्या हजार तक पहुंच गई है।डीघ क्षेत्र में महादेवा गंगा तट पर 300 वर्ष पुराने अचलेश्वर महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण में नौ हजार घन फीट लाल पत्थर का इस्तेमाल हुआ है। मंदिर की मजबूती के लिए पत्थर के 51 पिलर लगे हैं। मंदिर के पत्थरों पर बेहतरीन नक्काशी की गई है।

मंदिर के ठीक सामने लाल पत्थरों से बने कछुआ की पीठ पर पत्थर का 41 फीट ऊंचे त्रिशूल का निर्माण भी पूरा हो चुका है।महादेव को समर्पित यह त्रिशूल श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। दिव्य मंदिर के गर्भगृह में स्थापित स्वयं-भू शिवलिंग दिव्य व अद्भुत है। बाबा अचलेश्वर नाथ धाम का तीन सौ वर्षों का इतिहास है। मंदिर में स्थापित स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन मात्र से असीम सुख व शांति की अनुभूति होती है। मंदिर में दक्षिण की ओर आदि शक्ति मां दुर्गा की मनोहारी मूर्ति के साथ श्रीराम जानकी और लक्ष्मण की दिव्य मूर्ति स्थापित है। मंदिर में उत्तर की ओर हनुमान जी की आकर्षक मूर्ति और राधा-कृष्ण की मनोहारी मूर्तियां स्थापित की गई हैं। मंदिर का निर्माण कटरा बाजार निवासी दशरथ लाल दूबे के पुत्र युवा उद्यमी राघवेंद्र दूबे ने कराया है।

बाबा अचलेश्वर नाथ की कृपा से चला वंश

सीतामढ़ी। बाबा अचलेश्वर नाथ धाम से कोनिया का गौरव बढ़ा है। मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के घुघुटी नगवांसी गांव के लोगों का इस पावन स्थल से असीम आस्था और विश्वास जुड़ा है। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए नगवांसी गांव के बुजुर्ग रामदत्त शुक्ल, इसरावती देवी, निशा शुक्ला और निर्मला देवी का कहना है कि उनके पूर्वजों का वंश समाप्ति की ओर था, लेकिन बाबा अचलेश्वर नाथ की कृपा हुई और पूर्वजों का वंश आगे बढ़ा। हमारा पूरा खानदान अब 250 घर से अधिक का गांव हो चुका है।अचलेश्वर नाथ धाम महादेवा, सेमराध नाथ धाम, बाबा योगेश्वर नाथ धाम बारीपुर, पौराणिक स्थल सीतामढ़ी और पश्चिम वाहिनी गंगा को एक सूत्र में जोड़कर विशेष कॉरिडोर बनाकर धर्म आस्था और पर्यटन का अनूठा संगम बनाए जाने की जरूरत है। - राघवेंद्र दूबे, मंदिर निर्माण कर्ता, कटरा बाजार

*भदोही लोकसभा सीट पर वोटिंग संपन्न, 53.9 प्रतिशत हुआ मतदान*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 बजे से मतदान चल रहा था भदोही लोकसभा सीट में 20 लाख 18 हजार 135 मतदाता हैं। जो आज अपना सांसद चुनने के लिए मतदान किया। शाम बजे तक 53.9 मतदान हुआ। जबकि 2019 लोकसभा के चुनाव में भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 54.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2024 में लगभग डेढ़ प्रतिशत मतदान कम हुआ है।

भदोही लोकसभा क्षेत्र में 1169 मतदान केंद्र व 2084 मतदेय स्थल बनाएं ग‌ए है। जिसमें से 53 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 लाख 18 हजार 135 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष 10 लाख 65022 व महिला 9 लाख 52 हजार 36 तथा अन्य 177 मतदाता हैं। जिले में 7000 फोर्स की तैनाती की गई थी। प्रत्येक बूथ पर 10 सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। संवेदनशील अति संवेदनशील बूथ पर पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ के जवान की तैनाती की गई है। वहीं 15 माॅडल बूथ बनाए गए हैं। जिसमें प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन मॉडल बूथ एवं एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं थे।

*भदोही में मतदान जारी, सुबह से ही मतदाताओं में दिखा उत्साह*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- लोक सभा क्षेत्र 78 में आज प्रातः सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। मतदान के लिए लोग सुबह 6.45 बजे से ही अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुँचने लगे और लाइनों में खड़े हो गए। इस बार मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

जिला प्रशासन भी इस बार काफी सजग नजर आ रहा है। अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का निरंतर चक्रमण किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

गर्म हवा के थपेड़ो से लोग बेहाल,तीखी धूप से सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा,राहत को बढ़ी तरल पदार्थों की बिक्री

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। तपती धूप और गर्म हवा की थपेड़ों का सितम बढ़ता जा रहा है। घर के बाहर निकले लोग धूप में पड़ते ही व्याकुल हो जा रहें हैं। तपति धूप के बीच मेघ दस्तक से उसम में वृद्धि हो जा रही है। दोपहर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह 11 बजते ही संकड़ों पर लोगों की भीड़ कम हो जा रही है। घर से बाहर निकले लोग सिर पर रुमाल रखने के साथ चेहरा ढंके नजर आए। गर्मी से राहत पाने को लोग तरल पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं।

मंगलवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक हलकान नजर आए। सुबह दस बजते ही ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग जा रही है। सर्दी, बुखार, उल्टी, दस्त, डायरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। चिकित्सकों की माने तो इन दिनों थोड़ी सी लापरवाही हमें अस्पताल पहुंचा सकती है। बच्चों व वृद्धों की सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्मी से राहत पाने को लोग गन्ना रस, फलों का जूस, शिकंजी, कोल्डड्रिंक, मठ्ठा, दही लस्सी व खीरा ककड़ी का सेवन कर रहे हैं। रसोई में मसालेदार भोजन बनाना काफी कम हो गया है।

साहब चुनाव में व्यस्त जनता महंगाई से त्रस्त,आलू,प्याज,चावल और आटा समेत जरुरी सामनों के दामों में आग लगने से लोग परेशान

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जी हां पूरा प्रशासनिक अमला गत दो माह से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपादित कराने में लगा है। इसके चलते विभागीय व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उधर इसका फायदा कुछ व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है। दोनों समुदायों के शादी - विवाह कार्यक्रमों के धूम के बीच जरुरी खाद्य सामानों के दामों में आग लगी हुई है। समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो लोगों की और जेब काटने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

बता दें कि मोमिनों के साथ हिन्दू समाज में बिना शुभ लग्न के ही कुछ लोग शादियां कर रहे हैं। साथ ही रबी फसलों को निपटाने के बाद गांव के लोग सालभर के अनाज ( गेहूं,दाल ,चावल) आदि का इंतजार करने में जी जान से जुट गए हैं। जिले में अरहर की दाल 170 रुपए किलो, चावल 65 रुपए किलो, सरसों का तेल 140 रुपए लीटर, रिफाइंड तेल,150 रुपए लीटर, खड़ा मसाला 100 रुपए किलो,आटा 35 रुपए,आलू 25 रुपए,किलो प्याज 30 रुपए किलो बिक रहा है।

धुआं उठते ही बजेगा अलार्म,बुझा ली जाएगी आग,जिला अस्पताल में 2.21 करोड़ से हो रहा आग बुझाने का इंतजाम,लगाए जा रहे आधुनिक उपकरण

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला चिकित्सालय के वार्डों में आग से बचाव को पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम के प्रत्येक वार्डों सहित राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र में पाइप लाइन बिछ़ाई जा रही है। अस्पताल के मेनगेट के पास टैंक बनाया जाएगा। उसमें एक लाख लीटर पानी हमेशा रहेगा। इसी के बगल में एक पंप हाउस बनाया जाएगा। निगरानी के लिए एक कर्मचारी तैनात किया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ 21 लाख रुपये की स्वीकृत शासन स्तर से हुआ है। कार्यदायी संस्था को सीधे शासन स्तर से टेंडर मिला है। जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। हाल ही में इमरजेंसी में एसी लगाई गई है। जांच के भी आधुनिक उपकरण लगाने की योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त होगी।

हो रहा पुख्ता इंतजाम

एक पंप हाउस बनाया जाएगा

5 हार्स पावर की मोटर लगेगी

गेट के बगल में टैंक बनेगा

एक लाख लीटर पानी का रहेगा भंडारण

पूरे अस्पताल परिसर में बिछाई जा रही पाइप लाइन

पाइप में सेंसर लगे रहेंगे धुआं उठते ही साइरन बजेगा

अस्पताल में आग लगने पर भगदड़ मच जाती है। मरीजों को निकलना सबसे मुश्किल होता है। आग लगने पर तत्काल नियंत्रण पाने के लिए फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाया जा रहा है। धुआं - उठते ही अलार्म बजने लगेगा।आग की गर्मी पाकर सेंसर पानी की बौछार करने लगेगा और तत्काल आग पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इससे अस्पताल में अनावश्यक अफरातफरी नहीं मचेगी

डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय